Cars24
Ad
Track Driving Licence Status Online in Maharashtra – DL Application Status in Maharashtra
Track Driving Licence Status Online in Maharashtra – DL Application Status in Maharashtra

महाराष्ट्र में ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें – आसान तरीका

09 Sept 2025
Key highlights
  • 1
    ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस ऑनलाइन चेक करने का आसान तरीका – बस एप्लिकेशन नंबर चाहिए
  • 2
    RTO पोर्टल पर DL Extract और Backlog कैसे देखें? जानिए पूरी प्रक्रिया
  • 3
    लाइसेंस स्टेटस “Pending” या “Approved” दिखा रहा है? जानिए क्या करना है आगे
आउटलाइन

ड्राइविंग लाइसेंस सड़क पर आपकी स्वतंत्रता और मोबिलिटी की चाबी है। अगर आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है और आप वाहन चलाते हैं, तो यह न सिर्फ दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ाता है बल्कि ट्रैफिक नियमों की अनदेखी, अव्यवस्था और कानून व्यवस्था की धज्जियाँ उड़ाने जैसा है।

 

सरकार ने यह अनिवार्य किया है कि हर वाहन चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। यह न केवल कानूनी अनुपालन सुनिश्चित करता है बल्कि सुरक्षित और ज़िम्मेदार ड्राइविंग की गारंटी भी देता है। मान्य ड्राइविंग लाइसेंस होने पर आप बिना किसी झिझक और रुकावट के कहीं भी गाड़ी चला सकते हैं।

 

अगर आप अपना लाइसेंस बनवा रहे हैं और इंतज़ार थोड़ा मुश्किल लग रहा है, तो आप महाराष्ट्र में ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस का स्टेटस चेक करके आसानी से जान सकते हैं कि आपका आवेदन किस स्थिति में है।

 

महाराष्ट्र में ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन की स्थिति ऑनलाइन कैसे चेक करें?

 

ड्राइविंग लाइसेंस का आवेदन स्टेटस ऑनलाइन चेक करने के दो तरीके हैं:

 

  • Sarathi Parivahan पोर्टल के ज़रिए
     
  • महाराष्ट्र स्टेट ट्रांसपोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट से
     

Sarathi Parivahan पोर्टल से डीएल स्टेटस चेक करने का तरीका

 

स्टेप 1: आधिकारिक परिवहन वेबसाइट पर जाएँ – https://parivahan.gov.in/parivahan/

 

Driving Licence Status Check Step 1

 

स्टेप 2: आप Sarathi Parivahan पोर्टल पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे। यहाँ “Driving Licence Related Services” चुनें।

 

स्टेप 3: अपनी राज्य का चयन करें।

 

Driving Licence Status Check Step 2

 

स्टेप 4: उपलब्ध विकल्पों में से “Application Status” पर क्लिक करें।

 

स्टेप 5: अब अपना एप्लिकेशन नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड दर्ज करें।

 

Driving Licence Status Check Step 3

 

स्टेप 6: “Submit” पर क्लिक करें। आपका आवेदन स्टेटस आपकी स्क्रीन पर दिख जाएगा।

 

महाराष्ट्र क्षेत्रीय परिवहन पोर्टल से डीएल स्टेटस चेक करने का तरीका

 

स्टेप 1: महाराष्ट्र क्षेत्रीय परिवहन (RTO) की वेबसाइट पर जाएँ। मुख्य मेनू से “Citizen Service” चुनें और फिर “Learner’s Permit” पर क्लिक करें। अब “Apply Online” पर क्लिक करें।

 

Driving Licence Status Check Step 4

 

स्टेप 2: यह आपको Sarathi Parivahan पोर्टल पर रीडायरेक्ट कर देगा।

 

स्टेप 3: “Application Status” पर क्लिक करें।

 

स्टेप 4: अपना एप्लिकेशन नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड दर्ज करें।

 

स्टेप 5: “Submit” पर क्लिक करें और आपका आवेदन स्टेटस स्क्रीन पर दिखाई देगा।

 

DL Extract और DL Backlog क्या है?

 

DL Extract का मतलब है आपके ड्राइविंग लाइसेंस का वेरिफिकेशन प्रोसेस, जो विदेशों में इस्तेमाल के लिए जरूरी होता है। यह एक तरह का वेरिफिकेशन लेटर/No Objection Certificate (NOC) है, जिससे भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस को विदेश में उपयोग करने की अनुमति मिलती है।

नोट: अगर आप DL Extract के लिए आवेदन करना चाहते हैं या उसका स्टेटस चेक करना चाहते हैं, तो Sarathi Parivahan पोर्टल पर जाकर ऊपर बताए गए स्टेप्स का पालन करें।

 

DL Backlog तब होता है जब आपके ड्राइविंग लाइसेंस का डेटा अभी तक डिजिटाइज़ नहीं हुआ हो और उसे मैन्युअली दर्ज करना पड़े। ट्रांसपोर्ट विभाग यह डेटा एंट्री अपनी तरफ से करता है, लेकिन अगर आपका डेटा अपलोड नहीं हुआ है, तो आप अपने ज़ोनल ऑफिस या ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट से संपर्क कर सकते हैं।

 

नोट: अगर आप चाहते हैं कि आपका DL Backlog डेटा डिजिटल रिकॉर्ड्स में जोड़ा जाए, तो आपको अपने सभी ज़रूरी दस्तावेज़ों के साथ ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ऑफिस जाना होगा, जहाँ वेरिफिकेशन के बाद डेटा एंट्री होगी।

 

महाराष्ट्र में DL स्टेटस चेक करने के लिए कुछ ज़रूरी टिप्स

 

  • ड्राइविंग लाइसेंस मिलने में ड्राइविंग टेस्ट की तारीख से लगभग 30 दिन लग सकते हैं।
     
  • RTO तीन हफ्तों के भीतर लाइसेंस जारी करता है और इसे आपके रजिस्टर्ड पते पर डाक से भेज देता है।
     
  • RTO के नियम और प्रक्रियाएँ समय-समय पर बदलती रहती हैं, इसलिए स्टेटस नियमित रूप से चेक करना बेहतर है।
     
  • लाइसेंस की एक्सपायरी डेट ध्यान में रखें और समय से पहले रिन्यूअल के लिए आवेदन करें।
     
  • ड्राइविंग लाइसेंस के लिए सबसे पहले लर्नर लाइसेंस होना ज़रूरी है। बिना लर्नर लाइसेंस आप स्थायी DL के लिए आवेदन नहीं कर सकते।
     
  • अगर लाइसेंस खो गया है, चोरी हो गया है, फट गया है या खराब हो गया है तो आप डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं।
     
  • वैध ड्राइविंग लाइसेंस रखने वाला कोई भी व्यक्ति इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकता है, जिसे लगभग हर देश में इस्तेमाल किया जा सकता है।
     

भारत में ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ी ज़रूरी बातें

 

  • ड्राइविंग लाइसेंस जारी होने की तारीख से अधिकतम 20 साल तक या 50 साल की उम्र तक (जो पहले आए) वैध होता है। रिन्यूअल के समय पुराना लाइसेंस जब्त कर लिया जाता है और उसी दिन नया लाइसेंस जारी किया जाता है। अगर तुरंत न मिले, तो आप ऑनलाइन स्टेटस चेक कर सकते हैं।
     
  • ड्राइविंग टेस्ट पास करने के बाद RTO को आपके पते पर लाइसेंस भेजने में औसतन 30 दिन लगते हैं।
     
  • अगर लाइसेंस चोरी हो जाए, खो जाए या खराब हो जाए, तो आप RTO से डुप्लीकेट लाइसेंस बनवा सकते हैं। इसके लिए डॉक्यूमेंटेशन पूरा होने के बाद आप स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
     
  • अगर ऑनलाइन स्टेटस में जानकारी न मिले, तो अपने नज़दीकी RTO ऑफिस से संपर्क करें।

 

उम्मीद करता हूं कि आप ड्राइविंग लाइसेंस का स्टे्टस ऑनलाइन देखना सीख गए होंगे। और अगर आपने अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया है तो आप कार या बाइक खरीदने की भी सोच रहे होंगे। पर क्या आपको पता है कार के इंजन के प्रकार के अनुसार कारों पर टैक्स की दरें भी अलग-अलग होती हैं। 
 

और अगर आप एक सीएनजी कार खरीदते हैं तो बहुत सारा रोड टैक्स बचा सकते हैं। इसलिए अपना मनपसंद वाहन खरीदने से पहले एक बार महाराष्ट्र में अलग-अलग प्रकार के वाहनों पर लगने वाले रोड टैक्स के बारे में जानकारी ले लीजिए। और उसके लिए आपको  हमारा आर्टिकल महाराष्ट्र रोड टैक्स से जुड़ी पूरी गाइड पढ़ना होगा।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

सभी को बड़ा करें
Q. महाराष्ट्र में ड्राइविंग लाइसेंस पाने में कितना समय लगता है?
Q. DL और DL Extract में क्या अंतर है?
Q. ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेक करने के लिए कोई फीस लगती है?
Q. क्या लर्नर लाइसेंस के साथ पब्लिक रोड पर गाड़ी चला सकते हैं?
Q. लर्नर लाइसेंस कितने समय तक वैध होता है?
Q. क्या लर्नर लाइसेंस का नवीनीकरण किया जा सकता है?
Q. अगर मैं ड्राइविंग टेस्ट पहली बार में फेल हो जाऊँ तो क्या फिर से दे सकता हूँ?
Q. भारत में गाड़ी चलाने की कानूनी उम्र क्या है?
Q. अगर मेरे पास पहले से ड्राइविंग लाइसेंस है तो उसका स्टेटस कैसे चेक करूँ?
Q. DigiLocker पर ड्राइविंग लाइसेंस कैसे डाउनलोड करें?
Ad
honda amaze
खरीदें और बेचें
Honda Amaze में सबसे ज़्यादा आने वाली दिक्कतें – कारण और आसान समाधान
Pratik Sarin
Pratik Sarin
06 Nov 2025
1 मिनट में पढ़ें
How to Check My Driving Licence Status & Delivery Time.jpg
नियम और कानून
ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस कैसे चेक करें? आवेदन नंबर से डिलीवरी टाइम जानें
Pratik Sarin
Pratik Sarin
06 Nov 2025
1 मिनट में पढ़ें
Ad
Road Tax in Uttar Pradesh
नियम और कानून
उत्तर प्रदेश में रोड टैक्स कैसे भरें? जानिए फीस, दस्तावेज और नियम
Pratik Sarin
Pratik Sarin
05 Nov 2025
1 मिनट में पढ़ें
verna
खरीदें और बेचें
Hyundai Verna ओनर्स ध्यान दें – ये 7 आम दिक्कतें और उनके समाधान
Pratik Sarin
Pratik Sarin
05 Nov 2025
1 मिनट में पढ़ें
renault kwid
खरीदें और बेचें
Renault Kwid में आने वाली आम दिक्कतें – कारण और आसान समाधान
Pratik Sarin
Pratik Sarin
04 Nov 2025
1 मिनट में पढ़ें
fastest buggati
कार नॉलेज
2025 की सबसे तेज़ Bugatti कारें – परफॉर्मेंस, तकनीक और इंजन पावर
Pratik Sarin
Pratik Sarin
03 Nov 2025
1 मिनट में पढ़ें
Himachal Pradesh road tax 2025
नियम और कानून
हिमाचल प्रदेश रोड टैक्स गाइड 2025: जानें फीस, दस्तावेज़ और प्रक्रिया
Pratik Sarin
Pratik Sarin
03 Nov 2025
1 मिनट में पढ़ें
Top 10 Best Small Automatic Cars in India
कार नॉलेज
2025 में भारत की टॉप 10 छोटी ऑटोमैटिक कारें – कीमत, माइलेज और फीचर्स के साथ
Pratik Sarin
Pratik Sarin
30 Oct 2025
4 मिनट में पढ़ें
LED Projector and Reflector Headlamp
कार नॉलेज
LED प्रोजेक्टर vs रिफ्लेक्टर हेडलाइट: कौन-सी हेडलाइट टेक्नोलॉजी है बेहतर और क्यों?
Pratik Sarin
Pratik Sarin
17 Oct 2025
1 मिनट में पढ़ें
road tax in madhya pradesh
कार नॉलेज
मध्यप्रदेश में रोड टैक्स की पूरी जानकारी – रजिस्ट्रेशन से पहले जानें
Pratik Sarin
Pratik Sarin
17 Oct 2025
1 मिनट में पढ़ें
Ad