Cars24
Ad
How to access your virtual RC through Digilocker and mParivahan app
How to access your virtual RC through Digilocker and mParivahan app

Digilocker और mParivahan ऐप के जरिए अपने वर्चुअल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) को देखने का तरीका जानें

11 Jul 2025
Key highlights
  • 1
    वर्चुअल RC को फिजिकल स्मार्ट-कार्ड RC के बराबर कानूनी मान्यता प्राप्त है
  • 2
    आप अपने स्मार्टफोन में वर्चुअल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) को सेव कर सकते हैं
  • 3
    डिजिटल RC से फिजिकल RC के खोने की चिंता नहीं रहती।
आउटलाइन

RC या रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट आपकी कार के लिए बेहद जरूरी दस्तावेज है. डिजिटल टेक्नोलॉजी की शुरुआत होने से पहले, आपको कार चलाने के दौरान अपनी कार का फिजिकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) रखने की जरूरत पड़ती थी, क्योंकि तब उसका मालिकाना हक साबित करने का सिर्फ यही तरीका था. हालांकि, आपको अब भी अपनी कार के मालिकाना हक का प्रमाण दिखाना पड़ता है, लेकिन जबसे Digilocker और mParivahan जैसे डिजिटल दस्तावेज स्टोर करने वाले ऐप्लिकेशन आए हैं, तबसे रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) की फिजिकल कॉपी रखने या न रखने से कोई फर्क नहीं पड़ता. ऐसा इसलिए है क्योंकि इन ऐप पर सेव की गई आपके वाहन की रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) की सॉफ्ट कॉपी को कानूनी तौर पर फिजिकल कॉपी के बराबर माना जाता है. लेकिन, आप अपने वाहन की रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) को Digilocker या mParivahan ऐप पर कैसे सेव करते हैं? नीचे हमने इस प्रक्रिया को सिलसिलेवार ढंग से समझाया है.

 

वर्चुअल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) किसे कहते हैं?

 

वर्चुअल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) आपके वाहन के फिजिकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की डिजिटल कॉपी होती है. इसे वाहन की दस्तावेज प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए पेश किया गया था. हालांकि, यह ध्यान रखना जरूरी है कि वर्चुअल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) ऐसा पहला रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट नहीं हो सकता, जिसे आपका संबंधित RTO आपके लिए जारी करता है. दरअसल, आपके रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) की पहली कॉपी, फिजिकल कॉपी होती है. यह A4 साइज का दस्तावेज या फिर क्रेडिट कार्ड के साइज का स्मार्ट-कार्ड हो सकता है, जो इस बात पर आधारित होता है कि आपने अपने वाहन को भारत के किस राज्य में रजिस्टर किया है. यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद, वर्चुअल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) को Digilocker और mParivahan जैसे ऐप के जरिए जेनरेट किया जा सकता है.

 

आप वर्चुअल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) कैसे डाउनलोड कर सकते हैं?

 

हालांकि, ऐसे दो से ज्यादा ऐप हैं, जो आपको अपना वर्चुअल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) डाउनलोड और सेव करने की सुविधा देते हैं, लेकिन हमारा सुझाव है कि आप Digilocker या mParivahan ऐप का इस्तेमाल करें, क्योंकि इनका इस्तेमाल करना आसान है. शुरुआत करने के लिए, आप जिस भी ऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं, उसके लिए आपको सबसे पहले iOS डिवाइस के लिए App Store से और Android डिवाइस के लिए से Play Store से अपने स्मार्टफोन पर वह ऐप डाउनलोड करना होगा.

 

Digilocker का इस्तेमाल करके वर्चुअल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) डाउनलोड करना

 

अपने स्मार्टफोन पर Digilocker ऐप डाउनलोड करने के बाद, अगर आपके पास पहले से कोई अकाउंट नहीं है, तो आपको अकाउंट बनाना होगा. आपको फॉर्म भरने और अपना अकाउंट बनाने के लिए, सिर्फ बुनियादी जानकारी देनी होगी. इसमें आपका नाम, जन्मतिथि, लिंग, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी शामिल है. आपको छः अंकों का सुरक्षा पिन भी सेट करना होगा.

 

अपना अकाउंट बनाने के बाद, आपको ऐप में लॉग-इन करना होगा. आप अपने मोबाइल नंबर, यूजरनेम या आधार नंबर का इस्तेमाल करके लॉग-इन कर सकते हैं. हमारा सुझाव है कि आप अपने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करें, क्योंकि यह सबसे आसान तरीका है. जब आप ऐप में लॉग-इन कर लेंगे और उसकी होम स्क्रीन पर पहुंच जाएंगे, तब आप अपना वर्चुअल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) डाउनलोड कर पाएंगे.

 

स्टेप 1: सर्च बार में, ‘Registration of Vehicles’ डालें और सर्च करें. उस विकल्प पर क्लिक करें, जहां राज्यों की सूची दिखाई देती है.

 

In the search bar, enter ‘Registration of Vehicles’ and search

 

स्टेप 2: अगली स्क्रीन पर, सिस्टम पहले ही आपके आधार की जानकारी से आपका नाम चुन लेगा. यह प्रक्रिया पूरी करने के लिए, नाम, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) पर मौजूद वाहन मालिक के नाम से मेल खाना चाहिए. संबंधित फील्ड में अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर और इसका चेसिस नंबर भी डालें.

 

Enter the registration number of your vehicle and its chassis number as well in the respective fields.

 

स्टेप 3: यह काम करने के बाद, सहमति वाले बॉक्स को चुनें और ‘Get Document’ पर क्लिक करें.

स्टेप 4: पूरी जानकारी मेल खाने और दस्तावेज उपलब्ध कराए जाने के बाद, ऐप की होम स्क्रीन पर ‘Issued’ टैब के तहत वर्चुअल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) उपलब्ध हो जाएगा.

आप Digilocker ऐप से सीधे अपने वर्चुअल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) का इस्तेमाल कर सकते हैं या आप इसकी PDF कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं और आगे के लिए इसे अपने मोबाइल फोन में सेव कर सकते हैं. अपने मोबाइल फोन पर अपने दस्तावेज की PDF कॉपी रखना सुविधाजनक होता है, क्योंकि कभी-कभी नेटवर्क सर्वर डाउन हो सकता है और आपको ऐप पर अपने दस्तावेज देखने में समस्या हो सकती है.

 

mParivahan का इस्तेमाल करके वर्चुअल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) डाउनलोड करना

 

अपने स्मार्टफोन पर mParivahan ऐप डाउनलोड करें और अपना अकाउंट बनाएं. साइन-अप पेज पर, आपको अपना राज्य चुनना होगा. आपको अपने नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल जैसी कुछ जानकारी भी देनी होगी. आखिर में, आपको ऐप के लिए छः अंकों का सुरक्षा पिन सेट करना होगा. ध्यान रखें कि ऐप पर अकाउंट बनाते समय आप जो नाम डालते हैं, वह आपके ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट पर मौजूद नाम से मेल खाना चाहिए.

अपना अकाउंट बनाने के बाद, आप साइन-इन कर सकते हैं. ऐप में लॉग-इन करने के बाद, आप अपना रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) डाउनलोड कर सकते हैं.

स्टेप 1: ऐप के होमपेज पर, ‘My Virtual RC’ विकल्प पर टैप करें.

 

On the homepage of the application, tap on the ‘My Virtual RC’ option

 

स्टेप 2: अगली स्क्रीन पर, अपने वाहन का नंबर, अपने चेसिस नंबर के आखिर के पांच अंक और अपने इंजन नंबर के आखिर के पांच अंक डालें. यह पूरी जानकारी आपके वाहन के फिजिकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) पर उपलब्ध होती है. पूरी जानकारी डालने के बाद, ‘Add My Vehicle(s)’ पर क्लिक करें.

 

On the next screen, fill in your vehicle number, last five digits of your chassis number and the last five digits of your engine number

 

स्टेप 3: आपके वर्चुअल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) को ऐप में जोड़ दिया गया है. इसे देखने के लिए, होमपेज पर जाएं और ‘Virtual Documents’ पर टैप करें. आप ‘My Virtual RC(s)’ कॉलम में अपना वर्चुअल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) देख पाएंगे.

Digilocker की तरह ही, आप सीधे mParivahan ऐप से भी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) का इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि, mParivahan ऐप में इसे PDF के रूप में डाउनलोड करने की सुविधा नहीं है और इसलिए, आप दस्तावेज का इस्तेमाल सिर्फ ऐप में से ही कर सकते हैं.


क्या आपको पता है कि आप अपने वाहन का प्रदूषण नियंत्रण सर्टिफिकेट(PUCC) ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं, ज्यादा जानकारी के लिए हमारा आर्टिकल PUC(प्रदूषण नियंत्रण) सर्टिफिकेट ऑनलाइन और ऑफलाइन रिन्यू कैसे करें पढ़ें।
 

वर्चुअल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) रखने के क्या फायदे होते हैं?

 

वर्चुअल RC रखने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको फिजिकल कॉपी अपने पास रखने की जरूरत नहीं पड़ती. किसी दस्तावेज की फिजिकल कॉपी आसानी से खो सकती है. यह आग या पानी की वजह से खराब हो सकती है. अगर आपका वाहन चोरी हो जाता है और आप रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) वाहन में छोड़ देते हैं, तो बेहद जरूरी दस्तावेज के बिना चोरी की रिपोर्ट करना और बाद की औपचारिकता पूरी करना आपके लिए और भी मुश्किल हो जाता है.

 

अपने रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) की वर्चुअल कॉपी रखने से आप ऊपर बताई गई सभी समस्याओं से बच सकते हैं. आप अपने फिजिकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) को घर पर सुरक्षित रख सकते हैं और रोजमर्रा के लिए वर्चुअल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) का इस्तेमाल कर सकते हैं. फिजिकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) के मुकाबले वर्चुअल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) हमेशी ही ज्यादा सुविधाजनक होता है, क्योंकि यह आपके फोन में मौजूद रहता है. और क्या आपको पता है कि Digilocker और Parivahan एप से अपना लाइसेंस भी डाउनलोड किया जा सकता है। लाइसेंस डाउनलोड करने के स्टेप्स जानने के लिए हमारा आर्टिकल ई-ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका जरूर पढ़ें।

 

आप वर्चुअल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) का इस्तेमाल कब नहीं कर सकते?

 

हमने ऊपर वर्चुअल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) रखने के सभी फायदों के बारे में बताया है. हालांकि, इसे इस्तेमाल करने का कोई नुकसान नहीं है, लेकिन फिर भी कुछ ऐसे मामले होते हैं, जहां आप वर्चुअल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) का इस्तेमाल नहीं कर सकते. ये सभी मामले RTO से संबंधित हैं:

 

कुल मिलाकर, आपको जिस भी चीज के लिए RTO में अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट जमा करना जरूरी होता है, उसके लिए फिजिकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) की भी जरूरत पड़ती है.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

सभी को बड़ा करें
सवाल: वर्चुअल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) क्या है?
सवाल: मैं अपना वर्चुअल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) कैसे डाउनलोड करूं?
सवाल: क्या अपने पास सिर्फ वर्चुअल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) रखना काफी होता है?
सवाल: मुझे mParivahan ऐप से वर्चुअल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) कैसे मिल सकता है?
Ad
Best low maintenance cars in india 2024
कार नॉलेज
भारत में सबसे कम मेंटेनेंस वाली 10 कारें (2025)
Pratk Sarin
Pratik Sarin
16 Sept 2025
3 मिनट में पढ़ें
Safest Cars in India with Global NCAP Rating
खरीदें और बेचें
भारत की सबसे सुरक्षित कारें 2025 – Global NCAP से 5-स्टार रेटिंग पाने वाली कारों की लिस्ट
Pratk Sarin
Pratik Sarin
16 Sept 2025
4 मिनट में पढ़ें
Ad
4x4 Cars Image Collage
कार नॉलेज
Best 4x4 Cars in India: भारत में मिलने वाली टॉप 4x4 SUV की लिस्ट और कीमतें (2025)
Pratk Sarin
Pratik Sarin
16 Sept 2025
4 मिनट में पढ़ें
Illegal Car Modifications In India
कार नॉलेज
इन गैरकानूनी कार मॉडिफिकेशन्स से बचे – पुलिस की रडार पर आ सकते हैं आप!
Pratk Sarin
Pratik Sarin
16 Sept 2025
1 मिनट में पढ़ें
2025 में भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारें
कार नॉलेज
भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारें 2025 – कीमत, रेंज और फीचर्स
Pratk Sarin
Pratik Sarin
16 Sept 2025
2 मिनट में पढ़ें
renault triber
खरीदें और बेचें
Renault Triber की सबसे आम 8 परेशानियाँ – जानिए कारण और असरदार समाधान
Pratk Sarin
Pratik Sarin
16 Sept 2025
1 मिनट में पढ़ें
Diesel Particulate filter
कार नॉलेज
BS6 डीज़ल कारों में DEF क्यों ज़रूरी है? जानिए पूरी वजह और फायदे
Pratk Sarin
Pratik Sarin
15 Sept 2025
1 मिनट में पढ़ें
Maruti Suzuki to Offer E20 Upgrade Kits for Older Models Amid India’s Ethanol Fuel Transition
नियम और कानून
E20 फ्यूल के लिए Maruti का अपग्रेड किट होगा लॉन्च – जानें फायदे और कीमत
Pratk Sarin
Pratik Sarin
12 Sept 2025
1 मिनट में पढ़ें
top 5 low-maintenance-luxury-cars
कार नॉलेज
भारत में कम मेंटेनेंस वाले टॉप 5 लग्ज़री कार ब्रांड्स – 2025 की बेस्ट डील्स
Pratk Sarin
Pratik Sarin
12 Sept 2025
2 मिनट में पढ़ें
TATA iRA  Cars
कार नॉलेज
TATA iRA क्या है? जानिए Nexon, Punch और Altroz में कैसे करता है काम
Pratk Sarin
Pratik Sarin
11 Sept 2025
1 मिनट में पढ़ें
Ad