Cars24
Ad
How to find your car’s boot release button
How to find your car’s boot release button

आपकी कार का बूट कैसे खोलें? जानें बटन की सही लोकेशन और आसान तरीके

19 Sept 2025
Key highlights
  • 1
    कार में डिक्की को खोलने के लिए बूट रिलीज़ बटन दिया होता है
  • 2
    शुरुआती कारों में डिक्की लीवर खींचकर खोली जाती थी
  • 3
    आधुनिक कारों में बूट रिलीज़ सिस्टम पूरी तरह से इलेक्ट्रिक होता है
आउटलाइन

हर कार में एक बूट (डिक्की या ट्रंक) होता है। यह पैसेंजर केबिन के पीछे का सामान रखने का हिस्सा होता है। बूट एक्सेस करने की सुविधा इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे आप आराम से लगेज रख सकते हैं, बिना केबिन की जगह घेरें। इसके अलावा, बूट में रखे सामान बाहर से सीधे दिखाई नहीं देते, जिससे कीमती सामान रखने पर अनचाहे ध्यान से बचाव होता है।

 

लेकिन कई बार लोग अपनी कार का बूट खोलने में दिक्कत महसूस करते हैं क्योंकि बूट रिलीज मैकेनिज़्म ढूंढना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। पहले के मुकाबले अब तकनीक बदल गई है और बूट रिलीज बटन की जगह समझना थोड़ा कॉन्फ्यूज़िंग हो गया है। इसीलिए हमने एक लिस्ट तैयार की है, जहाँ आपको कार में बूट रिलीज मैकेनिज़्म मिल सकता है।

 

कार का बूट खोलने का पारंपरिक तरीका क्या है?

 

सालों में कार का बूट खोलने का तरीका काफी बदला है। शुरुआती दिनों में जब कारें नई-नई मार्केट में आई थीं, तब बूट को अलग चाबी और लॉक से बंद किया जाता था। इसे खोलना बिल्कुल किसी दरवाज़े का लॉक खोलने जैसा था—सीधा और आसान। आज भी ज्यादातर कार कंपनियाँ चाबी से बूट खोलने को डिफॉल्ट फेल-सेफ विकल्प मानती हैं, लेकिन यह अब सबसे सुविधाजनक तरीका नहीं है। इसलिए कार मेकर्स ने अलग-अलग बूट रिलीज मैकेनिज़्म शामिल किए ताकि ड्राइवर्स और पैसेंजर्स का काम आसान हो सके।

 

लीवर ऑपरेटेड मैकेनिज़्म

 

Lever operated

 

कार कंपनियों ने सबसे पहले लीवर ऑपरेटेड बूट ओपनिंग मैकेनिज़्म को बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया। यह एक सिंपल, मैकेनिकल प्रोसेस है, जिसने चाबी और लॉक सिस्टम की तुलना में बूट खोलना बहुत आसान बना दिया।

 

  • लीवर आमतौर पर ड्राइवर की सीट के फुटवेल में, दाईं ओर नीचे होता है। 
  • अक्सर यह फ्यूल-लिड रिलीज लीवर के पास लगाया जाता है। 
  • लीवर का सीधा मैकेनिकल कनेक्शन बूट लॉक से होता है और इसे खींचने पर बूट लॉक रिलीज हो जाता है।
     

हालाँकि, यह तभी संभव था जब कार पहले से अनलॉक हो और आपको अंदर जाने की एक्सेस हो। अगर कार लॉक हो, तो सीधे बूट खोलने का विकल्प सिर्फ लॉक और चाबी ही था।

 

यह मैकेनिज़्म लंबे समय तक चला और आज भी कई एंट्री-लेवल कारों में पाया जाता है, जैसे Maruti Suzuki Alto

 

इलेक्ट्रिक एक्ट्यूएशन

 

जहाँ लीवर सिस्टम बूट खोलने का अच्छा तरीका था, वहीं यह कार के दूसरे लॉकिंग मैकेनिज़्म से जुड़ना मुश्किल था। समय के साथ जब बूट का इस्तेमाल बढ़ने लगा, तो कार कंपनियों ने ऐसा तरीका ढूँढना शुरू किया जिससे बूट खोलना और आसान हो जाए और यह कार के बाकी लॉकिंग सिस्टम से भी जुड़ सके। यहीं से आया इलेक्ट्रिक एक्ट्यूएशन

 

यह लीवर जैसा ही था, फर्क सिर्फ इतना कि इसमें केबिन के अंदर मौजूद लीवर की जगह एक बटन होता है, जो इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल भेजकर बूट को अनलॉक करता है।

 

इसी वजह से कार कंपनियाँ अब कार के अंदर और बाहर दोनों जगह से बूट खोलने का ऑप्शन देने लगीं। यह बूट खोलने के तरीके में सबसे बड़ा बदलाव साबित हुआ। आज भारत में बिकने वाली ज़्यादातर कारों में यही सिस्टम इस्तेमाल किया जाता है।

 

आपकी कार में बूट रिलीज बटन कहाँ मिल सकता है?

 

इलेक्ट्रिक एक्ट्यूएशन आने के बाद कंपनियों को बूट रिलीज बटन कहीं भी लगाने की आज़ादी मिल गई। वे चाहें तो कार में दो या तीन बटन तक दे सकती हैं, जिससे ड्राइवर और पैसेंजर्स के लिए आसानी हो।

 

यहाँ जानिए सबसे कॉमन जगहें जहाँ आपको बूट रिलीज बटन मिलेगा:

 

डैशबोर्ड

 

boot release button on the car dashboard

 

सबसे कॉमन जगह है डैशबोर्ड। यह अक्सर स्टीयरिंग और ड्राइवर साइड डोर के बीच, बाकी कंट्रोल्स (जैसे बोनट रिलीज लीवर और हेडलाइट एडजस्टमेंट स्विच) के पास होता है।

 

कुछ कारों में यह अभी भी लीवर-ऑपरेटेड होता है, लेकिन इसे फुटवेल से हटाकर डैशबोर्ड के निचले हिस्से में शिफ्ट कर दिया गया है।

 

ड्राइवर साइड डोर पैनल

 

अगली कॉमन जगह है ड्राइवर साइड डोर पैनल। यहाँ पावर विंडो, ORVM एडजस्टमेंट और पावर लॉक के कंट्रोल्स होते हैं। इन्हीं में कहीं छिपा हुआ होता है बूट रिलीज बटन।

 

कुछ कार कंपनियाँ इसे अलग जगह भी देती हैं, ताकि बिना देखे भी आसानी से मिल जाए।

 

बूट लिड

 

कार के अंदर के अलावा, बूट लिड पर भी बटन दिया जाता है। लेकिन यह तभी काम करेगा जब कार अनलॉक हो। अब चाबी से कार अनलॉक करने पर बूट भी अनलॉक हो जाता है। फिर बस बूट लिड पर लगे बटन को दबाना होता है। यह बटन आमतौर पर पिछली नंबर प्लेट के ऊपर एक कोने में छिपा होता है। सही जगह पकड़ने में थोड़ी प्रैक्टिस लगती है।

 

की-फॉब

 

boot release button on the key fob

 

की-फॉब पर बूट रिलीज बटन लगना सबसे बड़ा इनोवेशन रहा। पहले आपको कार के पास रहना पड़ता था—या तो अंदर या बाहर—ताकि बूट खोला जा सके।

 

की-फॉब रेडियो वेव्स के जरिए सिग्नल भेजता है और बूट लॉक खुल जाता है। इससे बूट का इस्तेमाल बहुत आसान हो गया क्योंकि अब आपको कार के पास मौजूद होने की ज़रूरत नहीं।

 

अनचाहे बटन दबने से बचाने के लिए, कई कंपनियाँ डबल-प्रेस या कुछ सेकंड तक बटन दबाए रखने का फीचर देती हैं। इसका काम करने का तरीका अलग-अलग कंपनियों में थोड़ा अलग हो सकता है।

 

बूट रिलीज़ सिंबल कैसे पहचानें?

 

How to identify boot release symbols

 

बूट रिलीज़ सिंबल पहचानना काफी आसान है क्योंकि यह लगभग सभी कारों में एक जैसा होता है। यह एक कार का चित्र होता है जिसमें उसका बूट खुला हुआ दिखाया जाता है

 

ध्यान देने वाली बात यह है कि कार के जिस हिस्से पर बूट दिखाया गया है, वह कार का छोटा ओवरहैंग होता है। कई बार लोग इसे बोनट रिलीज़ सिंबल से कन्फ्यूज़ कर लेते हैं क्योंकि वह भी मिलता-जुलता होता है, लेकिन बोनट का सिंबल कार के लंबे ओवरहैंग पर बना होता है।

 

ज्यादातर कार कंपनियाँ इस कन्फ्यूज़न से बचने के लिए बोनट रिलीज़ बटन और बूट रिलीज़ बटन को एक साथ नहीं रखतीं।

 

मैन्युफैक्चरर वेरिएशन्स

 

जहाँ तक मैन्युफैक्चरर्स की बात है, मास-मार्केट कारों में यह सिंबल लगभग यूनिफॉर्म ही रहता है। हालांकि लग्ज़री सेगमेंट की कुछ कारों में बूट रिलीज़ सिंबल को उस कार की शैडो (सिलुएट) की तरह डिज़ाइन किया जाता है। फिर भी, बेसिक सिंबल वही रहता है।

 

अगर बूट रिलीज़ बटन न मिले तो क्या करें?

 

अगर आपको बूट रिलीज़ बटन नहीं मिल रहा है, तो सबसे आसान तरीका है कार की ओनर मैनुअल देखना। उसमें डिटेल गाइड होती है जिससे आप बटन की लोकेशन जान पाएँगे और बूट खोल पाएँगे।

 

हाई-टेक बूट रिलीज़ मैकेनिज़्म

 

पिछले कुछ सालों में कार टेक्नोलॉजी काफी एडवांस हो गई है और अब नए-नए बूट रिलीज़ मैकेनिज़्म आ चुके हैं।

 

  • सबसे कॉमन तरीका है कि आप कार के पीछे बूट लिड के नीचे अपना पैर हिलाएँ। एक सेंसर इस मूवमेंट को डिटेक्ट करता है और इलेक्ट्रॉनिकली बूट को अनलॉक कर देता है और खोल भी देता है। ध्यान रखें कि अगर कार लॉक है तो इस फीचर के लिए आपके पास की-फॉब होना जरूरी है।
     
  • कुछ महंगी कारों में अब वॉइस कमांड्स के ज़रिए भी बूट खोला जा सकता है।
     
  • कार और स्मार्टफोन इकोसिस्टम के बढ़ने से अब स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच के जरिए भी बूट को अनलॉक करना संभव हो गया है।
     

निष्कर्ष

 

कार का बूट रिलीज सिस्टम पहले सिर्फ एक ज़रूरी फंक्शन हुआ करता था, लेकिन समय के साथ टेक्नोलॉजी ने इसमें ढेर सारी सुविधाएँ जोड़ दीं। एंट्री-लेवल कारें आज भी उसी मैकेनिकल लीवर पर निर्भर करती हैं, जो पहला बड़ा बदलाव था। वहीं, मॉडर्न लग्ज़री ईवीज़ (EVs) अब उस लेवल तक पहुँच चुकी हैं जहाँ सिर्फ कार से बात करने पर ही बूट अपने आप खुल जाता है।

फिर भी, चाहे सिस्टम कितना भी एडवांस क्यों न हो, हर कार कंपनी आज भी एक फेल-सेफ मैकेनिकल तरीका ज़रूर देती है ताकि इमरजेंसी में बूट को मैनुअली खोला जा सके।

गाड़ी की डिक्की को खोलने का तरीका पता करने के अलावा एक और चीज है जो ज्यादातर कार ड्राइवर्स को परेशान करती है और वो है डैशबोर्ड पर जलने वाली वॉर्निंग लाइट्स। कई बार इन वॉर्निंग लाइट्स को हम नजरअंदाज कर देते हैं, और यह गलती भारी पड़ जाती है। इसलिए आज आप हमारे साथ इन डैशबोर्ड वॉर्निंग लाइट्स को समझिए वो भी आसान भाषा में।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

सभी को बड़ा करें
Q. अगर बूट रिलीज बटन खराब हो जाए तो बूट कैसे खोलें?
Q. अगर बूट रिलीज बटन काम न करे तो क्या करें?
Q. बाहर से कार का बूट कैसे खोलें?
Q. अंदर से कार का बूट कैसे खोलें?
Q. चाबी से बूट कैसे खोलें?
Q. बिना बैटरी के कार का बूट कैसे खोलें?
Ad
e-challan-status-check
कार नॉलेज
ई-चालान स्टेटस कैसे चेक करें? Parivahan, राज्य पोर्टल्स और mParivahan गाइड
Pratik Sarin
Pratik Sarin
18 Dec 2025
1 मिनट में पढ़ें
fastest ferrari
कार नॉलेज
अब तक की 5 सबसे तेज़ Ferrari कारें – रफ़्तार, डिज़ाइन और स्टाइल का कमाल
Pratik Sarin
Pratik Sarin
18 Dec 2025
1 मिनट में पढ़ें
Ad
hyundai-bluelink-features-connected-car-2025
कार नॉलेज
Hyundai की कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी BlueLink: जानिए इसके फायदे
Pratik Sarin
Pratik Sarin
18 Dec 2025
1 मिनट में पढ़ें
Andhra Pradesh fancy number plate
कार नॉलेज
आंध्र प्रदेश में VIP नंबर प्लेट कैसे लें? कीमत, नियम और पूरा प्रोसेस
Pratik Sarin
Pratik Sarin
17 Dec 2025
1 मिनट में पढ़ें
CARS24’s Auction Model
कार नॉलेज
CARS24 के ऑक्शन प्लेटफार्म से पाएं यूज़्ड कार के सबसे ज्यादा दाम – जानिए कैसे
Pratik Sarin
Pratik Sarin
16 Dec 2025
1 मिनट में पढ़ें
1111 Number Plate Price
नियम और कानून
1111 नंबर प्लेट की कीमत क्या है? भारत में बुकिंग, नियम और पूरी प्रक्रिया
Pratik Sarin
Pratik Sarin
16 Dec 2025
1 मिनट में पढ़ें
e-challan-sanjog-portal
कार नॉलेज
पश्चिम बंगाल में संजोग पोर्टल क्या है? जानिए कैसे करता है ई-चालान सिस्टम काम
Pratik Sarin
Pratik Sarin
15 Dec 2025
1 मिनट में पढ़ें
Driving Without License Challan in India
नियम और कानून
बिना ड्राइविंग लाइसेंस गाड़ी चलाने पर कितना जुर्माना लगेगा? जानिए पूरी जानकारी
Pratik Sarin
Pratik Sarin
15 Dec 2025
1 मिनट में पढ़ें
The Cheapest Toyota Cars in India
कार नॉलेज
भारत में सबसे सस्ती टोयोटा कारें – कीमत और फीचर्स की पूरी लिस्ट
Pratik Sarin
Pratik Sarin
12 Dec 2025
2 मिनट में पढ़ें
Small Cars in India
कार नॉलेज
2025 की टॉप 10 छोटी कारें – नई कीमतें, माइलेज और फीचर्स के साथ पूरी लिस्ट
Pratik Sarin
Pratik Sarin
10 Dec 2025
4 मिनट में पढ़ें
Ad