Cars24
Ad
Driving licence fees in Mumbai
Driving licence fees in Mumbai

महाराष्ट्र में ड्राइविंग लाइसेंस शुल्क – आवेदन, टेस्ट और रिन्यूअल चार्जेज

27 Jun 2025
Key highlights
  • 1
    ड्राइविंग लाइसेंस की फीस हर राज्य में अलग नियमों पर आधारित होती है
  • 2
    महाराष्ट्र में ड्राइविंग लाइसेंस फीस का भुगतान ऑनलाइन किया जा सकता है
  • 3
    परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस में नई कैटेगरी जोड़ने पर अतिरिक्त फीस लगेगी
आउटलाइन

2024 में भारत में 43 लाख कारें बेची गईं और इतनी बड़ी मात्रा में योगदान देने वाले मुख्य राज्यों में से महाराष्ट्र एक था. वाहनों की बढ़ती संख्या के चलते, सड़क सुरक्षा सबसे ज्यादा जरूरी हो गई है और मान्य ड्राइविंग लाइसेंस यह बताता है कि आप भारत में वाहन चलाने के काबिल हैं. यह वाहन चलाने के लिए बेहद जरूरी दस्तावेजों में से एक है; फिर चाहे वह लर्नर परमिट हो या परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस.

 

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने का पहला स्टेप यह है कि आपको RTO में मामूली-सी फीस देकर ड्राइविंग टेस्ट पास करना होगा. महाराष्ट्र में ड्राइविंग लाइसेंस की फीस इस पर निर्भर करती है कि आपने किस प्रकार के लाइसेंस के लिए आवेदन किया है – लर्नर, परमानेंट, इंटरनैशनल या रिन्यूअल. साथ ही, यह फीस वाहन की कैटेगरी पर निर्भर करती है – फोर-व्हीलर या टू-व्हीलर और प्राइवेट या कमर्शियल.

 

भारत में ड्राइविंग लाइसेंस के प्रकार

 

भारत में ड्राइविंग लाइसेंस को लर्नर लाइसेंस (LL), परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस (DL) और इंटरनैशनल ड्राइविंग परमिट (IDP) की कैटेगरी में डाला गया है. इन सभी में, परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस वाहन की कैटेगरी के आधार पर दिया जाता है. इसलिए, इससे पहले कि हम भारत के अलग-अलग ड्राइविंग लाइसेंस के फीस स्ट्रक्चर के बारे में जानें, आइए वाहनों की कैटेगरी पर एक नजर डाल लेते हैं.

 

वाहन की कैटेगरीविवरणयोग्यता से जुड़ी जरूरी शर्तें
MC 50CC50cc या इससे कम इंजन कैपेसिटी वाली मोटरसाइकिल (2-व्हीलर)

●   आवेदन करने वाले की उम्र कम-से-कम 16 साल होनी चाहिए

●   माता-पिता की लिखित सहमति जरूरी है.

MC EX50CCगियर वाली मोटरसाइकिलें, जिनकी इंजन कैपेसिटी 50cc या इससे कम है●   आवेदन करने वाले की उम्र कम-से-कम 18 साल होनी चाहिए
MCWGगियर और बिना गियर वाली मोटरसाइकिलों को लाइसेंस दिया जाता है●   आवेदन करने वाले की उम्र कम-से-कम 18 साल होनी चाहिए
LMV-NTहल्के मोटर वाहन (नॉन-ट्रांसपोर्ट कैटेगरी), जैसे जीप और कार●   आवेदन करने वाले की उम्र कम-से-कम 18 साल होनी चाहिए
LMV-TRकमर्शियल (ट्रांसपोर्ट) चीजों के लिए हल्के मोटर वाहन●   आवेदन करने वाले की उम्र कम-से-कम 18 साल होनी चाहिए
MGVमध्यम भार का सामान ढोने वाले वाहन●   आवेदन करने वाले की उम्र कम-से-कम 20 साल होनी चाहिए
HMVभारी मोटर वाहन●   आवेदन करने वाले की उम्र कम-से-कम 20 साल होनी चाहिए
HGMVभारी सामान ढोने वाले मोटर वाहन, जैसे ट्रेलर और बड़े ट्रक●   आवेदन करने वाले की उम्र कम-से-कम 20 साल होनी चाहिए
HPMV/HTV

भारी पैंसजर मोटर वाहन या भारी ट्रांसपोर्ट वाहन

यह लाइसेंस उन कमर्शियल वाहनों को दिया जाता है, जिनके पास पैसेंजर ट्रांसपोर्ट के लिए ऑल इंडिया परमिट है

●   आवेदन करने वाले की उम्र कम-से-कम 20 साल होनी चाहिए
ट्रेलरसिर्फ भारी मोटर वाहन का लाइसेंस रखने वाले ही इस लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं●   आवेदन करने वाले की उम्र कम-से-कम 20 साल होनी चाहिए

 

और अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो हमारा आर्टिकल महाराष्ट्र में ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन की प्रक्रिया जरूर पढ़ें।

 

महाराष्ट्र में ड्राइविंग लाइसेंस का फीस स्ट्रक्चर

 

महाराष्ट्र में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरीके से आवेदन किया जा सकता है. कोई भी व्यक्ति अपने 4-व्हीलर या 2-व्हीलर के लिए अपने नजदीकी RTO में जाकर ड्राइविंग लाइसेंस की फीस के लिए ऑफलाइन भुगतान कर सकता है.

 

ड्राइविंग लाइसेंस की फीस का ऑनलाइन भुगतान करने के लिए, आप महाराष्ट्र की परिवहन विभाग वेबसाइट पर जा सकते हैं या सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की वेबसाइट ‘परिवहन सेवा’ पर जा सकते हैं.

 

महाराष्ट्र में लर्नर लाइसेंस के लिए ड्राइविंग लाइसेंस का फीस स्ट्रक्चर

 

केंद्रीय मोटर वाहन नियम (1989) के तहत, परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने से पहले, आपको लर्नर लाइसेंस (LL) बनवाना होगा. लर्नर लाइसेंस पाने के लिए, बिना गियर वाले 2 व्हीलर के लिए आवेदन करने वाले देने वाले की उम्र कम-से-कम 16 साल, अन्य वाहनों के लिए 18 साल और कमर्शियल वाहनों के लिए 20 साल होनी चाहिए.

महाराष्ट्र में वाहनों की सभी कैटेगरी के लिए लर्नर लाइसेंस के फीस स्ट्रक्चर की जानकारी नीचे दी गई है:

 

सेवा का प्रकारफीस (रुपये में)
वाहन की हर कैटेगरी के लिए लर्नर लाइसेंस की आवेदन फीस₹151
टेस्ट या दोबारा टेस्ट के लिए लर्नर लाइसेंस की फीस₹50

 

महाराष्ट्र में परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ड्राइविंग लाइसेंस का फीस स्ट्रक्चर

 

आप महाराष्ट्र में अपना लर्नर लाइसेंस जारी होने की तारीख से 30 दिन पूरे होने के बाद परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं. C.M.V नियम, 1989 के नियम 32 के अंतर्गत सभी वाहनों के लिए स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस शुल्क का विवरण नीचे दिया गया है:

 

सेवा का प्रकारफीस
वाहनों की हर कैटेगरी के लिए परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस (DL) की फीस₹716
मौजूदा परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस में वाहन की अन्य कैटेगरी जोड़ना₹1016
डुप्लीकेट लाइसेंस₹216
ड्राइविंग लाइसेंस को रिन्यू करानाग्रेस पीरियड के बाद ₹416; ₹1000 जुर्माना लगाया जाता है
जन सेवा वाला वाहन (पब्लिक सर्विस व्हीकल) चलाने के लिए परमिशन₹766
जन सेवा वाले वाहन के लिए डुप्लीकेट परमिशन₹150

 

महाराष्ट्र में इंटरनैशनल ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ड्राइविंग लाइसेंस का फीस स्ट्रक्चर

 

इंटरनैशनल ड्राइविंग परमिट/लाइसेंस के इंटरनैशनल ड्राइविंग परमिट (IDP) के लिए आवेदन करने हेतु, आपके पास मान्य परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए. इंटरनैशनल ड्राइविंग लाइसेंस आपको किसी खास कैटेगरी के वाहन को विदेशों में भी चलाने के लिए प्रमाणित करता है. इंटरनैशनल ड्राइविंग परमिट (IDP) की वैधता 1 साल तक रहती है और इसे रिन्यू नहीं किया जा सकता. अगर आपको लंबी अवधि के लिए इंटरनैशनल ड्राइविंग परमिट (IDP) की जरूरत है, तो आपको इसके लिए फिर से आवेदन करना होगा.

 

सेवा का प्रकारफीस
इंटरनैशनल ड्राइविंग परमिट₹1000

 

महाराष्ट्र में लर्नर लाइसेंस/ड्राइविंग लाइसेंस की फीस का ऑनलाइन भुगतान करने का तरीका

 

ड्राइविंग लाइसेंस की फीस (चाहे लर्नर हो या परमानेंट) का भुगतान दो वेबसाइटों के जरिए ऑनलाइन किया जा सकता है. एक वेबसाइट सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की है, जिसे ‘परिवहन सेवा’ कहते हैं. इसके अलावा, आप महाराष्ट्र मोटर वाहन विभाग की वेबसाइट पर जा सकते हैं.  नीचे महाराष्ट्र मोटर वाहन विभाग की वेबसाइट के लिए स्टेप दिए गए हैं:

 

  1. वेबसाइट पर जाएं और 'Citizen Services' टैब में जाकर 'Licence' टैब पर क्लिक करें.
  2. आप जिस लाइसेंस के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसका प्रकार चुनें.
  3. लाइसेंस पेज पर आने के बाद, 'Apply Online' चुनें और यह आपको परिवहन सेवा वेबसाइट पर भेज देगा.

     

महाराष्ट्र में परिवहन सेवा वेबसाइट के जरिए लर्नर लाइसेंस/ड्राइविंग लाइसेंस की फीस का ऑनलाइन भुगतान करने के स्टेप

 

  1. परिवहन सेवा वेबसाइट पर जाएं.

     

    Go to the Parivahan Sewa website

     

  2. ‘Online Services’ टैब पर क्लिक करें.

     

  3. ड्रॉप-डाउन मेनू से ‘Driving Licence Related Services’ विकल्प चुनें.

     

    On the top menu, under ‘Online Services’, click on ‘Driving Licence Related Services’

     

  4. ‘Select State Name’ टैब पर क्लिक करें और महाराष्ट्र चुनें.

     

    Driving license in Maharashtra

     

  5. स्क्रीन पर आने वाले पॉप-अप को बंद करें.

     

  6. ‘Fee Payments’ टैब पर क्लिक करें.

     

    Pay fee for driving license

     

  7. ‘LL/DL के लिए आवेदन करने वालों के लिए ऑनलाइन भुगतान से जुड़े निर्देश’ पढ़ें और ‘Proceed’ पर क्लिक करें.

     

    Carefully read the ‘Instructions For Online Payment for the LL

     

  8. ‘आवेदन नंबर’ और ‘जन्मतिथि’ डालें. इसके बाद, ‘Click Here To Calculate Fee’ टैब पर क्लिक करें.

     

  9. पूरी जानकारी जेनरेट होने के बाद, ‘Bank / Gateway / Treasury’ ड्रॉप-डाउन विकल्प पर क्लिक करें और अपने हिसाब से विकल्प चुनें.

     

  10. दी गई खाली जगह में वेरिफिकेशन नंबर डालें.

     

  11. भुगतान पूरा करने के लिए ‘Pay Now’ या ‘Pay Later’ पर क्लिक करें.

     

    Carefully read the ‘Instructions For Online Payment for the LL

     

महाराष्ट्र में ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस (DL) की फीस से जुड़ी अहम जानकारी

 

  1. आप लर्नर लाइसेंस मिलने के 30 दिन पूरे होने के बाद ही परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद, आप ड्राइविंग टेस्ट दे सकते हैं और परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं.
  2. अगर आप ड्राइविंग टेस्ट में पास नहीं होते हैं, तो आप 7 दिनों के बाद फिर से टेस्ट दे सकते हैं.
  3. परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस 20 साल तक या लाइसेंस होल्डर की उम्र 50 साल हो जाने तक मान्य होता है. कोई भी व्यक्ति फिर से ड्राइविंग टेस्ट देने के बाद लाइसेंस रिन्यूअल के लिए आवेदन कर सकता है.
  4. मान्य ड्राइविंग लाइसेंस के बिना ड्राइव करना कानूनी अपराध है और इससे जुर्माना लगाया जा सकता है और/या जेल हो सकती है.
  5. अगर आपका ड्राइविंग लाइसेंस चोरी हो जाता है या खो जाता है, तो आपको स्थानीय पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज करनी होगी और कार्यवाही का पालन करना होगा. इसके बाद, आप डुप्लीकेट लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

सभी को बड़ा करें
सवाल: मुझे महाराष्ट्र में परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस कैसे मिल सकता है?
सवाल. क्या महाराष्ट्र का ड्राइविंग लाइसेंस पूरे भारत में मान्य है?
सवाल: महाराष्ट्र में 4-व्हीलर या 2-व्हीलर वाले ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कैसे करें?
सवाल: महाराष्ट्र में ड्राइविंग लाइसेंस की फीस कितनी है?
सवाल: महाराष्ट्र में ड्राइविंग लाइसेंस मिलने में कितने दिन लगते हैं?
Ad
Fancy Number Plate in Kerala
कार नॉलेज
केरल में VIP नंबर प्लेट कैसे बुक करें – पूरी प्रक्रिया और कीमतें
Pratik Sarin
Pratik Sarin
05 Dec 2025
1 मिनट में पढ़ें
2025 फैमिली कारें भारत
खरीदें और बेचें
2025 में भारत के मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए सर्वश्रेष्ठ कारें
Pratik Sarin
Pratik Sarin
05 Dec 2025
3 मिनट में पढ़ें
Ad
BH Number Plate_ Bharat Series Number Plate Registration
कार नॉलेज
BH नंबर प्लेट:भारत सीरीज नंबर प्लेट के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
Pratik Sarin
Pratik Sarin
05 Dec 2025
1 मिनट में पढ़ें
How to get a VIP number plate for your car in Haryana
कार नॉलेज
हरियाणा में फैंसी नंबर प्लेट कैसे बुक करें – प्रक्रिया और कीमतें
Pratik Sarin
Pratik Sarin
04 Dec 2025
1 मिनट में पढ़ें
RC Transfer in Chennai
कार नॉलेज
चेन्नई में वाहन की RC ट्रांसफर कैसे करें? जानिए पूरा प्रोसेस
Pratik Sarin
Pratik Sarin
04 Dec 2025
1 मिनट में पढ़ें
Fancy Number Plate in Jharkhand
कार नॉलेज
झारखंड में फैंसी नंबर प्लेट कैसे लें? कीमत, बुकिंग प्रक्रिया और ज़रूरी बातें
Pratik Sarin
Pratik Sarin
03 Dec 2025
1 मिनट में पढ़ें
fancy number plate
कार नॉलेज
भारत में सबसे महंगी VIP नंबर प्लेट की कहानी – क्यों खास है HR88B8888?
Pratik Sarin
Pratik Sarin
03 Dec 2025
1 मिनट में पढ़ें
Delhi Old Car Rule 2025
नियम और कानून
दिल्ली में पुरानी गाड़ियों पर नया नियम-2025: अब NOC मिलेगी आसानी से!
Pratik Sarin
Pratik Sarin
02 Dec 2025
1 मिनट में पढ़ें
seat belt
नियम और कानून
सीट बेल्ट न पहनने पर कितना जुर्माना भरना पड़ेगा? जानिए हर राज्य का चालान
Pratik Sarin
Pratik Sarin
02 Dec 2025
1 मिनट में पढ़ें
Which state has the lowest road tax in India
नियम और कानून
भारत में नई कार का RTO टैक्स कितना है? हर राज्य की पूरी जानकारी यहां
Pratik Sarin
Pratik Sarin
01 Dec 2025
1 मिनट में पढ़ें
Ad