Cars24
Ad
Best Low Maintenance Sedan Cars in India
Best Low Maintenance Sedan Cars in India

भारत में सबसे कम मेंटेनेंस कॉस्ट वाली 8 Sedan कारें

31 Dec 2025
Key highlights
  • 1
    प्रीमियम मानी जाने के बावजूद सेडान कारों का मेंटेनेंस कम हो सकता है
  • 2
    स्टाइल, स्पेस और परफॉर्मेंस सेडान कारों की सबसे बड़ी खूबियां हैं
  • 3
    सेडान इंजन अच्छा माइलेज देते हैं और सर्विस कॉस्ट भी काबू में रहती है
आउटलाइन

तीन बॉक्स वाला पारंपरिक डिज़ाइन आज भी कार की सबसे पहचानी जाने वाली आकृतियों में से एक है। सेडान कारों का आकर्षण ऑटोमोबाइल शौकीनों के लिए हमेशा बना रहा है। हालाँकि, अगर आज की Gen Alpha से एक आधुनिक कार की तस्वीर बनाने को कहा जाए, तो ज़्यादा संभावना है कि वह एसयूवी जैसी दिखे। हाल के वर्षों में एसयूवी एक वैश्विक चलन बन चुकी हैं। एसयूवी बनाम सेडान की बहस को किसी और दिन के लिए छोड़ दें, तो यह साफ़ दिखता है कि सेडान कारें धीरे-धीरे लेकिन मज़बूती से वापसी कर रही हैं।

 

Maruti Suzuki Dzire जैसी कॉम्पैक्ट सेडान की लोकप्रियता के बाद Skoda Slavia और Volkswagen Virtus जैसी मिड-साइज़ सेडान ने इस सेगमेंट में नई ऊर्जा भर दी है। Hyundai जैसे निर्माता ऐसे भी हैं जिन्होंने कभी सेडान का साथ नहीं छोड़ा और Verna को लगातार बेहतर बनाते रहे। इसके बावजूद बाज़ार में किफ़ायती सेडान विकल्प सीमित ही हैं, लेकिन जो उपलब्ध हैं वे रखरखाव में आसान और जेब पर हल्की साबित होती हैं। CARS24 भारत में बिक रही ऐसी आठ सेडान कारों की सूची लेकर आया है, जिनका मेंटेनेंस ख़र्च सबसे कम है। अगर आपकी भी किसी सेडान के साथ कोई यादगार कहानी जुड़ी है, तो उसे CARS24 ऑटो कम्युनिटी AUTOVERSE में ज़रूर साझा करें, जहाँ दिलचस्प ऑटोमोबाइल चर्चाएँ होती रहती हैं।

 

किसी सेडान को कम रखरखाव वाली क्या बनाता है?

 

Best Low Maintenance Sedan Cars in India

 

आमतौर पर सेडान को एक प्रीमियम उत्पाद माना जाता है, जिसकी शुरुआती क़ीमत ज़्यादातर हैचबैक से ज़्यादा होती है। इसी वजह से यह मान लेना आसान होता है कि इनका रखरखाव भी महँगा होगा। लेकिन हक़ीक़त इससे काफ़ी अलग है। जहाँ ख़रीद क़ीमत सेडान की शुरुआती पहुँच तय करती है, वहीं लंबे सर्विस अंतराल, बेहतर माइलेज, सस्ते स्पेयर पार्ट्स और किफ़ायती सर्विस ख़र्च इसे लंबे समय में सस्ती बनाते हैं। मालिकाना अनुभव के ये स्थायी पहलू किसी सेडान को सच-मुच कम रखरखाव वाली कार बना देते हैं। इन्हीं वजहों से इस्तेमाल की हुई सेडान कारें और भी ज़्यादा आर्थिक फ़ायदा दे सकती हैं, क्योंकि उनकी ख़रीद क़ीमत कम होती है और रखरखाव भी जेब पर भारी नहीं पड़ता।

 

 

सेडान कार के कम रखरखाव को प्रभावित करने वाले कारक

 

Factors Influencing Low Maintenance of a Sedan Car

 

किसी कार का मेंटेनेंस ख़र्च तय करने में कई बातें भूमिका निभाती हैं। ख़रीदारी से पहले इन ज़रूरी पहलुओं पर ध्यान देना समझदारी भरा फ़ैसला हो सकता है।

 

  • Reliability – भरोसेमंद सेडान, जिसमें बार-बार ख़राबी या बड़ी मरम्मत की ज़रूरत न पड़े, लंबे समय में मेंटेनेंस ख़र्च को काफ़ी कम कर देती है।
     
  • Fuel efficiency – सेडान कारें अपने स्लीक और एयरोडायनामिक डिज़ाइन की वजह से अक्सर बेहतर माइलेज देती हैं। इससे ईंधन का ख़र्च कम होता है और कुल चलने का ख़र्च भी नियंत्रित रहता है।
     
  • Affordable spare parts – सेडान की सर्विस आमतौर पर किफ़ायती होती है, ख़ासकर तब जब एयर फ़िल्टर, ऑयल फ़िल्टर और इंजन ऑयल जैसे पार्ट्स आसानी से और सस्ते मिल जाएँ। मज़बूत सर्विस नेटवर्क इसे और सुविधाजनक बनाता है।
     
  • Long service intervals – आज की कई आधुनिक सेडान कम से कम 10,000 किलोमीटर के सर्विस अंतराल के साथ आती हैं, जिससे बार-बार वर्कशॉप जाने की ज़रूरत नहीं पड़ती। हालाँकि, समय पर सर्विस न करवाने से आगे चलकर ज़्यादा घिसावट और महँगी मरम्मत हो सकती है।
     
  • Warranty coverage – एक्सटेंडेड वारंटी विकल्प स्टैंडर्ड वारंटी खत्म होने के बाद अचानक आने वाले ख़र्चों से बचाते हैं। उदाहरण के तौर पर, कुछ सर्विस प्रोवाइडर 12 महीने तक की अतिरिक्त कवरेज देते हैं। CARS24 इस्तेमाल की हुई कारों पर भी 12 महीने की एक्सटेंडेड वारंटी देता है
     
  • Driving style – एक्सेलेरेटर, ब्रेक और क्लच का संतुलित इस्तेमाल घिसावट को कम करता है और मेंटेनेंस की ज़रूरत न्यूनतम रखता है। इसके उलट, आक्रामक ड्राइविंग से माइलेज घटता है और पार्ट्स जल्दी घिसते हैं।
     
  • Usage conditions – खराब सड़कों पर या कठोर मौसम में नियमित ड्राइविंग से गाड़ी पर ज़्यादा असर पड़ता है, जिससे सर्विस की आवृत्ति और ख़र्च दोनों बढ़ सकते हैं।
     
  • Smart technology – आधुनिक सेडान में मिलने वाली कनेक्टेड तकनीक ड्राइवर को गाड़ी की स्थिति पर नज़र रखने में मदद करती है। समय पर अलर्ट मिलने से छोटी समस्याएँ बड़ी बनने से पहले ही सुलझ जाती हैं और अनचाहे ख़र्च से बचाव होता है।
     

किन ख़र्चों को नियमित मेंटेनेंस लागत में शामिल नहीं करना चाहिए

 

What Not to Consider as Regular Maintenance Costs

 

कार के कुछ ख़र्च ऐसे होते हैं जो तय समय पर नहीं आते, बल्कि ज़रूरत और परिस्थितियों के अनुसार सामने आते हैं। ये कुल मालिकाना ख़र्च में योगदान तो देते हैं, लेकिन इन्हें रोज़मर्रा या नियमित मेंटेनेंस की गणना में शामिल नहीं किया जाना चाहिए। इनमें शामिल हैं:

 

  • Wear-and-tear components – टायर, ब्रेक पैड, वाइपर ब्लेड जैसे पुर्ज़े ड्राइविंग स्टाइल और सड़क की हालत पर निर्भर करते हुए अलग-अलग समय पर घिसते हैं। इनका बदलना पहले से तय नहीं होता, इसलिए इन्हें नियमित सर्विस ख़र्च से अलग माना जाना चाहिए।
     
  • Cleaning and detailing – कार धुलाई, डिटेलिंग प्रोडक्ट्स या प्रोफेशनल वॉशिंग पर किया गया ख़र्च पूरी तरह व्यक्तिगत पसंद पर निर्भर करता है। ये खर्च मानक मेंटेनेंस लागत का हिस्सा नहीं होते।
     
  • Modifications and upgrades – आराम, सुविधा, प्रदर्शन या लुक बेहतर करने के लिए किए गए बदलाव नियमित मेंटेनेंस के दायरे में नहीं आते।
     
  • Accidental repairs – दुर्घटनाओं से जुड़ी मरम्मत या बीमा से संबंधित ख़र्च अचानक होते हैं और इन्हें सामान्य मेंटेनेंस लागत में शामिल नहीं किया जाना चाहिए।
     

भारत में सबसे कम रखरखाव वाली सेडान कारें

 

हमने यहाँ ऐसी आठ सेडान कारों को शामिल किया है जिनका रखरखाव सबसे किफ़ायती माना जाता है। इस सूची में कॉम्पैक्ट से लेकर मिड-साइज़ सेडान तक शामिल हैं। प्रीमियम सेगमेंट की कारों को जानबूझकर शामिल नहीं किया गया है, क्योंकि उनकी शुरुआती क़ीमत और मेंटेनेंस दोनों ही काफ़ी ज़्यादा होते हैं।

 

1. Hyundai Aura | ₹18,500 (5 साल या 50,000 किमी)

 

Hyundai Aura

 

Hyundai Aura को अगर Grand i10 Nios के सेडान अवतार के रूप में देखें, तो यह बात पूरी तरह सही बैठती है। इसका आकार कॉम्पैक्ट है, लेकिन भरोसेमंदी और माइलेज वही रहता है जिसके लिए Hyundai जानी जाती है। इसका इंजन कम रनिंग कॉस्ट और कम मेंटेनेंस ख़र्च देता है। 10,000 किमी के सर्विस अंतराल की वजह से आम तौर पर साल में सिर्फ़ एक बार सर्विस सेंटर जाना पड़ता है। औसतन सालाना सर्विस ख़र्च करीब ₹3,700 आता है, यानी हर महीने लगभग ₹308, और पाँच साल या 50,000 किमी में कुल मिलाकर ₹18,500। Hyundai का व्यापक सर्विस नेटवर्क, सस्ते स्पेयर पार्ट्स और अच्छा माइलेज Aura को एक फ़ीचर-पैक और किफ़ायती कॉम्पैक्ट सेडान बनाते हैं।

 

Hyundai ने Grand i10 Nios हैचबैक की मज़बूत खूबियों को लेते हुए भारतीय ग्राहकों के लिए एक ज़्यादा प्रीमियम और पसंदीदा सेडान रूप दिया है। Aura में आधुनिक डिज़ाइन और अच्छे इंटीरियर भी मिलते हैं। जो लोग और बेहतर सौदा चाहते हैं, उनके लिए CARS24 पर कई सेकंड हैंड Hyundai Aura मॉडल भी उपलब्ध हैं, जो कम क़ीमत में ज़्यादा मूल्य देने वाला विकल्प बनते हैं।

 

Hyundai Aura की मुख्य विशिष्टताएँ

 

विवरणजानकारी
इंजन1,197cc, 4-सिलेंडर, पेट्रोल
गियरबॉक्स5-स्पीड मैनुअल या AMT
अधिकतम पावर82 bhp
अधिकतम टॉर्क114 Nm
माइलेज20.7 kmpl (पेट्रोल)
ईंधन प्रकारपेट्रोल / CNG

 

Hyundai Aura की मुख्य खूबियाँ

 

  • निर्माता द्वारा सुझाया गया सर्विस अंतराल – हर 10,000 किमी
  • औसत वार्षिक सर्विस ख़र्च – लगभग ₹3,700 प्रति वर्ष 
  • प्रति किलोमीटर सर्विस ख़र्च – लगभग 37 पैसे प्रति किमी
     

2. Maruti Suzuki Dzire | ₹19,000 (5 साल या 50,000 किमी)

 

Maruti Suzuki Dzire

 

भारत की सबसे ज़्यादा बिकने वाली कारों में से एक Maruti Suzuki Dzire को नए इंजन और बेहतर माइलेज के साथ फिर से पेश किया गया है, जिससे इसकी आकर्षण और बढ़ गई है। नई Dzire में कंपनी का लेटेस्ट Z-series इंजन मिलता है, जो बेहतरीन माइलेज देने का दावा करता है और पाँच साल की अवधि में रनिंग कॉस्ट को काफ़ी कम कर देता है। पिछली Dzire के सर्विस ख़र्च के आधार पर अनुमान लगाया जाए, तो नई Dzire का मेंटेनेंस ख़र्च 50,000 किमी में लगभग ₹19,000 रहेगा, यानी औसतन ₹3,800 प्रति वर्ष। यही वजह है कि अपडेटेड Maruti Suzuki Dzire आज भारत की सबसे किफ़ायती और कम रखरखाव वाली फैमिली सेडान में गिनी जाती है।

 

Maruti Suzuki के इंजन लंबे समय से अपनी भरोसेमंदी के लिए जाने जाते हैं और नया इंजन भी उसी परंपरा को आगे बढ़ाने की उम्मीद जगाता है। किफ़ायती होने के साथ-साथ नई Dzire में अपडेटेड एक्सटीरियर और इंटीरियर डिज़ाइन के अलावा LED लाइटिंग, सनरूफ़, वायरलेस चार्जिंग, 360-डिग्री कैमरा, छह एयरबैग और 5-star GNCAP सेफ़्टी रेटिंग जैसे प्रीमियम फ़ीचर्स भी मिलते हैं, जो इसे परिवारों के लिए एक संतुलित विकल्प बनाते हैं।

 

Maruti Suzuki Dzire की मुख्य विशिष्टताएँ

 

विवरणजानकारी
इंजन1,197cc, 3-सिलेंडर, पेट्रोल
गियरबॉक्स5-स्पीड मैनुअल या AMT
अधिकतम पावर80.5 bhp
अधिकतम टॉर्क111.7 Nm
माइलेज25.7 kmpl (पेट्रोल)
ईंधन प्रकारपेट्रोल / CNG

\

Maruti Suzuki Dzire की मुख्य खूबियाँ

 

  • निर्माता द्वारा सुझाया गया सर्विस अंतराल – हर 10,000 किमी 
  • औसत वार्षिक सर्विस ख़र्च – लगभग ₹3,800 प्रति वर्ष 
  • प्रति किलोमीटर सर्विस ख़र्च – लगभग 38 पैसे प्रति किमी
     

3. Hyundai Verna | ₹19,700 (5 साल या 50,000 किमी)

 

Hyundai Verna

 

अपनी मौजूदा पीढ़ी में Hyundai Verna ने हर पहलू में काफ़ी बड़े सुधार किए हैं, जिससे यह देखने और महसूस करने में एक प्रीमियम सेडान बन गई है। इसके बावजूद, पाँच साल या 50,000 किलोमीटर की अवधि में इसका मेंटेनेंस ख़र्च काफ़ी संतुलित और किफ़ायती बना रहता है। इस पूरे समय में लगभग ₹19,700 का ख़र्च आता है, जो तय सर्विस मेंटेनेंस के लिए औसतन करीब ₹3,940 प्रति वर्ष बैठता है। पहले दो सर्विस में लेबर चार्ज न लगने की वजह से शुरुआती मेंटेनेंस लागत और भी कम हो जाती है।

 

नई Verna में हीटेड और वेंटिलेटेड सीटें, 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम के ज़रिए Android और Apple कनेक्टिविटी, और सुरक्षा के लिए छह एयरबैग जैसे कई टॉप-लेवल फीचर्स मिलते हैं। इसके इंजन विकल्प दमदार हैं और Hyundai अपनी भरोसेमंद बिल्ड क्वालिटी के लिए जानी जाती है। Verna में CVT और DCT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिलता है। Hyundai का व्यापक सर्विस नेटवर्क इस सेडान के रखरखाव को और आसान बना देता है। इस्तेमाल की हुई Hyundai Verna तो और भी बेहतर वैल्यू-फॉर-मनी विकल्प बन जाती है।

 

Hyundai Verna की मुख्य विशिष्टताएँ

 

विवरणजानकारी
इंजन1,497cc, 4-सिलेंडर, पेट्रोल
गियरबॉक्स6-स्पीड मैनुअल
अधिकतम पावर113 bhp
अधिकतम टॉर्क143.8 Nm
माइलेज18.6 kmpl (पेट्रोल)
ईंधन प्रकारपेट्रोल

 

Hyundai Verna की मुख्य खूबियाँ

 

  • निर्माता द्वारा सुझाया गया सर्विस अंतराल – हर 10,000 किमी 
  • औसत वार्षिक सर्विस ख़र्च – लगभग ₹3,940 प्रति वर्ष 
  • प्रति किलोमीटर सर्विस ख़र्च – लगभग 40 पैसे प्रति किमी
     

4. Tata Tigor | ₹23,600 (5 साल या 75,000 किमी)

 

Tata Tigor

 

हालाँकि Tata Tigor इस सूची की कुछ दूसरी कारों जितनी लोकप्रिय नहीं है, लेकिन Tata हर महीने इसकी अच्छी संख्या में बिक्री करता है। पहली नज़र में इसका पाँच साल का मेंटेनेंस ख़र्च लगभग ₹23,600 ज़्यादा लग सकता है, लेकिन यहाँ एक अहम फ़ायदा है। Tata, इंडस्ट्री के सामान्य 10,000 किमी की जगह 15,000 किमी का सर्विस अंतराल देता है। इसका मतलब है कि यह ख़र्च 75,000 किमी के लिए फैला हुआ है, जिससे ज़्यादा चलाने वालों के लिए यह काफ़ी किफ़ायती साबित होती है और मेंटेनेंस लागत सिर्फ़ 31 पैसे प्रति किलोमीटर बैठती है।

 

असल में Tigor, Tiago का ही सेडान रूप है, इसलिए इसमें वही फीचर्स और फायदे मिलते हैं जो हैचबैक में देखने को मिलते हैं। मज़बूत और फ्यूल-एफ़िशिएंट 1.2-लीटर इंजन, अच्छा माइलेज और 4-star GNCAP सेफ़्टी रेटिंग इस कॉम्पैक्ट सेडान को कम रखरखाव वाली एक बेहतरीन कार बनाते हैं। इस्तेमाल की हुई Tata Tigor भी सेकंड-हैंड बाज़ार में अच्छा रीसेल वैल्यू बनाए रखती है।

 

Tata Tigor की मुख्य विशिष्टताएँ

 

विवरणजानकारी
इंजन1,199cc, 3-सिलेंडर, पेट्रोल
गियरबॉक्स5-स्पीड मैनुअल
अधिकतम पावर84 bhp
अधिकतम टॉर्क113 Nm
माइलेज19.2 kmpl (पेट्रोल)
ईंधन प्रकारपेट्रोल

 

Tata Tigor की मुख्य खूबियाँ

 

  • निर्माता द्वारा सुझाया गया सर्विस अंतराल – हर 15,000 किमी 
  • औसत वार्षिक सर्विस ख़र्च – लगभग ₹4,720 प्रति वर्ष 
  • प्रति किलोमीटर सर्विस ख़र्च – लगभग 31 पैसे प्रति किमी
     

5. Honda Amaze | ₹27,500 (5 साल या 50,000 किमी)

 

Honda Amaze

 

Honda Amaze की एक बड़ी खासियत यह है कि यह Maruti Suzuki Dzire और Hyundai Aura जैसे प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में फ़्लीट ऑपरेशन्स में कम इस्तेमाल की जाती है। इसी वजह से यह कम रखरखाव वाली सेडान के तौर पर और भी आकर्षक बन जाती है। हालाँकि, पाँच साल या 50,000 किमी के लिए तय सर्विस मेंटेनेंस में इसका ख़र्च ₹27,500 आता है, जो Dzire और Aura से थोड़ा ज़्यादा है। फिर भी, वैश्विक स्तर पर अपनी भरोसेमंदी के लिए मशहूर Honda, Amaze में भी वही स्तर बनाए रखती है। 10,000 किमी के सर्विस अंतराल और पहली सर्विस में लेबर चार्ज न लगने की वजह से Amaze का औसत वार्षिक सर्विस ख़र्च लगभग ₹5,500 बैठता है, जिससे यह एक भरोसेमंद और किफ़ायती सेडान बनी रहती है।

 

Amaze का डिज़ाइन स्टाइलिश है और सब-4 मीटर सेडान की तुलना में इसका सेडान लुक ज़्यादा पारंपरिक लगता है। इसमें भरोसेमंद और फ्यूल-एफ़िशिएंट 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो इसे एक मज़बूत वैल्यू-फॉर-मनी विकल्प बनाता है। इस लेख के लिखे जाने तक, यानी 2024 के अंत में, Honda 2025 के लिए Amaze का अपडेटेड वर्ज़न लॉन्च करने की तैयारी में है, जिससे इसके सकारात्मक गुण आगे भी बने रहने की उम्मीद है। कम रखरखाव और भरोसेमंदी का पूरा फ़ायदा उठाने के लिए इस्तेमाल की हुई Honda Amaze कारें और भी किफ़ायती पैकेज साबित हो सकती हैं।

 

Honda Amaze की मुख्य विशिष्टताएँ

 

विवरणजानकारी
इंजन1,199cc, 4-सिलेंडर, पेट्रोल
गियरबॉक्स5-स्पीड मैनुअल या CVT
अधिकतम पावर89 bhp
अधिकतम टॉर्क110 Nm
माइलेज18.6 kmpl
ईंधन प्रकारपेट्रोल

 

Honda Amaze की मुख्य खूबियाँ

 

  • निर्माता द्वारा सुझाया गया सर्विस अंतराल – हर 10,000 किमी 
  • औसत वार्षिक सर्विस ख़र्च – लगभग ₹5,500 प्रति वर्ष 
  • प्रति किलोमीटर सर्विस ख़र्च – लगभग 55 पैसे प्रति किमी
     

6. Maruti Suzuki Ciaz | ₹27,600 (5 साल या 50,000 किमी)

 

Maruti Suzuki Ciaz

 

साल 2018 में आख़िरी बार अपडेट होने के बावजूद, Maruti Suzuki Ciaz को आज के समय में अपने प्रतिद्वंद्वियों के मुक़ाबले एक बड़े अपडेट की ज़रूरत महसूस होती है। इसके बावजूद, इसका डिज़ाइन अब भी काफ़ी आकर्षक लगता है और इसके बड़े डायमेंशन इसे सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान के बजाय चुनने का ठोस कारण देते हैं। ₹27,600 के कुल तय मेंटेनेंस ख़र्च के साथ, Ciaz का सालाना निर्धारित सर्विस ख़र्च ₹5,000 से थोड़ा ज़्यादा बैठता है, लेकिन इसका बेहद फ्यूल-एफ़िशिएंट 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन इस अतिरिक्त ख़र्च की भरपाई कम रनिंग कॉस्ट के ज़रिए कर देता है।

 

इंजन और मैकेनिकल हिस्से वही भरोसेमंदी दिखाते हैं जिसके लिए ज़्यादातर Maruti Suzuki कारें जानी जाती हैं। इसके साथ ही, कंपनी का व्यापक सर्विस नेटवर्क यह सुनिश्चित करता है कि दूर-दराज़ इलाक़ों में भी मेंटेनेंस आसान बना रहे। फ़ीचर्स के मामले में Ciaz अपने कुछ प्रतिद्वंद्वियों जितनी भरपूर नहीं है, लेकिन आरामदायक राइड क्वालिटी और बेहद खुला इंटीरियर इसे एक संतुलित सेडान बनाता है। कम रखरखाव वाली सेडान के रूप में इस्तेमाल की हुई Maruti Suzuki Ciaz ज़्यादा समझदारी भरा विकल्प साबित होती है, क्योंकि शुरुआती ख़रीद क़ीमत समेत कई मामलों में यह ज़्यादातर कॉम्पैक्ट सेडान से बेहतर निकलती है।

 

Maruti Suzuki Ciaz की मुख्य विशिष्टताएँ

 

विवरणजानकारी
इंजन1,462cc, 4-सिलेंडर, पेट्रोल
गियरबॉक्स5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड ऑटोमैटिक
अधिकतम पावर103 bhp
अधिकतम टॉर्क138 Nm
माइलेज20.65 kmpl
ईंधन प्रकारपेट्रोल

 

Maruti Suzuki Ciaz की मुख्य खूबियाँ

 

  • निर्माता द्वारा सुझाया गया सर्विस अंतराल – हर 10,000 किमी
  • औसत वार्षिक सर्विस ख़र्च – लगभग ₹5,520 प्रति वर्ष 
  • प्रति किलोमीटर सर्विस ख़र्च – लगभग 55 पैसे प्रति किमी
     

7. Honda City | ₹28,200 (5 साल या 50,000 किमी)

 

Honda City

 

Honda City अब तक Honda की सबसे ज़्यादा बिकने वाली कार रही है और कई पीढ़ियों से समय-समय पर अपडेट के साथ बाज़ार में मौजूद है। अपनी मौजूदा पीढ़ी में भी यह एक भरोसेमंद और कम रखरखाव वाली सेडान के रूप में बनी हुई है। 10,000 किमी के सर्विस अंतराल और पहली सर्विस में लेबर चार्ज न लगने की वजह से City का औसत वार्षिक सर्विस ख़र्च लगभग ₹5,640 बैठता है, जो पाँच साल या 50,000 किमी में कुल मिलाकर ₹28,200 के आसपास पहुँच जाता है। यही बात इसे एक भरोसेमंद और किफ़ायती सेडान के रूप में और मज़बूत बनाती है।

 

अब अपनी पाँचवीं पीढ़ी में पहुँच चुकी Honda City में क्लासी डिज़ाइन के साथ आधुनिक फ़ीचर्स मिलते हैं, साथ ही City eHEV के रूप में एक स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड विकल्प भी मौजूद है। इसमें मिलने वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन न सिर्फ़ दमदार है बल्कि अच्छा माइलेज भी देता है, और Honda की मशहूर भरोसेमंदी इस पैकेज का हिस्सा बनती है। City की पिछली पीढ़ियाँ भी इन्हीं सकारात्मक गुणों के साथ आती हैं, इसलिए इस्तेमाल की हुई Honda City कारें कम रखरखाव वाली सेडान के तौर पर बेहतरीन वैल्यू ऑफ़र करती हैं।

 

Honda City की मुख्य विशिष्टताएँ

 

विवरणजानकारी
इंजन1,498cc, 4-सिलेंडर, पेट्रोल
गियरबॉक्स6-स्पीड मैनुअल या CVT
अधिकतम पावर119 bhp
अधिकतम टॉर्क145 Nm
माइलेज17.8 kmpl
ईंधन प्रकारपेट्रोल

 

Honda City की मुख्य खूबियाँ

 

  • निर्माता द्वारा सुझाया गया सर्विस अंतराल – हर 10,000 किमी
  • औसत वार्षिक सर्विस ख़र्च – लगभग ₹5,640 प्रति वर्ष 
  • प्रति किलोमीटर सर्विस ख़र्च – लगभग 56 पैसे प्रति किमी
     

8. Volkswagen Virtus | ₹37,000 (5 साल या 75,000 किमी)

 

Volkswagen Virtus

 

Volkswagen Virtus को इसके सिब्लिंग मॉडल Skoda Slavia के तुरंत बाद पेश किया गया था। तकनीकी तौर पर दोनों गाड़ियाँ काफ़ी हद तक एक जैसी हैं, लेकिन Slavia का सालाना सर्विस ख़र्च ज़्यादा आता है। इसके मुक़ाबले Virtus का तय मेंटेनेंस ख़र्च पाँच साल या 75,000 किमी के लिए लगभग ₹37,000 बैठता है। Volkswagen 15,000 किमी का सर्विस अंतराल सुझाता है, जिससे औसतन सालाना तय सर्विस ख़र्च करीब ₹7,400 निकलता है। यह राशि पहली नज़र में ज़्यादा लग सकती है, लेकिन Virtus को सालाना लगभग 50 प्रतिशत ज़्यादा चलाया जा सकता है, जिससे सर्विस का प्रति किलोमीटर ख़र्च घटकर लगभग 49 पैसे रह जाता है।

 

हालाँकि इस सूची में Virtus का मेंटेनेंस ख़र्च सबसे ज़्यादा है, फिर भी इसके लंबे सर्विस अंतराल की वजह से इसे कम रखरखाव वाली सेडान माना जा सकता है। इसमें अपने सेगमेंट के मुताबिक़ आधुनिक फ़ीचर्स मिलते हैं, साथ ही यूरोपियन ड्राइविंग डायनेमिक्स और मज़बूत बिल्ड क्वालिटी इसे बाकी विकल्पों से अलग पहचान देती है। इसमें मिलने वाले 1.0-लीटर और 1.5-लीटर दोनों इंजन टर्बोचार्ज्ड हैं, जिसकी वजह से स्पेयर पार्ट्स और सर्विसिंग की क़ीमत थोड़ी ज़्यादा होती है। 1.0-लीटर इंजन अच्छा माइलेज देने के साथ-साथ दमदार और भरोसेमंद भी साबित होता है। चूँकि Virtus अभी काफ़ी नई कार है, इसलिए सेकंड-हैंड बाज़ार में इसके विकल्प कम मिलते हैं, लेकिन अगर कोई अच्छी कंडीशन वाली गाड़ी मिल जाए, तो नई कार की शुरुआती क़ीमत के मुक़ाबले अच्छा ख़ासा पैसा बचाया जा सकता है।

 

Volkswagen Virtus की मुख्य विशिष्टताएँ

 

विवरणजानकारी
इंजन999cc, 4-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल
गियरबॉक्स6-स्पीड मैनुअल या CVT
अधिकतम पावर119 bhp
अधिकतम टॉर्क145 Nm
माइलेज20.8 kmpl
ईंधन प्रकारपेट्रोल

 

Volkswagen Virtus की मुख्य खूबियाँ

 

  • निर्माता द्वारा सुझाया गया सर्विस अंतराल – हर 15,000 किमी 
  • औसत वार्षिक सर्विस ख़र्च – लगभग ₹7,400 प्रति वर्ष 
  • प्रति किलोमीटर सर्विस ख़र्च – लगभग 49 पैसे प्रति किमी
     

कम ख़र्च में सेडान चलाने के लिए ज़रूरी सुझाव

 

कम रखरखाव वाली कार ख़रीदने के अलावा, कुछ आदतें अपनाकर आप मेंटेनेंस में होने वाले ख़र्च को और भी कम कर सकते हैं। इससे न सिर्फ़ रोज़मर्रा का ख़र्च घटता है, बल्कि आगे चलकर कार बेचते समय बेहतर रीसेल वैल्यू भी मिलती है।

 

  • सर्विस शेड्यूल का पालन करें – निर्माता द्वारा बताए गए सर्विस अंतराल का पालन करने से बड़ी और महँगी ख़राबियों से बचाव होता है। 
  • संतुलित ड्राइविंग करें – स्मूद एक्सेलेरेशन और ब्रेकिंग से पार्ट्स पर ज़ोर कम पड़ता है और माइलेज बेहतर रहता है। 
  • टायर और फ़्लूइड्स की जाँच करें – समय-समय पर टायर प्रेशर, टायर घिसावट, इंजन ऑयल और कूलेंट की जाँच करते रहें। 
  • असली पार्ट्स का इस्तेमाल करें – कंपनी द्वारा स्वीकृत स्पेयर पार्ट्स ज़्यादा टिकाऊ और भरोसेमंद होते हैं।
     

भारत में कम रखरखाव वाली सेडान कारों की सूची

 

नीचे बताई गई सेडान कारों का एक संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिसमें पाँच साल के अनुमानित सर्विस ख़र्च और शुरुआती एक्स-शोरूम क़ीमत शामिल है। इससे आप अपने मालिकाना ख़र्च की बेहतर योजना बना सकते हैं। ध्यान रखें कि ऑनलाइन सर्विस कॉस्ट कैलकुलेटर हमेशा लेबर चार्ज और टैक्स शामिल नहीं करते, इसलिए सटीक अनुमान के लिए सर्विस सेंटर से सीधे जानकारी लेना बेहतर होता है।

 

मॉडल5 साल में अनुमानित सर्विस ख़र्चशुरुआती एक्स-शोरूम क़ीमत (दिल्ली)
Hyundai Aura₹18,500₹6.49 लाख
Maruti Suzuki Dzire₹19,000₹6.79 लाख
Hyundai Verna₹19,700₹11.00 लाख
Tata Tigor₹23,600₹6.00 लाख
Honda Amaze₹27,500₹7.20 लाख
Maruti Suzuki Ciaz₹27,600₹9.40 लाख
Honda City₹28,200₹11.82 लाख
Volkswagen Virtus₹37,000₹11.56 लाख

 

सारांश

 

अगर कम रखरखाव वाली कार आपकी प्राथमिकता है और आप सेडान ख़रीदना चाहते हैं, तो इस सूची में शामिल सेडान कारें लंबे समय में मालिकाना ख़र्च को काफ़ी कम कर सकती हैं। इनमें से ज़्यादातर कारों को उनके निर्माता का मज़बूत सर्विस नेटवर्क सपोर्ट करता है। ये सभी विकल्प प्रीमियम फ़ीचर्स, भरोसेमंद प्रदर्शन और संतुलित मूल्य के साथ सामने आते हैं। नियमित सर्विस और सही ड्राइविंग आदतों के ज़रिए आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपकी सेडान साल दर साल किफ़ायती और भरोसेमंद बनी रहे।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

सभी को बड़ा करें
भारत में सबसे कम मेंटेनेंस वाली सेडान कौन-सी है?
क्या डीज़ल सेडान का मेंटेनेंस पेट्रोल से ज़्यादा होता है?
भारत में सेडान का औसत मेंटेनेंस ख़र्च कितना होता है?
क्या कम मेंटेनेंस वाली सेडान का रीसेल बेहतर होता है?
सेडान का मेंटेनेंस कम रखने के लिए क्या करें?
नई या पुरानी कम मेंटेनेंस सेडान में क्या बेहतर है?
Ad
CARS24 Enables the Most Secure Used Car Selling Process
कार नॉलेज
पुरानी कार बेचनी है बिना जोखिम? CARS24 कैसे देता है 100% सुरक्षित प्रोसेस
Pratik Sarin
Pratik Sarin
31 Dec 2025
1 मिनट में पढ़ें
Best Low Maintenance Sedan Cars in India
कार नॉलेज
भारत में सबसे कम मेंटेनेंस कॉस्ट वाली 8 Sedan कारें
Pratik Sarin
Pratik Sarin
31 Dec 2025
3 मिनट में पढ़ें
Ad
How To Sell a Used Car In India – A Step By Step Guide
खरीदें और बेचें
भारत में अपनी पुरानी कार कैसे बेचें: जानिए सुरक्षित प्रक्रिया
Pratik Sarin
Pratik Sarin
31 Dec 2025
1 मिनट में पढ़ें
New vehicle registration
नियम और कानून
नई गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कैसे करें? पूरा प्रोसेस आसान भाषा में
Pratik Sarin
Pratik Sarin
31 Dec 2025
1 मिनट में पढ़ें
Car Wax vs Car Polish explained
कार नॉलेज
Car Wax और Car Polish में क्या फर्क है? जानिए आसान भाषा में
Pratik Sarin
Pratik Sarin
30 Dec 2025
1 मिनट में पढ़ें
Learner's Licence Online & Offline Apply in maharashtra
नियम और कानून
महाराष्ट्र में लर्नर लाइसेंस कैसे बनवाएं? ऑनलाइन और ऑफलाइन पूरा प्रोसेस
Pratik Sarin
Pratik Sarin
29 Dec 2025
1 मिनट में पढ़ें
 Toyota Fortuner
कार नॉलेज
Toyota Fortuner की रीसेल वैल्यू सबसे ज्यादा क्यों रहती है? पढ़िए पूरी जानकारी
Pratik Sarin
Pratik Sarin
29 Dec 2025
1 मिनट में पढ़ें
BMW vs Audi vs Mercedes: Best Pre-Owned Pick for Your Budget
कार नॉलेज
BMW vs Audi vs Mercedes: आपके बजट में कौन-सी Used Luxury Car सबसे बेहतर है?
Pratik Sarin
Pratik Sarin
29 Dec 2025
1 मिनट में पढ़ें
How To Sell A Car in a Different State
खरीदें और बेचें
दूसरे राज्य में कार कैसे बेचें? पूरा प्रोसेस आसान भाषा में
Pratik Sarin
Pratik Sarin
28 Dec 2025
1 मिनट में पढ़ें
Chhattisgarh road tax 2025
नियम और कानून
छत्तीसगढ़ में रोड टैक्स कितना लगता है? फीस और जरूरी दस्तावेजों की पूरी जानकारी
Pratik Sarin
Pratik Sarin
28 Dec 2025
1 मिनट में पढ़ें
Learner's Licence Online & Offline Apply in maharashtra
1 मिनट में पढ़ें
1
महाराष्ट्र में लर्नर लाइसेंस कैसे बनवाएं? ऑनलाइन और ऑफलाइन पूरा प्रोसेस
29 Dec 2025
Pratik Sarin
Pratik Sarin
Best FASTag in India
1 मिनट में पढ़ें
2
भारत में सबसे बेहतरीन FASTag कौन सा है? जानें टॉप कंपनियां, फीस और फायदे
22 Dec 2025
Pratik Sarin
Pratik Sarin
Petrol vs Diesel car resale value.webp
1 मिनट में पढ़ें
3
पेट्रोल या डीज़ल: कौन सी कार बेहतर रीसेल वैल्यू देती है?
09 Dec 2025
Pratik Sarin
Pratik Sarin
Road Tax in Punjab
1 मिनट में पढ़ें
4
पंजाब में रोड टैक्स कितना है? शुल्क और जरूरी दस्तावेज की पूरी जानकारी
16 Oct 2025
Pratik Sarin
Pratik Sarin
Best V6 Engine Cars in India
1 मिनट में पढ़ें
5
V6 इंजन से लैस बेस्ट कारें भारत में – ड्राइविंग के शौकीनों के लिए परफेक्ट चॉइस
30 Sept 2025
Pratik Sarin
Pratik Sarin
Road Tax in Haryana
1 मिनट में पढ़ें
6
हरियाणा में गाड़ी खरीदने पर रोड टैक्स कितना है? जानिए फीस, प्रक्रिया और ज़रूरी दस्तावेज़
22 Sept 2025
Pratik Sarin
Pratik Sarin
FASTag Annual Pass Launch
1 मिनट में पढ़ें
7
नेशनल हाइवे पर अनलिमिटेड सफर सिर्फ ₹3000 में – जानिए FASTag पास कैसे लें
04 Sept 2025
Pratik Sarin
Pratik Sarin
Ad