खरीदें और बेचें
कार खरीदने और बेचने से जुड़ी एक्सपर्ट टिप्स, गाइड्स और ज़रूरी जानकारियाँ आसान भाषा में पाएँ।

GST 2.0 के बाद कारों की नई कीमतें – कितना सस्ता हुआ खरीदना?

Pratik Sarin
Gurgaon
07 Sept
1 मिनट में पढ़ें
सितंबर 2025 में लागू हुई नई GST 2.0 टैक्स संरचना से कारों की कीमतों में बड़ा बदलाव आया है। अब छोटी कारों पर 18%, मिड-साइज़ और लग्ज़री सेडान पर 40% GST लगेगा और सेस पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है। इससे Maruti Swift जैसी हैचबैक पर ₹78,000, Honda City जैसी सेडान पर ₹62,000 और Hyundai Creta जैसी SUVs पर ₹1.12 लाख तक की ऑन-रोड बचत संभव है। यह बदलाव कार खरीदारों के लिए त्योहारों से पहले एक सुनहरा मौका बनकर आया है — खासकर उन लोगों के लिए जो बजट, सेडान या SUV सेगमेंट में नई गाड़ी खरीदने की योजना बना रहे हैं।
