Cars24
Ad
भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें
भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें

भारत में सबसे ज़्यादा बिकने वाली कारें - कीमत, माइलेज, स्पेसिफिकेशन

21 Aug 2025
Key highlights
  • 1
    जून 2024 में SUV और हैचबैक कारों ने भारतीय बिक्री चार्ट पर फिर से दबदबा बनाया
  • 2
    सबसे ज़्यादा बिकने वाली टाटा पंच ने साल-दर-साल (YoY) 66% की शानदार वृद्धि दर्ज की
  • 3
    टॉप 10 सूची में मारुति सुज़ुकी की छह गाड़ियाँ शामिल हैं
आउटलाइन

भारत के ऑटो सेक्टर के जबरदस्त विकास की कहानी किसी से छुपी नहीं है। जैसे-जैसे हमारी अर्थव्यवस्था आगे बढ़ रही है और इंफ्रास्ट्रक्चर भी बेहतर हो रहा है, वैसे-वैसे निजी वाहनों की मांग तेजी से बढ़ी है। कुछ समय से भारत में ऑटो सेक्टर ने धुआंदार बढ़त दिखाई है, जहां कुछ समय पहले टॉप-5 कारों में हैचबेक का दबदबा हुआ करता था आज सिर्फ एक हैचबैक, टॉप-5 में जगह बनाने में कामयाब हो पाई है। भारत के मध्यम वर्ग की बढ़ती आय का असर कार खरीददारी पर भी हुआ है, आज एक आम भारतीय बड़ी और ज्यादा फीचर्स वाली कार ले रहा है। साथ ही, ‘भारत में सबसे ज़्यादा बिकने वाली कार’ का टाइटल भी लगातार बदलता रहता है। इसलिए यह कोई हैरानी की बात नहीं कि भारत की अब तक की सबसे ज़्यादा बिकने वाली कार, मारुति सुजुकी ऑल्टो, अब टॉप 10 में नहीं है।

 

इस जबरदस्त विकास के साथ, पुराने और नए दोनों ही निर्माता कई नए मॉडल लेकर आ रहे हैं, और विकल्पों की बढ़ती सूची के कारण खरीददार अब पूरी तरह से अपने फैसले में स्वतंत्र हैं। इसके साथ ही, भारत में इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कारों की मांग भी दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है।

तो, अब सवाल यह है कि इस रेस में सबसे आगे कौन है? कौन-से निर्माता अपनी कारों को सबसे ज्यादा नए घर दिला रहे हैं? इस सवाल का जवाब हम आगे देंगे। साथ ही, खरीदारी के रुझान यह भी बताते हैं कि एसयूवी और कॉम्पैक्ट कारों की मांग बाकी सेगमेंट्स की तुलना में कहीं ज़्यादा बढ़ रही है। आप देखेंगे कि यह बात बिक्री के आंकड़ों में साफ नजर आती है। और जबकि भारत की सबसे ज़्यादा बिकने वाली 10 कारों की सूची में कई पुराने परिचित नाम हैं, खर्च करने के तौर-तरीकों में भी बदलाव आ रहा है, जिससे कुछ नए चेहरे सामने आ रहे हैं जो अपनी अलग छाप छोड़ना चाहते हैं।

 

जुलाई 2025 में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारें

 

मॉडलबेची गई इकाइयाँ (जून '24)बेची गई इकाइयाँ (जून '23)वर्ष दर वर्ष वृद्धि
Maruti Suzuki DZire20,89511,647+79%
Hyundai Creta16,89817,350-03%
Maruti Suzuki Ertiga16,60415,701+06%
Maruti Suzuki Wagon-R14,71016,191-09%
Maruti Suzuki Swift14,19016,854-16%
Maruti Suzuki Brezza14,06514,676-04%
Mahindra Scorpio13,74712,237+12%
Maruti Suzuki Fronx12,87210,925+18%
Tata Nexon12,82513,902-08%
Maruti Suzuki Baleno12,5039309+34%

(स्रोत: एसआईएएम)

 

1. Maruti Suzuki DZire - (20,895 यूनिट्स) 

 

प्रारंभिक कीमत: ₹6.56 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

 

dzire

 

अगर थोड़ी देर के लिए आप डिजायर को सिर्फ टैक्सी वालों की पसंद समझने का ख्याल भूल जाएं, तो आपको इस कॉम्पैक्ट सेडान में भी काफी कुछ पसंद आएगा। डिजायर पेट्रोल और सीएनजी दोनों इंजन ऑप्शन में आती है, और खासतौर पर शहर में ईंधन की बचत को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है। जून 2024 में मारुति सुजुकी ने 13,421 डिजायर यूनिट्स बेचीं, जो पिछले साल जून (9,322 यूनिट्स) की तुलना में 44% की बढ़ोतरी है।

एक सेकंड-हैंड मारुति सुजुकी डिजायर उन लोगों के लिए बढ़िया ऑप्शन है जो भरोसेमंद और किफायती इस्तेमाल की कार चाहते हैं, जिसमें परफॉर्मेंस भी कमाल की हो।

 

कार के अंदर आपको काफी आरामदायक कैबिन मिलेगा, जिसमें पांच लोग आराम से बैठ सकते हैं। इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो स्मार्टफोन से कनेक्टिविटी की सुविधा देता है, जो आज के जमाने में बहुत जरूरी हो गया है। लक्जरी तो नहीं है, लेकिन सामग्री और बिल्ड क्वालिटी ठीक-ठाक है, जो रोजाना की ड्राइविंग के लिए भरोसेमंद अनुभव देता है।

सुरक्षा के मामले में, डिजायर में डुअल एयरबैग और ABS स्टैंडर्ड हैं, और ऊपर के वेरिएंट्स में और भी सुरक्षा फीचर्स मिलते हैं। ये कार ज़्यादा पावरफुल तो नहीं, लेकिन आरामदायक और स्मूथ ड्राइव देती है। इसलिए ये उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प है जो परिवार या व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए, या फिर फ्लेट ऑपरेटर के तौर पर, भारत की सड़कों पर एक प्रैक्टिकल और किफायती सेडान चाहते हैं।

 

Maruti Suzuki DZire का विवरण


ईंधन प्रकार: पेट्रोल, सीएनजी
अधिकतम शक्ति: 89 बीएचपी (पेट्रोल) / 76 बीएचपी (सीएनजी)
अधिकतम टॉर्क: 113 एनएम (पेट्रोल) / 99 एनएम (सीएनजी)
ट्रांसमिशन: 5-स्पीड AMT, 5-स्पीड मैनुअल
माइलेज: 22.4 से 22.6 किमी/लीटर
ईंधन टैंक क्षमता: 37 लीटर (पेट्रोल), 55 लीटर (सीएनजी)
 

Maruti Suzuki DZire की खास बातें

 

  • 7 इंच का टचस्क्रीन जिसमें Android Auto और Apple CarPlay कनेक्टिविटी मिलती है 
  • कुछ वेरिएंट्स में क्रूज कंट्रोल भी उपलब्ध है

 

2. Hyundai Creta - (16,898यूनिट्स)


शुरुआती कीमत: ₹10.99 लाख (दिल्ली एक्स-शोरूम)

 

Hyundai Creta

 

हुंडई क्रेटा भारत की सबसे लोकप्रिय मिड-साइज एसयूवी में से एक है। इसे उसके खूबसूरत डिज़ाइन, आरामदायक और spacious केबिन, और फीचर्स से भरपूर विकल्पों के लिए पसंद किया जाता है। पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ आती है, जो परफॉर्मेंस और माइलेज का अच्छा संतुलन देती है। यह इस लिस्ट में डीजल ऑटोमैटिक कारों में से एक है।

 

अगर आप भरोसेमंद और स्टाइलिश कार चाहते हैं, लेकिन नई खरीदने के भारी खर्च से बचना चाहते हैं, तो सेकंड हैंड हुंडई क्रेटा आपके लिए बढ़िया विकल्प हो सकती है। क्रेटा ऑफ-रोडिंग के लिए सबसे ज़्यादा ताकतवर नहीं है, लेकिन शहर की यात्रा और हाइवे ड्राइविंग के लिए आरामदायक है। इसके विभिन्न वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स और एक अच्छा इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं। इन सब खूबियों की वजह से क्रेटा की बिक्री में सालाना 12.8% की बढ़ोतरी हुई है, जो जून 2023 में 14,447 यूनिट्स से बढ़कर जून 2024 में 16,239 यूनिट्स पर पहुंच गई।

 

Hyundai Creta के का विवरण

 

  • ईंधन प्रकार: टर्बो पेट्रोल, पेट्रोल, डीजल
  • अधिकतम शक्ति: 158 बीएचपी (टर्बो पेट्रोल), 113 बीएचपी (पेट्रोल), 114 बीएचपी (डीजल)
  • अधिकतम टॉर्क: 253 एनएम (टर्बो पेट्रोल), 144 एनएम (पेट्रोल), 250 एनएम (डीजल)
  • ट्रांसमिशन: ऑटोमैटिक (CVT / 6-स्पीड / 7-स्पीड), 6-स्पीड मैनुअल
  • माइलेज: 17.4 से 21.8 किमी/लीटर तक
  • ईंधन टैंक क्षमता: 50 लीटर
     

Hyundai Creta की खास बातें

 

  • आवाज से चालू होने वाला पैनोरमिक सनरूफ 
  • एकीकृत इन्फोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर 
  • छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), वाहन स्थिरता प्रबंधन समेत कई सुरक्षा फीचर्स मौजूद हैं

 

3. Maruti Suzuki Ertiga - (16,604 यूनिट्स)


शुरुआती कीमत: ₹8.69 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

 

Maruti Suzuki Ertiga

 

जब बात हो परिवार या ज्यादा लोगों के साथ सफर की, खासकर बजट में, तो मारुति सुजुकी एर्टिगा को नजरअंदाज करना मुश्किल है। ये गाड़ी ईंधन की बचत पर ज्यादा ध्यान देती है, जिससे ये परिवारों के लिए बहुत उपयुक्त साबित होती है। केबिन में सात लोगों के बैठने की जगह मिलती है, जो बजट एमपीवी (मल्टी पर्पज व्हीकल) सेगमेंट में खरीदारों की पहली पसंद होती है।

 

एर्टिगा भारत में लगातार टॉप 10 बिकने वाली कारों में शामिल रही है, और जून 2024 में भी यह कायम रही। इस महीने 15,902 एर्टिगा की डीलरशिप्स को डिलीवरी हुई, जो पिछले साल जून 2023 की तुलना में 88.8% की जबरदस्त बढ़ोतरी है, जब मात्र 8,422 यूनिट्स बिकी थीं।अगर आप एक ऐसी सेकंड हैंड कार चाहते हैं जो आरामदायक हो और माइलेज भी अच्छा दे, तो मारुति सुजुकी एर्टिगा एक बढ़िया विकल्प है। एर्टिगा पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन मिलते हैं। रोजमर्रा की ड्राइविंग के लिए ये गाड़ी आरामदायक सफर देती है। भले ही इसमें ज्यादा लग्ज़री फीचर्स ना हों, लेकिन स्पेस, माइलेज और विश्वसनीयता के मामले में ये कार भरोसेमंद है।

 

Maruti Suzuki Ertiga का विवरण


 ईंधन प्रकार: पेट्रोल, सीएनजी
 अधिकतम पावर: 102 बीएचपी (पेट्रोल) / 87 बीएचपी (सीएनजी)
 अधिकतम टॉर्क: 137 एनएम (पेट्रोल) / 121 एनएम (सीएनजी)
 ट्रांसमिशन: 6-स्पीड ऑटोमैटिक / 5-स्पीड मैनुअल
 माइलेज: 20.3 किमी/लीटर (पेट्रोल) / 26.11 किमी/लीटर (सीएनजी)
 ईंधन टैंक क्षमता: 45 लीटर

 

Maruti Suzuki Ertiga की खासियतें

 

  • तीसरी पंक्ति की सीटें अपने मुकाबले की कारों की तुलना में काफी आरामदायक हैं।
  • चार एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी और ब्रेक असिस्ट जैसी सुरक्षा सुविधाएं शामिल हैं।

 

4. Maruti Suzuki Wagon-R - (14,710 यूनिट्स)


शुरुआती कीमत: ₹5.54 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

 

Maruti Wagon-R

 

मारुति सुजुकी वैगन आर इस लिस्ट में दो अपवादों में से एक है। जून 2024 में इसके 13,790 यूनिट्स बिकी, जबकि जून 2023 में यह संख्या 17,481 थी, यानी करीब 21% की कमी देखी गई। लेकिन बिक्री में गिरावट के बावजूद यह कार टॉप 10 में बनी हुई है, जो इस बात का सबूत है कि खरीदारों का इस पर भरोसा अभी भी मजबूत है। वैगन आर की खासियत इसकी किफायती कीमत, काम की उपयोगिता और बढ़िया माइलेज है। यह कार दो इंजन विकल्पों में आती है — पेट्रोल और सीएनजी, दोनों का ध्यान सिटी और हाईवे ड्राइविंग में अच्छे माइलेज पर रहता है। पावर में भले ही यह दमदार न हो, लेकिन पांच लोगों के लिए आरामदायक सफर जरूर देती है।

 

अगर आप सेकंड हैंड कार लेना चाहते हैं, तो मारुति सुजुकी वैगन आर एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है। ये कार क्वालिटी और बजट का अच्छा मेल है।

इसके कैबिन की खास बात है इसका बड़ा और खुला स्पेस, जो छोटे परिवार के लिए सही रहता है। बूट स्पेस भी 341 लीटर का है, जो इस साइज के लिए ठीक-ठाक है। साथ ही पीछे की सीटों को फोल्ड करके और भी सामान रखा जा सकता है। वैगन आर कई ट्रिम्स में आती है, जिनमें 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एबीएस जैसे फीचर्स मिलते हैं (वेरिएंट के हिसाब से)। वैगन आर की सबसे बड़ी कमजोरी बेस वेरिएंट में सुरक्षा फीचर्स का अभाव हो सकती है। फिर भी इसकी सस्ती कीमत, बेहतर माइलेज, आरामदायक इंटीरियर और मारुति सुजुकी के सेवा नेटवर्क की वजह से यह बजट-फ्रेंडली और भरोसेमंद है। इसलिए ये शहर में इस्तेमाल के लिए एक दम सही है।

 

Maruti Suzuki Wagon-R का विवरण


ईंधन का प्रकार: पेट्रोल, सीएनजी
अधिकतम पावर: 89 बीएचपी (पेट्रोल) / 56 बीएचपी (सीएनजी)
अधिकतम टॉर्क: 113 एनएम (पेट्रोल) / 82.1 एनएम (सीएनजी)
ट्रांसमिशन: 5-स्पीड ऑटोमैटिक (AMT) / 5-स्पीड मैनुअल
माइलेज: 23.5 से 25.1 किमी/लीटर
ईंधन टैंक क्षमता: 32 लीटर

 

Maruti Suzuki Wagon-R की मुख्य खूबियां

 

  • पावर विंडो और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल व रिट्रैक्टेबल बाहरी रियर-व्यू मिरर
  • डुअल फ्रंट एयरबैग, ABS के साथ EBD, ESP और हिल-होल्ड असिस्ट

     

5. Maruti Suzuki Swift - (14,190 यूनिट्स)

 

शुरुआती कीमत: ₹6.49 लाख (दिल्ली एक्स-शोरूम)

 

Maruti Suzuki Swift

 

मारुति सुजुकी स्विफ्ट भारत की सबसे लोकप्रिय हैचबैक कारों में से एक है। काफी लंबे समय तक यह भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी रही है। इसे इसकी बढ़िया माइलेज, किफायती दाम और आकर्षक डिज़ाइन के लिए जाना जाता है। स्विफ्ट में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो लगभग 80 बीएचपी की ताकत देता है। यह मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन विकल्पों में उपलब्ध है। पावरफुल जरूर नहीं है, लेकिन शहर की ड्राइविंग के लिए परफॉर्मेंस और माइलेज का अच्छा संतुलन देती है। इसका केबिन काफी आरामदायक है और इसमें अच्छे खासे फीचर्स भी दिए गए हैं। मारुति की मजबूत सर्विस और सेल्स नेटवर्क इसका सबसे बड़ा फायदा है।

 

अगर आप सेकंड हैंड कार लेना चाहते हैं जो आधुनिक फीचर्स के साथ सही दाम पर मिले, तो सैकंड हैंड मारुति स्विफ्ट आपके लिए एक बढ़िया विकल्प है।

स्विफ्ट की बिक्री में सालाना लगभग 2.9% की मामूली बढ़ोतरी देखी गई है। जून 2023 में 15,955 यूनिट्स बिकने के बाद, जून 2024 में यह बढ़कर 16,422 हो गई। भले ही यह कुछ दूसरी कारों की तुलना में बहुत बड़ी बढ़ोतरी न हो, फिर भी यह दिखाता है कि स्विफ्ट अपनी पकड़ बनाए हुए है।

 

Maruti Suzuki Swift का विवरण

 

ईंधन प्रकारपेट्रोल
अधिकतम शक्ति80 बीएचपी
अधिकतम टौर्क112 एनएम
ट्रांसमिशन5-स्पीड एएमटी / 5-स्पीड मैनुअल
माइलेज24.8 / 25.7 किमी प्रति लीटर
ईंधन टैंक क्षमता37 लीटर

 

Maruti Suzuki Swift की मुख्य विशेषताएं

 

  • नौ इंच की टचस्क्रीन का उपयोग करना आसान है
  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले
  • कुछ ट्रिम्स पर क्रूज़ नियंत्रण

 

6. Maruti Suzuki Brezza - (14,065 यूनिट्स)

 

शुरुआती कीमत: ₹8.34 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

 

Maruti Brezza

 

अगर आप एक ऐसी कॉम्पैक्ट SUV की तलाश में हैं जो ईंधन बचाने वाली हो, स्पेस में अच्छी हो, काम की हो और फीचर्स भी बढ़िया हों, साथ ही थोड़ी प्रीमियम लगे, तो मारुति सुजुकी ब्रेज़ा आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है। ब्रेज़ा 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो फ्यूल इफिशिएंसी पर ध्यान देती है, और एक CNG वैरिएंट भी मिलता है जो रनिंग कॉस्ट और भी कम करता है। पेट्रोल मॉडल मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ आता है, जबकि CNG मॉडल सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन में उपलब्ध है। पावर की बात करें तो यह ज़्यादा दमदार नहीं है, लेकिन शहर की ड्राइविंग और हाइवे सफर के लिए ठीक-ठाक प्रदर्शन देती है।

 

मारुति ने ब्रेज़ा में फ्रंट में मैकफर्सन स्ट्रट सस्पेंशन और रियर में टॉर्शन बीम सेटअप दिया है, जो भारतीय रास्तों पर आरामदायक सवारी सुनिश्चित करता है। सुरक्षा के लिहाज़ से, इसमें ड्यूल एयरबैग, ABS के साथ EBD और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स स्टैण्डर्ड मिलते हैं, जो ड्राइविंग में भरोसा बढ़ाते हैं। अगर आप सेकंड-हैंड मारुति सुजुकी ब्रेज़ा लेने का सोच रहे हैं, तो ये इस्तेमाल की हुई कार स्टाइल और काम के बीच अच्छा संतुलन देती है, और कीमत भी नई कार के मुकाबले काफी कम होती है। कुल मिलाकर, ब्रेज़ा एक बढ़िया पैकेज है उन खरीदारों के लिए जो बजट में रहते हुए एक भरोसेमंद, फ्यूल-सेविंग और आरामदायक SUV चाहते हैं। इसकी सेल भी इसे साबित करती है — जून 2024 में 13,172 यूनिट्स बिके, जबकि जून 2023 में ये संख्या 10,578 थी, यानी 24.5% की बढ़ोतरी।

 

Maruti Suzuki Brezza का विवरण

 

  • ईंधन प्रकार: पेट्रोल, CNG
  • अधिकतम पावर: 102 बीएचपी (पेट्रोल) / 87 बीएचपी (CNG) 
  • अधिकतम टॉर्क: 136.8 एनएम (पेट्रोल) / 122 एनएम (CNG) 
  • ट्रांसमिशन: 6-स्पीड ऑटोमैटिक / 5-स्पीड मैनुअल 
  • माइलेज: 19.05 - 25.51 किमी/लीटर 
  • ईंधन टैंक क्षमता: 48 लीटर (पेट्रोल) / 55 लीटर (CNG)
     

Maruti Suzuki Brezza की मुख्य विशेषताएं:

 

  • इलेक्ट्रिक सनरूफ
  • हेड-अप डिस्प्ले और 360-डिग्री कैम 
  • ESP (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम), हिल-होल्ड असिस्ट, और 6 एयरबैग्स से सुरक्षा में इज़ाफ़ा
     

7. Mahindra Scorpio - (13,747 यूनिट)

 

शुरुआती कीमत: ₹13.61 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

 

Mahindra Scorpio

 

महिंद्रा स्कॉर्पियो के बारे में बात करें तो ये एक मजबूत, टिकाऊ और भरोसेमंद एसयूवी है, जिसे लोग बहुत पसंद करते हैं। जून 2024 में इसकी बिक्री 12,307 यूनिट रही, जो पिछले साल जून में 8,648 यूनिट की तुलना में काफी बढ़ोतरी है, लगभग 42% ज्यादा। स्कॉर्पियो अपनी दमदार परफॉर्मेंस और मजबूती के लिए जाना जाता है। इसमें 2.2 लीटर का डीजल इंजन है, जो सफर में अच्छा दम देता है। भले ही ये सबसे ऊंचा ग्राउंड क्लियरेंस वाला वाहन नहीं है, लेकिन खराब रास्तों पर आसानी से चल जाता है।

 

अगर आप बजट में एक मजबूत और भरोसेमंद गाड़ी चाहते हैं, तो पुरानी स्कॉर्पियो भी बढ़िया विकल्प है। ये गाड़ी छह या सात लोगों के बैठने के लिए आती है, जो परिवार वालों के लिए या ज्यादा सवारी की जरूरत वाले लोगों के लिए सही है। सस्पेंशन ऐसी है कि खराब रास्तों पर भी आराम से सफर कर सकें। आप चाहें तो पीछे ड्राइव वाली गाड़ी ले सकते हैं, जो सस्ती होगी, या चार पहिया ड्राइव वाली, जो ऑफ रोडिंग के लिए बेहतर है।

 

कुछ और गाड़ियां नए फीचर्स के साथ आती हैं, लेकिन स्कॉर्पियो अपने भरोसे और मजबूती के कारण ही लोगों की पहली पसंद बनी हुई है।

 

Mahindra Scorpio का विवरण

 

ईंधन का प्रकार: डीजल
अधिकतम पावर: 130 बीएचपी
अधिकतम टॉर्क: 300 एनएम
ट्रांसमिशन: 6-स्पीड मैनुअल / 6-स्पीड ऑटोमैटिक
माइलेज: 15 किमी/लीटर
ईंधन टैंक क्षमता: 60 लीटर

 

Mahindra Scorpio की खासियतें

 

  • ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल 
  • 9 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम 
  • कई तरह की सीट व्यवस्था के विकल्प 
  • पीछे पार्किंग के लिए सेंसर

 

8. Maruti Suzuki Fronx – (12,872 यूनिट)

 

शुरुआती कीमत: ₹7.54 लाख (दिल्ली, एक्स-शोरूम)

 

2024 maruti suzuki fronx front view

 

Maruti Suzuki की फ्रॉन्क्स एक नई‑जनरेशन की सब‑कॉम्पैक्ट SUV है, जो Nexa लाइनअप का हिस्सा है और अपनी स्टाइलिश डिजाइन, फीचर-लोडेड केबिन और हाईब्रिड पावरट्रेन के लिए चर्चा में है। हाल ही में इसके सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड कर दिए गए हैं, जिससे यह सुरक्षा के लिहाज से और भी मजबूत बन गई है। Fronx उन खरीदारों के लिए खास है जो SUV लुक के साथ बेहतर माइलेज और कम ओनरशिप कॉस्ट चाहते हैं।

 

Fronx में आपको दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन मिलते हैं — एक 1.0 लीटर टर्बो माइल्ड-हाइब्रिड और एक 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन। साथ ही CNG वेरिएंट भी उपलब्ध है। इसके टर्बो वर्जन में स्मूद परफॉर्मेंस और बेहतर एक्सीलरेशन मिलता है, वहीं 1.2L इंजन रोजमर्रा की ड्राइविंग के लिए परफेक्ट है।

अगर आप Maruti की भरोसेमंद क्वालिटी के साथ कुछ अलग और नया ढूंढ रहे हैं, तो Fronx एक बेहतरीन चॉइस है। चाहे आप शहर में ड्राइव करें या लंबी दूरी पर, इसका कंफर्ट और माइलेज दोनों ही आपकी उम्मीदों पर खरे उतरते हैं।

 

Maruti Fronx का विवरण

 

फीचरविवरण
इंजन विकल्प1.2L NA पेट्रोल, 1.0L टर्बो पेट्रोल, 1.2L CNG
पावर / टॉर्क89 PS / 113 Nm (NA), 99 PS / 147 Nm (Turbo), 76 PS / 98 Nm (CNG)
ट्रांसमिशन विकल्प5-स्पीड MT, 5-स्पीड AMT, 6-स्पीड AT
माइलेज (क्लेम्ड)पेट्रोल – 20-22 kmpl, CNG – 28.5 km/kg
ग्राउंड क्लीयरेंस190 मिमी
सीटिंग क्षमता5 लोग
सेफ्टी फीचर्स6 एयरबैग, ESP, ISOFIX, रिवर्स पार्किंग कैमरा

 

Maruti Fronx की मुख्य विशेषताएं

 

  • सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड — सेफ्टी को दिया गया है सबसे ज्यादा महत्व
  • हाईब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ 1.0L टर्बो इंजन — बेहतर पिकअप और स्मूद ड्राइव
  • शार्प और फ्यूचरिस्टिक डिजाइन — हाई सेट नोज़, डुअल टोन बॉडी और LED DRLs
  • CNG वेरिएंट उपलब्ध — बजट फ्रेंडली रनिंग कॉस्ट के लिए बेहतरीन विकल्प
  • Nexa डीलरशिप के तहत उपलब्ध — प्रीमियम बायिंग एक्सपीरियंस

 

9. Tata Nexon - (12,825 यूनिट्स)

 

शुरुआती कीमत: ₹7.99 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

 

Tata Nexon

 

टाटा नेक्सन इस लिस्ट की उन दो गाड़ियों में से एक है, जिसका सालाना सेल्स में गिरावट आई है। जून 2024 में नेक्सन की 12,066 यूनिट्स बिकीं, जबकि पिछले साल इसी महीने 13,827 यूनिट्स बिकी थीं। इसका मतलब करीब 12.7% की कमी हुई है। हालांकि, लिस्ट में टाटा नेक्सन आखिरी नंबर पर है, लेकिन इसकी ताकत और खासियतों से इंकार नहीं किया जा सकता। नेक्सन स्टाइल, आराम और किफायती कीमत का बढ़िया मेल है। इसका डिज़ाइन मस्कुलर है और इसके अंदर कई अच्छे फीचर्स मिलते हैं, जो ट्रिम के हिसाब से अलग हो सकते हैं। नेक्सन में दो इंजन ऑप्शन हैं: 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो डीजल। दोनों ही शहर और हाईवे पर ईंधन की बचत पर ध्यान देते हैं। पावर फ्रंट व्हील्स को मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के जरिए मिलती है।

 

अगर आप एक भरोसेमंद और स्टाइलिश कार लेना चाहते हैं, लेकिन नई कार के महंगे दाम नहीं देना चाहते, तो इस्तेमाल की हुई टाटा नेक्सन आपके लिए बढ़िया विकल्प हो सकती है। नेक्सन की सबसे खास बात इसकी सस्पेंशन है। आगे मैकफर्सन स्ट्रट लगे हैं जो सड़क के उबड़-खाबड़ हिस्सों को अच्छे से झेल लेते हैं, और पीछे ट्विस्ट-बीम सस्पेंशन है जो गाड़ी को स्थिर बनाता है। कुछ लोगों को सड़क पर सवारी थोड़ी सख्त लग सकती है, लेकिन यह गाड़ी uneven रास्तों और गड्ढों को संभालने में काफी अच्छी है। इसलिए ये रोज़मर्रा के लिए एक भरोसेमंद कार है।

 

Tata Nexon का विवरण


ईंधन प्रकार: पेट्रोल, डीजल
अधिकतम पावर: 118 बीएचपी (पेट्रोल); 113 बीएचपी (डीजल)
अधिकतम टॉर्क: 170 एनएम (पेट्रोल); 260 एनएम (डीजल)
ट्रांसमिशन: ऑटोमैटिक, मैनुअल
माइलेज: 17.01 से 24.08 किमी प्रति लीटर
ईंधन टैंक क्षमता: 44 लीटर

 

Tata Nexon की खासियतें

 

  • नरम और आरामदायक सस्पेंशन
  • छह एयरबैग स्टैंडर्ड
  • कई ड्राइव मोड्स जो अलग-अलग ड्राइविंग कंडीशंस के लिए बने हैं

 

10. Maruti Suzuki Baleno - (12,503 यूनिट्स)

 

शुरुआती कीमत: ₹6.66 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

 

Maruti Suzuki Baleno

 

मारुति सुजुकी बलेनो को स्विफ्ट का बड़ा और परिपक्व रूप माना जाता है। यह अपने सेगमेंट में एक किफायती, ईंधन बचाने वाली और स्पेस में ठीकठाक कार के रूप में अपनी जगह बनाता है। बलेनो की बिक्री में भी हल्का सा इजाफा हुआ है — जून 2023 में 14,077 यूनिट्स से बढ़कर जून 2024 में 14,895 यूनिट्स हो गई, जो करीब 5.8% की बढ़ोतरी है। पावर की बात करें तो बलेनो में दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं — 1.2 लीटर पेट्रोल जो खासकर शहर की ड्राइविंग के लिए ईंधन बचाने पर जोर देता है, और एक सीएनजी वेरिएंट जो चलाने का खर्च और भी कम करता है। दोनों इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आते हैं। सच कहें तो आज की तारीख में यह सबसे अच्छे ऑटोमैटिक कारों में से एक है।

 

सुरक्षा के लिहाज से इसमें एयरबैग और एबीएस जैसी सुविधाएं हैं, जो इसे परिवार के लिए एक भरोसेमंद विकल्प बनाती हैं। भले ही पावर में यह टॉप पर न हो, लेकिन इसका मैकफरसन स्ट्रट फ्रंट सस्पेंशन और टॉर्शन बीम रियर सस्पेंशन आरामदायक सवारी देते हैं। अगर आप सेकंड हैंड कार लेना चाहते हैं, तो मारुति सुजुकी बलेनो आपके लिए सही रहेगी — अच्छी माइलेज, आधुनिक फीचर्स और किफायती दाम में। फीचर्स की बात करें तो बलेनो में 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और वेरिएंट के हिसाब से कई कम्फर्ट फीचर्स मिलते हैं। कुल मिलाकर, बलेनो उन खरीदारों के लिए बढ़िया पैकेज है जो शहर के लिए भरोसेमंद और ईंधन बचाने वाली हैचबैक कार की तलाश में हैं।

 

Maruti Suzuki Baleno का विवरण

 

  • ईंधन प्रकार: पेट्रोल, सीएनजी
  • अधिकतम पावर: 88 बीएचपी (पेट्रोल) / 76 बीएचपी (सीएनजी)
  • अधिकतम टॉर्क: 113 एनएम (पेट्रोल) / 98.5 एनएम (सीएनजी) 
  • ट्रांसमिशन: 5-स्पीड AMT / 5-स्पीड मैनुअल 
  • माइलेज: 22.35 किमी/लीटर (पेट्रोल) / 30.61 किमी/लीटर (सीएनजी) 
  • ईंधन टैंक क्षमता: 37 लीटर
     

Maruti Suzuki Baleno की मुख्य विशेषताएं

 

  • 360 डिग्री कैमरा, जो इस सेगमेंट में नया है
  • डिजिटल MID और हेड-अप डिस्प्ले
  • 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

 

निष्कर्ष


भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से हर एक का इस लिस्ट में अपना एक खास मुकाम है। लेकिन सिर्फ नंबर देखकर यह नहीं पता चलता कि इन कारों के पीछे बनने वाली कंपनियों ने कितनी मेहनत और सोच-समझ के साथ ये कारें बनाई हैं। हर कार में कुछ न कुछ खास बातें हैं जो उन्हें बाकी कारों से अलग बनाती हैं। और सच कहें तो, इस तरह की विविधता का सबसे बड़ा फायदा ग्राहक को ही होता है।

 

यह देखना भी अच्छा लगता है कि इस टॉप 10 लिस्ट में नौ कारें भारतीय कंपनियों की हैं। यह साफ बताता है कि भारतीय निर्माता दिन-ब-दिन बेहतर हो रहे हैं और ग्राहकों की जरूरतों को अच्छी तरह समझ रहे हैं, चाहे हमारी पसंद कितनी भी अलग क्यों न हो। अगर आप कम बजट में कार खरीदना चाहते हैं या फिर आपको ऐसी रफ एंड टफ कार चाहिए जिसे आप घर के छोटे-मोटे कामों के लिए खरीद सकें तो 2025 की 15 सबसे सस्ती कारें चैक करें।

और आप निष्कर्ष तक पहुंच ही गए हैं तो इसका मतलब आप कार खरीदने का मन बना ही चुके हैं पर क्या अभी तक आप कार ड्राइविंग में परफेक्ट हुए हैं या नहीं? आपके परिवार वाले आपकी ड्राइविंग पर भरोसा करने लगे हैं कि नहीं? अगर नहीं तो आज ही मारुति सुजुकी ड्राइविंग स्कूल से अपनी ड्राइविंग को और निखारिए व बेहतर बनाइए, क्योंकि मारुति के ड्राइविंग स्कूल में अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके आपको बहुत ही सुरक्षित ड्राइविंग सिखाई जाती है। तो देर किस बात की अभी हमारा आर्टिकल 21 दिन में बनें प्रोफ़ेशनल ड्राइवर—Maruti Suzuki ड्राइविंग स्कूल के साथ पढ़िए और पसंद आए तो मारूति स्कूल से ड्राइविंग  भी सीखिए।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

सभी को बड़ा करें
प्रश्न: भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कारें कौन-सी हैं?
प्रश्न: भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV कारें कौन-सी हैं?
प्रश्न: भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार कौन-सी है?
Ad
How the New GST Slab Changes Affect Car Prices in India: What Buyers Need to Know
कार नॉलेज
GST 2.0 के बाद कारों की नई कीमतें – कितना सस्ता हुआ खरीदना?
Pratk Sarin
Pratik Sarin
07 Sept 2025
1 मिनट में पढ़ें
FASTag Annual Pass Launch
कार नॉलेज
नेशनल हाइवे पर अनलिमिटेड सफर सिर्फ ₹3000 में – जानिए FASTag पास कैसे लें
Pratk Sarin
Pratik Sarin
04 Sept 2025
1 मिनट में पढ़ें
Ad
Hyundai Creta
खरीदें और बेचें
Hyundai Creta मालिकों को सबसे ज्यादा आने वाली समस्याऐं – जानिए समाधान
Pratk Sarin
Pratik Sarin
04 Sept 2025
1 मिनट में पढ़ें
Hyundai Venue / Venue N Line
खरीदें और बेचें
Hyundai Venue की सबसे आम समस्याएं और उनके आसान समाधान
Pratk Sarin
Pratik Sarin
04 Sept 2025
1 मिनट में पढ़ें
2025 में भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारें
कार नॉलेज
भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारें 2025 – कीमत, रेंज और फीचर्स
Pratk Sarin
Pratik Sarin
03 Sept 2025
2 मिनट में पढ़ें
BMW M2 Coupé | ₹99.9 lakh
खरीदें और बेचें
BMW लेने का सपना अब होगा पूरा – जानिए सबसे सस्ती BMW कारें भारत में
Pratk Sarin
Pratik Sarin
03 Sept 2025
2 मिनट में पढ़ें
Best Cars For Village Roads In India
कार नॉलेज
गांव की सड़कों के लिए टॉप कारें – ज़्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस और दमदार परफॉर्मेंस
Pratk Sarin
Pratik Sarin
02 Sept 2025
2 मिनट में पढ़ें
honda city
ऑटो ट्रेंड
Honda City का सफर : 25 सालों का शानदार इतिहास
Pratk Sarin
Pratik Sarin
29 Aug 2025
1 मिनट में पढ़ें
Electric Car Battery
कार नॉलेज
EV की बैटरी रिप्लेसमेंट में कितना खर्च आता है? जानिए पूरी जानकारी
Pratk Sarin
Pratik Sarin
29 Aug 2025
1 मिनट में पढ़ें
upcoming tata altroz facelift 2025 india launch design
खरीदें और बेचें
Tata Altroz में आने वाली सबसे आम 10 दिक्कतें – जानिए कारण और आसान समाधान
Pratk Sarin
Pratik Sarin
29 Aug 2025
1 मिनट में पढ़ें
Ad