Cars24
Ad
How To Unlock Your Car Door If You've Locked The Keys Inside
How To Unlock Your Car Door If You've Locked The Keys Inside

गाड़ी का दरवाज़ा लॉक और चाबी अंदर? घबराएं नहीं, ऐसे खोलें कार मिनटों में

24 Jul 2025
Key highlights
  • 1
    कुछ आसान ट्रिक्स से आप बंद कार का दरवाज़ा खुद खोल सकते हैं
  • 2
    हर दिन इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं से आप लॉक हुई कार को खोल सकते हैं
  • 3
    अगर कार लॉक हो जाए, तो एक्सपर्ट को बुलाना सबसे सही रहेगा
आउटलाइन

अगर कभी आपकी कार की चाबी अंदर ही रह गई और दरवाज़ा लॉक हो गया, तो सबसे पहली बात — घबराएं नहीं। ऐसी स्थिति में हमेशा पहले प्रोफेशनल की मदद लेना सबसे बेहतर उपाय होता है। लेकिन अगर कोई मदद तुरंत नहीं मिल पा रही हो, तो कुछ घरेलू उपाय हैं जिनसे आप बिना चाबी के कार का दरवाज़ा खोल सकते हैं।

 

हालांकि आजकल की मॉडर्न कारें अगर चाबी अंदर हो तो खुद को लॉक नहीं करतीं, लेकिन पुराने मॉडल्स में ऐसा सेफ़्टी फीचर नहीं होता। इसलिए नीचे दिए गए कुछ आसान टूल्स और घरेलू ट्रिक्स आपकी मदद कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे, अगर ये तरीके सही से न अपनाए जाएं तो कार को नुकसान भी हो सकता है, इसलिए इनका इस्तेमाल सावधानी से करें — और प्रोफेशनल मदद हमेशा प्राथमिकता होनी चाहिए।

 

बिना चाबी के कार का दरवाज़ा खोलने के लिए उपयोगी टूल्स

 

  1. जूते का फीता (Shoelace)
     

    how to unlock car with shoelace


    जूते का फीता एक आसान और अक्सर उपलब्ध टूल है। इसके बीच में एक स्लिपनॉट (फंदे वाली गाँठ) बनाएं जो आपकी उंगली के आकार जितनी हो। अब इस फीते को दोनों हाथों से पकड़ें और कार के दरवाज़े के कोने से धीरे-धीरे अंदर की ओर धकेलते हुए लॉक तक ले जाएं। जब फंदा लॉक टैब तक पहुंच जाए, तो इसे कस कर ऊपर की ओर खींचें। ध्यान रखें, यह तरीका केवल पुराने मॉडल्स में काम करता है जिनमें लॉक टैब ऊपर की ओर होता है।
     

  2. वे़ज (Wedge)

     

    Wedge to Unlock Car Door


    वे़ज एक तिकोना टूल होता है जो ऊपर से पतला और नीचे से मोटा होता है। इसे कार के दरवाज़े और फ्रेम के बीच लगाकर हल्की-सी जगह बनाएं जिससे आप अन्य टूल्स जैसे शूलेस या हेंगर को अंदर डाल सकें।
     

  3. हैंगर (Clothes Hanger)
     

    Wire-hanger


    वायर हैंगर का हुक छोड़कर बाकी हिस्से को सीधा करें। फिर इसे कार की खिड़की और रबर सील के बीच डालें और अंदर के लॉक मैकेनिज़्म तक पहुंचाने की कोशिश करें। सही जगह हुक फंस जाए तो ऊपर खींचकर दरवाज़ा खोल सकते हैं।
     

  4. प्लास्टिक स्ट्रिप (Plastic Strip)


    एक पतली प्लास्टिक स्ट्रिप लें और उसे बीच से मोड़ें। मोड़ी हुई नोक को दरवाज़े और फ्रेम के बीच डालें और अंदर लॉक तक पहुँचाएं। फिर उसे लॉक से फंसा कर ऊपर खींचें। अगर वे़ज के साथ इस्तेमाल करें तो यह ट्रिक और भी कारगर होगी।
     

  5. ब्लड प्रेशर कफ (Blood Pressure Cuff)

     

    यह तरीका वे़ज की तरह काम करता है। कफ को दरवाज़े के कोने से अंदर डालें और पंप करके फुलाएं। इससे थोड़ा गैप बन जाएगा जिसमें से शूलेस, हेंगर या स्ट्रिप डालकर लॉक तक पहुँचा जा सकता है।
     

  6. वाइपर (Windshield Wiper)

     

    अपनी ही कार का वाइपर भी उपयोगी हो सकता है। वे़ज की मदद से दरवाज़े में जगह बनाएं और उसमें वाइपर ब्लेड को डालकर लॉक टैब तक पहुंचाएं और उसे ऊपर करें।
     

  7. कार लॉकआउट किट (Car Lockout Kit)

     

    अगर आप अक्सर चाबी अंदर भूल जाते हैं तो लॉकआउट किट खरीदना एक समझदारी भरा फैसला हो सकता है। इसमें ग़लव्स, वे़ज, पंप-बलून, हुक और अन्य टूल्स होते हैं जिन्हें आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन ध्यान रहे, इसे कार में न रखें — इसे घर या ऑफिस पर रखें या साथ में बैग में रखें।
     

  8. रोडसाइड असिस्टेंस को कॉल करें
     

    ऊपर दिए गए सभी उपाय तब ही अपनाएं जब प्रोफेशनल मदद तुरंत न मिल सके। सबसे सुरक्षित तरीका है — रोडसाइड असिस्टेंस या लॉकस्मिथ को बुलाना। वे बिना नुकसान पहुंचाए दरवाज़ा खोलने में सक्षम होते हैं और सुनिश्चित करते हैं कि आपकी कार को कोई खरोंच भी न आए।
     

कार का लॉकिंग मैकेनिज्म कैसे काम करता है?

 

एक कार की चाबी मुख्य रूप से तीन तरीकों से काम करती है:

 

1. मैकेनिकल की (Mechanical Key)

 

Mechanical Key

 

यह पारंपरिक तरीका सबसे पुराना और सामान्य है। इसमें दोनों तरफ कटिंग या डिज़ाइन होता है जो लॉक सिलेंडर के अंदर मौजूद पिन सिस्टम से मेल खाता है। जब चाबी को सिलेंडर में डाला जाता है और पैटर्न पिन से मैच हो जाता है, तो लॉक खुल जाता है।

 

2. ट्रांसपोंडर की (Transponder Key)

 

Transponder-Key

 

इस सिस्टम में लॉक इलेक्ट्रॉनिक होते हैं और रिमोट फॉब के ज़रिए काम करते हैं। रिमोट में बटन होते हैं जिनसे दरवाज़ा या बूट खोला या बंद किया जाता है। इसमें एक ट्रांसमीटर होता है जो ECU (इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट) को सिग्नल भेजता है। अधिकतर ट्रांसपोंडर कीज़ में बैकअप के लिए मैकेनिकल की भी होती है।

 

3. स्मार्ट डिजिटल की (Smart Digital Key)

 

Smart Digital Car Key

 

नई टेक्नोलॉजी से लैस कारों में e-SIM और स्मार्टफोन ऐप के ज़रिए लॉक-ओपन की सुविधा होती है। यूज़र मोबाइल ऐप से ही कार को लॉक या अनलॉक कर सकते हैं, जिससे फिजिकल चाबी की ज़रूरत नहीं रहती।

 

कार अंदर से लॉक क्यों होती है?

 

कार के अंदर चाबी छूट जाना सबसे आम कारण है जिसकी वजह से कार लॉक हो जाती है। इसके अलावा अन्य कारण भी हो सकते हैं:

 

  • टूटी या खराब चाबी: पुराने या क्षतिग्रस्त चाबियों से लॉक खुलने में समस्या हो सकती है।
  • फॉब की बैटरी खत्म होना: ट्रांसपोंडर चाबी में ट्रांसमीटर काम करना बंद कर सकता है। 
  • लॉक में जाम या गंदगी: लंबे समय तक इस्तेमाल से लॉक में धूल या जंग जम सकती है जिससे चाबी फँस जाती है। 

 

10 आसान टिप्स – कार लॉक होने से कैसे बचें

 

1. चाबी को इग्निशन में न छोड़ें

कार बंद करने के बाद हमेशा चाबी निकालें और जेब में रखें।

 

2. एक रूटीन बनाएं

जैसे सीट बेल्ट लगाने की आदत होती है, वैसे ही चाबी निकालने की आदत भी डालें।

 

3. चाबी रखने की फिक्स जगह बनाएं

घर, ऑफिस, या बैग में चाबी के लिए तय जगह रखें।

 

4. स्पेयर की हमेशा रखें

घर या ऑफिस में एक एक्स्ट्रा चाबी ज़रूर रखें।

 

5. की-फाइंडर डिवाइस लगाएं

GPS-enabled की-फाइंडर की मदद से आप ऐप के ज़रिए अपनी चाबी खोज सकते हैं।

 

6. लॉक को समय-समय पर लुब्रिकेट करें

लॉकिंग सिस्टम को जाम होने से बचाने के लिए सफाई और तेल लगाना ज़रूरी है।

 

7. नियमित मेंटेनेंस कराएं

पुरानी या टूटती हुई चाबियों को समय पर बदलें।

 

8. फॉब की बैटरी की जांच करें

बैटरी खत्म होने पर पहले से बैकअप रखें।

 

9. की-लेस एंट्री सिस्टम अपनाएं

अगर मुमकिन हो तो अपनी कार में रिमोट बेस्ड एंट्री सिस्टम लगवाएं।

 

निष्कर्ष

 

अगर कभी आप कार के अंदर चाबी छोड़कर लॉक हो जाएं, तो सबसे पहले शांत रहें और प्रोफेशनल हेल्प को कॉल करें। केवल तभी घरेलू हैक्स का इस्तेमाल करें जब कोई और उपाय न हो।
 

अगर आप नियमित रूप से इन सावधानियों का पालन करें, तो ऐसी स्थिति से बचा जा सकता है। अगली बार का प्लान तैयार रखें — अपनी चाबी की जिम्मेदारी खुद लें। इसके अलावा अगर आप अपनी कार से प्यार करते हैं तो आपको आपकी कार की हैल्थ का भी ध्यान रखना चाहिए। वैसे कार खुद ही समय-समय पर अपनी हैल्थ के बारे में जानकारी देती रहती है। और वो ये जानकारी डैशबोर्ड वॉर्निंग लाइट्स की मदद से देती है। और उन वॉर्निग्स को समझने के लिए आपको हमारा आर्टिकल कार डैशबोर्ड की वॉर्निंग लाइट्स का क्या मतलब है? पढ़ना होगा।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

सभी को बड़ा करें
Q. क्या टेनिस बॉल से कार का दरवाज़ा खोला जा सकता है?
Q. क्या शूलेस से कार का दरवाज़ा खोला जा सकता है?
Q. क्या कोट हैंगर से कार का दरवाज़ा खोला जा सकता है?
Q. क्या सिर्फ़ वेज से कार खोल सकते हैं?
Q. क्या स्मार्टफोन ऐप से कार का दरवाज़ा खोल सकते हैं?
Q. अगर चाबी कार के अंदर रह जाए तो सबसे पहले क्या करें?
Q. क्या बिना लॉकस्मिथ के कार का लॉक खोल सकते हैं?
Q. क्या कोई मोबाइल ऐप है जो कार का लॉक खोल सके?
Q. प्रोफेशनल से कार अनलॉक करवाने में कितना खर्च आता है?
Ad
fastest buggati
कार नॉलेज
2025 की सबसे तेज़ Bugatti कारें – परफॉर्मेंस, तकनीक और इंजन पावर
Pratik Sarin
Pratik Sarin
03 Nov 2025
1 मिनट में पढ़ें
Himachal Pradesh road tax 2025
नियम और कानून
हिमाचल प्रदेश रोड टैक्स गाइड 2025: जानें फीस, दस्तावेज़ और प्रक्रिया
Pratik Sarin
Pratik Sarin
03 Nov 2025
1 मिनट में पढ़ें
Ad
Top 10 Best Small Automatic Cars in India
कार नॉलेज
2025 में भारत की टॉप 10 छोटी ऑटोमैटिक कारें – कीमत, माइलेज और फीचर्स के साथ
Pratik Sarin
Pratik Sarin
30 Oct 2025
4 मिनट में पढ़ें
LED Projector and Reflector Headlamp
कार नॉलेज
LED प्रोजेक्टर vs रिफ्लेक्टर हेडलाइट: कौन-सी हेडलाइट टेक्नोलॉजी है बेहतर और क्यों?
Pratik Sarin
Pratik Sarin
17 Oct 2025
1 मिनट में पढ़ें
road tax in madhya pradesh
कार नॉलेज
मध्यप्रदेश में रोड टैक्स की पूरी जानकारी – रजिस्ट्रेशन से पहले जानें
Pratik Sarin
Pratik Sarin
17 Oct 2025
1 मिनट में पढ़ें
Road Tax in Punjab
नियम और कानून
पंजाब में रोड टैक्स कितना है? शुल्क और जरूरी दस्तावेज की पूरी जानकारी
Pratik Sarin
Pratik Sarin
16 Oct 2025
1 मिनट में पढ़ें
Best Dashcams
कार नॉलेज
₹25,000 के अंदर मिलने वाले बेस्ट डैशकैम्स – 2025 की टॉप लिस्ट
Pratik Sarin
Pratik Sarin
16 Oct 2025
1 मिनट में पढ़ें
Best Off-Road Cars In India
कार नॉलेज
भारत में सबसे बेहतरीन 10 ऑफ-रोड कारें – एडवेंचर के लिए परफेक्ट चॉइस
Pratik Sarin
Pratik Sarin
16 Oct 2025
3 मिनट में पढ़ें
mercedes-benz-cars-india
कार नॉलेज
Mercedes की सर्विस और मेंटेनेंस कॉस्ट: भारत में साल दर साल खर्च का अंदाज़ा
Pratik Sarin
Pratik Sarin
16 Oct 2025
2 मिनट में पढ़ें
traffic-challan-scam
कार नॉलेज
2025 में ई-चालान स्कैम से कैसे बचें? फर्जी मैसेज और लिंक से सावधान!
Pratk Sarin
Pratik Sarin
14 Oct 2025
1 मिनट में पढ़ें
Ad