Cars24
Ad
Car Dashboard Symbols And Meanings
Car Dashboard Symbols And Meanings

कार डैशबोर्ड की वॉर्निंग लाइट्स का क्या मतलब है? विस्तार में समझिए अपनी कार की भाषा

23 Jul 2025
Key highlights
  • 1
    कार में गड़बड़ी पहचानने के लिए वॉर्निंग लाइट्स समझना बहुत जरूरी हैं
  • 2
    ज्यादातर कार सिम्बल्स हर कंपनी में एक जैसे होते हैं
  • 3
    समस्या चाहे छोटी हो या बड़ी, समय पर पता लगना और ठीक कराना जरूरी है
आउटलाइन

क्या आप जानते हैं कि हर कार अपने मालिक से बात करती है? नहीं, हम यहां किसी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि उस सिस्टम की जो हर कार में फैक्ट्री से आते ही फिट होता है — यानी कि डैशबोर्ड पर दिखने वाली अलग-अलग लाइट्स और सिम्बल्स।

 

इन कार वॉर्निंग लाइट्स को समझना बेहद ज़रूरी है, क्योंकि ये सीधे-सीधे आपकी कार की सेहत के बारे में बताते हैं। कुछ संकेत चेतावनी देते हैं, कुछ सिर्फ सूचना देते हैं कि कुछ एक्टिव है, और कुछ आपको याद दिलाते हैं कि किसी फीचर या पार्ट की देखभाल की ज़रूरत पड़ सकती है।

 

मसलन, अगर कोई दरवाज़ा सही से बंद नहीं हुआ है, तो कार के डैशबोर्ड पर एक सिंबल दिखाई देगा। अगर इंजन में कोई दिक्कत है, तो ‘चेक इंजन’ लाइट जल उठेगी। क्रूज़ कंट्रोल ऑन करते ही एक खास आइकन दिखेगा। दरअसल, यही सब वो तरीका है जिससे आपकी कार आपसे संवाद करती है। अगर ये संकेत न हों, तो हमें हमेशा अंदाज़ा लगाना पड़े कि कार में चल क्या रहा है।

 

अब चूंकि एक कार के अंदर कई सिस्टम एक साथ काम करते हैं, तो जाहिर है कई चीज़ों पर नज़र रखना भी उतना ही ज़रूरी है। और अगर आप थोड़े नए ड्राइवर हैं या फिर इतने सारे सिम्बल्स में उलझ जाते हैं, तो फिक्र की बात नहीं। इस गाइड में हम उन सबसे आम और ज़रूरी संकेतों को आसान भाषा में समझाएंगे जो आपको आपकी कार के डैशबोर्ड पर दिखाई दे सकते हैं।

तो आइए शुरू करते हैं इस सफर को, जहां हम जानेंगे कि आपकी कार आपसे क्या कहना चाह रही है — ताकि किसी परेशानी से पहले ही सतर्क हुआ जा सके।

 

कार डैशबोर्ड पर दिखने वाले सबसे आम चेतावनी संकेत और उनके मतलब

हर आधुनिक कार में कई सेंसर लगे होते हैं जो गाड़ी के अलग-अलग हिस्सों की निगरानी करते हैं — ताकि इंजन, ब्रेकिंग, इलेक्ट्रॉनिक और सेफ्टी सिस्टम जैसी अहम चीज़ें सुचारू रूप से चलती रहें। जब भी कोई सेंसर गड़बड़ी महसूस करता है, तो उसका संकेत डैशबोर्ड पर एक लाइट या सिंबल के रूप में दिखने लगता है।

 

अब ज़रा सोचिए, अगर इन सिग्नलों की भाषा समझ में आ जाए, तो हम बड़ी परेशानियों से पहले ही बच सकते हैं। इसी वजह से, नीचे हम ऐसे संकेतों के बारे में बता रहे हैं जो अक्सर कार के डैशबोर्ड पर दिखाई देते हैं — और बता रहे हैं कि उनका क्या मतलब होता है।

 

1. ट्रैक्शन कंट्रोल / स्टेबिलिटी कंट्रोल

 

Stability Control

 

जब कार किसी फिसलन भरी या कम ग्रिप वाली सड़क पर होती है, तब ट्रैक्शन या स्टेबिलिटी कंट्रोल अपने आप एक्टिव हो जाता है। इस दौरान डैशबोर्ड पर यह सिंबल दिखेगा। अगर यह लाइट झपक रही हो, तो इसका मतलब है कि सिस्टम ठीक से काम कर रहा है और गाड़ी को संतुलित करने की कोशिश कर रहा है। यानी घबराने की ज़रूरत नहीं है — यह तो एक अच्छी बात है!

 

2. एयरबैग इंडिकेटर

 

Airbag Symbol

 

जब आप कार स्टार्ट करते हैं, तब यह सिंबल कुछ सेकंड्स के लिए दिखाई देता है और फिर अपने आप गायब हो जाता है। इसका मतलब है कि एयरबैग सिस्टम सही तरीके से काम कर रहा है। लेकिन अगर यह लाइट गाड़ी चलाते वक्त भी जलती रहे, तो ये एक चेतावनी हो सकती है। ज़रूरी नहीं कि तुरंत खतरा हो, लेकिन इसे जल्द से जल्द जांचना बेहतर रहेगा।

 

3. ऑटोमैटिक शिफ्ट लॉक / इंजन स्टार्ट इंडिकेटर

 

Automatic Shift Lock

 

अगर आपने ब्रेक पेडल दबाए बिना गाड़ी स्टार्ट करने या गियर बदलने की कोशिश की है, तो यह लाइट जलती है। इसका समाधान बहुत आसान है — बस ब्रेक दबाइए और फिर गाड़ी स्टार्ट कीजिए। लाइट अपने आप बंद हो जाएगी।

 

 

4. सीटबेल्ट रिमाइंडर

 

Seatbelt reminder

 

ये सिंबल शायद सबसे ज्यादा जाना-पहचाना है। जब ड्राइवर या फ्रंट पैसेंजर सीट पर कोई बैठा हो और सीटबेल्ट न पहनी हो, तो ये चेतावनी लाइट जलती है। कई कारों में अब रियर सीट्स के लिए भी ये फीचर आने लगा है।

 

5. फॉग लैम्प इंडिकेटर

 

Fog Lamp Indicator

 

जब आपकी गाड़ी के फॉग लाइट्स ऑन होते हैं, तो यह सिंबल डैशबोर्ड पर दिखाई देता है। जैसे ही आप फॉग लाइट्स को ऑफ करेंगे, ये सिंबल अपने आप गायब हो जाएगा।

 

6. लेन डिपार्चर वार्निंग

 

Lane Departure Warning

 

अगर आपकी गाड़ी में ADAS (Advanced Driver Assistance Systems) है, तो यह फीचर शामिल हो सकता है। जब गाड़ी बिना इंडिकेटर दिए लेन से बाहर जाती है, तो यह वार्निंग डैशबोर्ड पर दिखती है। ये संकेत आपके ध्यान को जगाने के लिए है — ताकि आप लेन में वापस आ जाएं।

 

7. क्रूज़ कंट्रोल

 

Cruise Control

 

जब आप क्रूज़ कंट्रोल ऑन करते हैं — यानी गाड़ी एक तय स्पीड पर अपने आप चल रही होती है — तो यह सिंबल दिखाई देता है। जैसे ही आप क्रूज़ कंट्रोल को बंद करेंगे, ये सिंबल भी हट जाएगा।

 

ऐसे संकेत जो बताते हैं कि आपकी कार को जल्द ध्यान देने की ज़रूरत है

 

कभी-कभी कार हमें कुछ समय पहले ही बता देती है कि उसे किसी चीज़ की ज़रूरत है — जैसे कीटाणु लगने से पहले शरीर बुखार देता है। आपकी कार का डैशबोर्ड भी ठीक ऐसा ही करता है। इन संकेतों को समझना न सिर्फ़ आपके सफर को आसान बनाता है, बल्कि किसी बड़े नुक़सान से बचने में भी मदद करता है।

 

1. कूलेंट टेम्परेचर इंडिकेटर

 

Coolant Temperature

 

अगर डैशबोर्ड पर कूलेंट टेम्परेचर का सिंबल दिखे तो समझ जाइए कि इंजन ज़्यादा गर्म हो रहा है। इसके पीछे वजह हो सकती है – कूलेंट का स्तर कम होना, वॉटर पंप में खराबी, रेडिएटर में लीकेज या कोई पाइप फट जाना। अगर इसे नज़रअंदाज़ किया गया तो इंजन को भारी नुक़सान हो सकता है। ओवरहीटेड कार चलाना एक बड़ी गलती हो सकती है – इसे तुरंत ठीक कराना ज़रूरी है।

 

2. ऑयल प्रेशर चेतावनी

 

Oil Pressure Warning

 

जब यह संकेत डैशबोर्ड पर दिखता है, तो यह इस बात का इशारा होता है कि इंजन ऑयल या तो कम है या कहीं से लीक हो रहा है। कई बार यह खराब पिस्टन रिंग या ऑयल पंप की वजह से भी हो सकता है। अगर आप इंजन डिपस्टिक से ऑयल लेवल चेक करके नया ऑयल डालते हैं और लाइट बंद हो जाती है, तो चिंता की बात नहीं। लेकिन अगर लाइट फिर भी जली रहे, तो फौरन कार को मैकेनिक के पास ले जाएं।

 

3. बल्ब खराब होने का संकेत

 

Bulb Malfunction

 

अगर कार में किसी बल्ब — जैसे हेडलाइट या टेललाइट — में खराबी आ जाती है, तो डैशबोर्ड पर यह सिंबल दिखता है। रात के समय बिना सही लाइट के चलाना आपके लिए और दूसरों के लिए खतरनाक हो सकता है, इसलिए इसे तुरंत बदलवा लें।

 

4. वॉशर फ्लूइड इंडिकेटर

 

Washer Fluid

 

यह सिंबल तब दिखता है जब विंडशील्ड वॉशर टैंक का फ्लूइड कम हो जाता है। अगर आपकी विंडशील्ड गंदी हो और वाइपर से साफ़ न हो रही हो, तो ड्राइविंग मुश्किल हो सकती है। इसलिए जैसे ही यह संकेत दिखे, वॉशर टैंक को भरवा लें।

 

5. लो फ्यूल इंडिकेटर

 

Low Fuel Indicator

 

जैसे ही फ्यूल टैंक रिज़र्व मोड में जाता है, यह संकेत डैशबोर्ड पर दिखता है। आमतौर पर रिज़र्व टैंक में 5–7 लीटर तक फ्यूल होता है, जो कुछ किलोमीटर तक चला सकता है। लेकिन बेहतर यही है कि आप पास के पेट्रोल पंप की तलाश उसी समय शुरू कर दें।

 

6. सिक्योरिटी इंडिकेटर

 

Security Indicator

 

अगर आपकी कार में एंटी-थेफ्ट सिस्टम लगा है, तो यह सिंबल तब ब्लिंक करेगा जब सिस्टम एक्टिव हो। लेकिन अगर यह सिंबल लगातार जला रहे और कार स्टार्ट न हो रही हो, तो संभव है कि सिक्योरिटी सिस्टम ने कार को लॉक कर दिया हो। ऐसी स्थिति में कार के मैन्युअल में बताए गए तरीकों से सिस्टम को रीसेट करें।

 

7. डीजल ग्लो प्लग इंडिकेटर

 

Diesel Glow Plug

 

यह संकेत केवल डीजल कारों में होता है। जब आप कार ऑन करते हैं, तो यह सिंबल इंजन के गर्म होने तक जलता है। ग्लो प्लग का काम होता है सिलेंडर को प्री-हीट करना ताकि कार आसानी से स्टार्ट हो सके। जब तक यह सिंबल बंद न हो जाए, तब तक कार स्टार्ट न करें। अगर यह लगातार ब्लिंक करता रहे, तो इसका मतलब है कि ग्लो प्लग में कोई खराबी है — ऐसे में कार को सर्विस सेंटर ले जाना सही रहेगा।

 

वो संकेत(Car Warning Lights) जिन पर तुरंत ध्यान देने की जरूरत है

 

आपकी कार का डैशबोर्ड कई तरह की बातें बताता है — कुछ हल्की-फुल्की याद दिलाने वाली होती हैं, तो कुछ बेहद जरूरी। इस सेक्शन में हम उन संकेतों की बात कर रहे हैं, जो आपको तुरंत सतर्क करते हैं। इन्हें नज़रअंदाज़ करना भारी नुकसान या दुर्घटना की वजह बन सकता है। इसके अलावा कई बार आपने नोटिस किया होगा कि जब हम नई कार चलाते हैं या फिर किसी दोस्त से उसकी कार चलाने के लिए लेते हैं तो हमें उस कार के कई फीचर्स समझने में दिक्कत आती है। और उन दिक्कतों में से एक है कार के फ्यूल टैंक को कहां से खोलना है ये पता करना। क्योंकि अलग-अलग कारों में अलग-अलग तरीके से फ्यूल टैंक ओपन होता है। अगर आप भी इसी समस्या से दो चार हुए हैं तो हमारा आर्टिकल गाड़ी में फ्यूल टैंक ओपनर ढूंढ़ रहे हैं? यहां जानिए आसान तरीका आपके लिए मददगार रहेगा।

 

1. चेक इंजन लाइट

 

Check Engine

 

डैशबोर्ड पर 'Check Engine' सिंबल दिखना किसी भी कार मालिक के लिए सबसे चिंताजनक होता है। लेकिन यह जरूरी नहीं कि इंजन में कोई बहुत बड़ा फॉल्ट हो — ये केवल एक ढीले वायर, सेंसर या घिसे हुए पार्ट की वजह से भी ऑन हो सकता है। दिक्कत यह है कि यह संकेत आपको सटीक समस्या नहीं बताता। ऐसे में बेहतर यही है कि जैसे ही यह लाइट जले, बिना घबराए, नजदीकी सर्विस सेंटर पर जाकर इसकी जांच कराएं।

 

2. बैटरी इंडिकेटर

 

Battery

 

जब आपकी कार स्टार्ट नहीं होती और डैशबोर्ड पर बैटरी का सिंबल जलता है, तो यह पक्की निशानी होती है कि बैटरी में समस्या है। कई बार यह लाइट ड्राइविंग के दौरान भी दिख सकती है — इसका मतलब है कि चार्जिंग सिस्टम में दिक्कत है। ऐसी स्थिति में देरी न करें, तुरंत कार को किसी प्रोफेशनल के पास ले जाएं।

 

3. ट्रांसमिशन टेम्परेचर लाइट

 

Transmission Temperature

 

अगर यह चेतावनी दिखती है तो इसका मतलब है कि आपकी गाड़ी का गियर सिस्टम जरूरत से ज्यादा गर्म हो गया है। यह तब हो सकता है जब ट्रांसमिशन फ्लूइड कम हो, गाड़ी बहुत भारी लोड उठा रही हो, या किसी मैकेनिकल पार्ट में घिसावट हो। इसे अनदेखा करना बड़ी मरम्मत की वजह बन सकता है।

 

4. टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS)

 

Tyre pressure monitoring system

 

अगर आपकी कार में TPMS है और इसकी लाइट ऑन हो जाती है, तो तुरंत सड़क के किनारे रुकें और टायर का प्रेशर चेक करें। यह संकेत हो सकता है कि टायर में हवा कम है, अधिक है या टायर पंचर हो गया है। कुछ गाड़ियों में तो TPMS यह भी दिखाता है कि किस टायर में कितनी हवा है — यह सुविधा बहुत मददगार होती है।

 

5. ब्रेक सिस्टम वार्निंग

 

Brake System

 

अगर आपने हैंडब्रेक लगाए रखा और गाड़ी आगे बढ़ा दी, तो यह संकेत आ जाएगा। लेकिन अगर आपने हैंडब्रेक छोड़ा हुआ है फिर भी यह लाइट जल रही है, तो यह बड़ी समस्या की तरफ इशारा है — जैसे ब्रेक फ्लूइड की कमी, घिसे हुए ब्रेक पैड्स या ABS में खराबी। ऐसे मामलों में तुरंत सर्विस कराना बेहद जरूरी होता है।

6. पावर स्टीयरिंग चेतावनी

 

Power Steering

 

पावर स्टीयरिंग लाइट का जलना एक गंभीर चेतावनी है। इसका मतलब है कि पावर स्टीयरिंग पूरी तरह फेल हो सकता है, जिससे खासकर धीमी गति पर गाड़ी मोड़ना बहुत मुश्किल हो जाएगा। इसकी वजह अक्सर स्टीयरिंग फ्लूइड का स्तर कम होना होता है। ऐसे में सबसे सुरक्षित तरीका यह है कि कार को एक सुरक्षित जगह पर खड़ी करें और प्रोफेशनल सहायता लें।

 

निष्कर्ष

हर गाड़ी हजारों छोटे-बड़े और जटिल हिस्सों से मिलकर बनी होती है। ऐसे में यह समझ पाना कि कब और कहां कोई दिक्कत हो रही है, आसान नहीं होता। लेकिन अच्छी बात ये है कि आपकी कार ख़ुद ही आपको संकेत देती है — कार डैशबोर्ड सिंबल्स् या कार वॉर्निंग लाइट्स के ज़रिए।

 

अब यह आप पर निर्भर करता है कि आप इन संकेतों को कितनी गंभीरता से लेते हैं। क्योंकि छोटी-सी अनदेखी भी कई बार बड़ी तकनीकी गड़बड़ी या भारी खर्चे की वजह बन सकती है। इसीलिए, जैसे ही कोई वार्निंग लाइट या सिंबल दिखे — उसे समझें, और ज़रूरत हो तो तुरंत प्रोफेशनल से जांच करवाएं। आज की मॉडर्न गाड़ियां, ड्राइवर से "संवाद" करने लगी हैं। ज़रूरत है तो बस समझने की।

 

इस आर्टिकल में आप कार से मिलने वाले महत्वपूर्ण संकेतो को तो समझ गए पर एक चीज और है जो आपके लिए जानना उतना ही जरूरी है जितना ये। और वो है आपके कार टायर्स का सही एअर प्रेशर। कार के टायर्स का सही प्रेशर कार को दुर्घटनाओं से तो बचाता ही है साथ ही कार के माइलेज को बढ़ाने में भी मदद करता है तो चलिए पढ़ते हैं आपकी हुंडई कार टायर्स के सबसे सटीक एअर प्रेशर के बारे में, हमारे आर्टिकल "Hyundai कारों का सही टायर प्रेशर" में।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

सभी को बड़ा करें
Q. कार में वार्निंग लाइट का मतलब क्या होता है?
Q. सबसे गंभीर वार्निंग लाइट कौन सी मानी जाती है?
Q. क्या सभी कारों में वार्निंग सिंबल्स एक जैसे होते हैं?
Q. डैशबोर्ड पर मुख्य रूप से कितने तरह की वार्निंग लाइट्स होती हैं?
Q. कूलेंट टेम्परेचर वार्निंग लाइट का मतलब क्या है?
Q. टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) लाइट क्यों जलती है?
Ad
Top 15 Cheapest Cars In India 2024
कार नॉलेज
ये हैं 2025 की 15 सबसे सस्ती कारें
Pratk Sarin
Pratik Sarin
29 Sept 2025
5 मिनट में पढ़ें
Fancy number plate in uttar pradesh
कार नॉलेज
उत्तर प्रदेश में फैंसी नंबर कैसे लें? जानिए पूरी आवेदन प्रक्रिया
Pratk Sarin
Pratik Sarin
29 Sept 2025
2 मिनट में पढ़ें
Ad
honda city
खरीदें और बेचें
Honda City मालिकों की 9 सबसे आम शिकायतें – कारण और आसान उपाय
Pratk Sarin
Pratik Sarin
29 Sept 2025
1 मिनट में पढ़ें
wagon R
खरीदें और बेचें
WagonR में बार-बार आने वाली ये 7 दिक्कतें – जानिए कारण और आसान समाधान
Pratk Sarin
Pratik Sarin
29 Sept 2025
1 मिनट में पढ़ें
Jumping A Red Light
नियम और कानून
रेड लाइट जंप करने पर जुर्माना – 2025 में किस राज्य में कितना चालान कटेगा?
Pratk Sarin
Pratik Sarin
26 Sept 2025
1 मिनट में पढ़ें
How To Calculate Your Car's Mileage Correctly
कार नॉलेज
कार का माइलेज खुद से कैसे चेक करें – सही तरीका जानिए यहां
Pratk Sarin
Pratik Sarin
25 Sept 2025
1 मिनट में पढ़ें
Duplicate RC Application
नियम और कानून
RC खोने पर क्या करें? डुप्लीकेट RC के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कैसे करें
Pratk Sarin
Pratik Sarin
25 Sept 2025
1 मिनट में पढ़ें
Evolution of the Hyundai i20 in India: What changes with every generation?
ऑटो ट्रेंड
कैसे बनी Hyundai i20 भारत की सबसे पॉपुलर प्रीमियम हैचबैक – जनरेशन वाइज़ बदलाव
Pratk Sarin
Pratik Sarin
25 Sept 2025
2 मिनट में पढ़ें
MG Hector
खरीदें और बेचें
सेकंड-हैंड MG Hector खरीदने से पहले जानें फायदे, नुकसान और जरूरी बातें
Pratk Sarin
Pratik Sarin
24 Sept 2025
1 मिनट में पढ़ें
2025 में भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारें
कार नॉलेज
भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारें 2025 – कीमत, रेंज और फीचर्स
Pratk Sarin
Pratik Sarin
24 Sept 2025
2 मिनट में पढ़ें
Ad