Cars24
Ad
stars
Ad Slot
Ad Slot

Blink blink !
Its almost here

Fastest Cars in India in 2024 Under 20 lakh
Fastest Cars in India in 2024 Under 20 lakh

₹20 लाख से कम में मिलने वाली सुपरफास्ट कारें– स्पीड और स्टाइल का पावर पैक!

15 Jul 2025
Key highlights
  • 1
    10 में से 6 टॉप कार, 100 किमी/घंटा स्पीड कुछ सेकंड में पकड़ लेती हैं
  • 2
    इस लिस्ट में Tata Nexon EV और MG ZS EV टॉप पोज़िशन पर हैं
  • 3
    ₹20 लाख के अन्दर मिलने वाली तेज़ कारें माइलेज के मामले में भी पीछे नहीं हैं
आउटलाइन

आज की तारीख़ में रफ़्तार और कीमत एक–दूसरे की दुश्मन नहीं रहीं। भारत जैसे तेज़ी से बढ़ते ऑटो सेक्टर में अब ऐसी कारें मिल रही हैं जो दमदार परफ़ॉर्मेंस के साथ माइलेज, आराम, फ़ीचर और प्रैक्टिकलिटी का भी पूरा ख्याल रखती हैं।


इस टेबल में वे सभी मॉडल शामिल हैं जो 0-100 किमी/घंटा की दौड़ 10 सेंकेंड से कम में पूरी कर लेते हैं—और इनमें कम से कम पाँच लोग आराम से बैठते हैं। दिलचस्प यह कि यहाँ कुछ एसयूवी और दो इलेक्ट्रिक गाड़ियाँ भी बाज़ी मारती हैं; भारी होने के बावजूद उनकी फुर्ती कमाल की है।

 

क्रममॉडल०-१०० किमी/घंटा (दावा)टॉप स्पीडबॉडी टाइपमाइलेज/रेंजदिल्ली एक्स-शोरूम कीमत
1Hyundai i20 N Line9.9 सेकंड160 किमी/घंटाहैचबैक20 kmpl₹9.99 लाख से
2Skoda Kushaq (1.5 TSI)9.6 सेकंडएसयूवी18.09-19.76 kmpl₹18.98 लाख से
3Mahindra XUV7009.3 सेकंडएसयूवी13-16 kmpl₹13.99 लाख से
4Skoda Slavia (1.5 TSI)9.3 सेकंडसेडान18.7-20.3 kmpl₹10.69 लाख से
5Kia Seltos (1.5 टर्बो)9.2 सेकंडएसयूवी17-20.7 kmpl₹10.89 लाख से
6Volkswagen Virtus (1.5 TSI)9.2 सेकंड190 किमी/घंटासेडान18.45-20.66 kmpl₹11.55 लाख से
7Tata Nexon EV (LR)8.9 सेकंड150 किमी/घंटाएसयूवी465 किमी₹14.49 लाख से
8Hyundai Verna (1.5 टर्बो)8.9 सेकंड210 किमी/घंटासेडान18.6-20.6 kmpl₹11.00 लाख से
9Volkswagen Taigun (1.5 TSI)8.8 सेकंडएसयूवी18.15-19.87 kmpl₹11.69 लाख से
10MG ZS EV8.5 सेकंड175 किमी/घंटाएसयूवी461 किमी₹18.98 लाख से

 

1. Hyundai i20 N Line ― 0-100 किमी/घंटा: 9.9 सेकंड

 

i20 N Line

 

क्या आप जानते हैं? हुंडई की ‘N’ टीम वही टेस्ट ट्रैक इस्तेमाल करती है जहाँ वर्ल्ड-रैली-चैम्पियनशिप की कारें दौड़ती हैं—इसी डीएनए का छोटा-सा हिस्सा i20 N Line में भी है!

 

स्पोर्टी सस्पेंशन, ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक और तीन ड्राइव मोड मिलकर इसे आम i20 से कहीं चपल बनाते हैं। 1.0-ली. टर्बो पेट्रोल इंजन 118 bhp और 172 Nm पैदा करता है, जो फ्रंट-व्हील्स पर 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड DCT के ज़रिए भेजा जाता है।

 

प्रमुख विशेषतायें

 

  • इंजन: 998 cc, टर्बो पेट्रोल 
  • पावर: 118 bhp | टॉर्क: 172 Nm
  • गियरबॉक्स: 6-स्पीड मैनुअल / 7-स्पीड DCT 
  • सीटें: 5 | बॉडी टाइप: हैचबैक
     

चुनिंदा फ़ीचर

 

  • क्रूज़ कंट्रोल 
  • स्टीयरिंग‐माउंटेड पैडल शिफ़्टर 
  • तीन ड्राइव मोड (Eco/Normal/Sport) 

 

2. Skoda Kushaq (1.5 TSI) ― 0-100 किमी/घंटा: 9.6 सेकंड

 

Skoda Kushaq

 

दिलचस्प तथ्य: कुशाक, स्कोडा का पहला मॉडल है जो भारत-स्पेशल MQB-A0-IN प्लेटफ़ॉर्म पर बना—यानी इसे शुरू से ही देसी सड़कों के लिए ट्यून किया गया है।

 

1.5-ली. TSI इंजन अपने 148 bhp और 250 Nm के साथ केवल 9.6 सेकंड में 100 किमी/घंटा छू लेता है। 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटो या 7-स्पीड DCT—तीनों गियरबॉक्स विकल्प मिलते हैं। रेस्पॉन्सिव मोटर, ठोस सस्पेंशन और वेंटिलेटेड सीट जैसे प्रीमियम फ़ीचर इसकी लोकप्रियता की बड़ी वजह हैं।

 

प्रमुख विशेषतायें

 

  • इंजन: 1.5 ली. TSI पेट्रोल (टर्बो) 
  • पावर: 148 bhp | टॉर्क: 250 Nm 
  • गियरबॉक्स: 6-स्पीड MT / 6-स्पीड AT / 7-स्पीड DCT 
  • सीटें: 5 | बॉडी टाइप: एसयूवी
     

चुनिंदा फ़ीचर

 

  • 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट 
  • वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें 
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) स्टैंडर्ड
     

3. Mahindra XUV700 | 0-100 किमी/घंटा – 9.3 सेकंड

 

Mahindra XUV 700

 

पहली बार लॉन्च के दिन ही XUV700 की वेबसाइट 25 हज़ार बुकिंग्स से क्रैश हो गई थी—इस बात से उसकी दीवानगी का अंदाज़ा लगाइए! महिंद्रा ने इसे ‘सबके लिए एक SUV’ सोचकर बनाया है; 67 वेरिएंट, पेट्रोल-डीज़ल दोनों इंजन और मैनुअल-ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स इसकी झलक दिखाते हैं। 1.99-ली. टर्बो-पेट्रोल मोटर 197 bhp व 380 Nm देती है, इसी के दम पर दो-टन वज़न वाली यह SUV 9.3 सेकंड में 100 किमी/घंटा छू लेती है। लंबी फीचर-लिस्ट, सात-सीटर लेआउट और ठोस सेफ़्टी इसे पारिवारिक रॉकेट बनाते हैं।

 

प्रमुख विशेषतायें

 

पैरामीटरआंकड़े
इंजन1,999 cc पेट्रोल / 2,198 cc डीज़ल
अधिकतम पावर197 bhp / 152 bhp
अधिकतम टॉर्क380 Nm / 360 Nm
गियरबॉक्स6-स्पीड मैनुअल / 6-स्पीड ऑटोमैटिक
सीटें7
बॉडी टाइपSUV

 

चुनिंदा फ़ीचर

 

  • Lane Keep Assist व ADAS 
  • ड्यूल 10.25-इंच स्क्रीन (इन्फोटेनमेंट + ड्राइवर डिस्प्ले) 
  • Sony 12-स्पीकर साउंड सिस्टम 
  • पैनोरामिक सनरूफ़
     

4. Skoda Slavia | 0-100 किमी/घंटा – 9.3 सेकंड

 

Skoda Slavia

 

क्या आप जानते हैं? Slavia का नाम 1895 की उसी साइकिल पर रखा गया है जिससे Skoda ब्रांड की कहानी शुरू हुई थी! यह मिड-साइज़ सेडान स्टाइल और स्पीड का दिलचस्प मेल है। 1.5-ली. TSI टर्बो पेट्रोल इंजन 148 bhp व 250 Nm पैदा करता है, जिससे Slavia केवल 9.3 सेकंड में 100 किमी/घंटा पकड़ लेती है। हल्का वज़न, सटीक स्टीयरिंग और लंबा केबिन इसे लंबे सफ़रों के लिए बढ़िया साथी बनाते हैं।

 

प्रमुख विशेषतायें

 

पैरामीटर1.0 TSI1.5 TSI
इंजन999 cc1,498 cc
पावर113 bhp148 bhp
टॉर्क178 Nm250 Nm
गियरबॉक्स6-MT / 6-AT6-MT / 7-DSG
सीटें55
बॉडी टाइप| सेडान | 

चुनिंदा फ़ीचर

 

  • 10-इंच टचस्क्रीन व वायरलेस Android Auto/Apple CarPlay 
  • डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले 
  • वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स 
  • 6-एयरबैग व ESC
     

5. Kia Seltos | 0-100 किमी/घंटा – 9.2 सेकंड

 

KIA Seltos

 

रोचक तथ्य: Seltos की 1.5-L टर्बो-पेट्रोल यूनिट भारत की पहली mass-market इंजन है जिसमें 253 Nm का टॉर्क iMT, AT और 7-स्पीड DCT—तीनों विकल्पों के साथ मिलता है! यही मोटर 158 bhp की ताक़त से Seltos को 9.2 सेकंड में 100 किमी/घंटा तक ले जाती है। 28 वेरिएंट, ADAS, हेड-अप डिस्प्ले और पैनोरामिक सनरूफ़ जैसी लग्ज़री सुविधाएँ इसे भीड़ से अलग करती हैं।

 

प्रमुख विशेषतायें

 

पैरामीटर1.5 NA पेट्रोल1.5 टर्बो-पेट्रोल1.5 डीज़ल
इंजन1,497 cc1,482 cc1,493 cc
पावर113 bhp158 bhp114 bhp
टॉर्क144 Nm253 Nm250 Nm
गियरबॉक्स6-MT / iMT6-MT / 7-DCT6-MT / 6-AT
सीटें555
बॉडी टाइप| SUV |  

 

चुनिंदा फ़ीचर

 

  • ADAS (लेवल 2) सुरक्षा सूट 
  • हेड-अप डिस्प्ले व 10.25-इंच डुअल स्क्रीन सेट-अप 
  • पैनोरामिक सनरूफ़ 
  • 8-स्पीकर Bose ऑडियो
     

6. Volkswagen Virtus | 0-100 किमी/घंटा – 9.2 सेकंड

 

volkswagen virtus

 

जानते हैं? Virtus का 1.5 TSI इंजन हल्के लोड पर दो सिलेंडर बंद कर देता है, जिससे पावर भी मिलती है और माइलेज भी—इसे कहते हैं एक्टिव सिलेंडर तकनीक! 148 bhp व 250 Nm की ताक़त वाली यही यूनिट Virtus को 9.2 सेकंड में 100 किमी/घंटा पर पहुँचा देती है। स्लाविया जैसा ही ठोस प्लेटफ़ॉर्म, पर जर्मन फ़िनिशिंग और फन-टू-ड्राइव कैरेक्टर इसे अलग पहचान देते हैं।

 

प्रमुख विशेषतायें

 

पैरामीटर1.0 TSI1.5 TSI
इंजन999 cc1,498 cc
पावर113 bhp148 bhp
टॉर्क178 Nm250 Nm
गियरबॉक्स6-MT / 6-AT6-MT / 7-DSG
सीटें55
बॉडी टाइप| सेडान | 

 

चुनिंदा फ़ीचर

 

  • एक्टिव सिलेंडर टेक्नॉलजी (1.5 TSI) 
  • 10-इंच इंफोटेनमेंट + डिजिटल कॉकपिट 
  • वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स 
  • 6-एयरबैग, ESC व टायर प्रेशर मॉनिटर
     

7. Tata Nexon EV | 0-100 किमी/घंटा – 8.9 सेकंड

 

Tata Nexon EV

 

क्या आप जानते हैं? Nexon EV की “V-to-Load” तकनीक इतनी कामयाब है कि आप इसके सॉकेट से कैंपिंग पर प्रोजेक्टर या कॉफी-मेकर तक चला सकते हैं—बिल्कुल चलता-फिरता पॉवर बैंक!

 

Tata ने 2020 में Nexon EV उतारी और तब से यह भारत की बेस्ट-सेलिंग इलेक्ट्रिक SUV बनी हुई है। 2023 के फेसलिफ़्ट के बाद कार में नया डिज़ाइन, बड़ा 12.3-इंच टचस्क्रीन और एडवांस्ड सेफ़्टी फीचर्स जुड़े। दो बैटरी विकल्प मिलते हैं—MR (30 kWh, 325 किमी रेंज) और LR (40.5 kWh, 465 किमी रेंज)। बड़ी बैटरी वाला वर्शन 143 bhp की ताबड़तोड़ पावर निकालते हुए 0-100 महज़ 8.9 सेकंड में पूरा कर देता है। रीजनरेटिव ब्रेकिंग के चार लेवल और स्टीयरिंग पैडल से इसकी सेटिंग बदलने की आज़ादी, ड्राइव को और मज़ेदार बनाती है।

 

प्रमुख विशेषतायें

 

पैरामीटरMR वर (30 kWh)LR वर (40.5 kWh)
बैटरी क्षमता30 kWh40.5 kWh
पावर127 bhp143 bhp
टॉर्क215 Nm215 Nm
दावा-शुदा रेंज325 किमी465 किमी
गियरबॉक्ससिंगल-स्पीड ऑटोसिंगल-स्पीड ऑटो
सीटें55

 

चुनिंदा फ़ीचर

 

  • V2L और V2V चार्जिंग सपोर्ट 
  • पैडल-शिफ़्टर से रीजनरेटिव ब्रेकिंग कंट्रोल 
  • 12.3-इंच टचस्क्रीन, 360° कैमरा, 6 एयरबैग 
  • OTA अपडेट और इन-बिल्ट मिनी-गेम्स
     

8. Hyundai Verna | 0-100 किमी/घंटा – 8.9 सेकंड

 

Hyundai Verna

 

दिलचस्प बात यह है कि नई Verna का 1.5-L टर्बो मॉडल ऑटो प्रदर्शन टेस्ट में 210 किमी/घंटा छू चुका है, यानी इसकी स्पोर्ट्स-कार वाली रफ़्तार दिखेगी भी और जेब पर भारी भी नहीं पड़ेगी।

 

छठी-जनरेशन Verna ने सेडान सेगमेंट में फीचर्स का नया बेंचमार्क सेट किया है—लेवल-2 ADAS, 8-स्पीकर Bose ऑडियो, डुअल 10.25-इंच स्क्रीन और फ्रंट सीट्स के लिए हीट & वेंटिलेशन। इंजन विकल्प दो हैं—113 bhp वाला 1.5-L नैचुरली ऐस्पिरेटेड पेट्रोल और 157 bhp/253 Nm वाला 1.5-L टर्बो-GDi, जिसने इसे 8.9 सेकंड के 0-100 टाइम क्लब में पहुँचाया। ट्रांसमिशन में 6-स्पीड मैन्युअल, iVT और 7-स्पीड DCT उपलब्ध हैं। लंबा व्हीलबेस और चौड़ी चौड़ाई, केबिन में शानदार लेगरूम देती है, जबकि सस्पेंशन शहर और हाइवे—दोनों चालू में कंफ़र्ट बनाए रखता है।

 

प्रमुख विशेषतायें

 

पैरामीटर1.5 NA पेट्रोल1.5 टर्बो-पेट्रोल
पावर113 bhp157 bhp
टॉर्क144 Nm253 Nm
गियरबॉक्स विकल्प6-MT / iVT6-MT / 7-DCT
माइलेज (ARAI)18.6-20.6 kmpl18.6-20.6 kmpl
सीटें55

 

चुनिंदा फ़ीचर

 

  • इलेक्ट्रिक एडजस्ट ड्राइवर सीट 
  • हीटेड व वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स 
  • लेवल-2 ADAS (ADAS फॉरवर्ड कोलिज़न, लेन-कीप असिस्ट) 
  • 8-स्पीकर Bose साउंड, एम्बिएंट लाइटिंग (64-कलर)
     

9. Volkswagen Taigun | 0-100 किमी/घंटा – 8.8 सेकंड

 

Volkswagen Taigun

 

Taigun भारत की पहली पाँच-स्टार GNCAP रेटिंग वाली VW SUV है, यानी तेज़ी के साथ टॉप-क्लास सेफ़्टी भी—दोनों का कॉम्बो शायद ही मिलेगा।

 

Taigun, Skoda Kushaq का प्रीमियम ट्विन है। 1.0-लीटर TSI (114 bhp) और 1.5-लीटर TSI (148 bhp) इंजन ऑप्शन के साथ आती है; बाद वाला सिर्फ़ 8.8 सेकंड में 100 किमी/घंटा छू लेता है। VW का ACT (Active Cylinder Tech) हल्के लोड पर दो सिलेंडर बंद कर देता है, जिससे माइलेज 19 kmpl तक पहुँच जाता है। अंदर मिलती है 10.25-इंच टचस्क्रीन, 8-इंच डिजिटल डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर और वेंटिलेटेड सीट्स।

 

प्रमुख विशेषतायें

 

पैरामीटर1.0 TSI1.5 TSI
इंजन999 cc1,498 cc
पावर114 bhp148 bhp
टॉर्क178 Nm250 Nm
गियरबॉक्स विकल्प6-MT / 6-AT6-MT / 7-DSG
माइलेज (ARAI)18.1-19.9 kmpl18.1-19.9 kmpl

 

चुनिंदा फ़ीचर

 

  • 10.25-इंच टचस्क्रीन व 8-इंच डिजिटल कॉकपिट
  • वायरलेस Android Auto / Apple CarPlay 
  • वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, वायरलेस फोन चार्जर 
  • 6-एयरबैग, ESC, हिल-होल्ड कंट्रोल
     

10. MG ZS EV | 0-100 किमी/घं – 8.5 सेकेंड

 

MG ZS EV

 

क्या आप जानते हैं – MG ZS EV भारत में 20 लाख ₹ के भीतर मिलने वाली कारों में सबसे तेज़ 0-100 किमी/घं टाइम (सिर्फ 8.5 सेकेंड) का दावा करती है! यही वजह है कि इसे इस सूची का “स्पीड किंग” कहा जाता है.

 

MG ने 2020 में ZS EV लॉन्च करते ही मिड-साइज़ ई-SUV सेगमेंट में हलचल मचा दी. प्रीमियम इंटीरियर, लंबी फीचर-लिस्ट और आकर्षक डिज़ाइन के साथ इस ऑल-इलेक्ट्रिक SUV ने कई खरीदारों को पहली ही झलक में लुभा लिया. 50.3 kWh बैटरी पैक से 174 bhp की तगड़ी पावर और 280 Nm टॉर्क मिलता है, जिससे कंपनी 461 किमी* की प्रमाणित रेंज का दावा करती है. तुरंत मिलने वाला टॉर्क इसे सिर्फ़ 8.5 सेकेंड में 100 किमी/घं तक पहुँचा देता है.

 

केबिन के लिहाज़ से भी ZS EV लंबी यात्राओं में आरामदेह, चलाने में आसान और ईको-फ़्रेंडली विकल्प बनकर उभरी है.

 

प्रमुख विशेषतायें

 

बैटरी कॅपेसिटी    - 50.3 kWh
अधिकतम पावर  - 174 bhp
अधिकतम टॉर्क   - 280 Nm
ट्रांसमिशन 1       - स्पीड ऑटो
सीटिंग कैपेसिटी   - 5
बॉडी टाइप          - SUV

 

चुनिंदा फ़ीचर

 

  • पैनोरमिक सनरूफ़
  • 360° कैमरा
  • 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट

 

निष्कर्ष

 

भारत का ऑटोमोबाइल बाज़ार तेज़ी से बदल रहा है और यही कारण है कि आज 20 लाख ₹ तक की कारें न सिर्फ़ रफ़्तार देती हैं, बल्कि सुविधा, सेफ़्टी, फ़ीचर और माइलेज में भी पहले से कहीं ज़्यादा वैल्यू ऑफ़र करती हैं. यह सूची साबित करती है कि तेज़ी अब सिर्फ़ लो-स्लंग सेडान तक सीमित नहीं है—SUV और हैचबैक भी मैदान में उतर चुकी हैं. अगर आप सेकंड-हैंड लक्ज़री कारों पर नज़र डालें तो अच्छे-से रखे हुए BMW या Mercedes मॉडल भी आपको इसी बजट में बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस दे सकते हैं.

और अगर आप वाकई रफ्तार के शौकीन हैं तो हमारा आर्टिकल दुनिया की 10 सबसे तेज कारें - 2025 पढ़ सकते हैं। इस आर्टिकल में आप सबसे तेज रफ्तार कारों की दिल दहला देने वाली स्पीड और बेशुमार कीमत जान पायेंगे। तो देर किस बात की, अभी पढ़ डालिए।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

सभी को बड़ा करें
Q. ₹20 लाख से कम कीमत वाली इन फ़ास्ट कारों में सबसे ज़्यादा बिकने वाली कौन-सी है?
Q. ₹20 लाख के अंदर सबसे सस्ती तेज़ कार कौन-सी है?
Q. कौन-सी तेज़ कार सबसे बेहतर फ़्यूल-इकॉनमी देती है?
Ad
stars
Ad Slot

Blink blink !
Its almost here

car image
3-Cylinder Engine vs 4-Cylinder Engines
कार नॉलेज
3 सिलेंडर बनाम 4 सिलेंडर इंजन: माइलेज, परफॉर्मेंस और स्मूथनेस में कौन आगे?
Pratk Sarin
Pratik Sarin
16 Jul 2025
1 मिनट में पढ़ें
Maruti Suzuki Driving School
कार नॉलेज
कार सीखना हुआ आसान: जानें Maruti Suzuki स्कूल की फीस व ट्रेनिंग
Pratk Sarin
Pratik Sarin
16 Jul 2025
1 मिनट में पढ़ें
Ad
stars
Ad Slot

Blink blink !
Its almost here

car image
भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें
खरीदें और बेचें
भारत में सबसे ज़्यादा बिकने वाली कारें - कीमत, माइलेज, स्पेसिफिकेशन
Pratk Sarin
Pratik Sarin
16 Jul 2025
2 मिनट में पढ़ें
Fastest Cars in India in 2024 Under 20 lakh
कार नॉलेज
₹20 लाख से कम में मिलने वाली सुपरफास्ट कारें– स्पीड और स्टाइल का पावर पैक!
Pratk Sarin
Pratik Sarin
15 Jul 2025
3 मिनट में पढ़ें
Fastest Cars in the World Featured
कार नॉलेज
दुनिया की सबसे फास्ट कारें - 2025 की सबसे तेज 10 कारें
Pratk Sarin
Pratik Sarin
15 Jul 2025
3 मिनट में पढ़ें
Best super cars in India
कार नॉलेज
भारत की बेस्ट सुपर कार्स 2025 – कीमत, फीचर्स और माइलेज की पूरी लिस्ट
Pratk Sarin
Pratik Sarin
15 Jul 2025
3 मिनट में पढ़ें
ev conversion kit
कार नॉलेज
भारत में बेस्ट EV कन्वर्ज़न किट्स – अपनी पेट्रोल-डीज़ल कार को बनाएं इलेक्ट्रिक
Pratk Sarin
Pratik Sarin
14 Jul 2025
2 मिनट में पढ़ें
EV charging station in India
कार नॉलेज
EV चार्जिंग स्टेशन बिज़नेस शुरू करें – लागत, लाइसेंस और रिटर्न जानें
Pratk Sarin
Pratik Sarin
14 Jul 2025
1 मिनट में पढ़ें
cng kit price in india
कार नॉलेज
CNG किट की कीमत 2025 – भारत में बेस्ट कन्वर्जन किट ब्रांड्स और फीचर्स की लिस्ट
Pratk Sarin
Pratik Sarin
14 Jul 2025
1 मिनट में पढ़ें
Best Mileage CNG Cars in India
कार नॉलेज
2025 की टॉप माइलेज CNG कारें – सबसे सस्ती और फ्यूल एफिशिएंट ऑप्शंस
Pratk Sarin
Pratik Sarin
14 Jul 2025
4 मिनट में पढ़ें
Ad
stars
Ad Slot

Blink blink !
Its almost here

car image