Cars24
Ad
Best Suspension Cars in India
Best Suspension Cars in India

2025 में बेहतरीन सस्पेंशन वाली कारें – भारतीय सड़कों के लिए टॉप कंफ़र्ट कारें

17 Jul 2025
Key highlights
  • 1
    सिर्फ फीचर और ताक़त ही नहीं, बढ़िया सस्पेंशन भी उतना ही ज़रूरी है
  • 2
    कम्फ़र्ट की बात करें तो Fortuner, Altroz और C5 Aircross सबसे आगे हैं
  • 3
    ऑफ-रोड सस्पेंशन का मतलब ये नहीं कि वह हर सड़क पर आरामदेह होगा
आउटलाइन

क्या आपको कभी मौका मिला है शुरुआती मारुति 800 में बैठने का। अगर मिला है तो आपने सड़क पर आने वाला हर एक गड्डा और स्पीड ब्रेकर महसूस किया होगा। तब से अब तक के सफर में जमीन आसमान का फर्क आ चुका है। आज की तारीख में लगभग हर कार का सस्पेंशन अच्छा होता है। पर कुछ कारें ऐसी भी हैं जो कम्फर्ट के मामले में बाकी सभी कारों को आउट-परफार्म करती हैं वो भी बजट में रहकर।


वहीं हमारे देश के इन्फ्रास्ट्रक्चर की बात करें तो बहुत तेजी से सड़कों और ब्रिजों का निमार्ण यातायात को आसान बना रहा है। पर दूसरी ओर अभी भी गड्ढे-पत्थरों वाले रास्ते एक बड़ी हक़ीक़त हैं। ऐसे में कार चुनते समय उसका सस्पेंशन सेट-अप आपके सफ़र को आरामदेह या थकाऊ—दोनों बना सकता है। ऐसे में आपके सपनों की कार चुनते समय उसके सस्पेंशन पर गौर फरमाना बहुत जरूरी है। तो चलिए आज भारत की कुछ बेहतरीन सस्पेंशन वाली आरामदायक कारों के बारे में चर्चा करते हैं।

 

2025 में भारतीय सड़कों के लिए सबसे बढ़िया सस्पेंशन वाली कारें

 

मॉडलबॉडी टाइपफ्यूलमायलेज*कीमत**सस्पेंशन (फ़्रंट / रियर)
Toyota FortunerSUVडीज़ल / पेट्रोल10–14.4 kmpl₹33.43 लाख से

F: डबल विशबोन, कॉइल स्प्रिंग

R: फोर-लिंक रिज़िड ऐक्सल

Toyota Innova HycrossMPVपेट्रोल / हाइब्रिड16.1–23.2 kmpl₹19.77 लाख से

F: मैकफ़र्शन स्ट्रट

R: सेमी-इंडिपेंडेंट टॉर्शन बीम

Tata Altrozहैचबैकपेट्रोल / डीज़ल19.1–26.2 kmpl₹6.64 लाख से

F: इंडिपेंडेंट मैकफ़र्शन स्ट्रट

R: ट्विस्ट बीम, कॉइल स्प्रिंग

Jeep CompassSUVडीज़ल17.1 kmpl₹18.99 लाख से

F: मैकफ़र्शन स्ट्रट

R: मल्टी-लिंक

Mahindra XUV 3X0सब-कॉम्पैक्ट SUVपेट्रोल / डीज़ल18–21.2 kmpl₹7.49 लाख से

F: मैकफ़र्शन स्ट्रट

R: ट्विस्ट बीम, कॉइल स्प्रिंग

Tata NexonSUVपेट्रोल / डीज़ल17–24 kmpl₹7.99 लाख से

F: मैकफ़र्शन स्ट्रट

R: ट्विस्ट बीम, कॉइल स्प्रिंग

Citroën C5 AircrossSUVडीज़ल17.5 kmpl₹36.91 लाख से

F: मैकफ़र्शन स्ट्रट

R: ट्विस्ट बीम

मायलेज: ARAI-सर्टिफ़ाइड या कंपनी द्वारा दावा किया गया।
** कीमत: दिल्ली एक्स-शोरूम, अप्रैल 2025 की अनुमानित।

 

1. टोयोटा फ़ॉर्च्यूनर

 

Toyota Fortuner

 

कीमत (दिल्ली एक्स-शोरूम): ₹33.43 लाख से

 

क्या आप जानते हैं फ़ॉर्च्यूनर की पीछे की ‘चार-लिंक रिगिड एक्सल’ सेट-अप पहली बार 2009 रैली के दौरान अपनी मजबूती साबित करके चर्चा में आई थी—और तभी से इसे ऑफ-रोड का बादशाह माना जाता है।

 

भारत की सबसे लोकप्रिय 7-सीटर SUVs में से एक, फ़ॉर्च्यूनर अपनी मस्कुलर स्टाइल, मज़बूत इंजन और भरोसेमंद ऑफ-रोड क्षमता के लिए जानी जाती है। चाहे कच्चे रास्ते हों या ऊँची-नीची पगडंडियाँ, इसका सस्पेंशन झटके बख़ूबी सोख लेता है।

 

प्रमुख तकनीकी विशेषतायें

 

  • इंजन: 2.7 L पेट्रोल / 2.8 L डीज़ल
  • पावर: 163 bhp (P) / 201.5 bhp (D)
  • टॉर्क: 245 Nm (P) / 500 Nm (D)
  • गियरबॉक्स: 6-स्पीड ऑटो, 5-स्पीड मैनुअल
  • सस्पेंशन: सामने डबल-विशबोन, पीछे चार-लिंक रिज़िड एक्सल
     

मुख्य फ़ीचर्स

 

  • 7 एयरबैग, ABS-EBD
  • व्हीकल स्टैबिलिटी कंट्रोल और हिल-असिस्ट
  • चुनिंदा वैरियंट्स में 4WD
  • विशाल केबिन व दमदार रोड-प्रेज़ेन्स
     

2. टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस

 

Toyota Innova HyCross

 

कीमत (दिल्ली एक्स-शोरूम): ₹19.77 लाख से

 

दिलचस्प बात ये है कि इनोवा हाइक्रॉस भारत की पहली ऐसी MPV है जिसमें हाइब्रिड सिस्टम के साथ ‘एडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल’ मिलता है—लंबे हाइवे सफ़र और ट्रैफिक दोनों में सस्पेंशन की कसरत कम हो जाती है।

 

पारम्परिक बॉडी-ऑन-फ्रेम को छोड़कर मोनो-कॉक प्लेटफॉर्म पर बनी यह इनोवा, सस्पेंशन के मामले में पहले से कहीं ज़्यादा कार-जैसी नर्म राइड देती है। 2.0 L पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन 183 bhp की संयुक्त ताक़त देता है और 23.34 kmpl* तक की बेहतरीन दक्षता भी।

 

प्रमुख तकनीकी विशेषतायें

 

  • पावरट्रेन: 1.987 L पेट्रोल + इलेक्ट्रिक मोटर
  • कुल पावर: 183 bhp
  • टॉर्क: 188 Nm
  • गियरबॉक्स: e-Drive CVT
  • सस्पेंशन: सामने मैकफ़र्सन स्ट्रट, पीछे सेमी-ट्रॉशन बीन
     

मुख्य फ़ीचर्स

 

  • पेट्रोल-हाइब्रिड, 23 kmpl* तक माइलेज
  • एडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल
  • वैकल्पिक पैनोरमिक सनरूफ़
  • वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और विशाल लेगरूम
     

3. Tata Altroz

 

Altroz

 

कीमत (दिल्ली): ₹6.64 लाख से

 

क्या आप जानते हैं अल्ट्रॉज़ भारत की पहली हैचबैक है जिसे ग्लोबल NCAP सुरक्षा परीक्षण में 5-स्टार रेटिंग मिली — यानी स्टाइल के साथ सेफ़्टी भी शत-प्रतिशत!

 

टाटा की प्रीमियम हैचबैक 2019 से ही अपने हट-के डिज़ाइन, मज़बूत बिल्ड और सुविधाओं से भरपूर केबिन के लिए पसंद की जाती है। 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीज़ल इंजन दोनों ही शहर में किफ़ायती माइलेज देते हैं, जबकि इंडिपेंडेंट मैकफर्सन स्ट्रट + ट्विस्ट बीम सस्पेंशन गड्ढों-धچकों को बड़ी आसानी से सोख लेता है।

 

मुख्य तकनीकी विशेषतायें

 

  • इंजन: 1,199 cc टर्बो-पेट्रोल / 1,497 cc डीज़ल
  • पावर: 87 bhp / 89 bhp
  • टॉर्क: 115 Nm / 200 Nm
  • गियरबॉक्स: 6-स्पीड DCT, 5-स्पीड मैनुअल
     

मुख्य फ़ीचर्स

 

  • सिटी, इको व स्पोर्ट—तीन ड्राइव मोड
  • ABS-EBD, कॉर्नरिंग स्टेबिलिटी कंट्रोल
  • 7-इंच टचस्क्रीन + कनेक्टेड कार टेक

 

4. Jeep Compass

 

Jeep Compass

 

दिलचस्प बात: कंपास भारत में बनने वाली पहली जीप है जिसके मल्टी-लिंक रियर सस्पेंशन ने इसे “बटर-स्मूद” हाई-वे हैंडलिंग का टैग दिलाया।

2017 से मौजूद यह SUV 2.0-लीटर मल्टि-जेट डीज़ल के दम पर शानदार टॉर्क देती है। आगे मैकफर्सन स्ट्रट और पीछे मल्टि-लिंक सेट-अप इसे कच्चे-पक्के हर रास्ते पर स्थिर बनाता है। चुनिंदा ट्रिम्स में Selec-Terrain सिस्टम मिलता है जिससे रेत, बर्फ़ या कीचड़—बस मोड चुनें और आगे बढ़ें।

कीमत (दिल्ली): ₹18.99 लाख से

 

मुख्य तकनीकी विशेषतायें

 

  • इंजन: 1,956 cc डीज़ल
  • पावर: 168 bhp
  • टॉर्क: 350 Nm
  • गियरबॉक्स: 9-स्पीड ऑटो, 6-स्पीड मैनुअल
     

मुख्य फ़ीचर्स

 

  • टेरेन मैनेजमेंट सिस्टम
  • पैनोरमिक सनरूफ़
  • ABS-EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल
     

5. Mahindra XUV 3X0

 

Mahindra XUV 3X0

 

कीमत (दिल्ली): ₹7.49 लाख से

 

दिलचस्प बात: महिन्द्रा की MTV-CL डैम्पर टेक्नॉलजी पहले केवल Scorpio-N में थी, अब यह कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में XUV 3X0 को और भी ‘प्लांटेड’ बनाती है।

 

फेसलिफ़्टेड XUV300, अब XUV 3X0, में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीज़ल के साथ री-कैलिब्रेटेड सस्पेंशन है। कम स्पीड पर डैम्पर सख़्त रहते हैं ताकि बॉडी रोल कम हो; हाई-स्पीड पर नरम होकर झटके सोखते हैं। आगे मैकफर्सन स्ट्रट और पीछे ट्विस्ट-बीम कॉइल स्प्रिंग का भरोसा मिलता है।

 

मुख्य तकनीकी विशेषतायें

 

  • इंजन: 1,197 cc पेट्रोल / 1,498 cc डीज़ल
  • पावर: 110 bhp / 115 bhp
  • टॉर्क: 200 Nm / 300 Nm
  • गियरबॉक्स: 6-स्पीड ऑटो, 6-स्पीड मैनुअल
     

मुख्य फ़ीचर्स

 

  • पैनोरमिक सनरूफ़
  • लेवल-2 ADAS (चुनिंदा वेरियंट)
  • अमेज़न अलेक्सा इंटीग्रेशन
     

6. Tata Nexon

 

TATA Nexon

 

कीमत (दिल्ली): ₹7.99 लाख से

 

नेक्सन की ज़िप-ट्रॉन पैकेजिंग ने इसे ग्लोबल NCAP की 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग दिलाई—और उसी मजबूती का अहसास इसके सस्पेंशन में भी मिलता है।

1.2-लिटर टर्बो-पेट्रोल व 1.5-लिटर टर्बो-डीज़ल के साथ नेक्सन में आगे मैकफर्सन स्ट्रट व पीछे टॉर्शन बीम सेट-अप है, जो शहर की खराब सड़कों से लेकर हाई-वे तक संतुलित राइड देता है। Eco, City और Sport—तीन ड्राइव मोड इसे हर हालात में अनुकूल बनाते हैं।

 

मुख्य तकनीकी विशेषतायें

 

  • इंजन: 1,199 cc (P) / 1,497 cc (D)
  • पावर: 118 bhp / 113 bhp
  • टॉर्क: 170 Nm / 260 Nm
  • गियरबॉक्स: 6-स्पीड AMT, 6-स्पीड DCT, 5/6-स्पीड मैनुअल
     

मुख्य फ़ीचर्स

 

  • ABS-EBD व ट्रैक्शन कंट्रोल 
  • मल्टिपल ड्राइव मोड (Eco/City/Sport) 
  • 7-इंच टचस्क्रीन, कनेक्टेड कार फीचर्स
     

7. Citroën C5 Aircross

 

Citroen C5 Aircross

 

कीमत (दिल्ली): ₹36.91 लाख से

 

C5 Aircross में लगे Progressive Hydraulic Cushions वही तकनीक है जिसने 1990-के दशक की रैली कारों को ऊबड़-खाबड़ ट्रैक पर “मैजिक कार्पेट” जैसा आराम दिया था—और यही जादू अब आपकी दिल्ली-जयपुर हाईवे यात्रा में भी महसूस होगा!

 

फ्रांस की ब्रैंड Citroën ने जब C5 Aircross के साथ भारतीय बाज़ार में कदम रखा, तो इसकी सबसे बड़ी ताक़त बनी—सुपर स्मूद राइड क्वालिटी। पारंपरिक शॉक-एब्जॉर्बर की जगह यहाँ प्रोग्रेसिव हाइड्रोलिक कुशन लगे हैं, जिनमें हाइड्रोलिक फ़्लूइड व गैस-चैंबर मिलकर हर उछाल को दो चरणों में सॉफ्ट कर देते हैं। नतीजा—छोटे गड्ढों का नामो-निशान तक केबिन में नहीं पहुँचता।

 

केबिन में चौड़े, मोटा कुशन वाले सीट-पैड और प्रीमियम सॉफ्ट-टच मटेरियल लंबे सफ़र को और आरामदेह बनाते हैं। हाँ, यह कोई ऑफ-रोड बीस्ट नहीं, मगर बढ़िया हाईवे क्रूज़र बनकर यह अपने किरदार में खरा उतरता है।

 

मुख्य तकनीकी विशेषतायें

 

फ़ैक्टरविवरण
ईंधनडीज़ल
इंजन क्षमता1,997 cc
पावर174 bhp
टॉर्क400 Nm
गियरबॉक्स8-स्पीड ऑटोमैटिक

मुख्य फ़ीचर्स

 

  • प्रोग्रेसिव हाइड्रोलिक कुशन सस्पेंशन
  • ABS-EBD और ट्रैक्शन कंट्रोल
  • 12.3-इंच डिजिटल क्लस्टर + 10-इंच टचस्क्रीन
  • 6 एयरबैग्स व 360° कैमरा
     

निष्कर्ष

 

भारतीय सड़कों का मिज़ाज बदल रहा है, पर गड्ढे-स्पीडब्रेकर अभी भी साथ चल रहे हैं। ऐसे में Fortuner जैसी बॉडी-ऑन-फ्रेम SUVs हों या Citroën C5 Aircross जैसी हाइड्रोलिक कुशन वाली क्रॉसओवर—सही सस्पेंशन सेट-अप आपकी यात्रा को थकान-रहित बनाता है। ऊपर दी गई सूची से साफ़ है कि अब ₹8 लाख से ₹40 लाख तक, हर बजट में राइड-कंफ़र्ट परफ़ेक्ट करने वाले विकल्प मौजूद हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

सभी को बड़ा करें
प्र. किस कार ब्रैंड का सस्पेंशन सबसे अच्छा माना जाता है?
प्र. सबसे स्मूद सस्पेंशन सिस्टम कौन-सा है?
प्र. रोड-ट्रिप और ऑफ-रोड दोनों के लिए बैलेंस्ड सस्पेंशन किस कार में है?
Ad
LED Projector and Reflector Headlamp
कार नॉलेज
LED प्रोजेक्टर vs रिफ्लेक्टर हेडलाइट: कौन-सी हेडलाइट टेक्नोलॉजी है बेहतर और क्यों?
Pratik Sarin
Pratik Sarin
17 Oct 2025
1 मिनट में पढ़ें
road tax in madhya pradesh
कार नॉलेज
मध्यप्रदेश में रोड टैक्स की पूरी जानकारी – रजिस्ट्रेशन से पहले जानें
Pratik Sarin
Pratik Sarin
17 Oct 2025
1 मिनट में पढ़ें
Ad
Road Tax in Punjab
नियम और कानून
पंजाब में रोड टैक्स कितना है? शुल्क और जरूरी दस्तावेज की पूरी जानकारी
Pratik Sarin
Pratik Sarin
16 Oct 2025
1 मिनट में पढ़ें
Best Dashcams
कार नॉलेज
₹25,000 के अंदर मिलने वाले बेस्ट डैशकैम्स – 2025 की टॉप लिस्ट
Pratik Sarin
Pratik Sarin
16 Oct 2025
1 मिनट में पढ़ें
Best Off-Road Cars In India
कार नॉलेज
भारत में सबसे बेहतरीन 10 ऑफ-रोड कारें – एडवेंचर के लिए परफेक्ट चॉइस
Pratik Sarin
Pratik Sarin
16 Oct 2025
3 मिनट में पढ़ें
mercedes-benz-cars-india
कार नॉलेज
Mercedes की सर्विस और मेंटेनेंस कॉस्ट: भारत में साल दर साल खर्च का अंदाज़ा
Pratik Sarin
Pratik Sarin
16 Oct 2025
2 मिनट में पढ़ें
traffic-challan-scam
कार नॉलेज
2025 में ई-चालान स्कैम से कैसे बचें? फर्जी मैसेज और लिंक से सावधान!
Pratk Sarin
Pratik Sarin
14 Oct 2025
1 मिनट में पढ़ें
Delhi E-Challan Breakdown 2025
नियम और कानून
दिल्ली में 2025 के नए ई-चालान नियम: स्पीडिंग, रेड लाइट जंप और AI निगरानी का पूरा गाइड
Pratk Sarin
Pratik Sarin
14 Oct 2025
1 मिनट में पढ़ें
Cheapest Mercedes-Benz Cars in India
कार नॉलेज
भारत में सबसे सस्ती Mercedes-Benz कारें – कीमत और फीचर्स की पूरी जानकारी
Pratk Sarin
Pratik Sarin
14 Oct 2025
1 मिनट में पढ़ें
What to Do After You’ve Sold Your Used Car_ The Seller’s Checklist
खरीदें और बेचें
पुरानी गाड़ी बेचने के बाद कौनसे काम करना ज़रूरी है? पूरी चेकलिस्ट पढ़ें
Pratk Sarin
Pratik Sarin
13 Oct 2025
1 मिनट में पढ़ें
Ad