

दुनिया की सबसे बेहतरीन V12 इंजन वाली कारें
- 1V12 इंजन वाली कारें बेहद ताकतवर होने के साथ-साथ बहुत रिफाइंड भी होती हैं
- 2V12 इंजन ज़्यादातर सुपरकार और लक्ज़री कारों में ही देखने को मिलते हैं
- 3बेस्पोक कस्टमाइज़ेशन के चलते कुछ V12 कारें बहुत ही लिमिटेड और खास बन जाती हैं
- V12 इंजन क्या होता है?
- बेहतरीन V12 इंजन वाली कारें
- V12 इंजन वाली बेहतरीन कारें
- 1. बेहतरीन V12 इंजन वाली कार: McLaren F1 – सबसे आइकॉनिक V12 स्पोर्ट्स कार
- 2. बेहतरीन V12 इंजन वाली कार: Lincoln Continental – सबसे लोकप्रिय क्लासिक अमेरिकी V12 कार
- 3. बेहतरीन V12 इंजन वाली कार: Audi R10 TDI Le Mans – सबसे ज़्यादा रेस जीतने वाली diesel V12 कार
- 4. बेहतरीन V12 इंजन वाली कार: Toyota Century V12 – सबसे एक्सक्लूसिव लग्ज़री लिमोज़ीन
- 5. बेहतरीन V12 इंजन वाली कार: Mercedes-Maybach S 680 – भारत की सबसे सस्ती V12 कार
- 6. बेहतरीन V12 इंजन वाली कार: Lamborghini Revuelto – भारत की सबसे ताक़तवर hybrid V12 सुपरकार
- 7. बेहतरीन V12 इंजन वाली कार: Rolls-Royce Phantom Extended Wheelbase – भारत की सबसे महँगी V12 कार
- 8. बेहतरीन V12 इंजन वाली कार: Ferrari 250 GTO – दुनिया की सबसे महँगी V12 कार
- निष्कर्ष
V12 इंजन वाली सुपरकार जैसा रोमांच शायद ही किसी और चीज़ में मिलता हो। 1980 और 1990 के दशक की Formula 1 कारों से लेकर 2025 Lamborghini Revuelto और Ferrari 12Cilindri तक, V12 इंजन को कारों की दुनिया में हमेशा एक ख़ास और सम्मानजनक स्थान मिला है। इसकी वजह है इसकी जबरदस्त ताक़त, अलग पहचान वाली आवाज़ और हैरान कर देने वाली रिफ़ाइनमेंट।
हाइपरकार से लेकर सुपर-लग्ज़री सेडान तक, V12 इंजन कई रूपों में देखने को मिलते हैं। इस इंजन का इतिहास रेसिंग से जुड़ा रहा है और यह ऑटोमोबाइल कला के सबसे ख़ास नमूनों, बेहद ताक़तवर कस्टम कारों और अलग-अलग ईंधन तकनीकों तक फैला हुआ है।
इस लेख में आप दुनिया और भारत में मौजूद कुछ सबसे ताक़तवर और सबसे लोकप्रिय V12 इंजन वाली कारों के बारे में जानेंगे।
V12 इंजन क्या होता है?

V12 इंजन वह इंजन होता है जिसमें 12 सिलेंडर V आकार में लगे होते हैं। आम तीन, चार या छह सिलेंडर वाले इन-लाइन इंजनों के विपरीत, V12 इंजन में छह-छह सिलेंडर की दो कतारें होती हैं, जिन्हें “बैंक” कहा जाता है। अगर आप दो इन-लाइन छह-सिलेंडर इंजन को नीचे से जोड़कर 60 से 120 डिग्री के कोण पर रखें, तो आपको इसका अंदाज़ा मिल जाएगा। इसी बनावट से इसे “V” आकार का इंजन कहा जाता है।
बेहतरीन V12 इंजन वाली कारें
12 सिलेंडर होने की वजह से इन इंजनों का displacement आम तौर पर काफ़ी ज़्यादा होता है। सभी 12 सिलेंडर एक ही crankshaft को घुमाने के लिए काम करते हैं, जिससे बेहद ज़्यादा ताक़त और शानदार स्मूदनेस मिलती है। यही वजह है कि ऐसे इंजन Rolls-Royce, Lamborghini और Ferrari जैसे ब्रांड्स में देखने को मिलते हैं, साथ ही Bentley, Mercedes, Aston Martin, BMW और Audi जैसे नाम भी इस सूची में शामिल हैं।
किसी इंजन की परफ़ॉर्मेंस उसके bore (सिलेंडर का व्यास) और stroke (पिस्टन की चलने की लंबाई) पर निर्भर करती है। बड़ा bore और छोटा stroke ज़्यादा rpm और ऊँची ताक़त देता है, जबकि छोटा bore और लंबा stroke निचले rpm पर ज़्यादा टॉर्क और मज़बूत परफ़ॉर्मेंस देता है।
\
V12 इंजन वाली बेहतरीन कारें
भले ही परफ़ॉर्मेंस इन कारों की सबसे बड़ी पहचान हो, लेकिन V12 इंजन अलग-अलग ईंधन तकनीकों में उपलब्ध हैं—petrol, diesel और यहाँ तक कि hybrid भी। ट्रक और समुद्री उद्योग में diesel V12 आम हैं, लेकिन कुछ कारों में भी diesel V12 देखने को मिले हैं। भारत में hybrid V12 कारें भी बिक्री पर हैं। आइए इन्हें थोड़ा नज़दीक से देखते हैं।
1. बेहतरीन V12 इंजन वाली कार: McLaren F1 – सबसे आइकॉनिक V12 स्पोर्ट्स कार

V12 इंजन का नाम आते ही ज़्यादातर कार प्रेमियों के दिमाग़ में सबसे पहले McLaren F1 का ख़याल आता है। 1990 के दशक में Gordon Murray के सपने का नतीजा, McLaren F1 में BMW का 6.1 L S70/2 V12 इंजन लगाया गया था, जो 627 bhp की ताक़त देता था—जबकि Murray ने केवल 550 bhp की माँग की थी।
यह V12 इंजन mid-rear में लगा होता है और इंजन बे के अंदर सोने की परत लगाई गई थी, क्योंकि सोना बेहतरीन heat deflector होता है। 1990 के दशक में इस कार ने 386 kmph की टॉप स्पीड हासिल की थी, जो आज भी कई 1,000+ bhp सुपरकारों के लिए चुनौती है। केवल मैनुअल ट्रांसमिशन और rear-wheel drive के साथ, McLaren F1 0-100 kmph सिर्फ़ 3.2 सेकंड में पहुँच जाती है।

2. बेहतरीन V12 इंजन वाली कार: Lincoln Continental – सबसे लोकप्रिय क्लासिक अमेरिकी V12 कार

क्लासिक अमेरिकी V12 कारों की बात हो और 1939 Lincoln Zephyr V12, 1941 Lincoln Zephyr V12 और मशहूर 1946 Lincoln Continental V12 का ज़िक्र न हो, ऐसा नहीं हो सकता। Lincoln Continental V12 ने 1940 के दशक में Ford के लग्ज़री ब्रांड के लिए परफ़ॉर्मेंस को एक नए स्तर पर पहुँचाया।
1939-1941 Lincoln Zephyr V12 में 4.4 L इंजन था, जो 110 bhp की ताक़त देता था। 1946 Lincoln Continental में लगाया गया V12 इंजन 4.8 L का था। उस समय इसकी क़ीमत लगभग $1,300 थी, जो आज के हिसाब से करीब ₹25 लाख बैठती है।

3. बेहतरीन V12 इंजन वाली कार: Audi R10 TDI Le Mans – सबसे ज़्यादा रेस जीतने वाली diesel V12 कार

V12 इंजन से रेस जीतना आम बात लग सकती है, लेकिन diesel V12 से? यह कम ही सुनने को मिलता है। Audi R10 TDI को 6.0 L V12 TDI diesel इंजन से ताक़त मिलती थी, जो 641 bhp और 1,100 Nm का जबरदस्त टॉर्क देता था।
इस कार ने 2006 में 24 Hours of Le Mans जीतकर इतिहास रच दिया और यह पहली diesel कार बनी जिसने यह रेस जीती। बेहतर ईंधन दक्षता के कारण इसे पेट्रोल रेस कारों की तुलना में कम बार फ़्यूल स्टॉप की ज़रूरत पड़ती थी। यह रोड-लीगल कार नहीं थी, लेकिन भारत में आप दमदार diesel इंजन वाली used Audi कारें आकर्षक क़ीमत पर देख सकते हैं।
Audi ने कुछ समय के लिए Q7 V12 TDI भी पेश की थी, जिसमें 6.0 L diesel V12 इंजन 493 bhp और 1,000 Nm देता था।
Featured image Q7 V12
4. बेहतरीन V12 इंजन वाली कार: Toyota Century V12 – सबसे एक्सक्लूसिव लग्ज़री लिमोज़ीन

Toyota ने भी V12 इंजन वाली लग्ज़री कार बनाई थी—दूसरी पीढ़ी की Toyota Century। यह कार सिर्फ़ जापान में बेची गई और यहाँ तक कि V12 CNG विकल्प में भी उपलब्ध थी। इसमें 5.0 L 1GZ-FE V12 इंजन लगा था, जो Gentleman’s Agreement के तहत 276 bhp तक सीमित रखा गया था।
Century जापान की इकलौती front-engine, rear-wheel drive V12 कार थी। भले ही आपके आसपास Toyota Century V12 न मिले, लेकिन भारत में petrol, diesel और hybrid विकल्पों के साथ कई pre-owned Toyota कारें उपलब्ध हैं।
5. बेहतरीन V12 इंजन वाली कार: Mercedes-Maybach S 680 – भारत की सबसे सस्ती V12 कार

हाँ, Maybach S 680 4MATIC की क़ीमत ₹3.73 करोड़ (ex-showroom) है, लेकिन नई V12 कारों में यह सबसे किफ़ायती मानी जाती है। इसका इंटीरियर शुद्ध शाही ठाठ का उदाहरण है—बड़े स्क्रीन, आसान कंट्रोल्स और कई पावर एडजस्टमेंट वाली सीट्स।
इसमें हाथ से तैयार किया गया 6.0 L twin-turbo V12 इंजन है, जो 603 bhp और 900 Nm का टॉर्क देता है। 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 4MATIC ऑल-व्हील ड्राइव के साथ यह 0-100 kmph सिर्फ़ 4.5 सेकंड में पहुँच जाती है।
6. बेहतरीन V12 इंजन वाली कार: Lamborghini Revuelto – भारत की सबसे ताक़तवर hybrid V12 सुपरकार

V12 सुपरकार की बात हो और Lamborghini का नाम न आए, ऐसा संभव नहीं। Revuelto एक नई पीढ़ी की सुपरकार है, जिसमें 6.5 L V12 इंजन को इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ जोड़ा गया है। कुल 1,001 bhp की ताक़त के साथ यह 0-100 kmph सिर्फ़ 2.5 सेकंड में और 350 kmph से ज़्यादा की टॉप स्पीड हासिल कर सकती है।
भारत में इसे खरीदा जा सकता है, बशर्ते आप ₹8.9 करोड़ और अतिरिक्त विकल्पों के लिए तैयार हों। पूरी तरह कस्टमाइज़ की जाने वाली यह कार पाने के लिए थोड़ा इंतज़ार भी करना पड़ता है।
7. बेहतरीन V12 इंजन वाली कार: Rolls-Royce Phantom Extended Wheelbase – भारत की सबसे महँगी V12 कार

Rolls-Royce Phantom जैसी कार यह ऐलान कर देती है कि आप पहुँच चुके हैं। Extended Wheelbase वर्ज़न इसकी शान को और बढ़ा देता है। ₹12 करोड़ से ज़्यादा की क़ीमत वाली यह कार एक अलग ही स्तर की सुपर-लग्ज़री है। इसमें BMW का 6.75 L N74 twin-turbo V12 इंजन लगा है, जो 563 bhp और 900 Nm देता है। 2.7-टन वज़न के बावजूद यह 0-100 kmph सिर्फ़ 5.4 सेकंड में और 250 kmph तक पहुँच जाती है।
8. बेहतरीन V12 इंजन वाली कार: Ferrari 250 GTO – दुनिया की सबसे महँगी V12 कार

Ferrari 250 GTO को दुनिया की सबसे महंगी V12 इंजन वाली कार माना जाता है। इसे 1962–63 के दौरान सीमित संख्या में तैयार किया गया था और आज यह बेहद दुर्लभ कारों में गिनी जाती है। एक प्रतिष्ठित क्लासिक कार नीलामी में Ferrari 250 GTO का चेसिस नंबर 4153GT करीब 70 मिलियन डॉलर (₹600 करोड़ से ज़्यादा) में बिका, जिससे यह अब तक की सबसे महंगी Ferrari कार बन गई।
इस कार में 3.0 लीटर का V12 इंजन लगाया गया था, जो 296 bhp की पावर और 294 Nm का टॉर्क देता था। उस दौर में ये परफॉर्मेंस आंकड़े असाधारण थे, खासकर यह देखते हुए कि Ferrari 250 GTO का वजन केवल 900 किलोग्राम था।
निष्कर्ष
ऑटोमोबाइल दुनिया की सबसे बेहतरीन कारों में V12 इंजन वाली कारें शामिल हैं। चाहे वह ज़बरदस्त सुपरकार हो या बेहद आलीशान लग्ज़री कार, V12 इंजन हमेशा कुछ ख़ास करता है। कड़े उत्सर्जन नियमों के बावजूद कुछ V12 आज भी ज़िंदा हैं, और इसके लिए हमें शुक्रगुज़ार होना चाहिए।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
सभी को बड़ा करें






















