Cars24
Ad
Driving licence fees in Mumbai
Driving licence fees in Mumbai

महाराष्ट्र में ड्राइविंग लाइसेंस - महाराष्ट्र में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन और ऑफ़लाइन आवेदन करें

27 Jun 2025
Key highlights
  • 1
    ऑनलाइन आवेदन: 'परिवहन' वेबसाइट से लाइसेंस के लिए आवेदन करें
  • 2
    ऑफ़लाइन आवेदन: नजदीकी RTO में लाइसेंस हेतु आवेदन करें
  • 3
    महाराष्ट्र ड्राइविंग लाइसेंस: दस्तावेज़, फ़ीस और नियम जानें
आउटलाइन

महाराष्ट्र में वैध ड्राइविंग लाइसेंस पाना चाहते हैं? ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों तरीकों से ड्राइविंग लाइसेंस मिल सकता है और इसे बनवाने की प्रक्रिया काफ़ी आसान है, जिसके लिए परिवहन प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल किया जा सकता है. 


महाराष्ट्र में एक्टिव ड्राइविंग लाइसेंस पाने से संबंधित पूरी जानकारी देखें, जिसमें आवेदन की प्रक्रिया, ज़रूरी दस्तावेज़ व फ़ीस शामिल है. साथ ही, सबसे ज़रूरी चीज़, ड्राइविंग टेस्ट के बारे में जानें. चाहे आप नया ड्राइविंग लाइसेंस बनवा रहे हों या ऐसे लाइसेंस को रिन्यू करा रहे हों जिसकी समय-सीमा खत्म हो गई है, आपके लिए जरूरी सारी जानकारी नीचे दी गई है.

 

महाराष्ट्र में अलग-अलग प्रकार के ड्राइविंग लाइसेंस

 

महाराष्ट्र में ड्राइविंग लाइसेंस (DL) राज्य के परिवहन विभाग द्वारा वाहनों के प्रकार के हिसाब से जारी किए जाते हैं. नीचे दी गई टेबल में ड्राइविंग लाइसेंस और उनसे संबंधित वाहनों के प्रकार की लिस्ट दी गई है. 

 

ड्राइविंग लाइसेंस का प्रकारवाहन का प्रकार
बिना गियर वाले: दो पहिए वाले वाहनबिना गियर वाली बाइक, स्कूटर, मोपेड और अन्य वाहन
गियर वाले: दो पहिए वाले वाहनगियर वाली बाइक और स्कूटर
गियर वाले: चार पहिए वाले प्राइवेट वाहनहैचबैक, SUV, MUV, सेडान और अन्य वाहन
कमर्शियल और ट्रांसपोर्ट वाहनट्रक, बस, ट्रांसपोर्ट वैन और अन्य वाहन
अन्य वाहन विशेष/संवेदनशील सामग्री ले जाने वाले ट्रक और अन्य वाहन

 

महाराष्ट्र में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने हेतु योग्यता की ज़रूरी शर्तें

 

महाराष्ट्र में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने हेतु आवेदक के लिए ये चीज़ें ज़रूरी हैं:


- अगर बिना गियर वाले दोपहिया वाहन के ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो आपकी उम्र कम-से-कम 16 साल होनी चाहिए

- अगर गियर वाले हल्के मोटर वाहन (LMV) के ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो आपकी उम्र कम-से-कम 18 साल होनी चाहिए
- अगर कमर्शियल या ट्रांसपोर्ट वाहन के ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो आपकी उम्र कम-से-कम 20 साल होनी चाहिए. कमर्शियल वाहनों के लिए अन्य शर्तें भी पूरी होनी चाहिए, जैसे कि शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी योग्यताएं

- मान्य लर्नर लाइसेंस (LL) होना चाहिए

- सड़क और ट्रैफ़िक के सभी नियमों, कानूनों और संकेतों की अच्छी समझ होनी चाहिए
- ज़रूरी टेस्ट में पास होने चाहिए

 

महाराष्ट्र में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करना: ऑनलाइन प्रक्रिया  

 

ड्राइविंग लाइसेंस पाने के लिए सबसे पहले लर्नर लाइसेंस बनवाना पड़ता है. आप अपना लर्नर लाइसेंस पाने के कम-से-कम 30 दिन बाद और ज़्यादा-से-ज़्यादा 180 दिन तक अपने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं. महाराष्ट्र में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की फीस की जानकारी के लिए आप हमारा आर्टिकल महाराष्ट्र में ड्राइविंग लाइसेंस शुल्क पढ़ सकते हैं। और अब ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया होने की वजह से बिना किसी रुकावट के ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना आसान हो गया है. यहां सिलसिलेवार तरीके से प्रक्रिया बतायी गई है:

 

स्टेप 1सारथी परिवहन वेबसाइट पर जाएं. 
 

सारथी परिवहन वेबसाइट - ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करें

 

स्टेप 2 : राज्य के तौर पर महाराष्ट्र चुनें. 
 

ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन की प्रक्रिया - दूसरा स्टेप

 

स्टेप 3: इसके बाद, आपको स्क्रीन पर सेवाओं के कई विकल्प दिखाई देंगे जैसे लर्नर लाइसेंस के लिए आवेदन करें (Apply for Learner’s Licence), ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करें (Apply for Driving Licence), रिन्यूअल के लिए आवेदन करें (Apply for Renewal) और कई अन्य सेवाएं. “Apply for Driving Licence” चुनें. 
 

ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन की प्रक्रिया - तीसरा स्टेप

 

स्टेप 4: “Continue” पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी भरें.
 

ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन की प्रक्रिया - चौथा स्टेप

 

स्टेप 5: आवेदन फ़ॉर्म पूरा करें और प्लेटफ़ॉर्म पर अपने दस्तावेज़ अपलोड करें. 
 

स्टेप 6: इसके बाद, RTO में अपने ड्राइविंग टेस्ट का स्लॉट बुक करने के लिए “DL Test Slot Booking” चुनें.
 

ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन की प्रक्रिया - छठा स्टेप

 

स्टेप 7: RTO में अपने ड्राइविंग टेस्ट के लिए अपनी पसंद की कोई तारीख और समय चुनें.

स्टेप 8: आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिले OTP का इस्तेमाल करके अपनी जानकारी वेरिफ़ाई करें. “Confirm to Slot Book” पर क्लिक करें.

स्टेप 9: अपना स्लॉट बुक करने के बाद, आखिरी स्टेप पूरा करना होगा – ‘भुगतान’.  मुख्य मेनू पर जाएं और “Fee Payments” पर क्लिक करें.

 

ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन की प्रक्रिया - नौवां स्टेप


स्टेप 10: मांगी गई जानकारी डालें और “Pay Now” पर क्लिक करें. इसके बाद आप भुगतान पेज पर पहुंच जाएंगे, जहां आपको अलग-अलग भुगतान विकल्प मिलेंगे और आप अपनी सुविधाजनक विधि से भुगतान कर सकते हैं.
 

ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन की प्रक्रिया - दसवां स्टेप


स्टेप 11: जब आपकी ओर से भुगतान पूरा हो जाता है, तो आप पोर्टल से ही भुगतान का स्टेटस देख सकते हैं. मुख्य मेनू पर वापस जाएं और “Check Payment Status” पर क्लिक करें. फ़ॉर्म में जानकारी डालें और “Verify” पर क्लिक करें. भुगतान की रसीद दिखाई देगी. इसे आगे के लिए प्रिंट और सेव करके रखें. 

 

ऊपर दिए गए स्टेप्स को पूरा करने के बाद, स्लॉट के लिए आपकी चुनी गई तारीख और समय कन्फ़र्म हो जाता है. शेड्यूल किए गए अपॉइंटमेंट के दिन RTO जाएं और ड्राइविंग टेस्ट पूरा करें. अगर आप टेस्ट में पास हो जाते हैं, तो आपका ड्राइविंग लाइसेंस जारी किया जाता है और इसे एक हफ़्ते के अंदर आपके पते पर डिलीवर कर दिया जाता है. 

 

लर्नर लाइसेंस पाना 

 

ड्राइविंग लाइसेंस पाने के लिए कम-से-कम 30 दिन पहले जारी किया गया मान्य लर्नर लाइसेंस (LL) अनिवार्य है. अपना लर्नर लाइसेंस पाने के लिए, आपको ऑनलाइन टेस्ट देना होगा. यह 10 मिनट का टेस्ट होता है, जिसमें ट्रैफिक के नियमों, कानूनों और सड़क संकेतों से जुड़े 10 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं. 
इस टेस्ट में पास होने के लिए आपके कम से कम छः जवाब सही होने चाहिए. अगर आप टेस्ट में पास नहीं हो पाते हैं, तो आप सात दिन बाद फिर से टेस्ट दे सकते हैं. जब आपको अपना लर्नर लाइसेंस मिल जाता है, तो आप इसके जारी होने के 30 दिन बाद अपने परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आप ऊपर बताया गया तरीका अपना सकते हैं. 

 

महाराष्ट्र में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करना: ऑफ़लाइन प्रक्रिया  

 

अगर आप ऑनलाइन प्रक्रिया को लेकर दुविधा में हैं, तो आप ऑफ़लाइन प्रक्रिया का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह प्रक्रिया भी काफी आसान है. यहां सिलसिलेवार तरीके से बताया गया है:

 

  • अपने स्थानीय RTO ऑफ़िस में जाएं और सबसे पहले अपना लर्नर लाइसेंस (LL) बनवाने के लिए फ़ॉर्म 2 प्राप्त करें. आप सीधे सारथी परिवहन वेबसाइट पर जाकर इस फ़ॉर्म का प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
  • फ़ॉर्म में मांगी गई जानकारी भरें, ज़रूरी दस्तावेज़ अटैच करें और इसे RTO में जमा करें. 
  • भुगतान पूरा करें और अपने आवेदन की जमा रसीद प्राप्त करें.
  • आपको लर्नर लाइसेंस के टेस्ट के लिए स्लॉट दिया जाएगा. अपना लर्नर लाइसेंस पाने के लिए ऑनलाइन टेस्ट पास करें. 
  • अपना लर्नर लाइसेंस पाने के बाद अपने ड्राइविंग लाइसेंस (DL) के लिए आवेदन करें. अपने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने हेतु आपको RTO से फ़ॉर्म 4 प्राप्त करना होगा या सीधे सारथी परिवहन वेबसाइट से इस फ़ॉर्म का प्रिंट निकालना होगा. 
  • फ़ॉर्म में मांगी गई जानकारी भरें, सभी ज़रूरी दस्तावेज़ अटैच करें और इसे RTO में जमा करें.
  • अपना ड्राइविंग टेस्ट देने के लिए अपनी मनचाही तारीख और समय के हिसाब से स्लॉट बुक करें.
  • शेड्यूल किए गए दिन पर ड्राइविंग टेस्ट दें. टेस्ट पूरा करने के बाद, अपनी बायोमेट्रिक जानकारी दें और RTO ऑफिसर द्वारा दिए गए सभी अन्य निर्देशों का पालन करें. 

    अगर आप ड्राइविंग टेस्ट में पास हो जाते हैं, तो आपका ड्राइविंग लाइसेंस एक हफ़्ते के अंदर आपके घर के पते पर भेज दिया जाएगा.  

 

महाराष्ट्र में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए ज़रूरी दस्तावेज़

 

आपको महाराष्ट्र में चार पहिए वाले प्राइवेट वाहन के परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने हेतु इन दस्तावेज़ों की ज़रूरत होगी:
 

  • ऐप्लिकेशन फ़ॉर्म (फ़ॉर्म 4)
  • मान्य लर्नर लाइसेंस (LL)
  • उम्र के प्रमाण का दस्तावेज़, जैसे कि जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट या आधार कार्ड
  • पते के प्रमाण (एड्रेस प्रूफ़) का दस्तावेज़, जैसे कि पासपोर्ट, वोटर आईडी या आधार कार्ड 
  • हालिया पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो की 3 कॉपी 


नोट: कमर्शियल या ट्रांसपोर्ट वाहनों के ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करते समय, मेडिकल फ़िटनेस और ड्राइविंग स्कूल के सर्टिफ़िकेट जैसे अतिरिक्त दस्तावेज़ ज़रूरी होते हैं.
 

महाराष्ट्र में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने से जुड़ी फ़ीस और शुल्क

 

नीचे दी गई टेबल में महाराष्ट्र में ड्राइविंग लाइसेंस, लर्नर लाइसेंस वगैरह से संबंधित सेवाओं की फ़ीस और शुल्कों की लिस्ट दी गई है:
 

उद्देश्यशुल्क (रुपये में)
लर्निंग लाइसेंस 150
लर्नर लाइसेंस टेस्ट/फिर से टेस्ट देने का शुल्क50
ड्राइविंग कर पाने की योग्यता का टेस्ट/ फिर से टेस्ट देने का शुल्क (हर वाहन की कैटेगरी के हिसाब से)

300

 

ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन की फीस200
इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट जारी करना1000
ड्राइविंग लाइसेंस में वाहन की अन्य कैटेगरी जोड़ना500
ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू कराने की फीस200
ड्राइविंग लाइसेंस को देर से रिन्यू कराने की फीस (छूट की अवधि के बाद हर साल या साल के किसी हिस्से के लिए अतिरिक्त ₹1000)300
ड्राइविंग स्कूल के लिए लाइसेंस जारी कराना/रिन्यू कराना10000
ड्राइविंग स्कूल के लिए डुप्लिकेट लाइसेंस5000
लाइसेंस जारी करने वाली अथॉरिटी के फैसले के खिलाफ अपील करना500
ड्राइविंग लाइसेंस के पते या अन्य जानकारी में बदलाव200
जोखिम भरे सामान ढोने वाले वाहन की परमिशन को रिन्यू कराना/परमिशन पाना1,000

 

महाराष्ट्र में ड्राइविंग लाइसेंस के टेस्ट की प्रक्रिया

 

शेड्यूल किए गए अपॉइंटमेंट के दिन, सभी ज़रूरी दस्तावेज़ लेकर अपने RTO जाएं. वहां RTO इंस्पेक्टर मौजूद होगा, जो ड्राइविंग टेस्ट कराएगा और उसका निरीक्षण करेगा. टेस्ट में आवेदक को ड्राइविंग के लिए तय किए गए रास्ते पर वाहन चलाना होता है. उन्हें उनके सामान्य ड्राइविंग कौशल, नियमों और कानूनों को लेकर उनके समझ और उन नियमों का सही से पालन करने की उनके क्षमता के आधार पर आंका जाता है. अगर आप टेस्ट में पास हो जाते हैं, तो एक हफ़्ते के अंदर आपका नया ड्राइविंग लाइसेंस आपके पते पर भेज दिया जाता है.  

 

महाराष्ट्र में RTO की लिस्ट

 

आप महाराष्ट्र में मौजूद RTO की लिस्ट नीचे देख सकते हैं:
 

लोकेशनRTO महाराष्ट्र कोड
मुंबई (दक्षिण)MH01
मुंबई (पश्चिम)MH02
मुंबई (पूर्व))MH03
ठाणेMH04
कल्याणMH05
रायगढ़MH06
सिंधुदुर्गMH07
रत्नागिरीMH08
कोल्हापुरMH09
सांगलीMH10
सताराMH11
पुणेMH12
सोलापुरMH13
नासिकMH14
अहमदनगरMH15
श्रीरामपुर, अहमदनगर ज़िलाMH16
धुलेMH17
जलगांवMH18
औरंगाबादMH19
जालना शहरMH20
बीडMH21
परभणीMH22
लातूरMH23
उस्मानाबादMH24
नांदेड़M25
अमरावतीMH26

 

कुल मिलाकर, ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने की ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रक्रियाएँ सभी राज्यों में केंद्रीयकृत परिवहन वेबसाइट 'परिवहन' के माध्यम से सरल और एक समान बनाई गई हैं. प्रत्येक राज्य के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय केंद्रीय प्राधिकरण द्वारा निर्देशित के अनुसार आवेदकों के लिए एक सहज प्रक्रिया सुनिश्चित करते हैं. हमें आशा है कि इस ब्लॉग में दी गई जानकारी से आपको इन प्रक्रियाओं को सुचारू रूप से समझने और अपना ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने में मदद मिलेगी.

 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

सभी को बड़ा करें
महाराष्ट्र में ड्राइविंग लाइसेंस पाने में कितने दिन का समय लगता है?
महाराष्ट्र में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की फ़ीस कितनी है?
क्या महाराष्ट्र में लर्नर लाइसेंस के साथ वाहन चलाया जा सकता है?
मैं महाराष्ट्र में अपने ड्राइविंग लाइसेंस की सॉफ़्ट कॉपी कैसे डाउनलोड करूं?
महाराष्ट्र में ड्राइविंग लाइसेंस पाने के लिए अधिकतम आयु सीमा कितनी होनी चाहिए?
Ad
Top 15 Cheapest Cars In India 2024
कार नॉलेज
ये हैं 2025 की 15 सबसे सस्ती कारें
Pratk Sarin
Pratik Sarin
29 Sept 2025
5 मिनट में पढ़ें
Fancy number plate in uttar pradesh
कार नॉलेज
उत्तर प्रदेश में फैंसी नंबर कैसे लें? जानिए पूरी आवेदन प्रक्रिया
Pratk Sarin
Pratik Sarin
29 Sept 2025
2 मिनट में पढ़ें
Ad
honda city
खरीदें और बेचें
Honda City मालिकों की 9 सबसे आम शिकायतें – कारण और आसान उपाय
Pratk Sarin
Pratik Sarin
29 Sept 2025
1 मिनट में पढ़ें
wagon R
खरीदें और बेचें
WagonR में बार-बार आने वाली ये 7 दिक्कतें – जानिए कारण और आसान समाधान
Pratk Sarin
Pratik Sarin
29 Sept 2025
1 मिनट में पढ़ें
Jumping A Red Light
नियम और कानून
रेड लाइट जंप करने पर जुर्माना – 2025 में किस राज्य में कितना चालान कटेगा?
Pratk Sarin
Pratik Sarin
26 Sept 2025
1 मिनट में पढ़ें
How To Calculate Your Car's Mileage Correctly
कार नॉलेज
कार का माइलेज खुद से कैसे चेक करें – सही तरीका जानिए यहां
Pratk Sarin
Pratik Sarin
25 Sept 2025
1 मिनट में पढ़ें
Duplicate RC Application
नियम और कानून
RC खोने पर क्या करें? डुप्लीकेट RC के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कैसे करें
Pratk Sarin
Pratik Sarin
25 Sept 2025
1 मिनट में पढ़ें
Evolution of the Hyundai i20 in India: What changes with every generation?
ऑटो ट्रेंड
कैसे बनी Hyundai i20 भारत की सबसे पॉपुलर प्रीमियम हैचबैक – जनरेशन वाइज़ बदलाव
Pratk Sarin
Pratik Sarin
25 Sept 2025
2 मिनट में पढ़ें
MG Hector
खरीदें और बेचें
सेकंड-हैंड MG Hector खरीदने से पहले जानें फायदे, नुकसान और जरूरी बातें
Pratk Sarin
Pratik Sarin
24 Sept 2025
1 मिनट में पढ़ें
2025 में भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारें
कार नॉलेज
भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारें 2025 – कीमत, रेंज और फीचर्स
Pratk Sarin
Pratik Sarin
24 Sept 2025
2 मिनट में पढ़ें
Ad