

Kia Seltos vs Hyundai Creta: Used Car में किसकी रीसेल वैल्यू ज्यादा है?
- 1रीसेल मार्केट में Seltos, Creta की तुलना में बेहतर कीमत दिलाती है
- 2पहले पाँच साल बाद दोनों SUVs की रीसेल वैल्यू लगभग समान हो जाती है
- 3मेंटेनेंस के मामले में Creta का पेट्रोल वेरिएंट, पेट्रोल Seltos से सस्ता पड़ता है
- इस्तेमाल की हुई कारों के बाज़ार में इन SUV की असली कीमत क्या है?
- रीसेल वैल्यू से जुड़े अहम पॉइंट्स
- खरीदार के तौर पर आपके लिए इसका क्या मतलब है?
- इस्तेमाल की हुई SUV की कीमत घटने का असली गणित
- अहम निष्कर्ष
- इंजन और गियरबॉक्स का असर आपके अनुभव पर
- लंबे समय में आने वाले खर्च, जिन्हें ज़्यादातर खरीदार नज़रअंदाज़ कर देते हैं
- Hyundai Creta की सर्विस शेड्यूल और मेंटेनेंस लागत
- Kia Seltos की सर्विस शेड्यूल और मेंटेनेंस लागत
- मेंटेनेंस डेटा से निकलकर आने वाली अहम बातें
- निष्कर्ष
मिड-साइज़ SUV सेगमेंट में Hyundai Creta लंबे समय से एक मज़बूत खिलाड़ी रही है। Kia Seltos के साथ मिलकर, इन दोनों गाड़ियों ने न सिर्फ नई कारों की बिक्री में, बल्कि इस्तेमाल की हुई कारों के बाज़ार में भी अच्छी-खासी हिस्सेदारी बना रखी है। लेकिन जब आप इन दोनों में से किसी एक को used car के तौर पर लेने की सोचते हैं, तो फैसला थोड़ा उलझाने वाला हो सकता है।
दोनों ही SUV भरोसेमंद मानी जाती हैं, फीचर्स से भरपूर हैं और साइज, परफॉर्मेंस व इस्तेमाल के हिसाब से संतुलित पैकेज देती हैं। यही वजह है कि दोनों की मांग लगातार बनी रहती है। ऐसे में कोई भी चुनाव पूरी तरह गलत नहीं कहा जा सकता। लेकिन जब बात आती है कीमत, मेंटेनेंस खर्च, रीसेल वैल्यू या इंजन ऑप्शन जैसी चीज़ों की, तो इनमें से एक SUV दूसरी पर थोड़ी बढ़त बना लेती है। इस लेख में हम इन्हीं पहलुओं को साफ़-साफ़ समझेंगे और बताएंगे कि इस्तेमाल की हुई Kia Seltos अक्सर Hyundai Creta से महंगी क्यों बिकती है।
इस्तेमाल की हुई कारों के बाज़ार में इन SUV की असली कीमत क्या है?
Hyundai Creta और Kia Seltos दोनों ही सेकेंड हैंड कार मार्केट में मजबूत प्रदर्शन करती हैं, लेकिन उनकी कीमत को लेकर एक साफ़ अंतर देखने को मिलता है। हैरानी की बात यह है कि बाज़ार में ज़्यादा समय से मौजूद रहने और मज़बूत पहचान होने के बावजूद, Kia Seltos की रीसेल वैल्यू अक्सर Creta से ज़्यादा रहती है।
यह ज़्यादा कीमत यूं ही नहीं मिलती। Kia Seltos को इसका फायदा मिलता है क्योंकि इसका डिज़ाइन अपेक्षाकृत नया और ताज़ा है, ऊंचे वेरिएंट्स में फीचर्स ज़्यादा मिलते हैं और Kia को कई खरीदार थोड़ी ज्यादा प्रीमियम ब्रांड के तौर पर देखते हैं। दूसरी तरफ़, Hyundai Creta का फायदा यह है कि यह लंबे समय से बाज़ार में है — यानी सेकेंड हैंड मार्केट में इसके ज़्यादा विकल्प मिल जाते हैं, सर्विस नेटवर्क बड़ा है और मैकेनिक भी इसे अच्छी तरह जानते हैं। यही वजह है कि इस्तेमाल की हुई Creta को लेकर भरोसा बना रहता है।

नोट: यहां बताए गए इस्तेमाल की हुई कारों के दाम 2014 और उसके बाद के मॉडल्स के हैं, जिनकी चली हुई दूरी 1 लाख किलोमीटर से कम है।
रीसेल वैल्यू से जुड़े अहम पॉइंट्स
• औसतन Kia Seltos की रीसेल कीमत करीब ₹1.5 लाख तक ज़्यादा रहती है: नई गाड़ियों की कीमतें लगभग समान होने के बावजूद, सेकेंड हैंड बाज़ार में Seltos थोड़ी आगे निकल जाती है। इसकी बड़ी वजह यह है कि Seltos 2019 में लॉन्च हुई थी और इसके कई मॉडल अभी भी वारंटी पीरियड में होते हैं, जिससे इसकी कीमत बनी रहती है।
• Hyundai Creta कम बजट में भी मिल जाती है: लंबे समय से बिकने के कारण Creta के पुराने मॉडल्स सेकेंड हैंड मार्केट में ₹4.54 लाख जैसे दाम पर भी मिल जाते हैं। अगर बजट सीमित है, तो पुरानी Creta ज़्यादा सुलभ विकल्प बन जाती है।
• Seltos के टॉप वेरिएंट्स की कीमत बेहतर बनी रहती है: जिन Seltos वेरिएंट्स में वेंटिलेटेड सीट्स, सनरूफ और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स मिलते हैं, वे अपनी कीमत ज़्यादा मजबूती से बनाए रखते हैं। ज्यादा फीचर्स वाली कार चाहने वाले खरीदार अक्सर इन्हीं की तरफ़ झुकते हैं।
• Creta के पुराने डीज़ल मॉडल्स की अब भी मांग है: खासकर छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों में, पुराने डीज़ल Creta मॉडल्स आज भी पसंद किए जाते हैं क्योंकि लोग इन्हें टिकाऊ और कम खर्च में चलने वाली SUV मानते हैं।
खरीदार के तौर पर आपके लिए इसका क्या मतलब है?
अगर आपका मकसद इस सेगमेंट में सबसे कम शुरुआती कीमत पर SUV खरीदना है, तो इस्तेमाल की हुई Hyundai Creta आपको ज़्यादा विकल्प देती है, खासकर तब जब आप थोड़े पुराने मॉडल्स लेने के लिए तैयार हों। लेकिन अगर आप कम चली हुई, नए फीचर्स से लैस और कम मालिकों वाली SUV चाहते हैं, तो ज़्यादातर खरीदार Kia Seltos की तरफ़ जाते हैं — और रीसेल वैल्यू के आंकड़े भी इसी ओर इशारा करते हैं।
एक और बात ध्यान में रखने लायक है। सेकेंड हैंड मार्केट में Creta के ज़्यादातर मॉडल डीज़ल होते हैं, जबकि Seltos के खरीदार अक्सर पेट्रोल वेरिएंट्स को तरजीह देते हैं। इसलिए फैसला लेते समय अपनी रोज़मर्रा की ड्राइविंग जरूरत, ईंधन की पसंद और फीचर्स की प्राथमिकता ज़रूर ध्यान में रखें।
इस्तेमाल की हुई SUV की कीमत घटने का असली गणित
डिप्रिसिएशन यानी हर साल गाड़ी की कीमत में गिरावट। जब आप भविष्य में कार बेचने की योजना बनाते हैं, तो यह पहलू बेहद अहम हो जाता है।

अहम निष्कर्ष
• दोनों SUV लगभग एक जैसी दर से कीमत खोती हैं, हालांकि शुरुआती दो सालों में Seltos थोड़ी बेहतर वैल्यू बनाए रखती है।
• सबसे ज़्यादा गिरावट पहले तीन सालों में होती है, जहां कीमत लगभग 37% तक कम हो जाती है।
• तीसरे साल के बाद कीमत गिरने की रफ्तार धीमी हो जाती है, इसलिए 3 से 5 साल पुरानी SUV सबसे ज़्यादा वैल्यू-फॉर-मनी मानी जाती हैं।
• शुरुआत में Seltos आगे रहती है, लेकिन पांचवें साल तक Creta अंतर काफी हद तक पूरा कर लेती है।
• जो खरीदार 3 साल के भीतर कार बेचने का सोचते हैं, उनके लिए Seltos बेहतर हो सकती है, जबकि लंबे समय तक रखने वालों के लिए दोनों ही ठीक विकल्प हैं।
इंजन और गियरबॉक्स का असर आपके अनुभव पर
Hyundai Creta और Kia Seltos दोनों में लगभग एक जैसे इंजन और गियरबॉक्स ऑप्शन मिलते हैं।
Hyundai Creta
• 1.5-लीटर Petrol – Manual / CVT
• 1.5-लीटर Diesel – Manual / Torque Converter
• 1.5-लीटर Turbo Petrol – DCT
Kia Seltos
• 1.5-लीटर Petrol – Manual / CVT
• 1.5-लीटर Diesel – Manual / Torque Converter
• 1.5-लीटर Turbo Petrol – DCT
ड्राइविंग फील की बात करें तो Seltos थोड़ी ज्यादा स्पोर्टी लगती है, खासकर टर्बो वेरिएंट्स में। वहीं Creta का सेटअप ज़्यादा आरामदायक और सुकून भरा ड्राइविंग अनुभव देने पर केंद्रित है।
लंबे समय में आने वाले खर्च, जिन्हें ज़्यादातर खरीदार नज़रअंदाज़ कर देते हैं
मेंटेनेंस खर्च किसी भी कार के ओनरशिप अनुभव को काफी हद तक प्रभावित करता है। सिर्फ खरीद की कीमत ही नहीं, बल्कि सर्विस और मेंटेनेंस पर होने वाला खर्च भी लंबे समय में बड़ा फर्क डालता है। नीचे पेट्रोल और डीज़ल दोनों वेरिएंट्स के लिए 5 साल की अनुमानित मेंटेनेंस लागत की जानकारी दी गई है।
Hyundai Creta की सर्विस शेड्यूल और मेंटेनेंस लागत

Kia Seltos की सर्विस शेड्यूल और मेंटेनेंस लागत

मेंटेनेंस डेटा से निकलकर आने वाली अहम बातें
- Creta पेट्रोल सबसे सस्ती साबित होती है, जिसमें 5 साल की कुल सर्विस लागत ₹18,000 से थोड़ी कम रहती है।
- Seltos डीज़ल की मेंटेनेंस सबसे महंगी पड़ती है, खासकर 20,000 किलोमीटर के बाद हर सर्विस का खर्च बढ़ने के कारण।
- दोनों डीज़ल SUV की कुल मेंटेनेंस लागत लगभग बराबर रहती है, लेकिन Creta थोड़ी ज़्यादा किफायती साबित होती है।
- दोनों गाड़ियों के पेट्रोल वेरिएंट्स जेब पर हल्के रहते हैं, हालांकि दोनों के बीच का अंतर बहुत ज़्यादा नहीं है।
- Hyundai का सर्विस नेटवर्क थोड़ा ज़्यादा फैला हुआ है, जिससे छोटे शहरों और कस्बों में Creta को हल्की बढ़त मिल सकती है।
निष्कर्ष
डेटा साफ़ तौर पर दिखाता है कि Kia Seltos की रीसेल वैल्यू लगातार Hyundai Creta से ज़्यादा रहती है, और सेकेंड हैंड मार्केट में औसतन यह ₹1.5 लाख तक ज़्यादा कीमत हासिल कर लेती है। इसकी मुख्य वजह Seltos का नया और फ्रेश डिज़ाइन, साथ ही टॉप वेरिएंट्स में मिलने वाली ज़्यादा फीचर लिस्ट है।
हालांकि, 5 साल के बाद दोनों गाड़ियों की डिप्रिसिएशन दर लगभग बराबर हो जाती है, यानी लंबे समय तक कार रखने वालों को कीमत में गिरावट के मामले में बहुत बड़ा अंतर महसूस नहीं होगा।
जहाँ Creta वापसी करती है, वो है मेंटेनेंस खर्च में। Creta का पेट्रोल वेरिएंट 5 साल में ₹17,939 की सर्विस लागत के साथ सबसे किफायती रहता है, जो Seltos पेट्रोल से लगभग ₹1,000 कम है। डीज़ल वेरिएंट्स में दोनों की लागत लगभग समान रहती है, लेकिन कुल मिलाकर कम रनिंग कॉस्ट और किफ़ायत चाहने वालों के लिए Creta बेहतर विकल्प बनती है, खासकर पेट्रोल खरीदारों के लिए।
वहीं, Seltos उन खरीदारों के लिए ज़्यादा समझदारी भरा विकल्प है जो फीचर्स और बेहतर रीसेल वैल्यू को प्राथमिकता देते हैं, जबकि Creta कम मेंटेनेंस और आरामदायक ओनरशिप अनुभव के लिए जानी जाती है।
दोनों SUV निर्माता की ओर से 3 साल / अनलिमिटेड किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी के साथ आती हैं, और डीलरशिप पर एक्सटेंडेड वारंटी पैकेज भी उपलब्ध होते हैं। वहीं, CARS24 से खरीदी गई इस्तेमाल की हुई कारों पर 30 दिन की स्टैंडर्ड वारंटी मिलती है, और ग्राहक चाहें तो मामूली शुल्क देकर 12 महीने की एक्सटेंडेड वारंटी भी ले सकते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
सभी को बड़ा करें























