Cars24
Ad
Toyota Urban Cruiser Hyryder
Toyota Urban Cruiser Hyryder

2025 में भारत की सबसे कंफर्टेबल कारें – जो सफर को बना दें आरामदायक

31 Jul 2025
Key highlights
  • 1
    वेंटिलेटेड सीट्स भारतीय गर्मी के मौसम में बेहद फायदेमंद होती हैं
  • 2
    स्टीयरिंग में टिल्ट और टेलीस्कोपिक एडजस्टमेंट ड्राइविंग को ज़्यादा सहज बनाता है
  • 3
    कार का कम्फर्ट मुख्य रूप से NVH लेवल, सस्पेंशन क्वालिटी व इंटीरियर पर निर्भर करता है
आउटलाइन

चाहे रोज़मर्रा की ट्रैफिक हो या लंबा रोड ट्रिप, आज लोग पहले के मुकाबले ज़्यादा वक्त अपनी कार में बिता रहे हैं। ऐसे में यह ज़रूरी हो गया है कि कार सिर्फ चलने भर की चीज़ न हो — वह आरामदायक भी हो। यह बात सिर्फ नई कार खरीदने वालों पर ही नहीं, बल्कि सेकंड हैंड कार खरीदने वालों पर भी लागू होती है। अब कम्फर्ट एक अहम फैक्टर बन चुका है, और कुछ कारें इस मामले में बाकियों से बेहतर हैं।

 

इस लेख में हमने चुनी हैं ऐसी 10 कारें जो अलग-अलग प्राइस रेंज में सबसे ज़्यादा आराम देने वाली मानी जाती हैं। ध्यान रखें कि एक कार को आरामदायक बनाने के लिए कोई एक चीज़ जिम्मेदार नहीं होती — बल्कि ये कई पहलुओं पर निर्भर करता है जैसे:

 

कार के आराम स्तर को तय करने वाले 4 अहम पहलू

 

1. NVH (Noise, Vibration, Harshness):
इससे पता चलता है कि कार का केबिन इंजन, टायर और हवा की आवाज़ से कितना अच्छी तरह इंसुलेट किया गया है।

 

2. सस्पेंशन का व्यवहार:
अक्सर माना जाता है कि सॉफ्ट सस्पेंशन मतलब ज़्यादा आराम, लेकिन यह हमेशा सही नहीं होता। बेस्ट सस्पेंशन वही होता है जो झटकों को झेलते हुए पहियों को ज़मीन से जोड़ कर रखे और झटकों को केबिन तक न पहुंचने दे।

 

3. फीचर्स:
कुछ फीचर्स सीधे तौर पर आराम बढ़ाते हैं, जैसे ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल — जो केबिन का तापमान स्थिर और सुखद बनाए रखता है।

 

4. इंटीरियर:
डैशबोर्ड, सीट, डोर पैनल आदि में इस्तेमाल होने वाली मटेरियल क्वालिटी से कार का फील काफी बेहतर हो सकता है। सॉफ्ट-टच प्लास्टिक, बेहतर सीट डिज़ाइन और पर्याप्त स्पेस — ये सभी मिलकर अनुभव को शानदार बनाते हैं।

 

1. Tata Altroz

 

Tata Altroz

 

Tata Altroz न सिर्फ स्टाइल में दमदार है, बल्कि कम्फर्ट के मामले में भी एक शानदार पैकेज है। NVH लेवल औसत है — खासकर डीज़ल इंजन थोड़ा शोर करता है — लेकिन इसका सस्पेंशन बेहतरीन ट्यूनिंग के साथ आता है। थोड़ा सॉफ्ट है, जिससे छोटे-बड़े गड्ढों को अच्छे से सोख लेता है, लेकिन गाड़ी कभी भी अस्थिर महसूस नहीं होती।

 

Altroz में क्रूज़ कंट्रोल और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स इसे चलाने वाले के लिए सुविधाजनक बनाते हैं। केबिन में जगह भी अच्छी मिलती है, और सीटें काफी सॉफ्ट हैं। इसका 90 डिग्री तक खुलने वाला दरवाज़ा अंदर-बाहर होने को बेहद आसान बना देता है। अगर आप बजट में हैं और सेकंड हैंड Altroz खरीदना चाहते हैं, तो यह एक किफायती लेकिन आरामदायक विकल्प हो सकता है।

 

Tata Altroz प्रमुख आरामदायक फीचर्स

 

फीचरउपलब्धता
डेड पेडलहै
स्टीयरिंग एडजस्टमेंटकेवल टिल्ट एडजस्टेबल
ऑटो डिमिंग IRVMनहीं
सीट एडजस्टमेंटड्राइवर सीट हाइट एडजस्टेबल
आर्मरेस्टफ्रंट और रियर दोनों
स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्सहै
वेंटिलेटेड सीट्सहै
सन ब्लाइंड्सनहीं
रियर एसी वेंट्सहै
रियर हेडरेस्ट्ससाइड पैसेंजर्स के लिए एडजस्टेबल

 

2. Maruti Suzuki Ciaz

 

Maruti Suzuki Ciaz

 

Maruti Suzuki Ciaz केवल पेट्रोल इंजन में आती है — और यही इसकी NVH क्वालिटी के लिए फायदेमंद है। ट्रिपल डिजिट स्पीड पर भी हवा और टायर की आवाज़ सीमित रहती है। इसका सस्पेंशन लो और हाई स्पीड दोनों पर कम्फर्टेबल है, और स्टीयरिंग शहर में बेहद हल्का लगता है।

 

हालांकि Ciaz अपने कुछ प्रतिस्पर्धियों की तरह फीचर-पैक नहीं है, लेकिन इसमें क्रूज़ कंट्रोल और ऑटो डिमिंग IRVM जैसे जरूरी आरामदायक फीचर्स मिलते हैं। पीछे की सीट पर लेग स्पेस काफी अच्छा है और सीटों पर लेदरेट अपहोल्स्ट्री दी गई है। अगर आप रोज़मर्रा की यात्रा के लिए एक आरामदायक सेकंड हैंड कार ढूंढ रहे हैं, तो पेट्रोल Ciaz एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।

 

Maruti Suzuki Ciaz प्रमुख आरामदायक फीचर्स

 

फीचरउपलब्धता
डेड पेडलहै
स्टीयरिंग एडजस्टमेंटकेवल टिल्ट एडजस्टेबल
ऑटो डिमिंग IRVMहै
सीट एडजस्टमेंटड्राइवर सीट हाइट एडजस्टेबल
आर्मरेस्टफ्रंट स्टोरेज के साथ, रियर कपहोल्डर के साथ
स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्सहै
वेंटिलेटेड सीट्सनहीं
सन ब्लाइंड्सनहीं
रियर एसी वेंट्सहै
रियर हेडरेस्ट्ससाइड पैसेंजर्स के लिए एडजस्टेबल

 

3. Maruti Suzuki Brezza

 

Maruti Suzuki Brezza

 

Maruti Suzuki Brezza का पेट्रोल इंजन लो RPM पर काफी शांत काम करता है, जिससे केबिन में NVH लेवल बहुत अच्छा बना रहता है। ड्राइवर सीट की हाइट और सीधा पोजिशन इसे चलाने में आरामदायक बनाता है। इसका सस्पेंशन लो स्पीड पर सॉफ्ट और हाई स्पीड पर स्थिरता बनाए रखता है — जो लंबी यात्राओं के लिए शानदार है।

 

Brezza में ड्राइवर के लिए कुछ कमाल के फीचर्स मिलते हैं — जैसे हेड्स-अप डिस्प्ले और 360-डिग्री कैमरा जो रोजमर्रा की ड्राइव को आसान बनाते हैं। कोल्ड ग्लवबॉक्स, टिल्ट और टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। पीछे की सीटें झुकी हुई डिज़ाइन में हैं, जिससे थाई सपोर्ट अच्छा मिलता है और सीटों की कुशनिंग भी आरामदायक है।

 

Maruti Suzuki Brezza प्रमुख आरामदायक फीचर्स

 

फीचरउपलब्धता
डेड पेडलहै
स्टीयरिंग एडजस्टमेंटटिल्ट और टेलीस्कोपिक दोनों
ऑटो डिमिंग IRVMहै
सीट एडजस्टमेंटड्राइवर सीट हाइट एडजस्टेबल
आर्मरेस्टफ्रंट स्टोरेज के साथ, रियर कपहोल्डर के साथ
स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्सहै
वेंटिलेटेड सीट्सनहीं
सन ब्लाइंड्सनहीं
रियर एसी वेंट्सहै
रियर हेडरेस्ट्ससाइड पैसेंजर्स के लिए एडजस्टेबल

 

4. Tata Nexon

 

nexon

 

Tata Nexon एक ऐसा SUV है जो स्टाइल और सेफ्टी के साथ कम्फर्ट को भी गंभीरता से लेता है। यह पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन ऑप्शन में आता है, और दोनों का NVH लेवल आधुनिक मानकों के अनुसार ठीक-ठाक है। हाँ, इंजन की आवाज़ केबिन में थोड़ी सुनाई ज़रूर देती है, लेकिन हवा और टायर की आवाज़ को अच्छी तरह काबू में रखा गया है। Nexon का सस्पेंशन इसका सबसे बड़ा प्लस-पॉइंट है — यह बड़े आराम से झटकों को सोख लेता है।

कम्फर्ट की बात करें तो Tata Nexon में कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो आपके सफर को और बेहतर बनाते हैं — जैसे क्रूज़ कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, और दोनों फ्रंट सीट्स के लिए हाइट एडजस्टमेंट। लेदरेट अपहोल्स्ट्री इसे प्रीमियम फील देती है और रियर सीट्स भी तीन लोगों के लिए काफी आरामदायक हैं। अगर आप कम बजट में ज्यादा फीचर चाहते हैं, तो सेकंड हैंड Nexon एक बढ़िया डील हो सकती है।

 

Tata Nexon प्रमुख आरामदायक फीचर्स

 

फीचरउपलब्धता
डेड पेडलहै
स्टीयरिंग एडजस्टमेंटकेवल टिल्ट एडजस्टेबल
ऑटो डिमिंग IRVMहै
सीट एडजस्टमेंटड्राइवर और पैसेंजर दोनों सीटें हाइट एडजस्टेबल
आर्मरेस्टफ्रंट स्टोरेज के साथ, रियर कपहोल्डर के साथ
स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्सहै
वेंटिलेटेड सीट्सहै
सन ब्लाइंड्सनहीं
रियर एसी वेंट्सहै
रियर हेडरेस्ट्ससाइड पैसेंजर्स के लिए एडजस्टेबल

 

5. Honda City

 

Honda City

 

Honda City शहरी ड्राइविंग के लिए एक शानदार विकल्प है और इसका NVH लेवल इस बात को साबित करता है। इसका पेट्रोल इंजन हाई रेव पर थोड़ा शोर करता है, लेकिन आमतौर पर केबिन शांत और आरामदायक रहता है। हाईवे पर चलते हुए भी हवा और टायर की आवाज़ अंदर आने नहीं पाती। सस्पेंशन सॉफ्ट ट्यून किया गया है, जो खराब सड़कों पर भी स्मूद राइड देता है।

 

फीचर्स की बात करें तो Honda City सीधे-सादे लेकिन ज़रूरी कम्फर्ट एलिमेंट्स के साथ आती है। इसमें टिल्ट और टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग एडजस्टमेंट, रियर सन ब्लाइंड, तीनों रियर पैसेंजर्स के लिए हेडरेस्ट और प्रीमियम लेदरेट सीटें मिलती हैं। एक सेकंड हैंड Honda City उन लोगों के लिए आदर्श है जो कम बजट में आराम और भरोसे दोनों चाहते हैं।

 

Honda City प्रमुख आरामदायक फीचर्स

 

फीचरउपलब्धता
डेड पेडलहै
स्टीयरिंग एडजस्टमेंटटिल्ट और टेलीस्कोपिक
ऑटो डिमिंग IRVMहै
सीट एडजस्टमेंटहै
आर्मरेस्टफ्रंट स्टोरेज के साथ, रियर कपहोल्डर के साथ
स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्सहै
वेंटिलेटेड सीट्सनहीं
सन ब्लाइंड्सरियर विंडशील्ड के लिए
रियर एसी वेंट्सहै
रियर हेडरेस्ट्ससाइड पैसेंजर्स के लिए एडजस्टेबल, सेंटर पैसेंजर के लिए फिक्स्ड

 

6. Hyundai Verna

 

Hyundai Verna

 

Hyundai Verna दो पेट्रोल इंजन विकल्पों में आती है और दोनों का NVH लेवल काबिल-ए-तारीफ है। इसका टर्बो पेट्रोल इंजन रेव करते समय थोड़ी आवाज़ करता है, लेकिन वह भी कभी परेशान करने वाली नहीं लगती। हवा की आवाज़ सीमित रहती है, हालांकि हाईवे पर टायर की आवाज़ थोड़ा महसूस होती है। सस्पेंशन आरामदेह है और इसका हैंडलिंग पर कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ता।

 

Hyundai के होने के कारण Verna फीचर्स के मामले में भी पीछे नहीं है। कूल्ड और हीटेड सीट्स इसे भारतीय मौसम के लिए परफेक्ट बनाते हैं। केबिन का लेदरेट फिनिश इसे सेगमेंट में सबसे प्रीमियम फील देता है। अगर आप प्रीमियम सेडान चाहते हैं लेकिन SUV की कीमत नहीं देना चाहते, तो सेकंड हैंड Verna शानदार विकल्प हो सकती है।

 

Hyundai Verna प्रमुख आरामदायक फीचर्स

फीचरउपलब्धता
डेड पेडलहै
स्टीयरिंग एडजस्टमेंटटिल्ट और टेलीस्कोपिक
ऑटो डिमिंग IRVMहै
सीट एडजस्टमेंटड्राइवर सीट हाइट एडजस्टेबल
आर्मरेस्टफ्रंट स्टोरेज के साथ, रियर कपहोल्डर के साथ
स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्सहै
वेंटिलेटेड सीट्सकूल्ड और हीटेड
सन ब्लाइंड्सरियर विंडशील्ड के लिए
रियर एसी वेंट्सहै
रियर हेडरेस्ट्ससाइड पैसेंजर्स के लिए एडजस्टेबल

 

 

7. Hyundai Creta

 

creta

 

Hyundai Creta को भारत में इतना पसंद किया जाता है क्योंकि यह हर ज़रूरी पहलू — खासकर कम्फर्ट — में शानदार प्रदर्शन करती है। इसके पेट्रोल इंजन का NVH लेवल बेहतरीन है, और डीज़ल इंजन की आवाज़ भी सिर्फ हाई लोड पर ही सुनाई देती है। सस्पेंशन अच्छा संतुलन देता है — न ज्यादा सॉफ्ट, न ज्यादा हार्ड — जिससे सफर मजेदार बनता है।

 

Creta फीचर्स से भरपूर है। पैनोरमिक सनरूफ के कारण केबिन में खुलापन और सुकूनदायक माहौल बनता है। इसमें कूल्ड ग्लवबॉक्स, इलेक्ट्रिक ड्राइवर सीट एडजस्टमेंट और प्रीमियम लेदरेट अपहोल्स्ट्री दी गई है। रियर सीट्स शॉर्ट और लॉन्ग ड्राइव दोनों में आराम देती हैं। और हां, पीछे की विंडो पर सन ब्लाइंड्स का होना इसे और बेहतर बनाता है। सेकंड हैंड Creta पहले भी एक आरामदायक SUV रही है — तो पुराने मॉडल्स भी एक समझदारी भरा विकल्प हो सकते हैं।

 

Hyundai Creta प्रमुख आरामदायक फीचर्स

 

फीचरउपलब्धता
डेड पेडलहै
स्टीयरिंग एडजस्टमेंटटिल्ट और टेलीस्कोपिक
ऑटो डिमिंग IRVMहै
सीट एडजस्टमेंटइलेक्ट्रिक हाइट एडजस्टमेंट
आर्मरेस्टफ्रंट स्टोरेज के साथ, रियर कपहोल्डर के साथ
स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्सहै
वेंटिलेटेड सीट्सहै
सन ब्लाइंड्सरियर विंडो
रियर एसी वेंट्सहै
रियर हेडरेस्ट्ससाइड पैसेंजर्स के लिए एडजस्टेबल

 

8. Tata Harrier

 

Tata Harrier

 

Tata Harrier सिर्फ डीज़ल इंजन में आती है, लेकिन इसके NVH लेवल को अच्छी तरह मैनेज किया गया है। हाँ, थोड़ी इंजन की आवाज़ केबिन तक जरूर पहुंचती है, लेकिन अनुभव फिर भी आरामदायक रहता है। चाहे सड़क पर गड्ढे हों या ऊबड़-खाबड़ रास्ते, Harrier का सस्पेंशन इनसे बहुत आसानी से निपट लेता है और हाईवे स्पीड पर यह काफी स्थिर महसूस होती है।

 

Harrier में Tata ने ढेरों प्रीमियम फीचर्स दिए हैं — जैसे ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और पैनोरमिक सनरूफ। बड़ी SUV होने के कारण तंग जगहों में चलाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, इसलिए इसमें दिए गए फ्रंट पार्किंग सेंसर्स ड्राइवर की मदद करते हैं। इसका केबिन बेहद स्पेशियस है और सीट्स लंबी यात्राओं के लिए शानदार हैं। अगर आप नई Harrier का बजट नहीं जुटा पा रहे हैं, तो कुछ साल पुराना सेकंड हैंड मॉडल बहुत ही बढ़िया डील साबित हो सकता है।

 

Tata Harrier प्रमुख आरामदायक फीचर्स

 

फीचरउपलब्धता
डेड पेडलहै
स्टीयरिंग एडजस्टमेंटटिल्ट और टेलीस्कोपिक
ऑटो डिमिंग IRVMहै
सीट एडजस्टमेंटड्राइवर और पैसेंजर सीट के लिए इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट
आर्मरेस्टफ्रंट कूल्ड स्टोरेज के साथ, रियर कपहोल्डर के साथ
स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्सहै
वेंटिलेटेड सीट्सहै
सन ब्लाइंड्सरियर विंडो पर
रियर एसी वेंट्सहै
रियर हेडरेस्ट्ससाइड पैसेंजर्स के लिए एडजस्टेबल

 

 

9. Toyota Innova Hycross

 

Toyota Innova Hycross

 

Toyota Innova Hycross एक सच्चा हाइब्रिड MPV है — और जब ये इलेक्ट्रिक मोड पर चल रही होती है, तब इसका रिफाइनमेंट बेहतरीन होता है। पेट्रोल इंजन चालू होते ही हल्की सी आवाज़ केबिन में आती है, लेकिन ओवरऑल NVH लेवल काफी अच्छा है। इसका सस्पेंशन आराम को ध्यान में रखते हुए ट्यून किया गया है और सड़कों की ऊबड़-खाबड़ सतह को आसानी से झेल लेता है।

 

Innova Hycross की सबसे बड़ी खूबी है इसकी कैप्टन सीट्स जिनमें ओटोमन (पैर फैलाने की व्यवस्था) मिलती है — लंबे सफर में इनसे बेहतर कुछ नहीं। पीछे बैठने वालों के लिए सनशेड्स हैं और पैनोरमिक सनरूफ भी है, जो रात के सफर को और भी सुकूनदायक बनाती है। सीट्स क्विल्टेड लेदर में आती हैं और शानदार फिनिश के साथ आती हैं। यदि नया मॉडल आपके बजट से बाहर है, तो सेकंड हैंड Innova Crysta एक समझदारी भरा विकल्प हो सकता है।

 

Toyota Innova Hycross प्रमुख आरामदायक फीचर्स

 

फीचरउपलब्धता
डेड पेडलहै
स्टीयरिंग एडजस्टमेंटटिल्ट और टेलीस्कोपिक
ऑटो डिमिंग IRVMहै
सीट एडजस्टमेंटड्राइवर सीट के लिए इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट
आर्मरेस्टफ्रंट स्टोरेज के साथ, रियर कैप्टन सीट्स के लिए इंडिविजुअल आर्मरेस्ट
स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्सहै
वेंटिलेटेड सीट्सहै
सन ब्लाइंड्सहै
रियर एसी वेंट्सहै
रियर हेडरेस्ट्सकैप्टन सीट्स के लिए एडजस्टेबल

 

10. Jeep Compass

 

Jeep Compass

 

Jeep Compass पहले पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन विकल्पों में आती थी, लेकिन अब यह केवल डीज़ल इंजन में उपलब्ध है। फिर भी, इसका NVH लेवल शानदार है — इंजन की आवाज़ बेशक होती है, लेकिन यह कभी परेशान नहीं करती। इसका सस्पेंशन एकदम शानदार है — बंप्स पर स्मूद और कॉर्नरिंग में सख्त — यानी कम्फर्ट और कंट्रोल का बेहतरीन संतुलन।

 

Compass में ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और पैनोरमिक सनरूफ जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। लेकिन जो चीज़ इसे बाकी SUV से अलग बनाती है, वो है इसका इंटीरियर क्वालिटी। सीट्स और डैशबोर्ड पर लेदर का इस्तेमाल हुआ है, जो हर टच पॉइंट को प्रीमियम फील देता है। अगर आप नए Compass की कीमत नहीं देना चाहते, तो सेकंड हैंड मॉडल एक समझदार फैसला साबित हो सकता है।

 

Jeep Compass प्रमुख आरामदायक फीचर्स

 

फीचरउपलब्धता
डेड पेडलहै
स्टीयरिंग एडजस्टमेंटटिल्ट और टेलीस्कोपिक
ऑटो डिमिंग IRVMहै
सीट एडजस्टमेंटड्राइवर और पैसेंजर सीट्स के लिए इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट
आर्मरेस्टफ्रंट स्टोरेज के साथ, रियर कपहोल्डर के साथ
स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्सहै
वेंटिलेटेड सीट्सहै
सन ब्लाइंड्सनहीं
रियर एसी वेंट्सहै
रियर हेडरेस्ट्ससाइड पैसेंजर्स के लिए एडजस्टेबल

 

भारत में सबसे आरामदायक 10 कारों की सूची

 

कार का नामप्रमुख आरामदायक फीचर्सएक्स-शोरूम कीमत (रेंज)
Tata Altrozवेंटिलेटेड सीट्स, 90 डिग्री ओपनिंग डोर्स₹6.50 लाख से ₹10.99 लाख
Maruti Suzuki Ciazरियर सीट लेग स्पेस, हल्का स्टीयरिंग₹9.40 लाख से ₹12.45 लाख
Maruti Suzuki Brezzaहेड्स-अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा₹8.34 लाख से ₹14.14 लाख
Tata Nexonवेंटिलेटेड सीट्स, 360 डिग्री कैमरा₹8 लाख से ₹15.50 लाख
Honda Cityरियर सन ब्लाइंड, सभी रियर पैसेंजर्स के लिए हेडरेस्ट₹11.92 लाख से ₹16.45 लाख
Hyundai Vernaवेंटिलेटेड सीट्स, अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, कूल्ड ग्लव बॉक्स₹11 लाख से ₹17.48 लाख
Hyundai Cretaपैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, प्रीमियम केबिन₹11 लाख से ₹20.30 लाख
Tata Harrierड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, कूल्ड आर्मरेस्ट स्टोरेज, स्मूद राइड₹14.99 लाख से ₹25.89 लाख
Toyota Innova Hycrossकैप्टन सीट्स विद ओटोमन, रियर सनशेड्स₹19.94 लाख से ₹31.34 लाख
Jeep Compassपैनोरमिक सनरूफ, लेदरेट इंटीरियर, राइड क्वालिटी₹18.99 लाख से ₹32.41 लाख

 

निष्कर्ष

 

एक आरामदायक कार चुनना हर किसी के लिए अलग अनुभव हो सकता है। किसी को नर्म कुशन वाली सीट पसंद आती है, तो किसी को सख्त सपोर्ट वाली। ऐसे में यह कहना मुश्किल है कि कोई एक कार सभी के लिए सबसे आरामदायक है।

फिर भी, इस सूची में शामिल कारें अधिकांश लोगों के लिए अपने सेगमेंट में बेहतरीन आराम देती हैं। इनमें से कई गाड़ियाँ सिर्फ आराम ही नहीं, बल्कि फीचर्स, सेफ्टी और परफॉर्मेंस का अच्छा संतुलन भी पेश करती हैं।

आरामदेह कारों की बात तो हो गई। पर जिंदगी में हमेशा आराम ही तो नहीं चाहिए, कभी-कभी जिंदगी में रोमांच की जरूरत भी होती है। और वो रोमांच मिलता है पहाड़ों, नदियों और रेगिस्तान की ऐडवेंचर ट्रिप पर। तो चलिए हमारे अगले आर्टिकल 2025 में भारत की टॉप 4x4 कार की इन दमदार गाड़ियों के साथ चलते हैं एक ऑफ रोड ट्रिप पर।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

सभी को बड़ा करें
प्र. एक कार को आरामदायक बनाने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
प्र. भारत में सबसे आरामदायक मास मार्केट कारें कौन-सी हैं?
प्र. क्या SUV, सेडान से ज़्यादा आरामदायक होती हैं?
प्र. भारत में लंबी यात्रा के लिए सबसे आरामदायक कारें कौन-सी हैं?
प्र. क्या आरामदायक कारें अच्छी माइलेज भी देती हैं?
Ad
ADAS कारें 2025
कार नॉलेज
2025 में भारत में ADAS वाली सबसे अच्छी कारें - कीमत, विशेषताएं और खास फीचर
Pratk Sarin
Pratik Sarin
19 Sept 2025
3 मिनट में पढ़ें
How to find your car’s boot release button
कार नॉलेज
आपकी कार का बूट कैसे खोलें? जानें बटन की सही लोकेशन और आसान तरीके
Pratk Sarin
Pratik Sarin
19 Sept 2025
1 मिनट में पढ़ें
Ad
Best Paddle Shift Cars in India
कार नॉलेज
भारत की टॉप पैडल शिफ्टर कारें – कीमत, फीचर्स और काम करने का तरीका
Pratk Sarin
Pratik Sarin
19 Sept 2025
4 मिनट में पढ़ें
Can I Sell My Car which is on Loan
कार फाइनेंस
लोन क्लियर किए बिना कार बेचना चाहते हैं? यह गाइड जरूर पढ़ें
Pratk Sarin
Pratik Sarin
18 Sept 2025
1 मिनट में पढ़ें
gst savings  cars24
ऑटो ट्रेंड
2025 GST अपडेट्स के बीच Cars24 की बड़ी पेशकश – यूज़्ड कारों पर जबरदस्त डील्स
Pratk Sarin
Pratik Sarin
18 Sept 2025
1 मिनट में पढ़ें
Bharat NCAP vs Global NCAP: Differences Explained and Why they Matter
कार नॉलेज
Bharat NCAP बनाम Global NCAP – कौन सी रेटिंग आपकी कार के लिए ज्यादा मायने रखती है?
Pratk Sarin
Pratik Sarin
18 Sept 2025
1 मिनट में पढ़ें
bike chalaan
नियम और कानून
बाइक चालान की पूरी जानकारी: जुर्माने की लिस्ट और बचाव के आसान तरीके
Pratk Sarin
Pratik Sarin
17 Sept 2025
1 मिनट में पढ़ें
Traffic Challan Check by Mobile Number
कार नॉलेज
मोबाइल नंबर से चालान चेक करना कितना सुरक्षित है? ऐसे करें सही तरीके से वेरिफाई
Pratk Sarin
Pratik Sarin
17 Sept 2025
1 मिनट में पढ़ें
Best low maintenance cars in india 2024
कार नॉलेज
भारत में सबसे कम मेंटेनेंस वाली 10 कारें (2025)
Pratk Sarin
Pratik Sarin
16 Sept 2025
3 मिनट में पढ़ें
Safest Cars in India with Global NCAP Rating
खरीदें और बेचें
भारत की सबसे सुरक्षित कारें 2025 – Global NCAP से 5-स्टार रेटिंग पाने वाली कारों की लिस्ट
Pratk Sarin
Pratik Sarin
16 Sept 2025
4 मिनट में पढ़ें
Ad