Cars24
Ad
evolution of Hyundai venue
evolution of Hyundai venue

Hyundai Venue का सफर: लॉन्च से अब तक कितनी बदली यह SUV

04 Jan 2026
Key highlights
  • 1
    Hyundai Venue कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी देने वाली पहली कॉम्पैक्ट SUV थी
  • 2
    Hyundai Venue में एक डीज़ल और दो पेट्रोल इंजन विकल्प मिलते हैं
  • 3
    Venue की एक्स-शोरूम दिल्ली कीमत ₹7.94 लाख से ₹13.43 लाख के बीच है
आउटलाइन

भारत में कॉम्पैक्ट SUV की बात हो और Hyundai Venue का नाम न आए, ऐसा सोचना मुश्किल है। लॉन्च के बाद से ही यह Korean निर्माता की लाइन-अप का एक बेहद सफल मॉडल रहा है। उपयोगिता, बेहतर माइलेज, स्टाइल और फीचर्स पर ज़ोर देने की वजह से Venue ने भारतीय बाज़ार में अब तक काफ़ी मज़बूत पकड़ बनाए रखी है। इसमें कोई शक नहीं कि भारत में SUV की बढ़ती लोकप्रियता ने भी Venue की सफलता में बड़ी भूमिका निभाई है, लेकिन जो लोग परफॉर्मेंस, फीचर्स और कम्फर्ट का संतुलित पैकेज चाहते हैं, उनके लिए Venue आज भी एक बेहतरीन विकल्प है — चाहे वह नई कार हो या इस्तेमाल की हुई Venue हो।

 

इस गाइड में हम भारत में Hyundai Venue के अब तक के अपेक्षाकृत छोटे लेकिन काफ़ी सफल सफ़र को विस्तार से समझेंगे। इसके पहले अवतार से लेकर मौजूदा मॉडल तक, और हर उस बदलाव को जानेंगे जिसने Venue को आज की स्थिति तक पहुँचाया है।

 

2019 में लॉन्च हुई पहली पीढ़ी की Hyundai Venue

 

First Generation Hyundai Venue Launched in 2019

 

साल 2019 में Hyundai Venue के लॉन्च के साथ Hyundai ने भारत के बेहद प्रतिस्पर्धी कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में कदम रखा। शहरी ग्राहकों को ध्यान में रखकर डिज़ाइन की गई Venue अपनी बोल्ड स्टाइलिंग, सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स और कई इंजन विकल्पों की वजह से तुरंत अलग पहचान बनाने में कामयाब रही।

 

लॉन्च वर्ष और प्रमुख तकनीकी जानकारी

 

Hyundai Venue को मई 2019 में लॉन्च किया गया था। इसे एक आधुनिक और टेक्नोलॉजी-फोकस्ड कॉम्पैक्ट SUV के तौर पर पेश किया गया। Venue में तीन इंजन विकल्प दिए गए थे:

 

  • 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन
  • 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 
  • 1.4-लीटर डीज़ल इंजन

     

गियरबॉक्स विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल, टर्बो पेट्रोल के लिए 7-स्पीड DCT और 1.2-लीटर पेट्रोल के लिए 5-स्पीड मैनुअल शामिल थे। Venue भारत की पहली मास मार्केट कार बनी जिसमें BlueLink कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी दी गई। इसमें 33 एडवांस फीचर्स शामिल थे, जैसे रिमोट इंजन स्टार्ट/स्टॉप, जियो-फेंसिंग और वॉइस कमांड।

 

 

शुरुआती डिज़ाइन सोच और लक्षित ग्राहक

 

Venue को Hyundai की ‘Sensuous Sportiness’ डिज़ाइन फिलॉसफी के तहत तैयार किया गया था। इसमें मज़बूत SUV लुक के साथ शहरी परिष्कृत डिज़ाइन का मेल देखने को मिला। बोल्ड फ्रंट ग्रिल, प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स के साथ LED DRLs और दमदार स्टांस ने इसे युवा, टेक्नोलॉजी-प्रेमी शहरी ग्राहकों के बीच काफ़ी लोकप्रिय बना दिया, जो उपयोगिता और स्टाइल दोनों चाहते थे।

 

 

बिक्री का प्रदर्शन

 

Hyundai Venue भारत में लॉन्च होते ही हिट साबित हुई। लॉन्च के सिर्फ़ दो महीनों के भीतर ही इसे 50,000 से ज़्यादा बुकिंग्स मिलीं। 2019 के अंत तक Hyundai ने Venue की लगभग 50,000 यूनिट्स बेच दी थीं, जिससे यह कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में एक मज़बूत दावेदार बन गई। इसकी प्रतिस्पर्धी शुरुआती क़ीमत, जो 2019 में ₹6.50 लाख से शुरू होती थी, ने इसकी बिक्री को और रफ़्तार दी।

 

 

2020 में Venue के लिए iMT ट्रांसमिशन की शुरुआत

 

साल 2020 में Hyundai ने Venue के लिए Intelligent Manual Transmission यानी iMT पेश किया। इससे Venue उन ग्राहकों के लिए और आकर्षक बन गई जो नई तकनीक और सुविधा चाहते थे।

 

प्रमुख बातें

 

iMT टेक्नोलॉजी भारत में पहली बार देखने को मिली थी। इसमें बिना क्लच के ड्राइविंग की सुविधा मिलती थी, लेकिन मैनुअल गियरबॉक्स का कंट्रोल बना रहता था। iMT को 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ जोड़ा गया था, जो 119 bhp की पावर देता था। यह तकनीक उन ग्राहकों को पसंद आई जो पूरी तरह ऑटोमैटिक पर जाने से पहले एक किफ़ायती और आसान ड्राइविंग अनुभव चाहते थे। हालांकि, Hyundai ने 2023 में Venue के लिए iMT को बंद कर दिया।

 

1.5-लीटर BS6 डीज़ल इंजन की ओर बदलाव

 

भारत में BS6 उत्सर्जन मानकों के लागू होने के बाद Hyundai ने Venue के 1.4-लीटर डीज़ल इंजन को हटाकर 1.5-लीटर BS6 डीज़ल इंजन पेश किया। यह नया इंजन 99 bhp की पावर देता था और बेहतर माइलेज के साथ अच्छा प्रदर्शन करता था। लंबी दूरी तय करने वाले और कम रनिंग कॉस्ट चाहने वाले ग्राहकों के बीच यह इंजन काफ़ी लोकप्रिय रहा।

 

2022 में Hyundai Venue का फ़ेसलिफ़्ट

 

Evolution of the Hyundai Venue over the years

 

साल 2022 में Hyundai ने Venue को एक बड़ा फ़ेसलिफ़्ट दिया। इस अपडेट के साथ डिज़ाइन, फीचर्स और एक नया स्पोर्टी N Line वेरिएंट भी जोड़ा गया।

 

प्रमुख बदलाव

 

2022 के फ़ेसलिफ़्ट में कई अहम अपडेट्स किए गए:

 

  • एक्सटीरियर अपडेट्स – फ्रंट ग्रिल को Hyundai की ग्लोबल SUV डिज़ाइन से प्रेरित बोल्ड पैरामीट्रिक स्टाइल दिया गया। पीछे की तरफ़ नए LED टेललैम्प्स और उन्हें जोड़ने वाली लाइट बार दी गई, जिससे Venue ज़्यादा प्रीमियम दिखने लगी
     
  • इंटीरियर में सुधार – नया टू-टोन डैशबोर्ड, बेहतर अपहोल्स्ट्री और बड़ा 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, जिसमें Apple CarPlay और Android Auto सपोर्ट शामिल था
     
  • एडवांस फीचर्स – सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स जैसे चार-तरफ़ा इलेक्ट्रिक ड्राइवर सीट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एम्बिएंट लाइटिंग
     

मैकेनिकल तौर पर फ़ेसलिफ़्टेड Venue पहले जैसी ही रही। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो डीज़ल इंजन विकल्प बने रहे। गियरबॉक्स विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल, iMT (बाद में बंद) और 7-स्पीड DCT शामिल थे, जबकि 1.5-लीटर डीज़ल के साथ 6-स्पीड मैनुअल दिया गया। ऊँचे वेरिएंट्स में ड्राइव मोड्स (Eco, Normal, Sport), रिक्लाइनिंग रियर सीट, एयर प्यूरिफ़ायर, रियर AC वेंट्स के नीचे दिए गए डुअल USB-C पोर्ट और वायरलेस फ़ोन चार्जर जैसे फीचर्स भी जोड़े गए। सेफ़्टी के लिहाज़ से Venue में छह एयरबैग, ESC, VSM और हिल-असिस्ट कंट्रोल दिए गए।

 

N Line वेरिएंट की शुरुआत

 

परफॉर्मेंस पसंद करने वालों के लिए Hyundai ने 2022 में Venue N Line पेश की। N Line की प्रमुख ख़ासियतें इस प्रकार थीं:

 

  • लाल एक्सेंट्स, डुअल-टिप एग्ज़ॉस्ट और डार्क क्रोम ग्रिल जैसे स्पोर्टी डिज़ाइन एलिमेंट्स
  • सख़्त सस्पेंशन सेटअप, री-ट्यून किया गया स्टीयरिंग और चारों पहियों पर डिस्क ब्रेक्स की वजह से ज़्यादा एंगेजिंग ड्राइविंग अनुभव
  • 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, जिसे 7-स्पीड DCT के साथ जोड़ा गया
     

Venue N Line दो ट्रिम्स — N6 और N8 — में आती है। दोनों में एक ही 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, लेकिन N8 ट्रिम में ज़्यादा फीचर्स दिए गए हैं। इनमें डुअल कैमरा डैशकैम, 8-इंच टचस्क्रीन के साथ Apple CarPlay और Android Auto, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और एम्बिएंट लाइटिंग शामिल हैं। सेफ़्टी के मामले में N6 में डुअल एयरबैग दिए गए हैं, जबकि N8 में छह एयरबैग मिलते हैं। N Line वेरिएंट ने Venue लाइन-अप में एक नया स्पोर्टी आयाम जोड़ा और युवा ग्राहकों को ख़ास तौर पर आकर्षित किया।

 

निष्कर्ष

 

2019 में लॉन्च के बाद से Hyundai Venue भारत में Hyundai के लिए एक ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। सिर्फ़ चार साल में 6,00,000 से ज़्यादा यूनिट्स की बिक्री इसका सबूत है। इसके सफ़र में समय-समय पर अपडेट्स, सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स और परफॉर्मेंस, डिज़ाइन व टेक्नोलॉजी पर निरंतर ध्यान देखने को मिला है। Venue आज भी कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में एक मज़बूत दावेदार बनी हुई है और प्रतियोगियों के लिए मानक तय कर रही है।

 

आगे देखते हुए, Hyundai की इनोवेशन और ग्राहक संतुष्टि पर प्रतिबद्धता के चलते Venue के भारतीय बाज़ार में पसंदीदा बने रहने की पूरी संभावना है। Venue का सफ़र इस बात का उदाहरण है कि Hyundai कैसे लगातार वही पेश करता है, जिसकी ग्राहक को ज़रूरत होती है। CARS24 की आधिकारिक ऑटो कम्युनिटी AUTOVERSE का हिस्सा बनें, जहाँ ऑटोमोबाइल से जुड़ी चर्चाएँ, अपडेट्स और कई दिलचस्प बातें साझा की जाती हैं। Venue की तरह Hyundai की सबसे विख्यात SUV Creta के स्वर्णिम सफर पर चलने के लिए अभी लिंक पर क्लिक करें।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

सभी को बड़ा करें
Ad
ford-ecosport-mileage-guide
कार नॉलेज
Ford EcoSport की माइलेज कैसे बढ़ाएं? आसान और कारगर तरीके
Pratik Sarin
Pratik Sarin
07 Jan 2026
1 मिनट में पढ़ें
Common Gearbox problem
कार नॉलेज
कार के Gearbox में आने वाली आम समस्याएं और उनके कारण
Pratik Sarin
Pratik Sarin
07 Jan 2026
1 मिनट में पढ़ें
Ad
virtual-court-unpaid-challan-process-india
नियम और कानून
भारत में Virtual Traffic Court क्या है? Unpaid Challan से इसका सम्बन्ध समझिए
Pratik Sarin
Pratik Sarin
07 Jan 2026
1 मिनट में पढ़ें
Can I Sell My Car which is on Loan
कार फाइनेंस
Car Loan चल रहा है और कार बेचनी है? जानिए सही तरीका
Pratik Sarin
Pratik Sarin
05 Jan 2026
1 मिनट में पढ़ें
Must-Have Features for Indian Cars
कार नॉलेज
भारत में कार के जरूरी फीचर्स: नई गाड़ी खरीदने से पहले जरूर जानें
Pratik Sarin
Pratik Sarin
04 Jan 2026
1 मिनट में पढ़ें
evolution of Hyundai venue
ऑटो ट्रेंड
Hyundai Venue का सफर: लॉन्च से अब तक कितनी बदली यह SUV
Pratik Sarin
Pratik Sarin
04 Jan 2026
1 मिनट में पढ़ें
Audi cars tyre pressure
कार नॉलेज
Audi कारों के लिए Tyre Pressure कितना रखें? मॉडल-वाइज PSI गाइड
Pratik Sarin
Pratik Sarin
04 Jan 2026
2 मिनट में पढ़ें
CARS24 Enables the Most Secure Used Car Selling Process
कार नॉलेज
पुरानी कार बेचनी है बिना जोखिम? CARS24 कैसे देता है 100% सुरक्षित प्रोसेस
Pratik Sarin
Pratik Sarin
31 Dec 2025
1 मिनट में पढ़ें
Best Low Maintenance Sedan Cars in India
कार नॉलेज
भारत में सबसे कम मेंटेनेंस कॉस्ट वाली 8 Sedan कारें
Pratik Sarin
Pratik Sarin
31 Dec 2025
3 मिनट में पढ़ें
How To Sell a Used Car In India – A Step By Step Guide
खरीदें और बेचें
भारत में अपनी पुरानी कार कैसे बेचें: जानिए सुरक्षित प्रक्रिया
Pratik Sarin
Pratik Sarin
31 Dec 2025
1 मिनट में पढ़ें
Learner's Licence Online & Offline Apply in maharashtra
1 मिनट में पढ़ें
1
महाराष्ट्र में लर्नर लाइसेंस कैसे बनवाएं? ऑनलाइन और ऑफलाइन पूरा प्रोसेस
29 Dec 2025
Pratik Sarin
Pratik Sarin
Best FASTag in India
1 मिनट में पढ़ें
2
भारत में सबसे बेहतरीन FASTag कौन सा है? जानें टॉप कंपनियां, फीस और फायदे
22 Dec 2025
Pratik Sarin
Pratik Sarin
Petrol vs Diesel car resale value.webp
1 मिनट में पढ़ें
3
पेट्रोल या डीज़ल: कौन सी कार बेहतर रीसेल वैल्यू देती है?
09 Dec 2025
Pratik Sarin
Pratik Sarin
Road Tax in Punjab
1 मिनट में पढ़ें
4
पंजाब में रोड टैक्स कितना है? शुल्क और जरूरी दस्तावेज की पूरी जानकारी
16 Oct 2025
Pratik Sarin
Pratik Sarin
Best V6 Engine Cars in India
1 मिनट में पढ़ें
5
V6 इंजन से लैस बेस्ट कारें भारत में – ड्राइविंग के शौकीनों के लिए परफेक्ट चॉइस
30 Sept 2025
Pratik Sarin
Pratik Sarin
Road Tax in Haryana
1 मिनट में पढ़ें
6
हरियाणा में गाड़ी खरीदने पर रोड टैक्स कितना है? जानिए फीस, प्रक्रिया और ज़रूरी दस्तावेज़
22 Sept 2025
Pratik Sarin
Pratik Sarin
FASTag Annual Pass Launch
1 मिनट में पढ़ें
7
नेशनल हाइवे पर अनलिमिटेड सफर सिर्फ ₹3000 में – जानिए FASTag पास कैसे लें
04 Sept 2025
Pratik Sarin
Pratik Sarin
Ad