Cars24
Ad
best v8 engine cars
best v8 engine cars

V8 इंजन वाली बेस्ट कारें: भारत और दुनिया की सबसे दमदार गाड़ियाँ

14 Nov 2025
Key highlights
  • 1
    V8 इंजन दमदार परफॉर्मेंस और अलग आवाज़ के लिए मशहूर होते हैं
  • 2
    V8 इंजन का उपयोग ज़्यादातर स्पोर्ट्स कार, प्रीमियम सेडान और SUV में होता है
  • 3
    V8 इंजन का परफॉर्मेंस 4-सिलेंडर या V6 इंजन से कहीं ज़्यादा होता है
आउटलाइन

जब भी आप किसी स्पोर्ट्स कार की आवाज़ सुनते हैं, तो वो आपको भीड़ में अलग महसूस कराती है। उसकी स्टाइल और शानदार डिज़ाइन तो आकर्षण का केंद्र होते ही हैं, लेकिन असली जादू उसके इंजन में छिपा होता है — खासकर अगर वो एक V8 इंजन कार हो।आज V8 इंजन वाली कारें सिर्फ़ स्पोर्ट्स कारों तक सीमित नहीं हैं। अब कई लक्ज़री सेडान और SUV भी V8 इंजन के साथ आती हैं।
 

इन इंजनों की खासियत है – कम मेहनत में ज़्यादा ताकत, और इतना ज़बरदस्त टॉर्क कि गाड़ी कुछ ही सेकंड में उड़ान भरती नज़र आती है। आइए जानते हैं भारत और दुनिया की कुछ सबसे शानदार V8 इंजन कारों के बारे में — जो सिर्फ़ तेज़ नहीं, बल्कि बेहद खास भी हैं।

 

V8 इंजन कार क्या होती है?

 

High-performance V8 engine

 

V8 इंजन का मतलब है — एक ऐसा इंजन जिसमें 8 सिलिंडर होते हैं, जो दो बराबर हिस्सों (या बैंक) में बंटे होते हैं। हर बैंक में 4 सिलिंडर होते हैं और ये दोनों हिस्से V आकार में जुड़े होते हैं, इसी वजह से इसे “V8” कहा जाता है। ये सभी सिलिंडर एक ही क्रैंकशाफ्ट को चलाते हैं, जिससे इंजन को ज्यादा ताकत और पावर मिलती है।

 

इस डिज़ाइन का फायदा ये है कि यह बड़ा इंजन भी एक कॉम्पैक्ट बॉडी में फिट हो जाता है। अगर इन्हें इन-लाइन लगाया जाए (जैसे 8 सिलिंडर एक सीधी लाइन में हों), तो कार का बोनट बहुत लंबा हो जाएगा — जो प्रैक्टिकल नहीं है। V8 इंजन की परफॉर्मेंस काफी हद तक उसके बोर और स्ट्रोक (Bore & Stroke) पर निर्भर करती है।

 

  • अगर बोर चौड़ा और स्ट्रोक छोटा है, तो इंजन ज़्यादा RPM पर चलेगा और ज़्यादा पावर देगा (स्पोर्ट्स कारों जैसा)।
     
  • वहीं अगर बोर छोटा और स्ट्रोक लंबा है, तो गाड़ी को लो RPM पर ज़्यादा टॉर्क मिलेगा (SUV जैसी ताकत)।
     

1. Lamborghini Temerario – सबसे पावरफुल V8 स्पोर्ट्स कार

 

Lamborghini Temerario sports car with powerful V8 hybrid engine

 

लैंबॉर्गिनी का नया मॉडल Temerario ब्रांड की पहली V8 इंजन वाली कार है। इसने मशहूर Huracán को रिप्लेस किया है और भारत में इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹5.87 करोड़ से शुरू होती है। इसमें एक 4.0-लीटर V8 हाइब्रिड इंजन दिया गया है, जिसमें

 

  • एक 3.8-kWh बैटरी पैक 
  • और तीन इलेक्ट्रिक मोटर शामिल हैं।
     

कुल मिलाकर यह इंजन 907 bhp की पावर और 8-स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ आता है। ये 0 से 100 किमी/घं. की रफ्तार सिर्फ 2.7 सेकंड में पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 343 किमी/घं. है। इसका इंजन 10,000 RPM तक घूम सकता है, जो इसे दुनिया की सबसे ज़्यादा रेव करने वाली V8 इंजन कारों में से एक बनाता है।

 

2. Mercedes-Benz S-Class – भारत की सबसे बेहतरीन V8 लक्ज़री कार

 

Mercedes-Benz S-Class luxury sedan with powerful V8 hybrid engine

 

Mercedes-Benz S-Class को दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित लक्ज़री कार माना जाता है। इसका सबसे शक्तिशाली वर्ज़न AMG S63 E Performance है, जो कुल 790 bhp की जबरदस्त पावर पैदा करता है। इस कार की खासियत है – इसका 4.0-लीटर V8 इंजन, जो एक प्लग-इन हाइब्रिड सिस्टम के साथ आता है (13.1 kWh बैटरी और 140 kW इलेक्ट्रिक मोटर)।
 

इसकी कीमत भारत में करीब ₹1.88 करोड़ (एक्स-शोरूम) है। यह कार सिर्फ 3.3 सेकंड में 0 से 100 किमी/घं. की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 250 किमी/घं. तक सीमित है। S-Class लक्ज़री और परफॉर्मेंस का एक परफेक्ट मिश्रण है। अगर बजट कम है, तो आप पुरानी Mercedes कारें भी देख सकते हैं, जो बेहतरीन वैल्यू देती हैं।

 

3. Range Rover – भारत की सबसे बेहतरीन V8 इंजन SUV

 

Range Rover

 

Range Rover हमेशा से लक्ज़री और ऑफ-रोड क्षमता का पर्याय रही है। यह उन चुनिंदा SUVs में से एक है जो आरामदायक यात्रा और दमदार परफॉर्मेंस दोनों को बखूबी संतुलित करती है। Range Rover में हमेशा से बेहतरीन V8 इंजन दिए जाते रहे हैं — चाहे वो 4.2L या 5.0L सुपरचार्ज्ड पेट्रोल इंजन हो, या नया 4.4L ट्विन-टर्बो V8, सभी ने इसे बेहद शक्तिशाली बनाया है। यह SUV भारत में ₹2.4 करोड़ से शुरू होती है, और इसके 7-सीटर वर्ज़न भी उपलब्ध हैं।
 

अगर आप बजट में Range Rover का अनुभव लेना चाहते हैं, तो आप सेकंड-हैंड Land Rover SUVs देख सकते हैं, जिनमें यही 4.4L V8 इंजन वाले वेरिएंट शानदार डील्स पर मिल जाते हैं।

 

4. Audi Q7 – भारत की सबसे बेहतरीन डीज़ल V8 इंजन कार

 

Audi Q7

 

Audi Q7 एक ऐसी कार है जिसे किसी परिचय की ज़रूरत नहीं। यही SUV थी जिसने भारत में Audi ब्रांड की पहचान बनाई।
 इसकी असली ताकत थी इसका दमदार और कुशल V6 TDI डीज़ल इंजन, लेकिन Audi ने इसके साथ और भी बड़े इंजन वेरिएंट पेश किए — जैसे 4.2L V8 पेट्रोल और बाद में फेसलिफ्ट के साथ 4.2L V8 TDI डीज़ल।

 

इस V8 डीज़ल इंजन ने 345 bhp की ताकत और 800 Nm का टॉर्क पैदा किया — जो किसी भी बड़े SUV को बेहद सहजता से चला सकता है। हालांकि, नई Q7 अब भारत में सिर्फ़ V6 पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है, लेकिन अगर आप एक पुरानी Audi Q7 खरीदना चाहें, तो आज बेहद आकर्षक कीमत पर मिल सकती है।

 

5. Land Rover Defender – भारत की सबसे सस्ती V8 इंजन SUV

 

Land Rover Defender

 

अगर आप सच्चे ऑफ-रोड SUV की तलाश में हैं, तो Land Rover Defender से बेहतर कोई विकल्प नहीं। यह तीन आकारों में आती है — 90 (2-दरवाज़े), 110 (4-दरवाज़े) और 130 (लंबे 4-दरवाज़े)। भारत में उपलब्ध Defender 110 P425 X-Dynamic HSE वेरिएंट में सुपरचार्ज्ड पेट्रोल V8 इंजन दिया गया है, जिसकी कीमत है ₹98.00 लाख (एक्स-शोरूम)।

 

यह इंजन 419 bhp की पावर और 550 Nm का टॉर्क देता है। 2.3 टन वज़न वाली इस प्रीमियम SUV को 0–100 किमी/घं. की रफ्तार पकड़ने में सिर्फ 5.8 सेकंड लगते हैं, और इसकी टॉप स्पीड है 191 किमी/घं. । Defender की मौजूदगी और क्षमता का मुकाबला बहुत कम SUVs कर पाती हैं। अगर आप ऐसा SUV चाहते हैं जो लक्ज़री और ऑफ-रोड दोनों का आनंद दे, तो Defender आपके लिए परफेक्ट चॉइस है।

 

6. Jeep Grand Cherokee SRT – भारत की बेहतरीन अमेरिकन V8 SUV

 

Jeep Grand Cherokee SRT

 

Jeep Grand Cherokee अपने आप में एक लक्ज़री SUV है, लेकिन इसका SRT वर्ज़न इसे एक असली “मसल कार” बनाता है। इसमें दिया गया है 6.2L HEMI V8 इंजन, जो अमेरिका के ऑटोमोटिव कल्चर का प्रतीक माना जाता है। भारत में यह SUV 6.4L HEMI V8 पेट्रोल इंजन के साथ बेची गई थी, जो 470 bhp की पावर देती थी। 

 

2016 में यह भारत की सबसे सस्ती V8 SUV थी और आज भी सेकंड-हैंड मार्केट में काफी मांग में है। हालांकि, इसे अब नया खरीदना मुश्किल है, लेकिन अगर आप अमेरिकी दम-खम वाली SUV ढूंढ रहे हैं, तो पुरानी Jeep Grand Cherokee या अन्य Jeep मॉडल्स आज भी शानदार विकल्प हैं।

 

7. Koenigsegg Agera RS – दुनिया की सबसे तेज़ V8 इंजन कार

 

Koenigsegg Agera RS

 

अब बारी है V8 इंजनों के राजा की — Koenigsegg Agera RS की। यह दुनिया की सबसे तेज़ V8 इंजन कार है, जो “मेगाकार” की श्रेणी में आती है। इसमें दिया गया है एक 5.0L ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन, जो पैदा करता है 1,341 bhp की विशाल पावर — यानी एक मेगावाट!

 

इसने 447.2 किमी/घं. की GPS-प्रमाणित टॉप स्पीड हासिल की थी, जो अब तक की सबसे ऊंची दर्ज की गई स्पीड में से एक है।यह सिर्फ़ एक कार नहीं, बल्कि इंजीनियरिंग का अद्भुत उदाहरण है, जो दिखाती है कि V8 इंजन कितनी रफ़्तार और ताकत दे सकते हैं।

 

8. Cadillac Eldorado – दुनिया की सबसे बड़ी V8 इंजन कार

 

Cadillac Eldorado

 

1970 में अमेरिका में लॉन्च की गई Cadillac Eldorado को अब तक की सबसे बड़ी V8 इंजन वाली प्रोडक्शन कार माना जाता है। इसमें एक 8.2-लीटर V8 “Big Block” पेट्रोल इंजन लगाया गया था, जो अपनी ताकत और साइज दोनों के लिए मशहूर था।यह इंजन उस दौर में इतना बड़ा था कि आज भी कार प्रेमियों के बीच इसकी चर्चा होती है।
 

बाद में कुछ “क्रेट इंजन” (aftermarket performance engines) वर्ज़न 9.4 लीटर तक के बनाए गए, और कुछ COPO इंजन तो 10.4 लीटर की क्षमता और 1,000 bhp से ज़्यादा पावर तक पहुँच गए। यह कार उस दौर की असली मसल कार थी — बड़ी, भारी, और इतनी ताकतवर कि सड़कों पर इसकी गूंज सुनकर लोग मुड़कर देखते थे।

 

9. Ferrari Dino 208 GT4 – दुनिया की सबसे छोटी V8 इंजन कार

 

Ferrari Dino 208 GT4

 

अब अगर सबसे बड़ी V8 इंजन कार Cadillac Eldorado है, तो सबसे छोटी V8 इंजन कार का खिताब जाता है Ferrari Dino 208 GT4 को। यह कार 1970 के दशक के अंत में लॉन्च हुई थी और इसमें 2.0-लीटर (1990.64 cc) V8 इंजन लगाया गया था

यह छोटा लेकिन हाई-रेविंग इंजन 178 bhp की पावर देता था, जो अपने समय में काफी प्रभावशाली थी।
 

Ferrari ने इस इंजन को बाद में अपनी अन्य कारों — 208 GTB और 208 GTS — में भी इस्तेमाल किया, जो 1980 तक प्रोडक्शन में रहीं। Ferrari ने यह साबित किया कि V8 इंजन सिर्फ़ बड़े नहीं, बल्कि कॉम्पैक्ट और कुशल भी हो सकते हैं — और यह संतुलन ही इसे खास बनाता है।

 

निष्कर्ष

 

V8 इंजन कारें हमेशा से कार प्रेमियों के दिल के करीब रही हैं। चाहे वो Cadillac Eldorado जैसी “Big Block” मसल कार हो, या Ferrari Dino 208 GT4 जैसी कॉम्पैक्ट स्पोर्ट्स कार, दोनों ही अपने-अपने तरीके से इंजन इंजीनियरिंग की मिसाल हैं। V8 इंजन कारें सिर्फ़ ताकत या रफ़्तार की बात नहीं करतीं — ये भावनाओं और अनुभवों की दुनिया हैं।
 

इनकी आवाज़, टॉर्क और रेस्पॉन्स कुछ ऐसा एहसास कराते हैं जो सिर्फ़ महसूस किया जा सकता है, शब्दों में नहीं बताया जा सकता। अगर आप भी एक ऐसी कार चलाना चाहते हैं जो पावर, परफॉर्मेंस और क्लास — तीनों को बखूबी निभाए, तो V8 इंजन कारें आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हैं। और अगर नई कार बजट से बाहर है, तो CARS24 पर उपलब्ध प्री-ओन्ड लक्ज़री कारें आपको वही अनुभव दे सकती हैं, वो भी बेहद आकर्षक कीमत पर। V8 के अलावा अगर आप भारत में मिलने वाली सबसे बेहतरीन V6 इंजन कारों के बारे में जानना चाहते हैं तो अभी लिंक पर क्लिक करें।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

सभी को बड़ा करें
V8 इंजन क्या होता है और यह V6 या इन-लाइन 4 से कैसे अलग है?
भारत में V8 इंजन कारें कितनी उपलब्ध हैं और क्या महंगी हैं?
V8 इंजन कारें चलाने में क्या खर्च और चुनौतियाँ होती हैं?
क्या V8 इंजन वाली कारें भविष्य में कम हो जाएँगी?
अगर मैं V8 इंजन कार खरीदना चाहूँ तो किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
Ad
Best v12 cars
कार नॉलेज
दुनिया की सबसे बेहतरीन V12 इंजन वाली कारें
Pratik Sarin
Pratik Sarin
12 Jan 2026
2 मिनट में पढ़ें
Torque Converter Explained_ How it Works and the Best Cars
कार नॉलेज
Torque Converter क्या होता है? कैसे काम करता है और बेस्ट कारें कौन-सी हैं
Pratik Sarin
Pratik Sarin
11 Jan 2026
1 मिनट में पढ़ें
Ad
Car projector headlamps uses either Xenon based bulbs or LED bulbs
कार नॉलेज
Projector Headlamps क्या होते हैं और कार में कैसे काम करते हैं? पूरी गाइड
Pratik Sarin
Pratik Sarin
11 Jan 2026
1 मिनट में पढ़ें
car mirror
कार नॉलेज
कार के Rear View Mirror के प्रकार: आपकी कार के लिए कौन-सा बेहतर है?
Pratik Sarin
Pratik Sarin
09 Jan 2026
1 मिनट में पढ़ें
maruti suzuki ignis
खरीदें और बेचें
सेकंड हैंड Maruti Suzuki Ignis खरीदने से पहले जानें: फायदे, नुकसान और आम समस्याएं
Pratik Sarin
Pratik Sarin
09 Jan 2026
1 मिनट में पढ़ें
evolution of the Hyundai Grand i10 across the years
ऑटो ट्रेंड
Hyundai Grand i10 का सफर: लॉन्च से अब तक कितना बदली यह कार
Pratik Sarin
Pratik Sarin
09 Jan 2026
1 मिनट में पढ़ें
Evolution of the Maruti Suzuki Baleno over the years
ऑटो ट्रेंड
Maruti Suzuki Baleno का सफर: लॉन्च से अब तक कितना बदली यह कार
Pratik Sarin
Pratik Sarin
09 Jan 2026
1 मिनट में पढ़ें
maruti suzuki dzire
खरीदें और बेचें
सेकंड हैंड Maruti Suzuki Dzire में Automatic या Manual – कौन-सा ज्यादा पॉपुलर है?
Pratik Sarin
Pratik Sarin
09 Jan 2026
1 मिनट में पढ़ें
Best Time to Buy a Car in India
खरीदें और बेचें
भारत में कार खरीदने का सबसे सही समय: बेस्ट डील और ज्यादा बचत
Pratik Sarin
Pratik Sarin
08 Jan 2026
1 मिनट में पढ़ें
Revised chalan Featured
नियम और कानून
2025 के नए ट्रैफिक चालान: बढ़े हुए जुर्माने और उनसे बचने के तरीके
Pratik Sarin
Pratik Sarin
08 Jan 2026
1 मिनट में पढ़ें
Torque Converter Explained_ How it Works and the Best Cars
1 मिनट में पढ़ें
1
Torque Converter क्या होता है? कैसे काम करता है और बेस्ट कारें कौन-सी हैं
11 Jan 2026
Pratik Sarin
Pratik Sarin
Learner's Licence Online & Offline Apply in maharashtra
1 मिनट में पढ़ें
2
महाराष्ट्र में लर्नर लाइसेंस कैसे बनवाएं? ऑनलाइन और ऑफलाइन पूरा प्रोसेस
29 Dec 2025
Pratik Sarin
Pratik Sarin
Best FASTag in India
1 मिनट में पढ़ें
3
भारत में सबसे बेहतरीन FASTag कौन सा है? जानें टॉप कंपनियां, फीस और फायदे
22 Dec 2025
Pratik Sarin
Pratik Sarin
Petrol vs Diesel car resale value.webp
1 मिनट में पढ़ें
4
पेट्रोल या डीज़ल: कौन सी कार बेहतर रीसेल वैल्यू देती है?
09 Dec 2025
Pratik Sarin
Pratik Sarin
Road Tax in Punjab
1 मिनट में पढ़ें
5
पंजाब में रोड टैक्स कितना है? शुल्क और जरूरी दस्तावेज की पूरी जानकारी
16 Oct 2025
Pratik Sarin
Pratik Sarin
Best V6 Engine Cars in India
1 मिनट में पढ़ें
6
V6 इंजन से लैस बेस्ट कारें भारत में – ड्राइविंग के शौकीनों के लिए परफेक्ट चॉइस
30 Sept 2025
Pratik Sarin
Pratik Sarin
Road Tax in Haryana
1 मिनट में पढ़ें
7
हरियाणा में गाड़ी खरीदने पर रोड टैक्स कितना है? जानिए फीस, प्रक्रिया और ज़रूरी दस्तावेज़
22 Sept 2025
Pratik Sarin
Pratik Sarin
FASTag Annual Pass Launch
1 मिनट में पढ़ें
8
नेशनल हाइवे पर अनलिमिटेड सफर सिर्फ ₹3000 में – जानिए FASTag पास कैसे लें
04 Sept 2025
Pratik Sarin
Pratik Sarin
Ad