Cars24
Ad
Driving Without License Challan in India
Driving Without License Challan in India

बिना ड्राइविंग लाइसेंस गाड़ी चलाने पर कितना जुर्माना लगेगा? जानिए पूरी जानकारी

15 Dec 2025
Key highlights
  • 1
    भारत में बिना लाइसेंस गाड़ी चलाने पर ₹5,000 जुर्माना या 3 महीने तक जेल हो सकती है
  • 2
    पकड़े जाने पर आपकी गाड़ी जब्त हो सकती है और इंश्योरेंस क्लेम भी रिजेक्ट हो सकता है
  • 3
    आप चाहे तो चालान ऑनलाइन भरें या ई-चालान डिवाइस से तुरंत भुगतान करें
आउटलाइन

अगर आप खुली सड़कों पर ड्राइविंग को लेकर उत्साहित रहते हैं या कभी‑कभार चीज़ें भूल जाते हैं, तब भी भारत में बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने के लिए कोई वैध बहाना स्वीकार नहीं किया जाता। ट्रैफिक पुलिस आपको रोककर कारण पूछ सकती है, लेकिन यह तथ्य नहीं बदलता कि बिना लाइसेंस ड्राइविंग करना कानूनन गलत है।

 

मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के तहत भारत में किसी भी व्यक्ति के लिए मोटर वाहन चलाते समय वैध ड्राइविंग लाइसेंस साथ रखना अनिवार्य है। अगर आप भारत में बिना लाइसेंस ड्राइविंग करते हुए पकड़े जाते हैं, तो आपके सामने केवल चालान ही नहीं, बल्कि भारी जुर्माना, कोर्ट से समन और कुछ दुर्लभ मामलों में जेल भी हो सकती है।
 

यह लेख बताता है कि भारत में बिना ड्राइविंग लाइसेंस ड्राइविंग से जुड़े कानून क्या कहते हैं, क्या‑क्या पेनल्टी लागू होती हैं, और इस गलती को बार‑बार दोहराने पर आपको किन स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है।

 

क्या भारत में बिना ड्राइविंग लाइसेंस गाड़ी चलाना अवैध है?

 

मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 3 और धारा 181 के अनुसार, कोई भी व्यक्ति किसी सार्वजनिक स्थान पर वैध ड्राइविंग लाइसेंस के बिना मोटर वाहन नहीं चला सकता। यह सभी वाहनों पर लागू होता है—दो‑पहिया, कार या बड़ा कमर्शियल वाहन। बिना लाइसेंस ड्राइविंग करना कोई सामान्य गलती नहीं है। इसे एक संज्ञेय अपराध माना जाता है। इसका मतलब है कि ट्रैफिक पुलिस आपको रोक सकती है, मौके पर चालान काट सकती है, आपका वाहन जब्त कर सकती है और ज़रूरत पड़ने पर आपको कोर्ट में पेश होने के लिए कह सकती है।

 

इसमें ये स्थितियाँ भी शामिल होती हैं:

 

  • लर्नर लाइसेंस पर बिना L‑प्लेट और बिना सुपरविजन के ड्राइविंग 
  • एक्सपायर्ड ड्राइविंग लाइसेंस 
  • किसी और के लाइसेंस पर ड्राइव करना
     

यानी चाहे आप कितने भी अनुभवी चालक हों, अगर आपके पास अपना वैध ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है, तो हर बार गाड़ी चलाना कानून का उल्लंघन है।

 

भारत में बिना लाइसेंस ड्राइविंग करते हुए पकड़े जाने पर क्या होता है?

 

स्थिति और राज्य के अनुसार कार्रवाई भिन्न हो सकती है, लेकिन आमतौर पर यह प्रक्रिया होती है:

 

1. तुरंत रोकना और दस्तावेज़ की जांच

ट्रैफिक पुलिस आपको रोककर आपका लाइसेंस मांगती है। अगर आपके पास लाइसेंस नहीं है, तो मौके पर ही चालान जारी किया जाता है।

 

2. वाहन जब्त (सीज़) किया जा सकता है

अगर आप तेज गति, गलत ड्राइविंग या सड़क को बाधित करते हुए पकड़े गए हों, तो पुलिस आपका वाहन सीज़ कर सकती है।

 

3. कोर्ट समन (Court Summons)

यदि आप चालान का विरोध करते हैं या कई बार यह गलती दोहराते हैं, तो आपको कोर्ट में पेश होने का आदेश मिल सकता है। कोर्ट से अतिरिक्त दंड भी मिल सकता है।

 

4. बीमा प्रीमियम बढ़ सकता है

बिना लाइसेंस ड्राइविंग एक गंभीर उल्लंघन माना जाता है, जिसका असर भविष्य में वाहन बीमा प्रीमियम पर पड़ सकता है।

 

भारत में बिना ड्राइविंग लाइसेंस चलाने पर जुर्माना: कानून क्या कहता है?

 

सितंबर 2019 में लागू संशोधनों के बाद ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर जुर्मानों में बड़ी वृद्धि हुई है। बिना लाइसेंस वाहन चलाने पर लागू पेनल्टी नीचे दी गई है:

 

अपराधकानून की धाराजुर्माना / सज़ा
वैध ड्राइविंग लाइसेंस के बिना गाड़ी चलानाधारा 181₹5,000 या 3 महीने की जेल, या दोनों
बिना लाइसेंस वाले व्यक्ति को वाहन चलाने देनाधारा 180₹5,000 या 3 महीने की जेल, या दोनों
नाबालिग द्वारा वाहन चलानाधारा 199Aमालिक/अभिभावक पर ₹25,000 का जुर्माना + 3 साल जेल + वाहन का रजिस्ट्रेशन 12 महीने के लिए रद्द

 

भारत में बिना लाइसेंस चालान का भुगतान कैसे करें? (ऑनलाइन या ऑन‑द‑स्पॉट)

 

आजकल ट्रैफिक पुलिस के पास ई‑चालान डिवाइस होते हैं, जिनसे मौके पर ही चालान जारी किया जाता है। भुगतान के दो विकल्प होते हैं:

 

1. मौके पर चालान भुगतान (अगर पुलिस अधिकारी के पास मशीन हो)

 

आप फाइन इन तरीकों से भर सकते हैं:

 

  • UPI (Google Pay, PhonePe आदि) 
  • डेबिट/क्रेडिट कार्ड 
  • नकद
     

भुगतान के बाद आपको डिजिटल या प्रिंटेड रसीद अवश्य लेनी चाहिए।

 

2. बाद में ऑनलाइन भुगतान

 

यदि आप तुरंत भुगतान नहीं कर पाए या आपको पेपर चालान मिला, तो ऑनलाइन चालान भुगतान करें:

 

  1. echallan.parivahan.gov.in पर जाएँ 
  2. “Check Challan Status” पर क्लिक करें 
  3. चालान नंबर या वाहन नंबर दर्ज करें 
  4. चालान देखें 
  5. UPI / नेट बैंकिंग / कार्ड से भुगतान करें 
  6. रसीद सुरक्षित रखें
     

भारत में बिना लाइसेंस ड्राइविंग सिर्फ ‘छोटी गलती’ क्यों नहीं है?

 

₹5,000 जुर्माना असली समस्या नहीं है। बड़े जोखिम ये हैं:

 

बीमा मान्य नहीं होगा

 

अगर आप बिना लाइसेंस ड्राइविंग करते समय दुर्घटना में पड़ जाते हैं, तो आपका बीमा क्लेम रिजेक्ट हो जाएगा। पूरे नुकसान की भरपाई आपको खुद करनी होगी, जो लाखों तक जा सकती है।

 

कोर्ट केस की संभावना

 

बार‑बार गलती दोहराने पर या दुर्घटना होने पर मामला कोर्ट तक जा सकता है।

 

क्रिमिनल रिकॉर्ड बन सकता है

 

कुछ मामलों में यह आपके रिकॉर्ड में दर्ज हो सकता है, जिससे नौकरी, वीज़ा आदि पर असर पड़ सकता है।

 

भारत में ड्राइविंग लाइसेंस कैसे प्राप्त करें या नवीनीकृत करें?

 

1. नया ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया

 

  • Parivahan पोर्टल पर आवेदन करें
  • लर्नर लाइसेंस टेस्ट दें
  • 30 दिनों तक सुपरविजन में अभ्यास करें
  • ड्राइविंग टेस्ट दें 
  • पोस्ट द्वारा DL प्राप्त करें
     

2. एक्सपायर्ड ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण

 

  • Parivahan पोर्टल पर जाएँ 
  • पुराना DL, आयु और पते का प्रमाण अपलोड करें 
  • ₹200–₹500 तक का नवीनीकरण शुल्क भरें 
  • 40 वर्ष से अधिक होने पर मेडिकल सर्टिफिकेट जमा करें 
  • 1–3 हफ्तों में नया DL जारी हो जाएगा
     

अंतिम विचार: समझदारी से चलाएँ, कानून का पालन करें

 

अक्सर लोग सोचते हैं—“बस थोड़ी दूर जाना है, क्या फर्क पड़ेगा?” लेकिन बिना लाइसेंस ड्राइविंग कोई साधारण गलती नहीं है।

चाहे गाड़ी दो‑पहिया हो, छोटी कार हो या भारी वाहन—कानून सब पर एक‑सा लागू होता है। ₹5,000 का जुर्माना तो बस शुरुआत है। असली कीमत है—कानूनी जोखिम, बीमा समस्याएँ और आपकी सुरक्षा की जिम्मेदारी।

 

इसलिए—

 

  • लाइसेंस एक्सपायर है तो तुरंत रिन्यू करें।
  • लर्नर हैं तो अकेले ड्राइव बिल्कुल न करें।
     

सड़क पर कौशल जितना आवश्यक है, जिम्मेदारी उतनी ही जरूरी है। अगर आप सभी तरह केे चालानों के बारे में जानकारी चाहते हैं तो हमारा आर्टिकल भारत में 2025 के लिए ट्रैफिक के उल्लंघन और जुर्मानों की सूची पढ़िए।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

सभी को बड़ा करें
भारत में बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाने का जुर्माना क्या है?
अगर मैंने लाइसेंस के लिए आवेदन किया है, पर मिला नहीं—क्या मैं ड्राइव कर सकता हूँ?
क्या बिना लाइसेंस ड्राइव करना क्रिमिनल ऑफेंस है?
नाबालिग वाहन चलाते पकड़ा जाए तो क्या होता है?
क्या इस चालान का भुगतान ऑनलाइन किया जा सकता है?
Ad
1111 Number Plate Price
नियम और कानून
1111 नंबर प्लेट की कीमत क्या है? भारत में बुकिंग, नियम और पूरी प्रक्रिया
Pratik Sarin
Pratik Sarin
16 Dec 2025
1 मिनट में पढ़ें
e-challan-sanjog-portal
कार नॉलेज
पश्चिम बंगाल में संजोग पोर्टल क्या है? जानिए कैसे करता है ई-चालान सिस्टम काम
Pratik Sarin
Pratik Sarin
15 Dec 2025
1 मिनट में पढ़ें
Ad
Driving Without License Challan in India
नियम और कानून
बिना ड्राइविंग लाइसेंस गाड़ी चलाने पर कितना जुर्माना लगेगा? जानिए पूरी जानकारी
Pratik Sarin
Pratik Sarin
15 Dec 2025
1 मिनट में पढ़ें
The Cheapest Toyota Cars in India
कार नॉलेज
भारत में सबसे सस्ती टोयोटा कारें – कीमत और फीचर्स की पूरी लिस्ट
Pratik Sarin
Pratik Sarin
12 Dec 2025
2 मिनट में पढ़ें
Small Cars in India
कार नॉलेज
2025 की टॉप 10 छोटी कारें – नई कीमतें, माइलेज और फीचर्स के साथ पूरी लिस्ट
Pratik Sarin
Pratik Sarin
10 Dec 2025
4 मिनट में पढ़ें
DCT or DSG Automatic - How It Works?
कार नॉलेज
DCT vs DSG गियरबॉक्स: कौन बेहतर है और क्यों? पूरी गाइड यहां पढ़ें
Pratik Sarin
Pratik Sarin
10 Dec 2025
1 मिनट में पढ़ें
lok adalat
नियम और कानून
नेशनल लोक अदालत 2025: ट्रैफिक चालान भरने का सबसे तेज और आसान तरीका
Pratik Sarin
Pratik Sarin
10 Dec 2025
1 मिनट में पढ़ें
How to Renew RC After Expiry Online
कार नॉलेज
गाड़ी की एक्सपायर्ड RC ऑनलाइन रिन्यू कैसे करें? जानिए स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया
Pratik Sarin
Pratik Sarin
10 Dec 2025
1 मिनट में पढ़ें
complain against incorrect traffic challan
नियम और कानून
गलती से जारी किए गए ट्रैफिक चालान के खिलाफ शिकायत कैसे दर्ज करें
Pratik Sarin
Pratik Sarin
09 Dec 2025
1 मिनट में पढ़ें
CARS24’s Auction Model
कार नॉलेज
CARS24 की ऑक्शन टेक्नोलॉजी से पाएं यूज़्ड कार की हाईएस्ट कीमत – जानिए कैसे
Pratik Sarin
Pratik Sarin
09 Dec 2025
1 मिनट में पढ़ें
Ad