2025 में भारत की कार इंडस्ट्री में किफायती और माइलेजदार गाड़ियों की मांग लगातार बढ़ रही है। इस लेख में हमने उन 15 सबसे सस्ती कारों की लिस्ट तैयार की है, जो कम बजट में बेहतरीन फीचर्स, दमदार परफॉर्मेंस और शानदार माइलेज के साथ आती हैं। इसमें शामिल हैं Maruti Suzuki Alto K10, Tata Punch, Hyundai Exter, Renault Kwid, और Citroen C3 जैसी लोकप्रिय कारें।
हर कार के साथ दी गई है उसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत, फ्यूल टाइप, बॉडी टाइप, माइलेज रेंज, और उसके खास फीचर्स की जानकारी – ताकि आपको अपनी ज़रूरत के मुताबिक सही कार चुनने में आसानी हो। साथ ही, हमने बताया है हर कार के फायदे और नुकसान, जिससे आप एक समझदारी भरा निर्णय ले सकें। चाहे आप पहली बार कार खरीद रहे हों या बजट में नई कार ढूंढ रहे हों, यह गाइड आपके लिए एकदम परफेक्ट है।