Cars24
Ad
How to download your e-driving licence
How to download your e-driving licence

ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका

17 Nov 2025
Key highlights
  • 1
    भारत में किसी भी मोटर वाहन को चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य होता है
  • 2
    ड्राइविंग लाइसेंस बनने के बाद ई-लाइसेंस उपलब्ध होता है
  • 3
    DigiLocker ऐप से लाइसेंस डाउनलोड करना सबसे आसान है
आउटलाइन

ड्राइविंग लाइसेंस (DL) भारत में वाहन चलाने के लिए बेहद जरूरी दस्तावेज़ है। पहले ड्राइविंग लाइसेंस कार्ड, बुकलेट या पेपर शीट जैसे फॉर्मेट में जारी किया जाता था। आजकल स्मार्ट कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस पूरे भारत में इस्तेमाल होता है। हालांकि अब आप इसकी डिजिटल कॉपी (ई-ड्राइविंग लाइसेंस) भी डाउनलोड कर सकते हैं, जो पूरी तरह मान्य है।

 

अगर आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस की स्थिति जानना चाहते हैं, तो यहां आपके लिए राज्य या शहर के अनुसार विस्तृत गाइड उपलब्ध हैं: उत्तर प्रदेश (UP), पश्चिम बंगाल (WB), मुंबई, दिल्ली (DL) और गुजरात (GJ)। आइए जानते हैं, भारत में ई-ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करने के आसान तरीके।

 

ई-ड्राइविंग लाइसेंस क्या है?

 

ई-ड्राइविंग लाइसेंस आपके रेगुलर ड्राइविंग लाइसेंस का डिजिटल रूप है। हालांकि यह आपके मूल लाइसेंस (फिजिकल लाइसेंस) का रिप्लेसमेंट नहीं है, लेकिन एक मान्य विकल्प जरूर है। इसे DigiLocker, UMANG या परिवहन (Parivahan) वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।

 

ड्राइविंग लाइसेंस PDF फॉर्मेट में कैसे डाउनलोड करें?

 

नीचे दिए गए तरीकों से आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं:

 

1) DigiLocker ऐप से डाउनलोड करें

 

DigiLocker ऐप iOS और Android दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। लाइसेंस डाउनलोड करने के लिए पहले ऐप में अपना अकाउंट रजिस्टर कर लें।

 

स्टेप 1:

 

ऐप के नीचे मौजूद “Search” आइकॉन पर टैप करें।

 

Tap on the “Search” icon at the bottom of the application

 

स्टेप 2:

 

सर्च बार में “driving licence” टाइप करें। “Ministry of Road Transport and Highways” का विकल्प दिखाई देगा। इसे चुनें।

 

e-driving licence

 

स्टेप 3:

 

एक नया स्क्रीन खुलेगा, जिसमें आपका नाम और जन्मतिथि (आधार के मुताबिक) पहले से ही भरी होगी। यहां अपने ड्राइविंग लाइसेंस नंबर दर्ज करें।

 

स्टेप 4:

 

कन्सेंट बॉक्स (consent) को चेक करें और “Get Document” पर टैप करें।

 

स्टेप 5:

 

अब आपको ऐप के “Issued Documents” सेक्शन में भेजा जाएगा, जहां आपका ड्राइविंग लाइसेंस दिखेगा।

 

स्टेप 6:

 

ड्राइविंग लाइसेंस के बगल में तीन डॉट्स (...) पर क्लिक करें और “View PDF” चुनें।

 

स्टेप 7:

 

आपका लाइसेंस PDF फॉर्मेट में खुल जाएगा। इसे अपने फोन में सेव कर लें।

 

2) UMANG ऐप से डाउनलोड करें

 

UMANG ऐप सरकारी सेवाओं का एक सेंट्रल पोर्टल है, जिससे आप सभी सरकारी दस्तावेज़ एक ही जगह पर पा सकते हैं। यह ऐप भी iOS और Android दोनों पर उपलब्ध है। शुरुआत से पहले इस ऐप पर अपना मोबाइल नंबर इस्तेमाल करके अकाउंट बना लें।

 

स्टेप 1:

 

स्क्रीन के ऊपर सर्च बार में “driving licence” लिखकर सर्च करें। आपको दो विकल्प मिलेंगे:

 

  • “Driving Licence (MoRTH)” (सभी के लिए मान्य)
  • या आप अपने राज्य का नाम लिखकर (जैसे Driving Licence UP) खोज सकते हैं। दोनों से एक जैसा पेज खुलेगा।
     

स्टेप 2:

 

नए पेज पर दिख रही बॉक्स में अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर डालें। कन्सेंट बॉक्स चेक करें और “Get Document” पर टैप करें।
(नोट: इसके लिए आपका DigiLocker में अकाउंट होना आवश्यक है। अगर अकाउंट नहीं है तो UMANG ऐप से ही बना सकते हैं।)

 

स्टेप 3:

 

डॉक्यूमेंट मिलने पर “My Documents” सेक्शन में दिखेगा। इसे “Documents” पेज पर भी देखा जा सकता है।

 

स्टेप 4:

 

अपने ड्राइविंग लाइसेंस को देखने के लिए “Driving Licence” पर टैप करें।

 

स्टेप 5:

 

ड्राइविंग लाइसेंस PDF में डाउनलोड करने के लिए स्क्रीन के नीचे दिख रहे “Download PDF” पर टैप करें।

 

इस तरह आप आसानी से अपने स्मार्टफोन में अपना ड्राइविंग लाइसेंस रख सकते हैं, जो पूरी तरह मान्य है।

 

Parivahan वेबसाइट से ई-ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करने का तरीका

 

यदि आपने हाल ही में अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया है, तो Parivahan वेबसाइट आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प है। हालांकि, इसके लिए आपको लाइसेंस अप्लाई करते वक्त मिला एप्लिकेशन नंबर होना जरूरी है।

नीचे दिए गए स्टेप्स से Parivahan वेबसाइट से लाइसेंस डाउनलोड करें:

 

स्टेप 1:

 

Parivahan वेबसाइट पर जाएं और "Drivers/Learners Licence" ऑप्शन पर क्लिक करें।

 

Parivahan website

 

स्टेप 2:

 

नए पेज पर, अपने राज्य को ड्रॉपडाउन लिस्ट से चुनें। इसके बाद आपको नए पेज पर भेजा जाएगा।

 

On the new page, select your State from the drop down list, and you will be redirected to a new page

 

स्टेप 3:

 

ऊपर के मेन्यू बार में "Driving Licence" ऑप्शन पर जाएं। यहां ड्रॉपडाउन मेन्यू दिखेगा।

 

Driving Licence

 

स्टेप 4:

 

इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर दिख रहे "Print Driving Licence" ऑप्शन पर क्लिक करें।

 

Click on the fifth option in the list which will read “Print Driving Licence”

 

स्टेप 5:

 

अब स्क्रीन पर एप्लिकेशन नंबर और अपनी जन्म तिथि भरें, और "Submit" पर क्लिक करें।

 

Application Number and Date of Birth.

 

स्टेप 6:

 

अब आपका ड्राइविंग लाइसेंस स्क्रीन पर दिख जाएगा। इसे आप PDF फॉर्मेट में डाउनलोड करके सेव कर सकते हैं।

 

लर्नर लाइसेंस कैसे डाउनलोड करें?

 

लर्नर लाइसेंस डाउनलोड करने के लिए भी प्रक्रिया बिल्कुल समान है। केवल अपना एप्लिकेशन नंबर और जन्म तिथि डालें, और PDF फॉर्मेट में डाउनलोड करें।

 

ई-ड्राइविंग लाइसेंस का उपयोग कैसे करें?

 

ड्राइविंग लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी या ई-ड्राइविंग लाइसेंस कानूनी रूप से पूरी तरह मान्य है। इसका इस्तेमाल निम्न कार्यों में किया जा सकता है:

 

  • ट्रैफिक पुलिस द्वारा मांगने पर 
  • एयरपोर्ट पर पहचान के लिए 
  • होटल में चेक-इन करते समय 
  • उम्र व पते के प्रमाण के तौर पर 
  • पासपोर्ट के आवेदन में
     

संक्षेप में कहें तो ई-ड्राइविंग लाइसेंस एक पूर्णतः वैध पहचान पत्र है।

 

अपने ई-ड्राइविंग लाइसेंस को सुरक्षित कैसे रखें?

 

ई-ड्राइविंग लाइसेंस को सुरक्षित रखने के लिए निम्न सुझाव हैं:

 

  • DigiLocker या UMANG जैसे सुरक्षित ऐप में रखें, क्योंकि ये एन्क्रिप्टेड होते हैं। 
  • PDF फॉर्मेट में फोन में स्टोर करते समय फोन पर पासवर्ड या पिन अवश्य लगाएं।
     

note: अतिरिक्त सुरक्षा के लिए PDF फ़ाइल को अलग पासवर्ड से लॉक करें।
 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

सभी को बड़ा करें
Q. Parivahan वेबसाइट से ड्राइविंग लाइसेंस कैसे डाउनलोड करें?
Q. ड्राइविंग लाइसेंस का PDF कैसे डाउनलोड करें?
Q. डिजिटल ड्राइविंग लाइसेंस कौन डाउनलोड कर सकता है?
Q. क्या ड्राइविंग लाइसेंस हर समय साथ रखना जरूरी है?
Q. ऑनलाइन DL डाउनलोड करने के लिए क्या जानकारी चाहिए?
Q. यदि DL ऑनलाइन डाउनलोड न हो तो क्या करें?
Q. क्या नया लाइसेंस जारी होने पर तुरंत डाउनलोड किया जा सकता है?
Q. ड्राइविंग लाइसेंस किन फॉर्मेट में डाउनलोड होता है?
Ad
Small Cars in India
कार नॉलेज
2025 की टॉप 10 छोटी कारें – नई कीमतें, माइलेज और फीचर्स के साथ पूरी लिस्ट
Pratik Sarin
Pratik Sarin
10 Dec 2025
4 मिनट में पढ़ें
DCT or DSG Automatic - How It Works?
कार नॉलेज
DCT vs DSG गियरबॉक्स: कौन बेहतर है और क्यों? पूरी गाइड यहां पढ़ें
Pratik Sarin
Pratik Sarin
10 Dec 2025
1 मिनट में पढ़ें
Ad
lok adalat
नियम और कानून
नेशनल लोक अदालत 2025: ट्रैफिक चालान भरने का सबसे तेज और आसान तरीका
Pratik Sarin
Pratik Sarin
10 Dec 2025
1 मिनट में पढ़ें
How to Renew RC After Expiry Online
कार नॉलेज
गाड़ी की एक्सपायर्ड RC ऑनलाइन रिन्यू कैसे करें? जानिए स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया
Pratik Sarin
Pratik Sarin
10 Dec 2025
1 मिनट में पढ़ें
complain against incorrect traffic challan
नियम और कानून
गलती से जारी किए गए ट्रैफिक चालान के खिलाफ शिकायत कैसे दर्ज करें
Pratik Sarin
Pratik Sarin
09 Dec 2025
1 मिनट में पढ़ें
CARS24’s Auction Model
कार नॉलेज
CARS24 की ऑक्शन टेक्नोलॉजी से पाएं यूज़्ड कार की हाईएस्ट कीमत – जानिए कैसे
Pratik Sarin
Pratik Sarin
09 Dec 2025
1 मिनट में पढ़ें
Petrol vs Diesel car resale value.webp
खरीदें और बेचें
पेट्रोल या डीज़ल: कौन सी कार बेहतर रीसेल वैल्यू देती है?
Pratik Sarin
Pratik Sarin
09 Dec 2025
1 मिनट में पढ़ें
Driving Licence Fees Online in Tamil Nadu – DL Application Fees in Tamil Nadu.
नियम और कानून
तमिलनाडु में ड्राइविंग लाइसेंस फीस ऑनलाइन कैसे भरें – पूरी जानकारी गाइड
Pratik Sarin
Pratik Sarin
08 Dec 2025
1 मिनट में पढ़ें
road tax in kerala
कार नॉलेज
केरल में रोड टैक्स कितना लगता है? जानें शुल्क और वाहन रजिस्ट्रेशन की पूरी जानकारी
Pratik Sarin
Pratik Sarin
08 Dec 2025
1 मिनट में पढ़ें
Fancy Number Plate in Kerala
कार नॉलेज
केरल में VIP नंबर प्लेट कैसे बुक करें – पूरी प्रक्रिया और कीमतें
Pratik Sarin
Pratik Sarin
05 Dec 2025
1 मिनट में पढ़ें
Ad