

कर्नाटक में ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस कैसे चेक करें - जानें आसान तरीका
- 1Sarathi.Parivahan वेबसाइट से कर्नाटक ड्राइविंग लाइसेंस का स्टेटस देखा जा सकता है
- 2आवेदक मोबाइल फोन से भी ड्राइविंग लाइसेंस का स्टेटस चेक कर सकते हैं
- 3ड्राइविंग लाइसेंस की स्थिति जानने के लिए एप्लिकेशन नंबर आवश्यक होता है
कर्नाटक एक विविध भूभाग वाला राज्य है जहाँ की सड़क संरचना विशाल और विकसित है – पहाड़ों, समुद्री किनारों, बड़े शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों तक फैली हुई। यही कारण है कि यह राज्य मोटर वाहनों की संख्या के मामले में देश के सबसे बड़े राज्यों में शामिल है। केवल 2024 की पहली तिमाही में ही कर्नाटक में 4 लाख से अधिक नए वाहन बिके, जो पूरे भारत में इस अवधि के लिए चौथे स्थान पर रहा। जब सड़कों पर वाहनों की संख्या बढ़ती है, तो कुशल चालकों की जरूरत भी उसी अनुपात में बढ़ती है।
सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए, कर्नाटक सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन और उसकी स्थिति जांचने की प्रक्रिया को आसान बनाया है। कर्नाटक के निवासी अब अपने ड्राइविंग लाइसेंस एप्लिकेशन की स्थिति ऑनलाइन चेक कर सकते हैं — या तो सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) की परिवहन पोर्टल के माध्यम से, या कर्नाटक राज्य परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से। नीचे दिए गए स्टेप्स के ज़रिए आप यह जान सकते हैं कि आपका DL एप्लिकेशन किस स्थिति में है।
कर्नाटक में ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस कब चेक करें?
DL स्टेटस ऑनलाइन चेक करने से पहले इन महत्वपूर्ण बातों को समझ लेना जरूरी है:
- ड्राइविंग टेस्ट पूरा होने के बाद कम से कम दो हफ्ते रुकें, क्योंकि RTO को आपकी जानकारी वेबसाइट पर अपडेट करने में समय लगता है।
- यह स्टेटस केवल स्थायी DL के लिए है, लर्नर्स लाइसेंस की स्थिति नहीं दिखाई जाती, क्योंकि वह आमतौर पर उसी दिन जारी कर दिया जाता है।
- स्थायी DL के लिए आवेदन करने से पहले आपका LLR (लर्नर्स लाइसेंस) कम से कम 30 दिन पुराना और 6 महीने की वैधता अवधि में होना चाहिए।
- लर्नर्स लाइसेंस प्राप्त करने के बाद ही आप स्थायी DL के लिए आवेदन कर सकते हैं और ड्राइविंग टेस्ट की तारीख बुक करनी होती है।
कर्नाटक परिवहन विभाग की वेबसाइट से DL स्टेटस कैसे चेक करें?
स्टेप 1: कर्नाटक सरकार के परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।

स्टेप 2: टॉप मेन्यू बार में 'परिवहन' टैब में जाकर 'ऑनलाइन सेवाएँ' के अंतर्गत 'ड्राइविंग लाइसेंस संबंधित सेवाएं' पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब Sarathi Parivahan पोर्टल की होमपेज खुलेगी। यहाँ 'कर्नाटक' को राज्य के रूप में चुनें।

स्टेप 4: दाएं कोने में 'एप्लिकेशन स्टेटस' टैब पर क्लिक करें।

स्टेप 5: एप्लिकेशन नंबर, जन्म तिथि, और कैप्चा कोड भरें और 'Submit' पर क्लिक करें।
स्टेप 6: आपकी ड्राइविंग लाइसेंस स्थिति स्क्रीन पर दिखाई देगी।

Parivahan वेबसाइट से DL स्टेटस कैसे चेक करें?
स्टेप 1: Parivahan की आधिकारिक वेबसाइट (https://parivahan.gov.in) पर जाएं।

स्टेप 2: 'Drivers/Learners License' के अंतर्गत “More” पर क्लिक करें।

स्टेप 3: 'Karnataka' को ड्रॉपडाउन से चुनें।

स्टेप 4: कॉन्टैक्टलेस सेवाओं के पॉप-अप को स्किप करें और मुख्य पेज पर जाएं।
स्टेप 5: ऊपर बताए गए स्टेप 4 से आगे के स्टेप्स को दोहराएं।
DL स्टेटस चेक करते समय क्या ध्यान रखें?
- आवेदन संख्या जरूरी है, जो रसीद पर मिलती है।
- यदि आवेदन संख्या भूल गए हों, तो 'Find Application Number' ऑप्शन की मदद लें।
- आप चाहें तो संबंधित RTO जाकर भी स्थिति जान सकते हैं।
- DL स्टेटस केवल स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए चेक किया जा सकता है।
- एप्लिकेशन ट्रैकिंग टेस्ट के दो हफ्ते बाद ही की जा सकती है।
- टेस्ट के रिजल्ट के बाद स्मार्ट कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस की डिलीवरी में 2 और हफ्ते लग सकते हैं।
- यदि आप फेल हो जाते हैं, तो 7 दिन बाद दोबारा टेस्ट दे सकते हैं (अधिकतम 3 बार)।
कर्नाटक में DL स्टेटस से जुड़ी कुछ ज़रूरी बातें
- स्थायी DL के लिए वैध LLR ज़रूरी है।
- यदि LLR की वैधता खत्म हो जाती है, तो दोबारा अप्लाई करना होगा।
- कर्नाटक में औसतन 30 दिनों में लाइसेंस जारी हो जाता है।
- RTO टेस्ट के लिए वाहन आपको खुद लेकर जाना होता है।
- आप DL रिन्यूअल, डुप्लीकेट DL या नए DL के लिए भी यही स्टेटस ट्रैकिंग प्रोसेस इस्तेमाल कर सकते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
सभी को बड़ा करें

















