Cars24
Ad
How to defog your Windshield
How to defog your Windshield

सर्दी या बारिश में विंडशील्ड पर जमी फॉग कैसे हटाएं? जानिए सबसे आसान तरीका

22 Aug 2025
Key highlights
  • 1
    विंडशील्ड पर धुंध अंदर और बाहर दोनों तरफ जम सकती है
  • 2
    ठंड में विंडशील्ड के अंदर धुंध बनने की संभावना अधिक होती है
  • 3
    मानसून में विंडशील्ड के बाहर फॉगिंग ज़्यादा होती है
आउटलाइन

अगर आप ये लेख पढ़ रहे हैं, तो इसका मतलब है कि आपकी कार की विंडशील्ड पर कभी न कभी धुंध जरूर जमी होगी। यह समस्या कभी-कभार हो सकती है या फिर हर बार कार में बैठते ही आपका सिरदर्द बन जाती है। भले ही यह एक आम समस्या लगे, लेकिन अगर समय रहते ध्यान न दिया जाए तो यह बड़ा खतरा बन सकती है।

 

अगर विंडशील्ड पर धुंध जमा हो जाती है और आपकी रोड विज़िबिलिटी यानी देखने की क्षमता कम हो जाती है, तो ड्राइविंग करना खतरनाक हो सकता है और दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में जरूरी है कि विंडशील्ड हमेशा साफ और स्पष्ट रहे।

 

कार की विंडशील्ड पर धुंध क्यों जमती है?

 

foggy windshield

 

कार की विंडशील्ड पर धुंध दो तरह से जम सकती है:

 

1. अंदर से धुंध (Internal Fogging):

 

यह आमतौर पर सर्दियों में होता है। जब कार के अंदर का तापमान गर्म होता है और बाहर ठंड होती है, तो हवा में मौजूद नमी कांच पर जमने लगती है। ये नमी अंदर की हवा में मौजूद होती है — जैसे आपकी सांस, गीले कपड़े या गीले मैट्स।

 

2. बाहर से धुंध (External Fogging):

 

यह अक्सर मानसून के मौसम में देखने को मिलता है। जब कार की विंडशील्ड एसी के चलते बहुत ठंडी हो जाती है और बाहर की हवा गर्म और नमी वाली होती है, तो बाहर से पानी की बूंदें कांच पर जमने लगती हैं। इससे बाहर से धुंध जमती है।

 

कार की विंडशील्ड पर जमी धुंध को कैसे हटाएं? आसान और असरदार तरीका

 

अब जब हमने यह समझ लिया है कि विंडशील्ड पर धुंध अंदर या बाहर किसी भी तरफ जम सकती है, तो आइए अब जानते हैं इसे हटाने के असरदार तरीके। इसके लिए आपको दो तरह के उपाय अपनाने होंगे — एक, तुरंत असर दिखाने वाले (शॉर्ट टर्म) और दो, लंबे समय तक काम आने वाले (लॉन्ग टर्म)। ये दोनों उपाय एक-दूसरे के पूरक होते हैं, इसलिए दोनों का सही संतुलन जरूरी है।

 

अगर विंडशील्ड अंदर से धुंधली हो रही है तो क्या करें?

 

जैसा कि हमने पहले बताया, सर्दियों में कार के अंदर गर्म हवा और बाहर की ठंडी हवा के कारण अंदर की सतह पर नमी जम जाती है। आमतौर पर सुबह-सुबह जब आप पहली बार कार स्टार्ट करते हैं, तभी ये समस्या सामने आती है।

 

इसे जल्दी दूर करने के लिए इन स्टेप्स को अपनाएं:

 

Step 1: डिफॉगर चालू करें

 

कार में लगा डिफॉगर या डिफॉस्ट मोड चालू करें। यह विंडशील्ड को गर्म करता है और उस पर जमा नमी को हटाता है।

 

Step 2: खिड़कियां या दरवाज़े खोलें (सिर्फ जब गाड़ी खड़ी हो)

 

अगर संभव हो, तो सभी खिड़कियां या दरवाज़े कुछ देर के लिए खोल दें ताकि अंदर की नमी बाहर निकल जाए। अगर आप चलती गाड़ी में हैं और ठंड से डरते नहीं, तो आप खिड़कियां थोड़ा खोल सकते हैं — इससे नमी जल्दी बाहर निकलेगी।

 

 

Step 3: अंदर-बाहर का तापमान बैलेंस करें

 

How to remove fog from your windshield

 

जैसे-जैसे अंदर और बाहर की हवा का तापमान बराबर होता है, वैसे-वैसे विंडशील्ड पर जमा हुई भाप यानी फॉग अपने आप कम हो जाती है।

 

धुंध हटाने का असली राज: सिर्फ हीटर नहीं, नमी भी बाहर निकालें

 

अगर आप सिर्फ डिफॉगर या हीटर से विंडशील्ड गर्म करेंगे, तो वह थोड़ी देर के लिए साफ हो जाएगी। लेकिन जैसे ही कैबिन का तापमान बहुत ज़्यादा गर्म हो जाएगा और आप हीटर बंद करेंगे, नमी फिर से जमा होने लगेगी — और पहले से भी ज्यादा।

 

इसलिए जरूरी है कि आप डिफॉगर और वेंटिलेशन (fresh air mode) का संतुलन बनाएं। जब आप fresh air का ऑप्शन चालू करते हैं, तो कार के अंदर बाहर की ठंडी और कम नमी वाली हवा आती है, जिससे अंदर की भाप कम होती है।

 

हर मौसम में अपनाएं सही सेटिंग

 

हर शहर का मौसम और नमी अलग होती है — इसलिए जरूरी है कि आप कुछ बार कोशिश करके अपनी कार के लिए सबसे सही सेटिंग जान लें। एक बार सही तरीका मिल गया, तो सर्दियों में आप कुछ ही मिनटों में अपनी विंडशील्ड को पूरी तरह से साफ कर पाएंगे — वो भी बिना रुकावट के ड्राइव के लिए तैयार।

 

मानसून में कार की विंडशील्ड पर बाहर से धुंध जम रही है? जानिए हटाने का सही तरीका

 

Fogged up window

 

जैसा कि हमने पहले बताया, मानसून के मौसम में कार की विंडशील्ड आमतौर पर बाहर से धुंधली होती है। यह तब होता है जब आप कार चला रहे होते हैं, यानी सफर शुरू करने के कुछ समय बाद ही धुंध जमने लगती है। कुछ मामलों में ऐसा भी हो सकता है कि जैसे ही आप गाड़ी स्टार्ट करें, धुंध आ जाए — लेकिन ऐसा तभी होता है जब पार्किंग का तापमान बाहर की तुलना में काफी कम हो।

 

मुख्य कारण होता है — एसी का अत्यधिक इस्तेमाल, जिससे आपकी विंडशील्ड ठंडी हो जाती है। फिर जब गर्म और नमी भरी हवा बाहर से टकराती है, तो उस पर भाप जम जाती है।

 

अब सवाल ये है — इसे हटाएं कैसे? आइए जानें तीन आसान स्टेप्स में:

 

Step 1: वाइपर चालू करें – तुरंत असर के लिए

 

बाहर जमी हुई फॉग को हटाने के लिए सबसे सीधा और फौरन काम करने वाला तरीका है — वाइपर का इस्तेमाल। इससे बाहर की भाप हट जाएगी और आपको फिर से साफ दिखने लगेगा।

यह एक शॉर्ट-टर्म समाधान है, जिससे तुरंत विज़न क्लियर हो जाएगा।

 

Step 2: एसी का तापमान थोड़ा बढ़ाएं – तापमान बैलेंस करने के लिए

 

जब आपको फिर से दिखने लगे, अब ज़रूरत है कि विंडशील्ड और बाहर की हवा का तापमान एक जैसा किया जाए। इसके लिए:

 

  • अपने एसी का तापमान थोड़ा-थोड़ा बढ़ाएं। ध्यान रहे, एकदम ज्यादा गर्म न करें।
  • इससे धीरे-धीरे विंडशील्ड का तापमान बाहर के बराबर हो जाएगा और भाप जमना बंद हो जाएगी
     

ज़रूरत से ज़्यादा एसी बंद कर देने या तापमान तेजी से बदलने से कैबिन में नमी बढ़ सकती है, जिससे अंदर की तरफ से भी फॉग जम सकती है।

 

Step 3: डिफॉगर से हल्की गर्म हवा चलाएं – अंदर-बाहर दोनों के लिए फायदेमंद

 

आप चाहें तो डिफॉगर ऑन करके विंडशील्ड पर हल्की गर्म हवा चला सकते हैं:

 

  • इससे बाहर की ठंडी सतह गर्म होगी और फिर से फॉग नहीं जमेगी। 
  • ध्यान रहे, गर्म हवा ज्यादा देर तक चलाने से कैबिन के अंदर घुटन हो सकती है। इसलिए इसे थोड़े समय के लिए इस्तेमाल करें।
     

मानसून के लिए एक्स्ट्रा टिप्स

 

  • खिड़कियां बंद रखें, ताकि बाहर की नमी अंदर न घुसे।
  • कार में सिलिका जेल जैसे डीह्यूमिडिफायर रखें, जो अतिरिक्त नमी सोख लेता है
  • आप चाहें तो विंडशील्ड डिफॉगिंग स्प्रे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जो फॉग को जमने से रोकता है।
     

Defogger क्या होता है और यह कार में कैसे काम करता है?

 

What is a Defogger

 

आपने ऊपर पढ़ा कि विंडशील्ड को साफ करने के लिए डिफॉगर शब्द का इस्तेमाल किया गया है। कई लोगों को यह शब्द थोड़ा तकनीकी लग सकता है, इसलिए आइए इसे सरल भाषा में समझते हैं।

 

Defogger क्या होता है?

 

Defogger एक ऐसा फीचर या डिवाइस होता है जो कार के शीशे (विंडशील्ड) पर जमी धुंध (फॉग) को हटाने का काम करता है। फॉग अक्सर नमी या तापमान के अंतर से बनती है और इससे ड्राइवर की विज़न प्रभावित होती है। डिफॉगर उस नमी को हटाकर शीशे को साफ करता है ताकि ड्राइविंग सुरक्षित बनी रहे।

 

Defogger के प्रकार

 

1. फ्रंट विंडशील्ड डिफॉगर (Front Windshield Defogger)

 

  • यह डिफॉगर कार के एसी सिस्टम की मदद से गर्म हवा विंडशील्ड पर छोड़ता है।
  • गर्म हवा शीशे पर जमी नमी को सुखा देती है और फॉग हट जाती है।
  • यह सबसे सामान्य और हर कार में पाया जाने वाला डिफॉगर होता है।
     

2. रियर विंडशील्ड डिफॉगर (Rear Windshield Defogger)

 

  • रियर विंडशील्ड के कांच में पतली हीटिंग लाइन्स लगी होती हैं।
  • जब इनसे बिजली प्रवाहित होती है तो ये शीशे को तेजी से गर्म करती हैं और धुंध साफ हो जाती है।
  • यह तरीका बहुत प्रभावी होता है लेकिन सिर्फ पीछे की विंडशील्ड पर ही उपयोग होता है क्योंकि ये सामने की विंडशील्ड पर विज़न को बिगाड़ सकता है।

 

डिफॉगर इस्तेमाल करते समय होने वाली आम गलतियां

 

डिफॉगर कार में बड़ी मदद करता है, लेकिन कुछ गलतियों के कारण फॉग बार-बार जमने लगती है। आइए जानें इनसे कैसे बचें:

 

  1. गीले कपड़े या टॉवल कार में न रखें
    – इनमें मौजूद नमी के कारण कार के अंदर फॉग ज्यादा जमती है।
     
  2. हर रोज़ कार साफ कराने के बाद अंदर हवा लगवाना ज़रूरी है
    – महीने में एक बार धूप में कार को अंदर से खुला छोड़ें ताकि नमी बाहर निकल सके।
     
  3. रिकर्कुलेशन मोड का सही इस्तेमाल करें
    – अगर कार में ज्यादा लोग हैं तो फ्रेश एयर मोड चालू करें ताकि लोगों की सांस से निकली नमी बाहर निकल सके।
     
  4. सिर्फ बाहर से विंडशील्ड साफ न करें
    – अंदर का शीशा भी साफ रखें, क्योंकि उस पर जमी धूल नमी को ज्यादा आकर्षित करती है जिससे फॉग बढ़ जाती है।
     

निष्कर्ष

 

जैसा कि हमने पहले बताया, क्लियर विज़न यानी साफ दिखना ड्राइविंग के लिए सबसे ज़रूरी है। फॉग यदि विंडशील्ड पर जमा रहती है, तो यह हादसे का कारण बन सकती है। लेकिन अब आप जानते हैं कि डिफॉगर और कुछ स्मार्ट तरीकों की मदद से इसे कैसे रोका और हटाया जा सकता है।

अगर आपकी कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल है, तो यह अपने आप तापमान को बैलेंस करके शीशे को साफ रखने में मदद करता है। लेकिन बहुत ठंड या बारिश जैसे हालातों में आपको मैनुअली ऊपर बताए गए तरीके अपनाने पड़ सकते हैं।

ये जानकारी आपकी रोड सेफ्टी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण थी। पर केवल इतना ही जानना काफी नहीं है। रोड पर सम्पूर्ण सुरक्षा के लिए आपको रोड सेफ्टी साइन के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए। क्योंकि इन चिन्हों की मदद से आप रोड पर सुरक्षित ड्राइविंग कर पायेंगे। इन सब रोड सेफ्टी चिन्हों के बारे में विस्तार से जानने के लिए अभी हमारा आर्टिकल सड़क पर दिखने वाले ट्रैफिक साइन और उनके मतलब पढ़ें।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

सभी को बड़ा करें
Q. कार की विंडशील्ड पर जमी फॉग को जल्दी कैसे हटाएं?
Q. बारिश में बिना एसी इस्तेमाल किए फॉग कैसे हटाएं?
Q. बारिश में विंडशील्ड पर फॉग हटाने का सबसे आसान तरीका क्या है?
Ad
Driving Licence Fees Online in Tamil Nadu – DL Application Fees in Tamil Nadu.
नियम और कानून
तमिलनाडु में ड्राइविंग लाइसेंस फीस ऑनलाइन कैसे भरें – पूरी जानकारी गाइड
Pratik Sarin
Pratik Sarin
08 Dec 2025
1 मिनट में पढ़ें
road tax in kerala
कार नॉलेज
केरल में रोड टैक्स कितना लगता है? जानें शुल्क और वाहन रजिस्ट्रेशन की पूरी जानकारी
Pratik Sarin
Pratik Sarin
08 Dec 2025
1 मिनट में पढ़ें
Ad
Fancy Number Plate in Kerala
कार नॉलेज
केरल में VIP नंबर प्लेट कैसे बुक करें – पूरी प्रक्रिया और कीमतें
Pratik Sarin
Pratik Sarin
05 Dec 2025
1 मिनट में पढ़ें
2025 फैमिली कारें भारत
खरीदें और बेचें
2025 में भारत के मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए सर्वश्रेष्ठ कारें
Pratik Sarin
Pratik Sarin
05 Dec 2025
3 मिनट में पढ़ें
BH Number Plate_ Bharat Series Number Plate Registration
कार नॉलेज
BH नंबर प्लेट:भारत सीरीज नंबर प्लेट के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
Pratik Sarin
Pratik Sarin
05 Dec 2025
1 मिनट में पढ़ें
How to get a VIP number plate for your car in Haryana
कार नॉलेज
हरियाणा में फैंसी नंबर प्लेट कैसे बुक करें – प्रक्रिया और कीमतें
Pratik Sarin
Pratik Sarin
04 Dec 2025
1 मिनट में पढ़ें
RC Transfer in Chennai
कार नॉलेज
चेन्नई में वाहन की RC ट्रांसफर कैसे करें? जानिए पूरा प्रोसेस
Pratik Sarin
Pratik Sarin
04 Dec 2025
1 मिनट में पढ़ें
Fancy Number Plate in Jharkhand
कार नॉलेज
झारखंड में फैंसी नंबर प्लेट कैसे लें? कीमत, बुकिंग प्रक्रिया और ज़रूरी बातें
Pratik Sarin
Pratik Sarin
03 Dec 2025
1 मिनट में पढ़ें
fancy number plate
कार नॉलेज
भारत में सबसे महंगी VIP नंबर प्लेट की कहानी – क्यों खास है HR88B8888?
Pratik Sarin
Pratik Sarin
03 Dec 2025
1 मिनट में पढ़ें
Delhi Old Car Rule 2025
नियम और कानून
दिल्ली में पुरानी गाड़ियों पर नया नियम-2025: अब NOC मिलेगी आसानी से!
Pratik Sarin
Pratik Sarin
02 Dec 2025
1 मिनट में पढ़ें
Ad