Cars24
Ad
How to apply for driving licence in Punjab
How to apply for driving licence in Punjab

पंजाब में ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं? जानें ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रक्रिया

01 Oct 2025
Key highlights
  • 1
    पंजाब में ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन किया जा सकता है
  • 2
    पंजाब में ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता 20 साल या लाइसेंस धारक की उम्र 50 साल होने तक
  • 3
    पंजाब में ड्राइविंग टेस्ट में 4-व्हीलर के लिए 6 और 2-व्हीलर के लिए 3 लेवल होते हैं
आउटलाइन

पंजाब में हर 1,000 नागरिकों में से 324 के पास वाहन हैं, जिसकी वजह से पंजाब, भारत के सबसे ज्यादा मोटर वाहन रखने वाले राज्यों में से एक है. हालांकि, वाहन और रोड इंफ्रस्ट्रक्चर बढ़ने के साथ ही, पंजाब में घातक सड़क दुर्घटनाएं भी बढ़ी हैं. यह समस्या हल करने के लिए, पंजाब सरकार ने जनवरी 2024 में ‘सड़क सुरख्या फोर्स’ (SSF) या रोड सेफ्टी फोर्स की शुरुआत की. इस खास फोर्स को राज्य और नैशनल हाईवे पर गश्त करने का काम दिया गया है, ताकि सड़क सुरक्षा बढ़ाई जा सके. सड़क सुरक्षा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा यह पक्का करना है कि सड़कों पर सिर्फ वे लोग वाहन चलाएं, जिन्होंने सही से ट्रेनिंग ली है और जो इसके योग्य हैं. यहीं पर RTO के नेटवर्क और कड़ी टेस्टिंग व वेरिफिकेशन अहम भूमिका निभाते हैं. पंजाब में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में जानने के लिए आगे पढ़ें, जिसमें योग्य होने की शर्तों, जरूरी दस्तावेजों, फीस स्ट्रक्चर और ड्राइविंग टेस्ट की तैयारी के सुझाव शामिल हैं. 

 

पंजाब में ड्राइविंग लाइसेंस के प्रकार 

 

ड्राइविंग लाइसेंस की तीन बड़ी कैटेगरी हैं – एक निजी वाहनों के लिए, दूसरी कैटेगरी कमर्शियल वाहनों के लिए और तीसरी कैटेगरी में इंटरनल ड्राइविंग परमिट आते हैं. इनमें आगे भी दो प्रकार हैं – लर्नर लाइसेंस और परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस.

 

  1. निजी वाहनों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस: इस प्रकार का लाइसेंस किसी लाइसेंस रखने वाले व्यक्ति को दो पहिए वाले वाहन और हल्के मोटर वाहन चलाने की सुविधा देता है, जैसे कि नॉन-ट्रांसपोर्ट कामों के लिए कार. इनमें से किसी भी वाहन को चलाने के लिए परमानेंट लाइसेंस बनवाने से पहले, किसी व्यक्ति को लाइसेंस के लिए नॉलेज टेस्ट देकर अपना लर्नर लाइसेंस बनवाना होगा. कोई व्यक्ति परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए सिर्फ तब आवेदन कर सकता है, जब उसे लर्नर लाइसेंस मिले हुए 30 दिन हो गए हों. आवेदक को परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस सिर्फ तब दिया जाता है, जब वह अपने प्रैक्टिकल ड्राइविंग टेस्ट में पास हो जाता है. लाइसेंस में यह भी दिखाया जाता है कि लाइसेंस रखने वाले व्यक्ति के पास सिर्फ दो पहिए वाले, सिर्फ चार पहिए वाले या दो पहिए और चार पहिए वाले वाहन, दोनों चलाने की परमिशन है. 

     

  2. कमर्शियल वाहनों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस: सवारी या सामान ढोने वाले कमर्शियल वाहनों को चलाने के लिए, इस प्रकार के लाइसेंस की जरूरत होती है. लाइसेंस को कई कैटेगरी में बांटा गया है: मध्यम भार का सामान ढोने वाला वाहन (MGV), सामान डिलीवर करने या सवारियों के ट्रांसपोर्ट के लिए हल्का मोटर वाहन (LMV), भारी मोटर वाहन (HMV), भारी सामान ढोने वाला मोटर वाहन (HGMV), भारी पैंसजर मोटर वाहन (HPMV), भारी ट्रांसपोर्ट वाहन (HTV) और ट्रेलर चलाने के लिए कैटेगरी. सवारी वाले कमर्शियल वाहनों के लिए यह लाइसेंस तब जरूरी हो जाता है, जब आठ से ज्यादा सवारी के बैठने की जगह हो. 

     

  3. इंटरनैशनल ड्राइविंग परमिट (IDP): भारत का वह नागरिक इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट बनवा सकता है जिसके पास मान्य ड्राइविंग लाइसेंस हो. इस लाइसेंस की मदद से वे उन अन्य देशों में वाहन चला सकते हैं जहां वे जा सकते हैं. IDP की वैधता एक साल तक रहती है.

     

पंजाब में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने से जुड़ी योग्यता की शर्तें क्या हैं

 

पंजाब में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने के लिए, ये शर्तें पूरी करनी होंगी: 

 

  1. दो पहिए वाला वाहन (बिना गियर वाला, 50cc तक): आवेदक की उम्र कम-से-कम 16 साल होनी चाहिए, उन्हें ट्रैफिक के नियमों और कानूनों की समझ होनी चाहिए. साथ ही, उन्हें उम्र और पते के वेरिफिकेशन के लिए दस्तावेज देने होंगे. माता-पिता या अभिभावकों की ओर से सहमति पत्र मिलना भी जरूरी है.
  2. मोटर वाहन और दो पहिए वाला वाहन (गियर वाले): आवेदक की उम्र कम-से-कम 18 साल होनी चाहिए, उनके पास मान्य लर्नर लाइसेंस होना चाहिए. साथ ही, परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने के लिए उनके पास सभी जरूरी दस्तावेज होने चाहिए. 
  3. कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस: पंजाब में, कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक की उम्र कम-से-कम 18 साल तक होनी चाहिए. इसके अलावा, उनकी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं कक्षा तक होनी चाहिए, उन्होंने सरकारी स्कूल में ड्राइविंग की ट्रेनिंग पूरी की हो और उन्हें उम्र और पते के प्रमाण (एड्रेस प्रूफ) के लिए मान्य दस्तावेज देने होंगे.
  4. इंटरनैशनल ड्राइविंग परमिट: आवेदक भारतीय नागरिक होने चाहिए और उनके पास मान्य ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए. उन्हें मान्य पासपोर्ट, उस देश के वीजा की जरूरत पड़ सकती है जहां वे जाएंगे. साथ ही, वेरिफिकेशन के लिए अभी की फ्लाइट टिकट की जानकारी की जरूरत पड़ सकती है. 

     

पंजाब में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करते समय कौन-से दस्तावेज जरूरी होते हैं

 

 यहां उन दस्तावेजों की सूची दी गई है जिनकी किसी आवेदक को ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करते समय जरूरत होगी. 

 

  1. उम्र का प्रमाण: उम्र के प्रमाण के लिए ये दस्तावेज स्वीकार किए जाते हैं:
    1. आधार कार्ड
    2. PAN कार्ड
    3. जन्म प्रमाण पत्र 
    4. मैट्रिक सर्टिफिकेट या स्कूल से ट्रांसफर का सर्टिफिकेट
    5. वोटर ID कार्ड
  2. पते का प्रमाण: पते के प्रमाण के लिए ये दस्तावेज स्वीकार किए जाते हैं:  
    1. पासपोर्ट 
    2. आधार कार्ड 
    3. राशन कार्ड
    4. बिजली का बिल या टेलिफोन का बिल, जिस पर आवेदक का पता दिया गया हो 
    5. वोटर ID कार्ड
    6. जीवन बीमा पॉलिसी के दस्तावेज 
  3. आवेदक का हाल ही का पासपोर्ट साइज फोटो 
  4. अगर आवेदक की उम्र 40 साल से ज्यादा है, तो उन्हें मेडिकल सर्टिफिकेट (फॉर्म 1A) देना होगा.
  5. अगर आवेदक की उम्र 16 साल है (मतलब 18 साल से कम है), तो माता-पिता या अभिभावकों को सहमति पत्र देना होगा. यह नियम सिर्फ उन दो पहिए वाले वाहनों के लिए मान्य है जो बिना गियर वाले हैं और जिनकी इंजन क्षमता 50cc से कम है.
  6. ठीक से भरा गया आवेदन फॉर्म 4 

     

पंजाब में ड्राइविंग लाइसेंस का फीस स्ट्रक्चर 

 

उद्देश्यफीस
सभी कैटेगरी के वाहनों के लिए लर्नर लाइसेंस जारी करना  150 रुपये
लर्नर लाइसेंस बनवाने के लिए टेस्ट की फीस 50 रुपये
लर्नर लाइसेंस बनवाने के लिए फिर से टेस्ट की फीस50 रुपये
वाहन की किसी भी कैटेगरी के लिए ड्राइविंग टेस्ट (परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने के लिए) 300 रुपये
वाहन की किसी भी कैटेगरी के लिए फिर से ड्राइविंग टेस्ट देना300 रुपये
ड्राइविंग लाइसेंस जारी करना 200 रुपये
इंटरनैशनल ड्राइविंग परमिट (IDP) जारी करना1000 रुपये
पहले से बने हुए ड्राइविंग लाइसेंस में वाहन की कोई भी कैटेगरी जोड़ना 500 रुपये
स्मार्ट कार्ड जारी करना 200 रुपये

पंजाब में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका 

 

पंजाब में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के दो तरीके हैं – 'परिवहन' वेबसाइट के जरिए या राज्य की परिवहन वेबसाइट के जरिए. कृपया ध्यान दें कि परमानेंट DL के लिए अप्लाई करने से पहले लर्नर लाइसेंस बनवाना जरूरी है. आवेदक लर्नर लाइसेंस और ड्राइविंग लाइसेंस, दोनों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है. विस्तार से निर्देश पाने के लिए, कृपया नीचे दिए गए स्टेप देखें:

 

  1. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने 'परिवहन सेवा' वेबसाइट बनाई थी, ताकि परिवहन से जुड़े अलग-अलग प्रोसेस को एक ही जगह पर रखा जा सके. यहां बताया गया है कि कोई आवेदक किस तरह वेबसाइट पर नए ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकता है. 

     

स्टेप 1: परिवहन वेबसाइट पर जाएं

 

Visit the Parivahan website Punjab

 

स्टेप 2: होम पेज पर, ‘License Related Services’ सेक्शन पर क्लिक करें.

 

License Related Services Punjab

 

स्टेप 3: इस सेक्शन के तहत, ‘Drivers/ Learners License’ चुनें और ‘More’ पर क्लिक करें.

 

Drivers-Learners Licence Punjab

 

स्टेप 4: इससे आपको Sarathi.Parivahan वेबसाइट पर भेज दिया जाएगा. होमपेज पर, ड्रॉप-डाउन मेनू से पंजाब चुनें.

 

स्टेप 5: इसके बाद, पंजाब सरकार के परिवहन विभाग का सेक्शन खुल जाएगा. पॉप-अप बंद करने के लिए ‘Skip’ पर क्लिक करें और फिर ‘Apply for Driving License’ पर क्लिक करें.

 

Apply for Driving License

 

स्टेप 6: अगले पेज पर उन सभी स्टेप या लेवल की लिस्ट दी जाएगी, जिसमें नए ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने के बारे में बताया गया है. ‘Continue’ पर क्लिक करने से पहले, ध्यान से पढ़ें.

 

applying for a new driving licence

 

स्टेप 7: जरूरी जानकारी डालें, जैसे कि लर्नर लाइसेंस का नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड. 

 

 learner’s licence number, date of birth

 

स्टेप 8: सिस्टम, रजिस्टर किया गया मोबाइल नंबर दिखाएगा, जिससे आवेदक को 'Generate OTP' पर क्लिक करने के लिए कहा जाएगा. ऐसा करने से आधार कार्ड से लिंक किए गए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा. OTP डालें और ‘Authenticate with Sarathi’ पर क्लिक करें.

 

स्टेप 9: अगले सेक्शन में, पहले से भरी हुई पूरी जानकारी को फिर से देख लें, जैसे आवेदक का नाम, पता और अन्य जानकारी. नीचे की ओर स्क्रॉल करें और लाइसेंस के लिए जरूरी वाहन के प्रकार चुनें. ‘Submit’ पर क्लिक करें. 

 

स्टेप 10: पॉप-अप में उस पते का प्रीव्यू दिखाया जाएगा, जिसे स्मार्ट कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस पर प्रिंट किया जाएगा. आगे बढ़ने के लिए ‘Ok’ पर क्लिक करें.

 

स्टेप 11: नए आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारी डालें. जब आप 'Submit' पर क्लिक कर देंगे, तो आपको आवेदन नंबर मिल जाएगा. दी गई जानकारी देख लें और 'Next' पर क्लिक करें.

 

स्टेप 12: कैप्चा कोड डालें और ‘Submit’ पर क्लिक करें. इसके बाद, jpeg, jpg या pdf फॉर्मेट में जरूरी दस्तावेज अपलोड करने के लिए ‘Proceed’ पर क्लिक करें. फाइल का साइज ज्यादा-से-ज्यादा 500 KB तक होना चाहिए. 

 

स्टेप 13: जरूरी दस्तावेज अपलोड कर देने के बाद, ‘Confirm’ पर क्लिक करें. सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करने तक यह प्रक्रिया जारी रखें. सभी दस्तावेज अपलोड करने के बाद, 'Next' चुनें. 

 

स्टेप 14: इसके बाद, ड्राइविंग लाइसेंस के लिए फीस का भुगतान ऑनलाइन करना होगा. भुगतान की प्रक्रिया पूरा हो जाने के बाद, आवेदक भुगतान की रसीद प्रिंट कर सकता है.

 

स्टेप 15: रसीद प्रिंट करने के बटन के ठीक आगे 'Home' बटन दिखाई देगा. इस लिंक पर क्लिक करने से आवेदन देने वाले व्यक्ति को ड्राइविंग लाइसेंस सेवाओं वाले पेज पर भेजा जाएगा.

 

स्टेप 16: यहां पहुंचने पर, सबसे ऊपर दाईं ओर ‘Application Status’ पर क्लिक करें और जरूरी जानकारी भरें, जैसे कि ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन का नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा. 

 

स्टेप 17: इससे स्टेटस पेज खुल जाएगा, जहां आवेदक को दिखाई देगा कि पहले तीन स्टेप पूरे कर लिए गए हैं, जैसे कि आवेदन की जानकारी भरना, दस्तावेज अपलोड करना और आवेदन के लिए भुगतान, 

 

स्टेप 18: अगला स्टेप होता है ड्राइविंग टेस्ट बुक करना. स्टेटस के नीचे ‘Proceed’ पर क्लिक करें 

 

स्टेप 19: कैप्चा कोड भरें और ‘Submit’ पर क्लिक करें. इसके बाद, वे वाहन चुनें जिनके लिए आप ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं और 'Proceed to book' पर क्लिक करें. इस बात का ध्यान रखें कि आपको अलग-अलग प्रकार की वाहन कैटेगरी के लिए अलग-अलग ड्राइविंग टेस्ट देना होगा. 

 

स्टेप 20: इससे आपको एक कैलेंडर दिखाई देगा जहां हरे रंग की तारीखों पर टेस्ट के लिए स्लॉट बुक किया जा सकता है. टेस्ट के लिए मनचाही तारीख और समय चुनें और और ‘Book Slot’ पर क्लिक करें. 

 

स्टेप 21: आपके मोबाइल नंबर पर भेजा गया सुरक्षा कोड डालें और ‘confirm to book slot’ पर क्लिक करें. 

 

  1. पंजाब राज्य की परिवहन वेबसाइट के जरिए ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करना 

     

स्टेप 1: पंजाब राज्य की परिवहन वेबसाइट पर जाएं

स्टेप 2: होम पेज पर नीचे की ओर स्क्रॉल करके हाइपरलिंक किए गए सेक्शन “Apply for inclusion of your Driving Licence in SARATHI” पर जाएं

स्टेप 3: इस पर क्लिक करने से आपको Sarathi.Parivahan वेबसाइट पर भेजा जाएगा. वहां ड्रॉप-डाउन मेनू में पंजाब चुनें. 

स्टेप 4: पिछले सेक्शन से स्टेप 5 पर वापस जाएं और उन्हीं स्टेप को दोहराएं. 

 

पंजाब में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑफलाइन आवेदन करना

 

ऑफलाइन ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने के लिए, व्यक्ति को आवेदन देने के लिए क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) जाना होगा. 

स्टेप 1: किसी व्यक्ति को लाइसेंस बनवाने वाला फॉर्म लेने के लिए नजदीकी RTO में जाना होगा. इसके अलावा अगर आप चाहें, तो परिवहन वेबसाइट पर जाकर फॉर्म 4 डाउनलोड कर सकते हैं.  

स्टेप 2: आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारी ठीक से भरें. आवेदक को फॉर्म के साथ जमा करने के लिए जरूरी दस्तावेजों की खुद से अटेस्ट की गई फोटोकॉपी लेकर जानी होंगी.

स्टेप 3: RTO में जाकर भरा हुआ फॉर्म और फीस जमा करें. RTO से पेमेंट की रसीद मिलेगी. आवेदक इस रसीद की मदद से RTO में ड्राइविंग टेस्ट देने के लिए स्लॉट बुक कर सकता है.  

स्टेप 4: आवेदन की प्रक्रिया में ड्राइविंग टेस्ट का स्लॉट आखिरी स्टेप है. आवेदक को तय की गई तारीख पर टेस्ट देना होगा और अगर वह टेस्ट में पास हो जाता है, तो आवेदन को मंजूरी के लिए भेज दिया जाएगा. 

 

पंजाब में RTO ड्राइविंग टेस्ट की प्रक्रिया

 

परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस पाने से पहले, आवेदक को ड्राइविंग टेस्ट पास करना होगा. टेस्ट वाले दिन, आवेदक को ड्राइविंग इंस्पेक्टर की निगरानी में ड्राइविंग करके दिखानी होगी. 1 जून, 2024 से, RTO में जाकर ड्राइविंग टेस्ट देना अनिवार्य नहीं है. आप ऐसे निजी ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल में भी टेस्ट दे सकते हैं, जो टेस्ट कराने और सर्टिफिकेट जारी करने के लिए मान्यता प्राप्त हो.

ड्राइविंग टेस्ट में आवेदन देने वाले व्यक्ति के ड्राइविंग कौशल और ट्रैफिक के नियमों और कानूनों का पालन करने की क्षमता का मूल्यांकन किया जाता है. इस टेस्ट में कई लेवल होते हैं और एक लेवल को पूरा करने के बाद ही, अगले लेवल पर जाया जा सकता है. किसी भी लेवल पर फेल होने पर पूरा टेस्ट फेल माना जाता है और आवेदन देने वाला व्यक्ति एक हफ्ते बाद ही फिर से टेस्ट दे सकता है. आवेदक को तय समय-सीमा के अंदर हर लेवल पूरा करना होगा. अगर वह किसी लेवल पर गलती करता है या जरूरी अंक नहीं पाता है, तो वह लेवल को दोहरा सकता है, लेकिन इसकी संख्या सीमित होती है. एक ट्रैफिक इंस्पेक्टर, निरीक्षण बॉक्स से टेस्ट पर नजर रखता है और ड्राइवर की परफॉर्मेंस के आधार पर तय करता है कि वह पास होगा या फेल.

आवेदक को आम तौर पर इस तरह की चीजों के लिए टेस्ट किया जाता है:

 

पंजाब में चार पहिए वाले वाहनों के लिए ड्राइविंग टेस्ट:   

  1. रिवर्स (उल्टा) चलाना और S बनाना: इसमें कार को रिवर्स (बैक गियर) और S आकार में चलाया जाता है. 
  2. 8 का अंक बनाना: कार को 8 के अंक जैसा आकार बनाते हुए लूप में चलाना होता है.
  3. पैरलल (समानांतर) पार्किंग: आवेदक को अपनी गाडी को थोड़ा आगे बढ़ाना होगा और फिर इसे उल्टा चलाते हुए फुटपाथ के समानांतर पार्क करना होगा. 
  4. ढलान (ऊपर की ओर): इस लेवल में ड्राइवर की ढलान वाली सड़कों पर कुशलता के साथ ड्राइव करने की क्षमता का आकलन किया जाता है, जिसमें यह भी देखा जाता है कि वे वाहन को पीछे जाए दिए बिना या बहुत ज्यादा रिवर्स किए बिना किस तरह वाहन को रोकते हैं और फिर से वाहन चलाना शुरू करते हैं.

पंजाब में दो पहिए वाले वाहनों के लिए ड्राइविंग टेस्ट:

  1. घुमावदार ट्रैक: दो पहिए वाले वाहन को दाएं-बाएं वाले क्रम में चलाया जाना चाहिए (यह लगभग ऐसा लगता है जैसे कि 8 अंक को दो बार बनाना). इस लेवल में कोई गलती नहीं होनी चाहिए या इसमें फिर से कोशिश करने का मौका नहीं दिया जाता. 
  2. अचानक ब्रेक लगाना: इस लेवल में तुरंत ब्रेक लगाने की क्षमता को टेस्ट किया जाता है. इस लेवल में कोई गलती नहीं होनी चाहिए. इसमें फिर से कोशिश करने का मौका नहीं दिया जाता. साथ ही, यह भी जरूरी है कि आपका पैर जमीन पर न पड़े.  

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

सभी को बड़ा करें
सवाल: क्या मेरे पास पंजाब में लर्नर लाइसेंस के साथ सार्वजनिक सड़कों पर वाहन चलाने की परमिशन है?
सवाल: क्या पंजाब में मेरे पास लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस को रिन्यू कराने की सुविधा है?
सवाल: मैं पंजाब में DigiLocker पर अपना ड्राइविंग लाइसेंस कैसे डाउनलोड करूं?
सवाल: पंजाब में ड्राइविंग लाइसेंस कितने समय के लिए मान्य होता है?
सवाल: क्या मैं इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकता हूं?
सवाल: अगर पंजाब में मेरा ड्राइविंग लाइसेंस खो जाता है, तो मुझे क्या करना चाहिए?
सवाल: पंजाब में ड्राइविंग टेस्ट में क्या-क्या होता है?
सवाल: क्या पंजाब में कोई अतिरिक्त फीस ली जाती है?
सवाल: पंजाब में ड्राइविंग लाइसेंस में कोई बदलाव करने का क्या तरीका है?
सवाल: पंजाब में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए पता कैसे बदलें?
सवाल: क्या ड्राइविंग टेस्ट देने के लिए मुझे अपनी कार या बाइक ले जानी होगी?
Ad
The Cheapest Toyota Cars in India
कार नॉलेज
भारत में सबसे सस्ती टोयोटा कारें – कीमत और फीचर्स की पूरी लिस्ट
Pratik Sarin
Pratik Sarin
12 Dec 2025
2 मिनट में पढ़ें
Small Cars in India
कार नॉलेज
2025 की टॉप 10 छोटी कारें – नई कीमतें, माइलेज और फीचर्स के साथ पूरी लिस्ट
Pratik Sarin
Pratik Sarin
10 Dec 2025
4 मिनट में पढ़ें
Ad
DCT or DSG Automatic - How It Works?
कार नॉलेज
DCT vs DSG गियरबॉक्स: कौन बेहतर है और क्यों? पूरी गाइड यहां पढ़ें
Pratik Sarin
Pratik Sarin
10 Dec 2025
1 मिनट में पढ़ें
lok adalat
नियम और कानून
नेशनल लोक अदालत 2025: ट्रैफिक चालान भरने का सबसे तेज और आसान तरीका
Pratik Sarin
Pratik Sarin
10 Dec 2025
1 मिनट में पढ़ें
How to Renew RC After Expiry Online
कार नॉलेज
गाड़ी की एक्सपायर्ड RC ऑनलाइन रिन्यू कैसे करें? जानिए स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया
Pratik Sarin
Pratik Sarin
10 Dec 2025
1 मिनट में पढ़ें
complain against incorrect traffic challan
नियम और कानून
गलती से जारी किए गए ट्रैफिक चालान के खिलाफ शिकायत कैसे दर्ज करें
Pratik Sarin
Pratik Sarin
09 Dec 2025
1 मिनट में पढ़ें
CARS24’s Auction Model
कार नॉलेज
CARS24 की ऑक्शन टेक्नोलॉजी से पाएं यूज़्ड कार की हाईएस्ट कीमत – जानिए कैसे
Pratik Sarin
Pratik Sarin
09 Dec 2025
1 मिनट में पढ़ें
Petrol vs Diesel car resale value.webp
खरीदें और बेचें
पेट्रोल या डीज़ल: कौन सी कार बेहतर रीसेल वैल्यू देती है?
Pratik Sarin
Pratik Sarin
09 Dec 2025
1 मिनट में पढ़ें
Driving Licence Fees Online in Tamil Nadu – DL Application Fees in Tamil Nadu.
नियम और कानून
तमिलनाडु में ड्राइविंग लाइसेंस फीस ऑनलाइन कैसे भरें – पूरी जानकारी गाइड
Pratik Sarin
Pratik Sarin
08 Dec 2025
1 मिनट में पढ़ें
road tax in kerala
कार नॉलेज
केरल में रोड टैक्स कितना लगता है? जानें शुल्क और वाहन रजिस्ट्रेशन की पूरी जानकारी
Pratik Sarin
Pratik Sarin
08 Dec 2025
1 मिनट में पढ़ें
Ad