Cars24

नियम और कानून

एक्सपर्ट से पाएं कार से जुड़ी सारी जानकारी और वह भी एक ही जगह पर. आपको बेहतर गाइडेंस, इनसाइडर टिप्स, खरीदने और बेचने से जुड़ी सलाह पाकर बेफिक्र होकर कार खरीदें या बेचें
RTO Forms 28, 29, 30, and 35
RTO फाॅर्म 28, 29, 30, और 35 - जल्दी और आसानी से पुरानी कार खरीदने का तरीका जानें
Pratk Sarin
Pratik Sarin
Gurgaon
26 Aug
1 मिनट में पढ़ें

इस लेख में बताया गया है कि जब कोई व्यक्ति पुरानी कार बेचता या खरीदता है, तो उसे RTO में कौन-कौन से फॉर्म (28, 29, 30, और 35) जमा करने होते हैं। हर फॉर्म की उपयोगिता, कब जरूरी होता है, किसके लिए है, और उसके साथ कौन-से दस्तावेज़ लगते हैं – सब कुछ सरल भाषा में समझाया गया है। साथ ही, दस्तावेज़ों की एक पूरी चेकलिस्ट भी दी गई है ताकि ट्रांसफर प्रक्रिया बिना झंझट के पूरी हो सके। CARS24 पर पुरानी कार बेचने का विकल्प भी सुझाया गया है।

तिरछी लाइनों वाला डिजाइन
फ़ीचर किया गया