Cars24
Ad
0001 VIP number plate
0001 VIP number plate

कैसे पाएं 0001 VIP नंबर प्लेट – कीमत, शर्तें और पूरी प्रक्रिया

26 Jun 2025
Key highlights
  • 1
    अपनी कार को खास बनाने के लिए VIP नंबर प्लेट इस्तेमाल करना एक अच्छा विकल्प है
  • 2
    0001 भारत में सबसे कम देखी जाने वाली और सबसे महंगी VIP नंबर प्लेट है
  • 3
    औसतन 0001 VIP नंबर प्लेट की कीमत ₹5 लाख की होती है
आउटलाइन

भारत में, बड़े स्तर पर देखें तो अपनी कार को मॉडिफाई कराना गैर-कानूनी है. हालांकि, कुछ मामलों में, ऐसा किया जा सकता है. ये कानूनी मॉडिफिकेशन आमतौर पर कार के लुक के आधार पर होते हैं. इनमें कार की बॉडी में वाइनल रैपिंग करवाना, कॉस्मेटिक बॉडी किट, एसेसरी, अच्छे टायर और अलॉय व्हील लगवाना वगैरह शामिल हैं. हालांकि, खास नंबर प्लेट आपकी कार को पर्सनलाइज करने का एक और तरीका है, जिसे इन दिनों काफी पसंद किया जा रहा है. 0001 नंबर प्लेट से ज्यादा दमदार और क्या हो सकता है.

 

0001 नंबर प्लेट बेहद कम देखी जाती है और इसकी अहमियत काफी ज्यादा है, जो आपकी प्रतिष्ठा और स्टेटस को दिखाती है. ये कार के उन शौकीनों को खूब पसंद आती है, जो यूनिक और खास नंबर प्लेट लगवाना चाहते हैं.

 

हालांकि, VIP नंबर प्लेट पाना बाएं हाथ का खेल नहीं है. लेकिन जहां तक कार के मॉडिफिकेशन की बात है, खास नंबर प्लेट लगवाना आपकी कार को खास बनाने के कई यूनिक तरीकों में से एक है. इन सब चीजों को देखते हुए, आइए जानते हैं कि VIP नंबर प्लेट क्या है? इसके लिए कौन आवेदन कर सकता है? VIP नंबर प्लेट पाने का क्या तरीका है और 0001 नंबर प्लेट पाने के लिए कितने पैसे लगते हैं? भारत में VIP नंबर प्लेट से जुड़ी हमारी गाइड में आपको इन सवालों के अलावा और भी कई सवालों के जवाब मिल जाएंगे.

 

VIP नंबर प्लेट क्या होती हैं?

 

null

 

यह जानना जरूरी है कि VIP नंबर प्लेट क्या होती है. अगर आप भारत में देखी जाने वाली एक सामान्य नंबर प्लेट पर गौर करें, तो आपको उसमें चार अहम चीजें नजर आएंगी. चलिए, एक नंबर प्लेट के उदाहरण से समझते हैं: MH 12 DV 1876.

 

शुरुआत के दो लेटर (MH) उस राज्य या केंद्रशासित प्रदेश को दर्शाते हैं, जहां कार रजिस्टर की गई है. अगले दो नंबर (12) उसी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश के क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण को दर्शाते हैं. उसके बाद के दो लेटर (DV) रजिस्ट्रेशन नंबर के मौजूदा सीरीज को दिखाते है. आखिर के चार नंबर (1876) उस प्लेट के यूनिक नंबर होते हैं.

 

VIP नंबर प्लेट सामान्य प्लेट से अलग होती हैं. इनमें संख्या, खास सीक्वेंस और यहां तक कि अक्षर भी दोहराए जाते हैं. अगली बार आपको अगर किसी नंबर प्लेट पर 0001 या 4444 या 9999 दिखाई दे, तो आप आसानी से पहचान लेंगे कि वह VIP की नंबर प्लेट है. 

 

भारत में 0001 नंबर प्लेट की कीमत के बारे में जानें

 

सभी VIP नंबर में से,  ‘0001’ को सबसे ज्यादा प्रतिष्ठित माना जाता है. अगर आप अपनी कार के रजिस्ट्रेशन के दौरान ये नंबर देखना चाहते हैं, तो अपनी जेब से कम-से-कम 5 लाख रुपए देने के लिए तैयार हो जाएं. हालांकि, 0001 नंबर प्लेट की कम-से-कम कीमत हर राज्य के हिसाब से अलग होती है, जो कि नीलामी पर आधारित होती है.

 

0001 नंबर प्लेट कैसे पाएं

 

अगर आप अपनी कार के लिए खास नंबर प्लेट बनवाना चाहते हैं, तो इन VIP प्लेट की नीलामी की जाती है और यह प्रक्रिया ऑनलाइन की जाती है. अगर आप अपनी कार के लिए VIP नंबर प्लेट पाना चाहते हैं, तो आपको ये स्टेप फॉलो करने होंगे:


1) सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं और आवेदन करें.

 

2) इसके बाद, उपलब्ध VIP नंबर की सूची पर जाएं और वह नंबर चुनें, जो आपको सबसे अच्छा लग रहा है और जिसके लिए आप नीलामी करना चाहते हैं.

 

3) अपनी पसंदीदा नंबर प्लेट के लिए आवेदन फीस दें.

 

4) अपनी पसंदीदा प्लेट पर बोली लगाएं.

 

5) अगर नीलामी प्रक्रिया के आखिर में अपने सबसे ज्यादा पैसे लगाए होंगे, तो प्लेट आपको दे दी जाएगी. जीतने के बाद पांच दिन के अंदर आपको पूरी रकम चुकानी होगी. ऐसा न करने पर हो सकता है कि आप उस नंबर से हाथ धो बैठें. इसके बाद, आपको एक एलॉटमेंट लेटर दिया जाएगा. इसे संभालकर रखें क्योंकि भविष्य में इसकी जरूरत पड़ सकती है.

 

अगर आप बाकी सभी वीआइपी नबंर्स जैसे 0003, 0007 इत्यादि के बारे में भी संपूर्ण जानकारी पढ़ना चाहते हैं तो हमारा आर्टिकल जानिए VIP नंबर प्लेट की कीमत जरूर पढ़े।

 

0001 नंबर प्लेट की उपलब्धता पता करना

 

0001 नंबर प्लेट की उपलब्धता देखने की प्रक्रिया बेहद आसान और सीधी है. आपको सिर्फ सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की वेबसाइट पर जाना है. वेबसाइट पर जाकर, आगे बताए गए स्टेप फॉलो करें:

 

1) सभी जानकारी भरें, जिसमें उस राज्य का नाम, जहां आप कार रजिस्टर करना चाहते हैं, आपका नाम और बाकी की संपर्क जानकारी वगैरह शामिल है.

 

 2) इस स्टेप के पूरे हो जाने पर, कारों के उपलब्ध नंबरों की एक सूची दिखाई देगी. इस सूची में रजिस्ट्रेशन नंबर, रिजर्व करने की कीमत और हर नंबर की कैटेगरी शामिल होगी.

 

0001 नंबर प्लेट के लिए ई-नीलामी की प्रक्रिया

 

यह पक्का करने के लिए कि इस प्रक्रिया में किसी भी तरह का भेदभाव न हो और हर कोई इस प्रक्रिया का हिस्सा बन सके, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के तहत उन नंबरों की नीलामी ऑनलाइन की जाती है, जिनके लिए कारों के मालिकों ने अनुरोध किया था.

 

ऑनलाइन नीलामी में दिलचस्पी लेने वाले लोग अपने चुने हुए रजिस्टर्ड नंबर के लिए प्रतिस्पर्धी बोलियां लगाते हैं. नंबर की कैटेगरी के आधार पर, वे ₹10,000 या ₹1,000 के गुणकों में जितनी चाहें उतनी बोलियां लगा सकते हैं.

 

VIP नंबर प्लेट की कैटेगरी के बारे में जानकारी

 

null

 

VIP नंबर प्लेट की पांच अलग-अलग कैटेगरी हैं और उन सभी पर बोली की शुरूआती कीमत के रूप में अलग-अलग राशि लगाई जाती है. इसके अलावा, इन नंबर प्लेट के लिए बोली की शुरुआती कीमत राज्यों के हिसाब से अलग-अलग होती है. आगे सूची दी गई है जिसमें VIP नंबर प्लेट की पांच कैटेगरी और दिल्ली में उनकी कीमत बताई गई है:

 

1) 0001 नंबर प्लेट: सभी प्लेटों में सबसे महंगी. इन नंबर प्लेट की कीमत ₹5 लाख से शुरू होती है.

 

2) 0002-0009 नंबर प्लेट: इस रेंज की नंबर प्लेट की कीमत ₹3 लाख से शुरू होती है.

 

3) 0010-0099, 0786, 1000, 1111, 7777, 9999: इन सभी नंबर की कीमत ₹2 लाख से शुरू होती है.

 

4) 0100, 0101, 0108, 0111, 0200, 0222, 0300, 0333, 0400, 0444, 0500, 0555, 0600, 0666, 0700, 0800, 0888, 0900, 0999, 1008, 1313, 2000, 2222, 3000, 3333, 4000, 4444, 5000, 5555, 6000, 6666, 7000, 8000, 8888, 9000: इस तरह की कैटेगरी वाली नंबर प्लेट की शुरूआती कीमत ₹1 लाख है.

 

5) पिछली चार कैटेगरी के अलावा किसी भी दूसरे VIP नंबर की शुरुआती कीमत ₹75,000 है.

 

VIP नंबर प्लेट पाने के लिए योग्यता की शर्तें

 

जैसा कि ऊपर दी गई प्रक्रिया से यह साफ होता है, VIP नंबर प्लेट के लिए योग्यता की शर्तों में सिर्फ उसके लिए पैसे चुकाना शामिल है. भले ही आप देश के किसी भी हिस्से के हों, आपका व्यक्तिगत स्टेटस जो भी हो और आपके पास कोई भी कार हो, आप VIP नंबर प्लेट के लिए आवेदन कर सकते हैं.

 

क्या VIP नंबर प्लेट पाने का वाकई कोई फायदा है?

 

आसान शब्दों में कहें, तो नहीं. VIP नंबर प्लेट के असल में कोई फायदे नहीं हैं. VIP नंबर प्लेट सिर्फ इसलिए लगाई जाती है, ताकि लोग खुद की पहचान जाहिर कर सकें, अलग दिख सकें और उन्हें याद रखा जा सके. अगर इसे थोड़ा और बढ़ा-चढ़ाकर कहें तो यह कहना गलत नहीं होगा कि VIP नंबर प्लेट और जिस कार पर वह लगी होती है, उसका इस्तेमाल लोग उनकी धन-दौलत दिखाने के लिए करते हैं.

 

VIP नंबर प्लेट लेते समय ध्यान रखने योग्य बातें

 

VIP नंबर प्लेट खुद की अलग पहचान जाहिर करने का एक शानदार तरीका है. हालांकि, VIP नंबर प्लेट के लिए आवेदन करते समय कुछ बातों का ध्यान रखा जाना जरूरी है, जैसे:

 

1) VIP नंबर प्लेट आपकी जेब ढीली कर सकती है, खासकर 0001 नंबर वाली प्लेट. अपनी बोली लगाने के बाद पैसा तैयार रखें.

 

2) VIP नंबर प्लेट एक ऐसा कानूनी तरीका है, जो ऑथोरिटी की यह जानने में मदद करता है कि आपकी कार बाकियों से अलग है. इसलिए किसी प्रामाणिक सोर्स से ही नंबर प्लेट खरीदें.

 

3) इसमें शामिल सभी जरूरी स्टेप्स और डॉक्यूमेंटेशन प्रक्रिया का पालन करें.

 

4) अगर आप आने वाले समय में अपनी कार बेचना चाहते हैं, तो देख लें कि आपकी VIP प्लेट दूसरी कार में लगाई जा सकती है या नहीं. आमतौर पर VIP प्लेट को ट्रांसफर करने की प्रक्रिया में नियम और शर्तें मौजूद हैं. ओपन मार्किट में उसे बेचना प्रतिबंधित है.

 

5) VIP प्लेट होने का मतलब यह बिलकुल नहीं है कि कोई ट्रैफिक के नियमों का उल्लंघन कर सकता है.

 

6) VIP नंबर प्लेट भारत भारत(BH) सीरीज नंबर प्लेट के जैसी नहीं है.

 

7) भारत में एक अंक वाली नंबर प्लेट गैर-कानूनी है. 

 

VIP नंबर प्लेट के बनने का समय

 

एक बार जब आप रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर लेते हैं, तो नीलामी की प्रक्रिया को पूरा होने में लगभग पांच दिन का समय लगता है. एक बार नीलामी की प्रक्रिया हो जाने के बाद, विजेता को SMS या ईमेल से इस बारे में बताया जाता है.

 

इसके बाद की प्रक्रिया जरूरी है. जो भी व्यक्ति नीलामी की प्रक्रिया में विजेता बनता है, उसे विजेता की घोषणा करने की तारीख के बाद पांच दिन के अंदर-अंदर बची हुई पेमेंट का ऑनलाइन भुगतान करना होगा. एक बार पेमेंट पूरी हो जाने पर, आपको एक अलॉटमेंट लेटर मिलेगा, जो कार को रजिस्टर किए जाने के लिए 90 दिनों तक वैध होगा.

 

VIP नंबर प्लेट से जुड़े कानूनी स्टैंडर्ड

 

आम नंबर प्लेट की तरह, VIP नंबर वाली किसी भी कार में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट या HSRP लगाया जाना जरूरी है. यह नियम केंद्रीय मोटर वाहन नियम, 1989 के तहत बनाया गया है, जिसे 1 अप्रैल 2019 से लागू किया गया है. इस नियम का पालन किया जाना सभी के लिए जरूरी है. लेकिन HSRP क्या होता है? आगे HSRP के बारे में पूरी जानकारी दी गई है:

 

HSRP स्टैंडर्डाइज्ड एल्युमीनियम प्लेट हैं, जिन पर क्रोमियम की हॉट-स्टैम्पिंग की गई है, जिसमें होलोग्राम के साथ 10 अंकों का पिन भी होता है. इन्हें वाहनों की सुरक्षा और उनकी पहचान करना आसान बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है.

 

2) HSRP को लेजर पहचान प्रणाली का इस्तेमाल करके ट्रैक किया जा सकता है और इन्हें रोड पर लगे ऐसे कैमरों से भी ट्रैक किया जा सकता है, जिनमें ANPR की सुविधा होती है.

 

3) HSRP के फॉन्ट और उनके स्टाइल को स्टैंडर्डाइज्ड किया गया है. इसका मलतब है कि हर कार की नंबर प्लेट पर फॉन्ट और स्टाइल एक जैसा होगा.

बोनस जानकारी - क्या आपको पता है भारत सरकार ने ऐसी नंबर प्लेट्स जारी करी हैं जो पूरे भारत में वैध हैं। जी हां भारत सरकार ने BH सीरीज के अन्तर्गत नंबर प्लेट्स जारी करना शुरू किया है जिसके तहत वाहन को किसी भी राज्य में चलाया जा सकता है और बार-बार RC ट्रांसफर के झंझटों से मुक्ति पाई जा सकती है। बीएच नंबर प्लेट पाने से संबन्धित जानकारी के लिए हमारा आर्टिकल भारत सीरीज नंबर प्लेट के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें जरूर पढ़ें।

 

निष्कर्ष

 

VIP नंबर प्लेट आपकी कार की अलग पहचान जाहिर करने का एक शानदार तरीका है. हालांकि, आपकी कार में दूसरे बदलावों की तरह ही, VIP नंबर प्लेट भी आपकी जेब ढीली कर सकती है. VIP नंबर प्लेट पाने की प्रक्रिया भी सीधी और आसान है. इसका श्रेय नीलामी प्रक्रिया को जाता है, जिसमें यह पक्का किया जाता है कि ऐसा कोई भी व्यक्ति नंबर प्लेट को पा सके, जिनके पास उसे खरीदने के लिए पैसे हों.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

सभी को बड़ा करें
सवाल: 0001 नंबर को VIP नंबर प्लेट क्यों माना जाता है?
सवाल: हरियाणा में 0001 VIP नंबर प्लेट की क्या कीमत है?
सवाल: बिहार में 0001 VIP नंबर प्लेट की क्या कीमत है?
सवाल: दिल्ली में 0001 VIP नंबर प्लेट की क्या कीमत है?
सवाल: पंजाब में 0001 VIP नंबर प्लेट की क्या कीमत है?
सवाल: उड़ीसा में 0001 VIP नंबर प्लेट की क्या कीमत है?
सवाल: महाराष्ट्र में 0001 VIP नंबर प्लेट की क्या कीमत है?
सवाल: मुंबई में 0001 VIP नंबर प्लेट की क्या कीमत है?
सवाल: 0001 VIP नंबर प्लेट की उपलब्धता कहां चेक की जा सकती है?
सवाल: क्या हरियाणा में 0001 VIP नंबर प्लेट पाने के लिए कोई जरूरी शर्तें हैं?
सवाल: क्या मैं 0001 VIP नंबर प्लेट को दूसरी कार में ट्रांसफर कर सकता हूं?
Ad
Top 15 Cheapest Cars In India 2024
कार नॉलेज
ये हैं 2025 की 15 सबसे सस्ती कारें
Pratk Sarin
Pratik Sarin
29 Sept 2025
5 मिनट में पढ़ें
Fancy number plate in uttar pradesh
कार नॉलेज
उत्तर प्रदेश में फैंसी नंबर कैसे लें? जानिए पूरी आवेदन प्रक्रिया
Pratk Sarin
Pratik Sarin
29 Sept 2025
2 मिनट में पढ़ें
Ad
honda city
खरीदें और बेचें
Honda City मालिकों की 9 सबसे आम शिकायतें – कारण और आसान उपाय
Pratk Sarin
Pratik Sarin
29 Sept 2025
1 मिनट में पढ़ें
wagon R
खरीदें और बेचें
WagonR में बार-बार आने वाली ये 7 दिक्कतें – जानिए कारण और आसान समाधान
Pratk Sarin
Pratik Sarin
29 Sept 2025
1 मिनट में पढ़ें
Jumping A Red Light
नियम और कानून
रेड लाइट जंप करने पर जुर्माना – 2025 में किस राज्य में कितना चालान कटेगा?
Pratk Sarin
Pratik Sarin
26 Sept 2025
1 मिनट में पढ़ें
How To Calculate Your Car's Mileage Correctly
कार नॉलेज
कार का माइलेज खुद से कैसे चेक करें – सही तरीका जानिए यहां
Pratk Sarin
Pratik Sarin
25 Sept 2025
1 मिनट में पढ़ें
Duplicate RC Application
नियम और कानून
RC खोने पर क्या करें? डुप्लीकेट RC के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कैसे करें
Pratk Sarin
Pratik Sarin
25 Sept 2025
1 मिनट में पढ़ें
Evolution of the Hyundai i20 in India: What changes with every generation?
ऑटो ट्रेंड
कैसे बनी Hyundai i20 भारत की सबसे पॉपुलर प्रीमियम हैचबैक – जनरेशन वाइज़ बदलाव
Pratk Sarin
Pratik Sarin
25 Sept 2025
2 मिनट में पढ़ें
MG Hector
खरीदें और बेचें
सेकंड-हैंड MG Hector खरीदने से पहले जानें फायदे, नुकसान और जरूरी बातें
Pratk Sarin
Pratik Sarin
24 Sept 2025
1 मिनट में पढ़ें
2025 में भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारें
कार नॉलेज
भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारें 2025 – कीमत, रेंज और फीचर्स
Pratk Sarin
Pratik Sarin
24 Sept 2025
2 मिनट में पढ़ें
Ad