Cars24
Ad
Hypothecation addition
Hypothecation addition

RC में हाइपोथेक्शन जुड़वाना क्यों जरूरी है? जानें प्रक्रिया और ज़रूरी दस्तावेज़

06 Oct 2025
Key highlights
  • 1
    गाड़ी पर हाइपोथेक्शन केवल तभी जोड़ा जाता है जब उस पर बैंक लोन लिया गया हो
  • 2
    हाइपोथेक्शन हटवाना एक मैनुअल प्रक्रिया है, लेकिन यह आसान है
  • 3
    गाड़ी बेचने से पहले RC से हाइपोथेक्शन हटाना जरूरी होता है
आउटलाइन

कार खरीदना एक बड़ा फ़ैसला होता है और इसे ज़िंदगी की बड़ी ख़रीदारियों में गिना जाता है। हालांकि, बहुत ही कम मामलों में ख़रीदार गाड़ी की पूरी क़ीमत एकमुश्त चुका पाते हैं। भारत में ज़्यादातर लोग बैंक लोन की मदद से कार ख़रीदते हैं ताकि पैसे का बोझ एकदम से न पड़े और मासिक किस्तों (EMI) में आसानी से भुगतान किया जा सके। यहीं पर हाइपोथेक्शन (Hypothecation) का रोल आता है।

 

भारत में कार ख़रीदने वालों की बड़ी संख्या या तो नौकरीपेशा होती है, या फिर ख़ुद का छोटा-बड़ा बिज़नेस चलाती है। ऐसे में कार लोन लेना और उसे धीरे-धीरे चुकाना सबसे आसान रास्ता माना जाता है। इसी वजह से बैंक जब भी कार लोन देते हैं तो इस शर्त पर देते हैं कि गाड़ी पर बैंक का नाम तब तक रहेगा जब तक पूरा लोन चुका नहीं दिया जाता। अगर गाड़ी का मालिक EMI भरने में चूक जाता है, तो हाइपोथेक्शन की वजह से बैंक को गाड़ी ज़ब्त करने और अपने कब्ज़े में लेने का अधिकार मिल जाता है। यह प्रक्रिया बैंक को इस स्थिति से भी बचाती है कि कोई व्यक्ति गाड़ी का लोन चुकाए बिना उसे आगे बेचने की कोशिश करे।

 

अब सवाल उठता है कि हाइपोथेक्शन को ख़त्म कैसे किया जाए? क्या इसके लिए कोई फ़ीस देनी पड़ती है? क्या हाइपोथेक्शन अपने आप समाप्त हो जाता है या इसके लिए मैन्युअल प्रक्रिया अपनानी पड़ती है? इस गाइड में हम गाड़ी से जुड़े हाइपोथेक्शन की हर ज़रूरी बात को विस्तार से समझेंगे।

 

हाइपोथेक्शन एडिशन क्या है?

 

हाइपोथेक्शन का सीधा मतलब यह है कि जब तक आपकी कार का लोन चल रहा है, उस दौरान आपकी गाड़ी का तकनीकी मालिक (Rightful Owner) वह बैंक होता है जिसने आपको लोन दिया है। सुनने में यह भले ही ऐसा लगे कि आपने गाड़ी ख़रीदी है लेकिन मालिक आप नहीं हैं, मगर ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि बैंक के पास गाड़ी एक तरह से कॉलैटरल (Collateral) के रूप में रहे और अगर लोन का भुगतान नहीं किया गया तो उसे ज़ब्त करके अपने पैसे वसूल कर सके।

 

भारत में ज़्यादातर लोगों के लिए महंगी चीज़ें जैसे कार ख़रीदने का सबसे बेहतर तरीका लोन लेना ही है। लोन लेने से न सिर्फ़ गाड़ी का उपयोग तुरंत मिल जाता है, बल्कि उसकी क़ीमत को आसान मासिक किश्तों में चुकाया जा सकता है।

 

लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि कोई व्यक्ति समय पर EMI नहीं भर पाता, या फिर लोन लेकर गाड़ी को गलत गतिविधियों में इस्तेमाल करने का इरादा रखता है। ऐसे मामलों में बैंक को अपने पैसे की सुरक्षा करनी ज़रूरी होती है। हाइपोथेक्शन इसी सुरक्षा को सुनिश्चित करता है। जब तक लोन पूरी तरह से चुका नहीं दिया जाता, बैंक को गाड़ी पर मालिकाना हक़ मिल जाता है। और अगर कोई धोखाधड़ी या लोन न चुकाने की स्थिति आती है तो बैंक उस गाड़ी को बेचकर अपना बकाया वसूल कर सकता है।

 

हाइपोथेक्शन से जुड़ी ज़रूरी बातें

 

जैसे ही आप कार लोन लेकर गाड़ी ख़रीदते हैं, बैंक आपके वाहन पर हाइपोथेक्शन जोड़ देता है। इस दौरान आपको कुछ अहम बातें ध्यान में रखनी चाहिए:

 

  1. जब आप अपनी नई कार को क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) में रजिस्टर करवाते हैं, तो जो रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) आपको मिलता है, उसमें यह साफ़ लिखा होता है कि आपकी कार उस बैंक के पक्ष में हाइपोथेकटेड है जिसने आपको लोन दिया है।
     
  2. आपकी कार की बीमा पॉलिसी (Insurance Policy) भी उसी बैंक के पक्ष में जारी होती है जिसने आपका कार लोन मंज़ूर किया है।
     
  3. जैसे ही आपका कार लोन पूरी तरह से चुका दिया जाता है, आपको हाइपोथेक्शन हटाने के लिए कुछ ज़रूरी कदम उठाने पड़ते हैं।
     
  4. जब तक कार बैंक के नाम पर हाइपोथेक्शन में है, आप उसे बेच नहीं सकते।
     
  5. आप तभी गाड़ी के पूरे मालिक बनते हैं जब लोन की पूरी राशि चुकाई जा चुकी हो और हाइपोथेक्शन हटा दिया गया हो।
     

हाइपोथेक्शन हटाने का महत्व

 

जब आप अपनी कार का बैंक लोन पूरी तरह चुका देते हैं तो यह जश्न मनाने का मौक़ा होता है। लेकिन पूरी तरह से मालिकाना हक़ पाने से पहले यह बेहद ज़रूरी है कि आप समय पर गाड़ी से हाइपोथेक्शन हटवाएँ।

 

जैसे ही आप अपनी आख़िरी EMI का भुगतान करते हैं और पूरा लोन चुक जाता है, आपकी पहली प्राथमिकता कार के मालिकाना हक़ को अपने नाम पर ट्रांसफ़र करवाना होना चाहिए।

 

अगर आप ऐसा नहीं करते, तो गाड़ी के सभी कागज़ात में बैंक या लोनदाता का नाम ही दर्ज रहेगा। क़ानूनन इसमें कोई रोक नहीं है कि आप ऐसी गाड़ी नहीं चला सकते, लेकिन परेशानी तब खड़ी होती है जब कोई दुर्घटना हो जाए या आपको बीमा क्लेम करना पड़े। इसके अलावा, जब तक हाइपोथेक्शन नहीं हटाया जाता, आप अपनी कार को बेच भी नहीं सकते।

 

ऑनलाइन RC में हाइपोथेक्शन जोड़ने की प्रक्रिया

 

अपनी गाड़ी के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) में हाइपोथेक्शन जोड़ने की प्रक्रिया ऑनलाइन बहुत आसान है। इसके लिए आपको परिवहन मंत्रालय (MoRTH) की आधिकारिक परिवहन सेवा (Parivahan Sewa) वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:

 

  1. अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर डालें।
     
  2. ‘Proceed’ पर क्लिक करें।
     
  3. ‘Basic Services’ ऑप्शन चुनें।
     
  4. रजिस्ट्रेशन नंबर और गाड़ी के चेसिस नंबर के आख़िरी पाँच अंक डालें, फिर "Validate Regn_no/Chasi_no" पर क्लिक करें।
     
  5. ‘Generate OTP’ पर क्लिक करें, OTP दर्ज करें और सबमिट करें।
     
  6. ‘HYPOTHECATION Addition’ का विकल्प चुनें।
     
  7. ‘Service Details’ दर्ज करें।
     
  8. बीमा (Insurance) की जानकारी अपडेट करें।
     
  9. फ़ीस पैनल चेक करें और आगे बढ़ें।
     
  10. निर्धारित फ़ीस का भुगतान करें।
     
  11. सभी ज़रूरी दस्तावेज़ अपलोड करें।
     
  12. अपॉइंटमेंट लें (अगर आवश्यक हो)।
     
  13. रिसीट जनरेट हो जाएगी।
     

इन स्टेप्स को पूरा करने के बाद आपका आवेदन RTO के पास आगे की प्रक्रिया के लिए चला जाएगा।

 

हाइपोथेक्शन जोड़ने के लिए ज़रूरी फ़ॉर्म

 

हाइपोथेक्शन जोड़ने के लिए आपको कुछ दस्तावेज़ों की आवश्यकता होती है। ये दस्तावेज़ इस प्रकार हैं:

 

  1. ओरिजिनल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC)।
     
  2. फॉर्म 34 की दो कॉपियां, जिन्हें पूरी तरह भरना अनिवार्य है। यह हाइपोथेक्शन के एंडोर्समेंट के लिए ज़रूरी है।
     
  3. अटेस्टेड कॉपी ऑफ वैलिड व्हीकल इंश्योरेंस।
     
  4. गाड़ी के मालिक के पते का अटेस्टेड प्रूफ।
     
  5. वैध पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट (PUC)।
     
  6. पैन कार्ड की अटेस्टेड कॉपी या फिर फॉर्म 60 और फॉर्म 61 (जैसा लागू हो)।
     

हाइपोथेक्शन कैसे हटाएँ

 

जैसे ही आप अपनी गाड़ी का बैंक लोन पूरा चुका देते हैं, आपको हाइपोथेक्शन हटवाना चाहिए। यह एक मैनुअल प्रक्रिया है। बैंक खुद से हाइपोथेक्शन नहीं हटाता, भले ही लोन चुका दिया गया हो। हाइपोथेक्शन हटाने के लिए ये स्टेप्स ज़रूरी हैं:

 

  1. सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि आपका लोन पूरी तरह से चुका दिया गया है। जब सभी बकाया चुका दिए जाते हैं, तो बैंक या लोनदाता आपको एक नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) जारी करेगा। अगर यह अपने आप जारी नहीं किया जाता, तो आप बैंक से इसकी मांग कर सकते हैं।
     
  2. इसके बाद, आपको RTO में हाइपोथेक्शन कैंसिल कराने के लिए अप्लाई करना होगा। इसके लिए आपको नीचे दिए गए दस्तावेज़ जमा करने होंगे:
     
    • बैंक/लेंडर का NOC 
    • पूरी तरह से भरा हुआ फॉर्म 35 (हाइपोथेक्शन कैंसिल करने के लिए आधिकारिक फॉर्म)
    • वैध मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी 
    • पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट (PUCC)
       

इन दस्तावेज़ों के तैयार होने के बाद आप औपचारिक रूप से RTO में आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको निर्धारित शुल्क भी देना होगा। प्रक्रिया पूरी होने के बाद, अगर सब कुछ सही पाया गया तो RTO आपका हाइपोथेक्शन हटा देगा।

 

वाहन का हाइपोथेक्शन स्टेटस कैसे चेक करें

 

जब आप लोन पूरा चुका देते हैं, तब भी बैंक के पास आपके वाहन पर स्वामित्व अधिकार बने रहते हैं। इसलिए यह बेहद ज़रूरी है कि जैसे ही लोन पूरी तरह से चुक जाए, आप अपनी गाड़ी से हाइपोथेक्शन हटवा लें, ख़ासकर अगर आप बाद में गाड़ी बेचना चाहते हैं।

 

हाइपोथेक्शन हटाने के लिए सभी दस्तावेज़ (बैंक का NOC समेत) इकट्ठा करें और उन्हें RTO में जमा करें। आवेदन जमा करने के बाद आपके पास अपनी रिक्वेस्ट का स्टेटस चेक करने का विकल्प होता है।

 

आप यह स्टेटस परिवहन सेवा (Parivahan Sewa) पोर्टल से देख सकते हैं। जैसे ही आपका आवेदन प्रोसेस हो जाता है, आपको नई RC बुक मिल जाएगी जिसमें हाइपोथेक्शन हटा हुआ होगा।

 

अपने वाहन का हाइपोथेक्शन हटवाना बेहद ज़रूरी है ताकि गाड़ी बेचते समय कोई दिक़्क़त न आए और आपकी बीमा पॉलिसी भी पूरी तरह वैध बनी रहे।

 

निष्कर्ष

 

चाहे आप अपनी गाड़ी नकद में खरीदें या फिर लोन लेकर, कार का मालिक बनना हमेशा एक बड़ी ख़ुशी होती है। लेकिन अगर आपने गाड़ी खरीदने के लिए बैंक या फाइनेंस कंपनी से लोन लिया है, तो उसके साथ जुड़ी शर्तों को समझना बेहद ज़रूरी है। सबसे अहम शर्तों में से एक यह है कि जब तक आपका लोन पूरा नहीं चुकता हो जाता, तब तक आपकी गाड़ी बैंक के नाम पर हाइपोथिकेटेड रहेगी।

 

ऐसे में यह बेहद ज़रूरी है कि आप समय पर अपनी EMI चुकाएँ और तय अवधि में लोन क्लियर करें। हाइपोथेक्शन बैंक को यह अधिकार देता है कि EMI न भरने या किसी धोखाधड़ी की स्थिति में वह आपकी गाड़ी ज़ब्त कर सकता है। इन परेशानियों से बचने का सबसे आसान तरीका यही है कि आप अपने भुगतान में नियमित रहें।

 

साथ ही, जब आपका लोन पूरी तरह से चुक जाए, तो यह भी उतना ही ज़रूरी है कि आप समय पर हाइपोथेक्शन हटवा लें। बैंक से खरीदार के नाम पर स्वामित्व (Ownership Transfer) अपने आप नहीं होता, बल्कि आपको RTO में प्रक्रिया पूरी करनी होती है। अगर आप समय पर यह काम नहीं करते, तो गाड़ी का मालिकाना हक़ बैंक के नाम पर ही दर्ज रहेगा, जिससे आगे गाड़ी बेचने या बीमा क्लेम करने में दिक़्क़तें आ सकती हैं। CARS24 की आधिकारिक ऑटो कम्युनिटी CLUTCH का हिस्सा बनिए, जहाँ हम ऑटो जगत से जुड़ी रोचक चर्चाएँ, ताज़ा अपडेट्स और बहुत कुछ साझा करते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

सभी को बड़ा करें
Q. मुझे अपनी गाड़ी के RC में हाइपोथेक्शन कब जोड़ना पड़ता है?
Q. कैसे पता करें कि मेरी गाड़ी के RC में हाइपोथेक्शन है या नहीं?
Q. हाइपोथेक्शन हटवाने की प्रक्रिया में कितना समय लगता है?
Q. हाइपोथेक्शन कैंसिल करने की फ़ीस कितनी होती है?
Q. अगर मैं अपनी गाड़ी से हाइपोथेक्शन नहीं हटवाऊँ तो क्या होगा?
Ad
Odometer tampering
कार नॉलेज
ओडोमीटर में धोखाधड़ी कैसे पहचानें? सेकंड हैंड कार खरीदने से पहले ज़रूर जांचें
Pratk Sarin
Pratik Sarin
06 Oct 2025
1 मिनट में पढ़ें
Hypothecation addition
कार नॉलेज
RC में हाइपोथेक्शन जुड़वाना क्यों जरूरी है? जानें प्रक्रिया और ज़रूरी दस्तावेज़
Pratk Sarin
Pratik Sarin
06 Oct 2025
1 मिनट में पढ़ें
Ad
xuv 500
खरीदें और बेचें
Mahindra XUV500 की टॉप 7 आम दिक्कतें – जानें कारण और आसान समाधान
Pratk Sarin
Pratik Sarin
03 Oct 2025
1 मिनट में पढ़ें
Driving licence fees in Mumbai
नियम और कानून
महाराष्ट्र में ड्राइविंग लाइसेंस - महाराष्ट्र में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन और ऑफ़लाइन आवेदन करें
Pratk Sarin
Pratik Sarin
01 Oct 2025
1 मिनट में पढ़ें
How to access your virtual RC through Digilocker and mParivahan app
नियम और कानून
Digilocker और mParivahan ऐप के जरिए अपने वर्चुअल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) को देखने का तरीका जानें
Pratk Sarin
Pratik Sarin
01 Oct 2025
1 मिनट में पढ़ें
भारत की टॉप स्पोर्ट्स कारें
कार नॉलेज
भारत की सबसे अच्छी स्पोर्ट्स कारें - टॉप स्पीड, एक्सेलरेशन, विशेषताएं
Pratk Sarin
Pratik Sarin
01 Oct 2025
3 मिनट में पढ़ें
4x4 Cars Image Collage
कार नॉलेज
भारत में मिलने वाली टॉप 4x4 SUV की लिस्ट और कीमतें - 2025
Pratk Sarin
Pratik Sarin
01 Oct 2025
4 मिनट में पढ़ें
लोन लेने का 20/4/10 नियम
खरीदें और बेचें
कार खरीदने से पहले जान लें ये 20/4/10 का गोल्डन रूल
Pratk Sarin
Pratik Sarin
30 Sept 2025
1 मिनट में पढ़ें
Maruti Suzuki Car Accessories & Spare Parts
कार नॉलेज
मारुति सुजुकी ओरिजिनल पार्ट्स और एक्सेसरीज़ की कीमत क्या है? 2025 की पूरी लिस्ट
Pratk Sarin
Pratik Sarin
30 Sept 2025
3 मिनट में पढ़ें
Best V6 Engine Cars in India
कार नॉलेज
V6 इंजन से लैस बेस्ट कारें भारत में – ड्राइविंग के शौकीनों के लिए परफेक्ट चॉइस
Pratk Sarin
Pratik Sarin
30 Sept 2025
1 मिनट में पढ़ें
Ad